किसी नए काम की opening करना बहुत बड़ी बात होती है। यह एक खुशियों भरा मौका होता है। अगर आपके आसपास कोई new business शुरू कर रहा है तो उसे नया व्यवसाय शुरू करने की शुभकामनाएं बधाई देने के लिए best wishes for new business in hindi जरूर भेजें।
आजकल इंटरनेट से बढ़ती जागरूकता के कारण लोग नौकरियों की तैयारियों में ज्यादा वक्त न देकर खुद का business शुरू करने को काफी प्राथमिकता दे रहे है। कोई भी नया काम शुरू किया जाता है तो उसे startup कहा जाता है। नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ होने पर आपके लिए यह नए काम की शुभकामनाएं बड़ी काम आने वाली है।
ऐसे में आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अड़ोस पड़ोस में किसी के statup शुरू करने, new office खोलने या किसी अन्य काम की grand opening रखने पर ये congratulations wishes message sms भेजकर उन्हें बधाई अवश्य दें।
Best Wishes for New Business in Hindi
खुद का बिजनेस शुरू करने के साथ ही अब तुम खुद के बॉस बन गए हो। किसी पर निर्भर नहीं हो। good luck for new business, Congratulations!
आपको नए बिजनेस से ढेर सारा पैसा, नाम और प्रसिद्धि मिले। मैं भगवान से आपके सदा सफल होने की कामना करता हूं। Lots of Congratulations to you on new business! 💐💐
अधिकतर लोग सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे हैं लेकिन आपने खुद के दम पर कुछ करने का सोचा। इस क्षेत्र में कदम रखने पर आपको बहुत-बहुत बधाई हो। मैं भगवान से इस क्षेत्र में आपके बिजनेस राजा करने की प्रार्थना करता हूं।
नया बिजनेस शुरू करना किसी किताब का पहला पन्ना लिखने के जैसा है। मैं ईश्वर से आपके सफल होने की प्रार्थना करता हूं। Good luck, Congratulations for New BUSINESS 💐
मुझे पूरा विश्वास है कि आपका स्टार्टअप सफल होगा क्योंकि आप सही तरीके से जोखिम लेना जानते हैं। आपको स्टार्टअप शुरू करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं
नया व्यवसाय शुरू करने की बधाई
आपने मेहनत की है
अब खुशियों की घड़ी आई,
मेरी तरफ से आपको
नया व्यवसाय शुरू करने की बधाई।
भगवान गणेश की सदा कृपा रहे
कभी ना आए कोई कमी,
आसमान की ऊंचाईयां छूएं नया बिजनेस
सदा खुशियों से भरी रहे आपकी सरजमीं।
आपको नया हॉस्पिटल खोलने पर ढेर सारी बधाई हो। ईश्वर आपको दिन दुगुनी और रात चौगुनी तरक्की दें। best hospital opening wishes to you.
दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की हो आपकी
कभी दूर ना जाए लक्ष्मी,
नया बिजनेस शुरू किया है आपने
आप बनो संसार के सबसे धनी।
महालक्ष्मी आपसे कभी ना रूठे,
सौभाग्य का धागा कभी ना टूटे।
नई दुकान खोलने के लिए बधाई हो!
नए व्यवसाय के साथ आपको ढेर सारी सुख समृद्धि और शोहरत मिले। आपको अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मेरी शुभकामनाएं
New Business Wishes in Hindi
व्यापारिक वर्ग की सूची में आने के लिए तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो। आपका व्यवसाय दिन दुगनी रात चौगुनी की गति से बढे और जीवन में अनंत खुशहाली लेकर आएं।
मुझे यह बताते हुए बड़ी खुशी हो रही है कि मेरे दोस्त ने खुद का नया बिजनेस शुरू किया है। आप सभी से अपना सहयोग अपेक्षित है। Congratulations, best wishes for new business.
आपका यह नया बिजनेस आपके लिए समृद्धि और खुशियां लेकर आएं। आपको नया बिजनेस शुरू करने की बहुत-बहुत बधाई हो। 💐
आप यूं ही अपनी मेहनत से काम करते रहे। सफलता आपके जीवन से कभी दूर ना जायेगी। Best wishes for new venture!
