माँ-बाप के लिए बेटी की शादी का दिन बहुत बड़ा दिन होता है। पेरेंट्स अपनी बेटी की शादी के लिए बधाई कैसे दें, इसके लिए हमने यहाँ best marriage wishes quotes shayari in hindi प्रोवाइड कराई है।
विवाह होने पर बेटी माँ-बाप के घर को छोड़ती है और अपने पार्टनर के साथ एक नया जीवन शुरू करती है। इन wedding wishes for daughter in hindi के द्वारा पेरेंट्स अपनी पुत्री यानि बेटी को विदाई के अवसर पर प्यार और स्नेह भरे मैसेज भेज सकते है।
बेटी की शादी के लिए बधाई संदेश
प्यारी बिटिया को शादी के बंधन में बनने पर बहुत-बहुत बधाई हो। मैं भगवान से तुम्हारे उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं मांगता हूं।
लाडली बेटी को शादी की बहुत-बहुत मुबारक हो। प्रभु आपकी जोड़ी को अपार खुशियां प्रदान करें।
आप दोनों के जीवन में सदैव सुख समृद्धि, सदाचार और प्रेम बना रहे। प्यारी बेटी को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।
घर के हर कोने में अपनी आवाज से गूंज लाने वाली प्रिय बेटी को दांपत्य जीवन की शुरुआत करने पर हृदय की अनंत गहराइयों से ढेरों बधाई एवं शुभकामनाएं। हैप्पी मैरिज 💐💐
भगवान की कृपा से तुम्हारे जीवन में सदैव सुख एवं शांति रहे। मेरी तरफ से तुम्हें और दामाद जी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
प्यारी बिटिया को शादी पर मेरी शुभकामनाएं है कि यह विशेष दिन तुम्हारे भावी जीवन में नई उमंग और अनंत खुशियां लेकर आएं।
हर दिन नए से भरा हो
सदा चलते रहो प्यार के मार्ग पर,
जीवन में अनंत खुशियां लेकर आएं
सात जन्मों का यह सफर।
छोड़कर जा रही है तू बाबुल का घर,
बहुत आएगी हमें तेरी याद,
शादी का शुभ अवसर है बड़ा
बेटी दामाद को आशीर्वाद।
Wedding wishes from parents to daughter
परमपिता परमेश्वर की कृपा से
प्यारी बेटी का शुभ विवाह हुआ है,
बना रहे यह रिश्ता जन्मों जन्मों तक
बस यही मेरी ऊपर वाले से दुआ है।
शादी का यह दिन तुम्हारे जीवन में
लेकर आए प्यार की नई सौगात,
हर दिन खुश रहो तुम
शादी की बहुत-बहुत मुबारक हो।
प्रार्थना करता हूं रब से
सारे जहां की खुशियां मिल जाएं,
प्यारी बेटी को शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Wedding Wishes for Daughter in Hindi
लाडली बिटिया को शादी की शुभकामनाएं। आपका वैवाहिक जीवन सदैव खुशहाल बना रहे, यही मेरी कामना है।
कभी मिटे ना हाथों की मेहंदी
सदा खनकती रहे चूड़ी,
विवाह की बहुत-बहुत मुबारक हो
मेरी प्यारी कुड़ी।
भगवान आप दोनों को अनंत खुशियां और सम्मान प्रदान करें। आपका वैवाहिक जीवन हजारों जन्म तक चलें। happy wedding to you my princess!
कभी टूटे ना आपका साथ,
सदा थामे रहो एक-दूसरे का हाथ,
मुबारक हो शुभ विवाह की
खुशियों से भरी रहे आपकी हर मुलाकात।
सलामत रहे जोड़ी आपकी
जीवन में हो बेशुमार प्यार,
हर पल खुशियों से भरा हो
ऐसा रहे आपकी शादी के बंधन का करार।
एक-दूसरे के साथ जिंदगी को हंस मुस्कुराकर बिताएं,
खुशियां कभी दूर ना हो आपसे
बस यही मेरी भगवान से दुआएं।
आज मेरे दोस्त के बेटी की शादी है। मैं भगवान से बेटी एवं दामाद जी के सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करता हूँ। हैप्पी मेरिज लाइफ!
