Funny Diwali Wishes, Funny Diwali Status Message Shayari

जिंदगी की प्रयोगशाला में हंसी का होना बहुत जरूरी है। यह हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं होती है। दिवाली जैसे खास अवसर पर आप इन funny diwali wishes in hindi को भेजकर अपनों के चेहरे की हंसी का कारण बन सकते है।

हमने इस आर्टिकल में आपके लिए funny diwali status message shayari image for whatsapp facebook शेयर किये है। यह रोशनी के त्यौहार पर हंसी की रोशनी जरूर फैलाएंगे।

हंसी हर गम को दूर कर सकती है। इसे हर रोग की दवा माना जाता है। यह best diwali funny quotes या हास्य व्यंग्य हंसाने वाली दिवाली विशेज मैसेज से आप ईश्वर द्वारा ‘हंसी’ के रूप में मानव को दिए सबसे बड़े उपहार से माहौल को सकारात्मक बना सकते है।

Funny Diwali Wishes in Hindi 2022

कई लोगों के मन में जिद मची है
बिना पटाखों की दिवाली मनाने की,
पर आप भी याद रखना
हमारी भी पूरी तैयारी है
आपकी कुर्सी के नीचे पटाखा लगाने की।
😂🤣😄 Happy Diwali 💐

funny diwali wishes in hindi

दिवाली पर पर्यावरण की बात
करने वाले जरा हमसे दूर चले जाएं,
इससे पहले कि हम उन्हें भगाएं। 🤓😜


बीवी के रहते घर में नहीं आ सकती खुशहाली,
हम तभी मनाएंगे दीवाली,
जब वो मायके की ओर चाली। 😂😅


जब तक घर में लुगाई है,
तब तक नहीं हमारी कोई बारी है,
बाकी तो हमारी दिवाली
मनाने की पूरी तैयारी है। 😋


घर में बैठा है एक पटाखा,
दिवाली पर मैं सुनना चाहता हूं
उसका एक बड़ा धमाका। 😁😘
Happy Diwali 2022


वैसे हम मर्द चाहे तो इस दुनिया में ला सकते हैं बदलाव,
पर ऐसा तब तक नहीं हो सकता
जब बीवियां करती है सारे चुनाव,
दिवाली पर भी हमारी एक ना चली
हर तरफ से लग रहे हैं जेब में घाव। 🤣😃😂💥😃


दिवाली पर पर्यावरण प्रेमियों से करता हूं एक दुआ,
आप अपना कार्यक्रम बंद करें और घर में जलाएं घी का एक दिया।


दिवाली की छुट्टियों में घर पर किताबें 📚 लेकर आने वाले विद्यार्थियों से मेरा निवेदन है कि आप जरा खुशियां मनाएं, पढ़ाई 📖 बाद में भी हो सकती है। वैसे भी आप किताबें 📒 लाने के बाद घर पर कौनसे पढ़ने वाले हो। 😂😄😅😀


दूसरों को दिवाली की बधाई देने का छोड़कर क्रम,
घर की सफाई करें होकर थोड़ा गरम। 🤓


जिद तो हमने बहुत की थी पटाखे फोड़ने की,
पर खर्चा बढता देखकर पापा की भी
पूरी तैयारी थी हमें तोड़ने की। 😂😜🤣

यह भी पढ़ें: दिवाली शुभ संदेश हिंदी में

Diwali Funny Status in Hindi

आज पूरी रात पटाखे फोड़ेंगे और पड़ोसियों की नींद खराब करेंगे। हैप्पी दिवाली 2022


आज की रात घर में सारी लाइट जलाएं और बिजली का बिल बढ़ाएं। 😂 Happy diwali to all!


आपको डायबिटीज है पर दिवाली पर आप ढेर सारी मिठाइयां खाएं क्योंकि यमराज को भी अपनी दिवाली मनानी है। 😅😋


सभी पेरेंट्स को मेरी तरफ से एडवांस में दिवाली की बधाई। अपनी जेब को खाली करने के लिए तैयार रहें क्योंकि बच्चों की जिदें बढ़ने वाली है। 😊😅


दिवाली का त्यौहार बड़ा अच्छा है,
बड़े बूढ़ों से लेकर नाच रहा हर बच्चा है,
पर एक बात की तकलीफ है
क्योंकि जेब से हो रहा काफी खर्चा है। 😊💥😋🤣😋


हम लोग तो दिवाली पर घर के जाले साफ कर रहे थे पर कुछ छोरे तो घोड़े बनकर मोहल्ले की घास चर रहे थे।


दिवाली पर चला कर चकरी,
मैं चराने जाऊंगा बकरी। 😅


दिवाली का यह खास पर्व कुछ लोगों के दिमाग के जाले भी साफ करें और उन्हें सोचने की शक्ति दें।


दिवाली पर 4-5 तिल्ली से एक दिया ना जलाने वाले छोरे भी आज दूसरों की जिंदगी में आग लगाने की बात कर रहे हैं।