मुझे यह जानकर बड़ी खुशी हुई कि आप अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रहे हो। मुझे पक्का विश्वास है कि आप एक बहुत सफल उद्यमी बनोगे। lots of love and good luck for new business! 🤘
नया बिजनेस शुरू करने की हार्दिक शुभकामनाएं! मैं जानता हूं कि आपका बिजनेस बहुत आगे बढ़ेगा क्योंकि आप एक बहुत मेहनती और दृढ़ संकल्प भी व्यक्ति है।
एक छोटी-सी शुरुआत बहुत कुछ कर सकती है। मैं बिजनेस के क्षेत्र में आपके सफल होने की कामना करता हूं। आप यूं ही प्रगति करते रहें। नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ करने पर बधाई। Happy Wishes.
नया बिजनेस शुरू करने के उपलक्ष में हृदय की अनंत गहराइयों से तुम्हें बहुत-बहुत बधाई हो। भगवान तुम्हें सफल बनाएं, यही मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है।
खुद का बिजनेस शुरू करना और चलाना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। मैं ईश्वर से आपके नए बिजनेस में सफल होने की कामनाएं करता हूं।
भाई ने सरकारी नौकरी की तैयारी छोड़कर खुद का बिजनेस शुरू किया है। मेरी तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां। यह बिजनेस एक दिन तुम्हें बहुत सफल व्यक्ति बनाएं, यही मेरी कामना है।
New Office / Branch Opening Message SMS in Hindi
बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको बहुत-बहुत बधाई हो। आपकी यह नई ऑफिस आपके लिए नई खुशियां और सुख समृद्धि लेकर आएं यही मेरी प्रार्थना है।
आपकी यह नई ब्रांच आपके सपनों को पूरा करने में सहयोग करें। आपको नया कार्यालय खोलने की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐
नया ऑफिस खोलने पर आपको बहुत-बहुत बधाई हो। मैं भगवान से आपके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता हूं।//
जैसे-जैसे आप new branches खोलते जा रहे हैं, आपका बिजनेस बढ़ता जा रहा है। मैं आपके बहुत सफल व्यक्ति बनने की प्रार्थना करता हूं। best wishes for new office opening!
नई ऑफिस खोलने की खुशी में मैं दिल से आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं भेज रहा हूं। Congratulations, Good luck!
न्यू ऑफिस खोलने की बहुत-बहुत बधाई हो। यह office आपकी कंपनी के लिए ढेर सारी खुशियां और सौभाग्य लेकर आएं।
नई ऑफिस शुरू करने की खबर को जानकार बड़ी खुशी हुई। हम आपको advance में सफलता की बधाई देते है। नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ पर ढेर सारी शुभकामनाएं।
जब तक आप अपने ग्राहकों को भगवान मानते रहेंगे, आप बिजनेस के क्षेत्र में यूं ही आगे बढ़ते रहेंगे। Congratulations for new franchisee opening! 💐
Congratulations Message for New Business in Hindi
आप जैसे महान व्यक्तित्व के लिए हर बाधा एक नया अवसर है। आपको नया व्यवसाय शुरू करने की हार्दिक शुभकामनाएं। 💐💐
नया बिजनेस शुरू करना एक छोटे बच्चे की तरह है. आपको इसे अपना समय देना होगा, सही तरीके से पालन पोषण करना होगा तभी जाकर यह आपके लिए कुछ कर पाएगा। Congratulations!
किसी कंपनी के लिए आपको दिन में कुछ घंटे काम करना होता था लेकिन अब खुद के बिजनेस के लिए अब आपको हर वक्त काम करने के लिए तैयार रहना होगा। Lots of good wishes for new business, Congratulations!
ऐसे ही नहीं होते सफल
मेहनत की डुबकियां लगानी पड़ती है,
यूं ही नहीं मिलती मंजिल
हार्ड वर्क की सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है।
Congratulations!