बेटी की शादी पर बधाई संदेश
प्यारी बेटी की शादी के साथ जीवन के एक नए सफर की शुरुआत हो रही है। आपका वैवाहिक जीवन सुख में रहें। यही मेरा आशीर्वाद है।
मां बाप और परिवार को करके अकेला
बेटी चली किसी और के घर की ओर,
दुआ करते हैं परम पिता परमेश्वर से
सदा मजबूत बनी रहे आपके विश्वास की डोर।
आप हमेशा खुशहाल जीवन जिएं
यही है मेरी ईश्वर से दुआएं,
बाप की तरफ से बेटी को शादी की शुभकामनाएं।
इस जन्म ही नहीं हर जन्म में
आप दोनों यह रिश्ता बड़ी खूबसूरती से निभाएं,
खुशियों से भरा रहे वैवाहिक जीवन
यही है मेरी तुम्हारे लिए मंगलकामनाएं।
Daughter Marriage Wishes in Hindi
सात फेरों के इस बंधन को जिंदगी भर निभाना,
आए कोई मुश्किल तो दोनों साथ मिलकर समाधान पाना।
Wish You Happy Marriage My Daughter 💐💐
आप दोनों सदा बने रहो एक-दूसरे के लिए प्यार मोहब्बत की मूरत,
शादी का रिश्ता होता है बड़ा खूबसूरत।
सदा खुशियों की सौगात रहे जीवन में
कभी कोई मुश्किल का दौर ना आएं,
लाडली बिटिया को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।
बचपन से जिसे अपने हाथों से पाल पोस कर बड़ा किया,
आज वह घर छोड़ कर जा रही बनने किसी की पिया।
पापा के कंधे और मां की गोद में पली बढ़ी है,
आज मेरी लाडली किसी और के घर चली है।
Happy Married Life to My Daughter 💐
जिस घर में जन्म लिया
उसी घर से हो रही है विदा,
सदा खुश रहे बिटिया तू
बस यही है मेरी महादेव से दुआ।
Special words for daughter getting married in hindi
छोड़कर अपने मां-बाप का घर बिटिया चली है ससुराल,
सात फेरों का यह बंधन तुम्हारे जीवन को बनाए और ज्यादा खुशहाल।
Happy Marriage Life to You 🎈
तेरे जाने से आ गई है घर में तन्हाई,
मां के आंसू और बाप की खामोशी दे रही है बिटिया को विदाई।
सदा बनी रहे हाथों की मेहंदी
यूं ही चमकती रहे माथे की बिंदिया,
शादी की बहुत-बहुत मुबारक हो मेरी प्यारी गुड़िया।
सदा खुश रहना तुम
ना आए किसी चीज की कमी,
खुशी का माहौल है पर आंखों में नमी।
प्यारी बेटी को शादी मुबारक हो!
बेटी की शादी की शुभकामनाएं
बज रहे हैं ढोल
गूंज रही है शहनाई,
मेरी तरफ से प्यारी पुत्री को शादी की बधाई।
गुलाब के फूलों की बातें खुशियों से महकता रहे जीवन तुम्हारा,
हर दिन आनंद से भरा हो
बस यही है शादी का आशीर्वाद हमारा।
प्यार से भरी रहे जिंदगी
कभी छूटे ना आप दोनों का साथ,
शादी की बहुत-बहुत मुबारक हो
बस यही है मेरे दिल की बात।
हर ख्वाहिश पूरी हो आपकी
जिंदगी में रहे सदा खुशियों का प्रकाश,
आप दोनों की जोड़ी छूएं सफलता का हर आकाश।
Happy Wedding My Daughter 🎉
एक-दूसरे का साथ निभा कर आप दोनों हर मंजिल को पा लें,
शादी के बंधन में बंधकर जिंदगी को खूबसूरती से सजा लें।
अनगिनत प्यार के ईंधन से सदा चलती रहे जीवन की बाड़ी,
आपके रिश्ते में कभी कम ना हो प्यार
सुबह से शाम तक खुशियों से चलती रही जीवन की गाड़ी।
दिल से दुआ है मेरी
सदा मुस्कान से सजता रहे तुम्हारा चेहरा,
विवाह के बंधन में बंध गई हो तुम
अनंत खुशियां लेकर आए जीवन का यह नया सवेरा।
खुशियों से सजी रहे जिंदगी की हर घड़ी
हर दिन आप दोनों प्रेम से मुस्कुराएं,
आपको नव दांपत्य जीवन की हार्दिक शुभकामनाएं
जुबां पर सदा रखना मिठास
खुशियों से भरा रहेगा ससुराल,
शादी की मुबारक हो तुम्हें
यह रिश्ता रहे तुम्हारा बड़ा कमाल।
wish you happy wedding my dear daughter
प्रेम को रखनी अपनी भाषा
जीवन में सदा रहेगा खुशियों का प्रवेश,
शादी के शुभ बंधन पर बस यही है
Father का Daughter के लिए संदेश।
शादी जिंदगी का एक बहुत महत्वपूर्ण निर्णय होता है। अगर आपके किसी दोस्त, रिश्तेदारी में किसी की बेटी या खुद की बेटी की शादी हो रही है तो यह बिटिया की शादी की शुभकामना संदेश का प्रयोग जरूर करें।