सगाई शादी से पहले की जाने वाली एक रस्म होती है जो बहुत स्पेशल होती है। अगर आपकी बहन की सगाई हो रही है तो आप अपनी बहन की सगाई के लिए शायरी बधाई के लिए इन Happy Engagement Wishes for Sister in Hindi का प्रयोग करें।
आप अपनी बहन की इंगेजमेंट को खास बनाने के लिए क्या कुछ नहीं करते, इनमें से यह सिस्टर इंगेजमेंट विशेज भी बहुत खास होती है. आप WhatsApp Facebook के लिए sister jiju engagement status भी लगा सकते है.
Engagement wishes for sister in hindi

आज हुई है मेरी बहना की सगाई,
मैं देता हूं दिल से बहुत-बहुत बधाई।
जिंदगी भर का साथ रहे
पूरी हो आप दोनों की हर ख्वाहिश,
सारे जहां में नाम हो आपका
ऐसी शुभकामना दे ईश।
Happy Engagement to My Sister 💍💐💐
फूलों का तारों का सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
प्यार मोहब्बत से भरा रहे तेरा रिश्ता
तू हमारा सबसे अनमोल गहना है।
बहन को सगाई 💍💍 की ढेर सारी बधाई!!!

इस दुनिया की हर खुशी तुझे मिले,
तेरे जीवन में हमेशा प्यार के फूल खिले,
सफलता की राह पर तू सदा चले।
मेरी प्यारी बहन को इंगेजमेंट की बहुत-बहुत बधाई!
आज है सगाई
जल्द आएगा शादी का दिन,
छोड़कर मत जाना बहना
मैं कैसे रहूंगा तेरे बिन।
Happy Sagai 💍 to Bahan 💐💐
खुशियां बांटने का मौका है
तो हर तरफ बरस रहा है प्यार,
बहन तो थी ही मेरी दोस्त
अब जीजू बनेंगे मेरे यार।
बहना और जीजू को सगाई की शुभकामनाएं 💍💍

आज लिखा जा रहा है
नए जीवन सफर का पहला पन्ना,
सुन ले मेरे प्यारे भगवान
मेरी बहन को सदा खुशियां देना।
💍💍 Happy Engagement to Sister 💐💐

आज आए हैं घर में मेहमान,
हर चेहरे पर है मुस्कान,
बहन की है सगाई
खुशियां मन रही धूमधाम।
जीजू और तेरा रिश्ता हमेशा रहे खरा,
जिंदगी में ना आए कभी कोई कमी
हर वक्त रहे सुख समृद्धि से भरा।
Wish You Happy Engagement 💐💐💍💍
बहन है तू प्यारी मेरी
सदा बहुत खूबसूरत रहे तेरा संसार,
💍💍 सगाई की बहुत-बहुत मुबारक देता हूं
बना रहे हर पल हर क्षण ढेर सारा प्यार।
Sister engagement wishes in hindi
सारे घर में खुशियां हैं छाई,
आज हो रही है मेरी बहन की सगाई,
बंट रहा है दोनों परिवारों में प्यार
हर तरफ से आ रही है बधाई।