नौकरी की कुंडली से
बंद नहीं किया जीवन का दरवाजा,
बिजनेस के क्षेत्र में आए हैं
बजाएंगे खुद की सफलता का बैंड बाजा।
Congratulations for New Business
लोग डरते हैं बिजनेस के नाम से
नहीं लाते हैं कोई ऐसा ख्वाब,
दुआ करता हूं मैं भगवान से
यह नया बिजनेस आपको बनाये नवाब।
नए प्रतिष्ठान के शुभारंभ पर बधाई हो
लोग सोचते रह गए
आपने कर दिखाया,
नया बिजनेस शुरू करने पर
हमारी तरफ से बहुत-बहुत बधाइयां।
नया-नया सफर शुरू किया है
गलतियां भी होगी
लेकिन कभी झुकना नहीं है
यह दुनिया एक दिन आपकी होगी।
Best wishes for new business!
नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं – Grand Opening Quotes in Hindi
सदा हंसता खेलता रहे प्यारा सा दिल,
कभी ना आए कोई मुश्किल,
खुशियों से सजी रहे आपके जीवन रूपी महफिल।
आपका काम हजारों लोगों के दिलों में जगह बनाएं,
आपको नया व्यवसाय शुरू करने की हार्दिक शुभकामनाएं।
नया बिजनेस शुरू करने की खुशी में
आपने रखी है Opening Ceremony,
हम भी दुआ करते हैं भगवान से
इस बिज़नेस में आपके लिए आए बहुत सारी Money.
आपका नया बिजनेस आपको अपने सपनों के और करीब लेकर जाएं। मैं ईश्वर से बिजनेस के रास्ते में आने वाली सारी समस्याओं को दूर करने की प्रार्थना करता हूं।
Congratulations! मुझे पता है कि तुम अपने काम में जरूर सफल होंगे, फिर भी मैं भगवान से आपके बिजनेस के लिए समृद्धि की कामना करता हूं। नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं
यह भी पढ़ें – Happy Journey Wishes in Hindi
आपका दृढ़ निश्चय और मेहनत
आपके लिए सफलता के रंग दिखाएं,
आपको नया काम शुरू करने के उपलक्ष पर दिल से बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आपने यह काम शुरू किया है क्योंकि आप जानते हैं कि आप यह कर सकते हैं। मैं आपके लिए सफलता की दुआएं करता हूं।
नए काम की शुभकामनाएं बधाई संदेश
खुद को ज्यादा बिजी मत बनाना
प्रोडक्टिव तरीके से काम करना,
नए काम की बधाई हो आपको
आप यूं ही सफलता के पथ पर चलना।
लोगों के शब्द बोलते रहेंगे
आपके काम ने बोलना शुरू कर दिया,
बस यूं ही आगे बढ़ते रहो आप
सफलता की चलती रहे खूबसूरत प्रक्रिया।
आप कभी भी ना रूकें
जीवन में बहुत सारी खुशियां आएं,
आपको नया काम शुरू करने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
हर दिन दुगनी गति से बढ़े आपका व्यापार
यह है मेरी भगवान से दुआएं,
आपको नया काम शुरू करने पर हार्दिक शुभकामनाएं।
नया काम है, नए लोग हैं, नई जिम्मेदारियां हैं। मैं भगवान से आपके सफल होने और उज्जवल भविष्य की दुआएं करता हूं। नवीन प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं
आपका नया काम आपके हर सपने को सच करें। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाइयां एवं मुबारकबाद।
आपका यह रेस्टोरेंट लाखों लोगों का पेट भरे और आपके जीवन को सुख समृद्धि से भरा बनाएं। best wishes for opening new restaurant!
आपके मेडिकल की दुकान क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाएगी और लोगों के जीवन में खुशियां लाएगी। good luck and Congratulations for new medical clinic
होटल खोलकर आप एक नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। आपके लिए यह क्षेत्र बहुत खुशियों से भरा रहे। best new hotel opening Wishes to you!!!
एक नया काम करना आसान नहीं होता लेकिन अगर आप सफल हो जाते हैं तो ना सिर्फ आपकी बल्कि कई लोगों की जिंदगी को सफल बना देते हैं। best wishes for your new journey!
कोई भी नया काम या बिजनेस शुरू करना आसान नहीं होता है क्योंकि इसमें बहुत मेहनत, दृढ़ निश्चय और पैसा लगता है। अगर आप अपने किसी साथी या दोस्त को best wishes for new business in hindi भेजते है या बधाई देते है तो यह बहुत अच्छी बात है। आपके द्वारा भेजी नए काम/प्रतिष्ठान की शुभकामनाएं उनके लिए support और motivation का काम करेगी।