खुद को पटाखा समझने वाले जरा ध्यान से रहे क्योंकि हम अगरबत्ती लेकर आ रहे हैं।

Funny Messages on Diwali in Hindi

दिवाली पर मां लक्ष्मी की कृपा से हर कोई धनवान हो सकता है पर आप नहीं क्योंकि लक्ष्मी जी भी जानती है कि अपना पैसा कहां लगाना है, बर्बाद थोड़ी ही करना है। 😂😜🤣 funny diwali to you 💐💥


पटाखे ना खरीद कर धन बचाने वाले लोग जरा सोच लें कि इससे आप टाटा बिरला नहीं बनने वाले हो। जिंदगी में मजे करो। जिंदगी को जिओ, काटो नहीं। 😎


कुछ लोग एडवांस में दिवाली की बधाई ऐसे दे रहे हैं, जैसे दिवाली के दिन उनकी जिंदगी ही ना रहने वाली है। 🤣😜


सोन पापड़ी का डब्बा भेजकर हमें जलील ना करें। 😋 दिवाली आई है तो कोई अच्छा उपहार जरूर दें।


अगर दिवाली पर मां-बाप को खुश करना चाहते हो तो पटाखे और फुलझड़ियों की जगह अपने फोन 📱 को आग 🔥 लगा दें। 😜🤣😜


दिवाली पर मेरा आपसे एक प्रश्न है कि क्या मुकेश अंबानी भी लक्ष्मी पूजन करते हैं? अगर हां तो किस लिए!!!


अगर आसमान छूना है तो जमीन पर रहना सीखो। यह बात दिवाली के रॉकेट से सीखी जा सकती हैं।


दिवाली पर ज्ञान देने वालों से जरा दूर रहें क्योंकि उनके दिमाग का कचरा कहीं आपके दिमाग में ना आ जाएं। सभी के लिए जनहित में जारी।


अगर जिंदगी में बदलाव लाना है तो ‘पटाखा’ शब्द को भी सही अर्थ में लेना होगा। अन्यथा दुनिया कुछ भी समझती है जैसे आप। 🤣😅


कभी-कभी ऐसा लगता है कि अगर मैं ना होता तो मेरे मोहल्ले की दीवाली कभी भी इतनी अच्छी ना होती। 😘😎🌟

Funny Diwali Wishes Images in Hindi

funny diwali wishes image download 2022

*****

diwali funny status in hindi download

Funny Diwali Shayari in Hindi

पटाखे छोड़ते समय रखना ध्यान,
कर दी एक गलती तो आपके पास
नहीं आएगी आपकी जान। 😜😛


तेरी मोहब्बत पाने के लिए
किया है मैंने बेइंतहा इंतजार,
हर लड़की ने दिया धोखा पर
मैंने नहीं छोड़ी है अभी भी कतार।
Happy Diwali 💐💐


अकेली चल रही है जिंदगी
चारों तरफ लगी है आग,
दिवाली पर दे दे एक खुशखबरी
दिल में शुरू करा दे प्यार का राग।


तू मेरे जीवन की है परी
मैं हूं तेरा हीरो,
खूब करा रही खर्चा
अब कर दिया मुझे जीरो। 😂
Happy Diwali to You 💐❤️


बड़ा शरीफ था मैं बंदा
तूने बना दिया इश्क का छोरा,
पहले जेब में थे कुछ पैसे
अब हाथ में लेकर घूम रहे हैं कटोरा। 😛🤣
Have a Great Diwali 2022


कुछ दोस्त बड़े खराब है
कराते रहते हैं हर वक्त बड़ा खर्चा,
पार्टी मांगू किसी चीज की तो
शुरू कर देते हैं फटाक से दूसरी चर्चा।
By the way, Happy Diwali 💐


कई लोगों के चुल मची है कि
इस दिवाली पर नहीं छोड़ेंगे पटाखे,
पर सुन लो सारे एक बात
अगर किया ऐसा तो
फिर सिलने के लिए लाने पड़ेंगे धागे। 😎


बिना पटाखों की दिवाली
मनाने में कहां आता है है मजा,
छोटी सी जिंदगी है, कठघरों में
रहकर मत बनाओ इसे सजा।


त्यौहार चाहे दिवाली हो या होली
महीना चाहे जनवरी हो या नवंबर,
मेरे सारे दोस्त हैं क**ने एक नंबर।


कई चाचों ने मिलकर खराब किया है
हमारा दिवाली का प्लान,
पर आप भी सोच लेना
हम भी रखेंगे आपका ध्यान।

यह भी पढ़ें: Happy Diwali Status in Hindi 2022

हम उम्मीद करते है कि आपकी दिवाली की खुशियों में इन diwali funny wishes in hindi status message images से और खुशियां जुड़ी होगी। दिवाली की इन फनी विशेज को शेयर करना ना भूलें।

Scroll to Top