Skip to content

{Latest 2023} Happy Married Life Wishes in Hindi

यदि आपके आसपास, रिश्तेदारी में या किसी दोस्त की शादी हुई है तो आप उसे शादीशुदा जीवन की बधाई देने के लिए मैसेज जरूरी भेजना चाहेंगे। ऐसे में आपके लिए यहाँ दिए Happy Married Life Wishes in Hindi बड़े काम आने वाले है। इनसे आप किसी को भी हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर सकते है।

कई बार हम किसी खास दोस्त या अन्य किसी की शादी होने पर उसे wish करने के लिए अच्छे मैसेज नहीं लिख पाते है। जीवन के इस स्पेशल अवसर पर कपल को congratulate करने के लिए आप इस लेख में दिए Best Married life shayari Quotes Status को भेज सकते है। इससे न सिर्फ आपको दोस्त को अच्छा लगेगा बल्कि आपका फर्ज भी पूरा हो जाएगा।

Happy Married Life Wishes in Hindi

प्रेम एक खुशहाल शादीशुदा जीवन की नींव होती है। आप दोनों हमेशा प्रेम से रहें। आप दोनों को शादी की ढेर सारी बधाई हो।

married life ki shubhkamnaye

खुशहाल समृद्ध शादीशुदा जीवन की बधाई। आप दोनों हमेशा खुश रहे, ऐसी कामना है। Happy Married Life

तुम्हे तुमसा जीवन साथी मिला, ये खुशी है. आशा है कि आप हमेशा खुश और मुस्कुराते रहेंगे। Happy Married Life to you.

आपका गृहस्थ जीवन सुख-समृद्धि से व्यतीत हो, ऐसी मेरी कामना है। हमेशा खुश रहें। Happy Married Life

छोट- छोटी नोक झोंक से दूरी बनाए रखना. कभी कोई मुसीबत आए तो मिलकर हाल निकालना। शादीशुदा जीवन की बधाई।

ये कुछ पल बीत चुके हैं, अभी तो पूरी जिंदगी बाकी है। इसे प्रेम पूर्वक बिताने के लिए प्रेम की सीमा को बढ़ाना पड़ेगा। Congrats !!

यह भी पढ़ें- बेटी की शादी के लिए बधाई संदेश

विश्वास रूपी यह बंधन हमेशा बना रहे। जीवन के हर मोड़ पर तुम्हे खुशियां मिलती रहें। शादीशुदा जीवन की बधाई।

हैप्पी मैरिड लाइफ विशेस

हंथेली पर हांथ रखकर जो कसमें खाई थी
उसे निभाते चलाना,
जिंदगी भर साथ निभाते चलना।

अगर खुशी-खुशी चलते रहोगे साथ तो कभी नही छूटेगा एक-दूजे का हांथ। Happy Married Life

आपके शादी के इमारत के राजगीर आप खुद होते हैं इसलिए हर कदम खुशियों से भरा रहे, ऐसी नीव डालनी चाहिए।

वैवाहिक जीवन की खुशियों की इमारत का जिम्मा सिर्फ दो लोगो के बीच होता है। इसमें तीसरे की दखल नहीं होनी चाहिए। Happy Married Life to both of you !!

यह भी पढ़ें- शादी के बधाई संदेश

यह रिश्ता कुछ ऐसा है कि आपको जीवन भर यह बात याद रखनी होगी कि आपने एक-दूसरे के लिए त्याग किया है और यह त्याग बरकरार रहनी चाहिए।

सच्चाई के मार्ग पर चलकर और एक दूसरे से सच बोलकर आप शादीशुदा जीवन को सफल बना सकते हैं।

विवाह के बंधन में दोस्ती जरूरी है। यह हमे समय-समय पर आने वाले तूफानों से बचाता है। हैप्पी मैरीड लाइफ

याद रखना की इस बंधन में विपरीत परिस्थितियों मे सबसे ज्यादा आपको एक-दूसरे का साथ देना है। इसी से जीवन सफल होगा।

Best Married life shayari in hindi

तुम्हारे मांग की सिंदूर सलामत रहे,
जब तक जीवन रहे
हमारा प्यार अमर रहे।
Happy Married Life !!

प्रेम की परिभाषा की निशानी लिख रहा हूं,
मैं प्रेम से भरे जीवन की कहानी लिख रहा हूं।

आपके झोली में खुशियों का संसार भरा रहे, और आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे। Happy married life

Best Married life shayari in hindi

तुम्हारी शादीशुदा जीवन में खुशियां बेमिसाल रहे,
तुम्हारे प्रेम की दास्तां सालो साल रहे।

तुम्हारे मांग का सिंदूर उसकी सलामती की पहचान है,
तुम्हारी प्रेम कहानी महान है।

एक समृद्ध शादीशुदा जीवन की उदाहरण हो तुम,
मेरे अस्तित्व की पहचान हो तुम।
Happy Married Life to both of you.

मेरे हर एक किनारे की नौका हो तुम,
मेरे जीवन की अभिन्न हिस्सा हो तुम।

यह खुशहाल जीवन तुम्हारे बदौलत है,
तुम्हारा होना ही मेरी दौलत है।

जीवन के हर एक मोड़ पर सफलता का आगाज मिले तुमको,
मेरी ये कामना है कि खुशियों का संसार मिले तुमको।

रब ने बेमिसाल जोड़ी बनाई इसलिए हम आपको दे रहे हैं बधाई।

आपके जीवन में मांगलिक अवसर आया है। यह अवसर आपके जीवन का सुखद अवसर लाया है। Happy Married Life to both of us.

वो रूठे तो मना लेना,
शादी के बंधन को अनदेखा मत करना।

तुम्हारे नए जीवन पर बज चुकी है शहनाई,
इसलिए हम आपको दे रहे हैं सुखद जीवन की बधाई।

Happy married life quotes in hindi

प्रेम की सही परिभाषा का अर्थ शादीशुदा जोड़े में देखा जा सकता है।

यदि युगल के बीच प्रेम अनंत हो तो हर इंसान की जीवन शैली सुखदाई हो जाती है।

विवाह एक ऐसा बंधन है जिसमे इंसान के सुखदाई गृहस्थ मार्ग को शुरुआत होती है। Happy Married Life to you.

खुशहाल शादीशुदा जीवन की परिभाषा आपसी सामंजस्य और प्रेम से बनती है।

सारी रस्मों की एक अहमियत होती है,
शादीशुदा जीवन की यही खासियत होती है।

Happy married life quotes in hindi

वैवाहिक जीवन की नीव बनी रहे, इसके लिए हमेशा प्रेम, प्रतिष्ठा और सम्मान बनाए रखना चाहिए।

प्रेम में गलती होने पर क्षमा कर देना ही सुखद वैवाहिक जीवन की निशानी है।

जिम्मेदारियों का अंबार अब तुम पर आएगा, यही तो वैवाहिक जीवन की निशानी है।

वैवाहिक जीवन में बदलाव आता है,
बेवजह समय पर पाबंद लग जाता है।
Happy Marriage to you.

Married life status in hindi

मैं ईश्वर से फरियाद करता हूं कि हमारी जोड़ी हमेशा सलामत रखे।

शादी के बाद जीवन बदल-सा गया है,
दिल कभी तकरार तो कभी प्यार में खो गया है।

जीवन की भाग दौड़ से थोड़ा रुक गया हूं,
शादी के बाद समझदार हो गया हूं।

हम इस बंधन में बंध चुके हैं, आप सबसे आशीर्वाद की अपेक्षा है।

मेरे नाम की मांग में सिंदूर लगाती है वो,
आज कल मुझे मेरे नाम से नही बुलाती वो।

सात फेरे लेते समय कसम खाई है,
जिंदगी प्रेम से बिताने की रसम आई है।
Happy Married Life

विवाह के बंधन ने मुझे जीना सिखाया है,
एक भटके हुए रही को चलना सिखाया है।

उस रात किए गए वादे को मैं पूरी सिद्दत से निभाउंगा,
तुम्हे खुश रहने की पूरी कोशिश करूंगा।

एक दूजे के संग जीवन भर चलने की अगुआई है,
हमारा साथ हमेशा बना रहे यही प्रेम की पुरवाई है।
Happy Married Life

मेरे नाम की अपने हांथ पर जो मेंहदी तुमने रचाई है, उसका रंग मैं कभी फीका नही होने दूंगा।

जीवन के हर चरण में तुम्हारा साकी बनकर चलने का जो वादा किया था, वो सातों जनम निभाने का इरादा है मेरा। आप दोनों को Happy Married Life.

Share and Enjoy !