घर में छाई है खुशियां,
हर तरफ बढ़ रही मिठाईयां,
हो रही बहन की सगाई
मैं देता हूं बहुत-बहुत बधाईयां।
खुशियों की होली है बहन मेरी
चेहरे पर रखती है हर वक्त मुस्कान,
दुआ है मेरी भगवान से
पूरे हो उसके हर अरमान।
Happy Engagement My Sister!
हो रही है नए रिश्ते की शुरुआत
खुशियों से भरी शुभ घड़ी है आई,
मेरी बहना को सगाई 💍💍 की बहुत-बहुत बधाई।
लंबा और खुशहाल हो जीवन
तुम्हारे रिश्ते में सदा भरा रहे प्यार,
हजारों सालों तक बनी रहे आपकी जोड़ी
खुशियों से भरा हो आपका संसार।
Happy Engagement to Jiju & Sister 💐💐
अद्भुत हो बहन और जीजु की जोड़ी
आज है आपकी सगाई,
रोमांस से भरा रहे यह सफर
हमारी तरफ से आपको घणी-घणी बधाई।
भगवान आपके जीवन में
सदा रखें मोहब्बत और प्यार,
खुशियों से भरा हो आप दोनों का संसार।
प्यारे जीजू और बहन को सगाई की शुभकामनाएं!
बहुत भाग्यशाली हूं मैं
जो मुझे मिली तुम जैसी प्यारी बहन,
कभी-कभी लड़ती है मुझसे
मैं करता था तुझे सहन,
आज हो रही है तेरी सगाई
तो मैं दे देता हूं तुम्हें बधाई। 💍💍
मेरी बहना बड़ी प्यारी है,
तुमसे दोस्ती बड़ी न्यारी है,
सगाई है आज तेरी
शादी का प्रोसेस जारी है। 😍
जिस भाई को मिलता है बहन का प्यार,
खुशियों से भर जाता है उसका संसार,
शाय फीके पड़ जाए सारे रिश्ते पर
कभी नहीं टूटता भाई बहन का करार।
प्रिय बहना को सगाई 💍 की बहुत-बहुत बधाइयां!
Engagement Wishes for Sister and Jiju in Hindi
कभी प्रेम और विश्वास की ना हो कमी
ऐसी रहे आपके जीवन की कमाई,
हो रही है आप दोनों की सगाई 💍💍
तो मैं देता हूं इस सफर की बहुत-बहुत बधाई।

करोड़ों में एक है मेरी प्यारी बहन
जीजाजी भी नहीं है किसी से कम,
💍 सगाई की हो मुबारकबाद 💐
खुशियों से भरा रहे जीवन
ना आए कभी कोई गम।
कैसे रहूं बहन के बिना
यह सोचना भी बड़ा मुश्किल है,
छोटी बहन को सगाई की शुभकामनाएं
खुशियों से भरी रहे तेरे जीवन की हर मंजिल।
हर कदम पर तुम्हें सफलता मिले,
जिंदगी के सफर में हमेशा खुशियों के फूल खिले,
हुई है बहना की सगाई 💍💍
दो दिल एक होकर मिले।
हर दिन मजे से रहो
ना हो मुश्किलों से सामना,
प्यारी बहन को सगाई पर बहुत-बहुत शुभकामना।
खुशियों की बहार रहे,
जीवन में ढेर सारा प्यार रहे,
दरख्वास्त है रब से
आजीवन आपका करार रहे।
Happy Engagement Bahana 💐💐
नई ऊंचाई पर आई है जिंदगी तुम्हारी,
आज से तुम्हारे जीवन सफर को मिलेगी एक नई मंजिल,
सगाई की बधाई दे रहे हैं आपको
जीवन में बनी रहे खुशियों की महफिल।
Happy Engagement to Younger Sister 💐💐
तेरी हर सांस में हो सुख समृद्धि का मुकाम,
जीवन का हर पल हो सुकून के नाम,
जैसे रिश्ता निभाया है तुमने मुझसे
ऐसे ही ससुराल में करना धूमधाम।
आज से शुरू हुआ है
तुम्हारी जिंदगी का एक नया सफर,
जीवन में इंटर हो गया है एक हमसफर,
मुबारक हो तुमको सगाई 💍 का यह प्यारा अवसर।
जीवन के नए सफर का हुआ है आगाज,
भविष्य में करने पड़ेंगे घर के कामकाज,
खूब आनंद लो आज के दिन का
इंगेजमेंट से बढ़ गई है तुम्हारी नाज।
बहन की सगाई के लिए शायरी
भाई को भाई से ज्यादा जानती है बहन,
हर नखरा करती है सहन,
आज से शुरू हुआ है जीवन का नया सफर
कहीं मुझे मत भूल जाना मेरी प्यारी बहन। 😍

दुनियादारी का ज्यादा ध्यान ना देना
निभा लेना अपनी रीति,
आज तुम्हारे हाथ में सज
रही है सगाई की अंगूठी।
Happy Engagement to My Sister 💐💐
दुनिया का हर गम रहे तुमसे दूर,
तुम हो सुख समृद्धि और खुशियों की हूर,
खुले दिल से जिंदगी जियो
ना हो किसी के आगे मजबूर।
प्रिय बहना को सगाई मुबारक हो! 💍💍
आज सगाई की अंगूठी पहनी है
कल शादी के एहसास भी जुड़ेंगे,
जिंदगी में कई मुश्किलों से भिड़ेंगे,
खुश रहना तुम सदा पंखों के नहीं
हौसलों के परिंदे उड़ेंगे।
Happy Sagai to Bahan 💐💐
तुम्हारे जीवन सफर का
शुरू हुआ है आज नया संसार,
हाथ में पहनी है सगाई की अंगूठी
सदा जीवन में रहे खुशियों की बहार।
प्यार से भरा है दिल तुम्हारा
हाथ में सज रही है सगाई की 💍 अंगूठी,
दुआ है मेरी भगवान से
यह जीवन में खुशियां लाए अनूठी।
घर में सगाई की शुभ घड़ी आई है,
हर चेहरे पर खुशियां छाई है,
मेरी प्यारी बहन को सगाई 💎 की
लाख करोड़ बधाई है।
जोश और उमंग का अवसर है
हो रही बहन की सगाई,
इस खास दिन पर
बहन को बहुत-बहुत बधाई।
प्यार मोहब्बत से भरा रहे आपका बंधन,
जीवन में तिलक लगा रहे खुशियों का चंदन,
बहन की सगाई है तो खुशियों से भरा रहे तेरा दिन।
जिंदगी में खुशियों की कोई कमी ना हो,
सुख समृद्धि और प्यार हो हर जगह
आंखों में कभी कोई नमी ना हो।
प्यारी बहन को इंगेजमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं! 💎💎
यह भी पढ़ें:
👉 Birthday Wishes for Sister in Hindi
Ring ceremony wishes for sister in hindi
प्यारी बहन को सगाई होने पर बहुत-बहुत बधाई। हम तुम्हारे जीवन में सदा प्यार और खुशियों की कामना करते हैं।
जीवन नई शुरुआतों से भरा है। मेरी प्यारी बहन के जीवन की एक नई शुरुआत होने पर बहुत-बहुत बधाई। Happy Engagement to Elder Sister 💐💐
जब किसी को अपना जीवन साथी मिल जाता है तो जिंदगी और ज्यादा खूबसूरत बन जाती है। मैं आप दोनों के सुखमय जीवन की कामना करता हूं। प्यारी बहना और जीजू को सगाई की हार्दिक शुभकामनाएं!
आज केवल इंगेजमेंट रिंग का आदान-प्रदान नहीं हो रहा है बल्कि आप दोनों के जीवन की आकांक्षाओं और प्यार का भी आदान प्रदान हो रहा है। सगाई की मुबारक हो आप दोनों को!!! 💐💐💐
बहन से बेहतर कोई दोस्त नहीं होता और तुम से बेहतर कोई बहन नहीं है। प्यारी बहन, तुम्हें सगाई की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
तुम्हारी सगाई खुशियों से भरे और लंबे सुखमय जीवन की शुरुआत हो। हैप्पी सगाई मेरी प्यारी बहन!
आज हो रही है प्यारी बहन की 💎 सगाई,
मैं देता हूं बधाई,
जल्द सुनेंगे शादी की शहनाई।
सारे जहां में सहाय तुम्हारी प्रसिद्धि,
हर कार्य में हो तुम्हारी सिद्धि।
Happy Engagement to Sister 💐💐💎
बड़े भाई की तरफ से छोटी बहन को सगाई के अवसर पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं और बधाई। मैं तुम्हारे खुशियों से भरे जीवन की कामना करता हूं।
तुम्हारे जीवन में अनंत प्यार और सुख संपत्ति बनी रहे। छोटे भाई की तरफ से बड़ी बहन को सगाई की ढेर सारी बधाई। 💎💎
जिस प्रकार तुम मुझसे लड़ती थी लेकिन प्यार भी करती थी। ठीक यही कहानी जीजा जी के साथ होनी चाहिए। 😇😂, Happy Engagement to Sister 💐
इन Happy Engagement Wishes for Sister in Hindi में से जो भी मैसेज या शायरी आपको पसंद आता है, उसे अपनी बहन को सगाई की शुभकामनाएं देने के लिए भेजना ना भूलें। उम्मीद करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा।