Skip to content

Congratulations for New Bike in Hindi, न्यू बाइक लेने पर बधाई

बाइक या मोटरसाइकिल खरीदना हर घर में आम हो गया है। हर दिन कोई न कोई बाइक खरीदता रहता है तो आप उसे बाइक खरीदने की बधाई देने के लिए ये congratulations for new bike in hindi भेज सकते है।

भारत में कई प्रकार की बाइक बिकती है। हीरो जैसे हर घर के ब्रांड से लेकर हार्ले डेविडसन जैसे विदेशी ब्रांड भी भारत में काफी पॉपुलर है। जब भी आपका कोई प्रिय नई मोटरसाइकिल खरीदता है तो यह best wishes for new bike in hindi जरूर भेजें।

Congratulations for New Bike in Hindi

congratulations for new bike in hindi

नई बाइक के साथ आपके जीवन की हर यात्रा सुरक्षित और खुशियों से भरी हो। नई बाइक खरीदने पर बहुत-बहुत बधाइयां।

नई बाइक को खरीदने का मजा अलग ही होता है। अब आप इस बाइक के साथ अपने हर सपने को पूरा करें। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं!

जिस बात के लिए धड़कता था भाई का दिल,
मेहनत करके भाई ने आज खरीदी है मोटरसाइकिल।
Congratulations for your new bike

नई बाइक की बधाई शायरी

एक दिन सपना था
अब किया है साकार,
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको
अपने खुद के पैसों से बाइक खरीद रहा है मेरा यार।

हम तो साइकिल पर ही रह गए पर आपने बाइक ले ली है। नई बाइक के खरीदने पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!!!

आपकी नई बाइक आपके जीवन को और ज्यादा रोमांचक बनाएं। आप अपने जीवन के हर मोड़ पर खुशियों से राइड करें। Congratulations for New Bike 💐💐

new bike lene par badhai

मैं भगवान से दुआ करता हूं कि आप अपनी नई बाइक के साथ अच्छी-अच्छी जगहों की यात्रा करें और अपने जीवन को और ज्यादा सफल बनाएं। Wish You Good Luck for New Bike 💐💐

आखिरकार वो दिन आ गया है जब आप अपनी खुद की बाइक को राइड करें और मजा लें।

आपके चेहरे को देखकर हर कोई यह बता सकता है कि आप नई बाइक खरीद कर बहुत खुश है। हम भी भगवान से दुआ करते हैं कि आपकी यह खुशी आजीवन बरकरार रहे।

जब आपकी बुलेट के साइलेंसर की आवाज कानों में पड़ती है तो लगता है जिंदगी बड़ी खूबसूरत है और आप इसको बड़े आनंद के साथ राइड कर रहे हैं। Congratulations for new bullet bike 💐💐

New Bike Wishes in Hindi

new bike wishes in hindi

आपकी तरह ही आपकी बाइक भी बड़ी शानदार और गजब लग रही है। बाइक लेने पर बहुत-बहुत बधाई हो!

यूं तो पसंद हजार होती है लेकिन आपकी पसंद हर बार शानदार होती है। नई बाइक खरीदने पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

अब मेरा भाई जिंदगी की रेस में बाइक की भी रेस लगाएगा। नई बाइक खरीदने पर मुबारक हो!

सोशल मीडिया पर बाइक के स्टेटस और स्टोरी लगना शुरू हो गए हैं। लगता है भाई ने नई बाइक खरीद ली है। मुबारक हो!!! 💐💐

आप अपनी नई बाइक की हर राइड का बड़े जोश के साथ आनंद लें। आपको यह बाइक खरीदने पर हृदय की अतुल्य गहराइयों से बहुत-बहुत मुबारकबाद हो!

इसे भी पढ़ेंनई कार लेने पर बधाई संदेश

देवी लक्ष्मी की आशीर्वाद से आपने नई बाइक खरीदी है। आपको बहुत-बहुत बधाई हो लेकिन अच्छी सेहत के लिए साइकिलिंग करना भी भूलना नहीं है।

नई बाइक खरीदी है। अब बहादुर बनो और साहसिक यात्राओं की शुरुआत करो।

दुनियादारी की फिक्र छोड़ कर अपनी नई बाइक के साथ दुनिया के हर क्षेत्र में घूमना शुरू कर दो। यह आपके लिए वाकई मजेदार होगा।

जब समय को दो पहियों पर बिताया जाता है तो जीवन का कोई भी पल बर्बाद नहीं होता है। Congratulations for purchasing new two Wheeler.

अपनी नई बाइक के साथ हर राइड को प्यार करना शुरू करो। आपकी जिंदगी बदल जाएगी। Congratulations!

Congrats Messages for New Bike Purchase in Hindi

थोड़ा सा इंतजार लंबा हुया पर कोई नहीं
आखिरकार खुशी की घड़ियाँ आई है,
मेरे प्रिय यार को नयी बाइक लेने की बहुत-बहुत बधाई है।
Congrats for new bike!!!

अब अनजाने सफरों में घूमेगा आपका दिल,
घर में आ गई है नई मोटरसाइकिल।
Congrats for new bike!

जीवन अनमोल है
इसकी भी रखना लाज,
बाइक को मत बनाना हवाई जहाज।
By The Way, Congratulations!

मेरे यार साथी और मित्रमंडली के अहम सदस्य … को न्यू बाइक लेने की लख-लख बधाइयाँ और मुबारकबाद!

हर दिल अजीज और प्रेम स्वभाव के धनी … को न्यू मोटरसाइकिल लेने पर बहुत-बहुत बधाई हो!

परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से आप घर का पहला साधन नया मोटरसाइकिल खरीदा है। आपको इस शुभ अवसर की ढेर सारी मुबारक हो!!!

माता रानी की कृपा से मेरे दोस्त ने नई बाइक खरीदी है। इस बात की उसे बहुत-बहुत बधाई हो! माता रानी की कृपा सदा बनी रहे।

आज धनतेरस के शुभ अवसर पर घर में नई मोटरसाइकिल का आगमन हुआ। बहुत-बहुत मुबारक हो। देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद यूं ही बना रहे।

मेरे प्रिय दोस्त को hero splendor bike खरीदने पर बधाई हो! यह न सिर्फ किफायती है बल्कि कम दाम में शानदार राइड का मजा देती है।

मेरे साथी और हम सबके चहेते … (owner’s name) को bajaj platina बाइक purchase करने पर दिल से मुबारकबाद। आप जीवन में यूं ही खुशियों के साथ आगे बढ़ते रहें।

New bike lene par badhai

आराम से चलना है
नहीं करनी है ज्यादा मस्ती
क्योंकि यह जिंदगी नहीं है सस्ती।
नई बाइक खरीदने पर मुबारक हो!

सदा हेलमेट का उपयोग करना,
बिना हेलमेट के कभी नहीं चलना।
Congratulations to you on New Bike Purchase 💐💐

अगर जिंदगी में खतरों का खिलाड़ी बनना है तो बाइक राइडर बनना जरूरी है। नई बाइक के खरीदने पर हम सब की तरफ से आपको बहुत-बहुत बधाइयां।

नई मोटरसाइकिल खरीदने की हार्दिक शुभकामनाएं। आपकी अपनी नई मोटरसाइकिल के साथ हर यात्रा सुरक्षित हो, यही दुआ करते हैं।

यस्टरडे history है और tomorrow mystery है। Ride bike and live today. Best wishes for new riding bike.

अब बातें छोड़ो अपनी
महबूबा को चांद सितारों पर ले जाने की,
क्योंकि खरीदी है नई बाइक तो
बारी है उसे प्यार के सफर में घुमाने की।
I’m so happy for your new bike,
Congratulations!!!

सिर्फ ख्वाहिशों में नहीं
हकीकत में जीते हैं लाइफ,
खरीदी है न्यू बाइक
अब इसे बनाऊंगा अपनी वाइफ।

सुरक्षा से चलानी है मोटरसाइकिल
खुद का रखना है ख्याल,
जवानी के जोश में स्पीड से मत मचाना बवाल।

New Bike Wishes, Congratulations Messages In Hindi

नयी बाइक है तो जोश के साथ होश जरूरी है,
जीवन की कीमत को भी समझना जरूरी है।

नई बाइक खरीदने की आपको दिल से मुबारक हो! अब कुछ जिम्मेदारियां भी बढ़ गई है। इनका भी ख्याल रखना है। सदा सेफ राइडिंग करना है। Congrats!


नई बाइक को खरीदना लोगों का एक ड्रीम होता है, चाहे वो सस्ती बाइक हो या कोई महंगी स्टाइलिश बाइक। अगर आपके परिवार में भी किसी ने नई बाइक खरीदी है तो इस आर्टिकल में दी गई new bike wishes से उसे मुबारकबाद अवश्य दें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *