दिवाली के त्यौहार पर हर तरफ मुबारकबाद का जोर-शोर लगा रहता है। ऐसे में आप जिस कंपनी/ऑफिस में काम करते है, उसके बॉस को दिवाली 2023 की बधाई शुभकामना अवश्य देना चाहेंगे। इसके लिए हमने यहाँ diwali wishes for boss in hindi साझा करी है।
ज्यादातर लोग अपने बॉस से परेशान होने का रोना रोते रहते हैं। अगर आपके बॉस अच्छे है या बुरे लेकिन आपको अपने बॉस के good relations बनाये रखना जरूरी है। दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर बॉस को यह दिवाली शायरी मैसेज ग्रीटिंग्स भेजकर मुबारकबाद दें.
Diwali Wishes for Boss in Hindi
दिवाली का अवसर आया है
हम पर करना थोड़ी दया,
मैं बड़ा खुशनसीब हूं जो दुनिया का सबसे अच्छा बॉस पाया। 😍
Happy diwali to Boss 🌠🎊💐
आपके होने से हमारे घर का राशन पानी चलता है,
तारीफ तो हम सभी करते हैं आपकी पर मन में हर कोई आप से जलता है। 😋
Happy Diwali 2023 to You 💐
हम सबके चहेते और हमारे प्रिय बॉस को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।
अगर हर कंपनी में आपके जैसे बॉस हो तो हर कर्मचारी के चेहरे पर खुशियां छाई रहती है। मेरी तरफ से आपको दिवाली की ढेर सारी बधाइयां!
मेरे लिए बॉस भगवान के समान है और मैं आपको सदा मेरा बॉस रहने के लिए दिवाली पर मां लक्ष्मी से दुआ करता हूं। wish you happy diwali 💐🎊💥
आपके साथ काम करने में बड़ा आनंद आता है। आप इस कार्यालय में और मेरे जीवन में एक सकारात्मक शक्ति हैं। Happy Diwali to You 💐💥🌟🎊
आपके साथ काम करना honour है जबकि आपके बिना काम करना एक horror है। Wishing you super awesome Diwali 2023 my boss!!!
कंपनी के लिए आपके द्वारा उठाया गया हर कदम सराहनीय है। आप जैसा प्यारा Boss पाकर मैं खुद को बहुत Lucky महसूस करता हूं। हैप्पी बर्थडे मेरे बॉस जी!!! 💐💐💥🌟
मैं आपका बहुत आभारी हूं कि मुझे आपके साथ काम करने को मिला। मैंने यहां आपसे बहुत कुछ सीखा है। आप बॉस को दिवाली की मुबारक हो!!!
हर कर्मचारी आप जैसे शानदार और अद्भुत बॉस को पाकर बड़ा खुशनसीब महसूस करता है। आपको दिवाली की अनंत शुभकामनाएं!
Happy Diwali 2023 Shayari for Boss in Hindi Language
ढेर सारी खुशियां और आनंद लाया है प्रकाश पर्व,
आप जैसे बॉस को पाकर हमें होता है बहुत गर्व।
Wishing you a very happy Diwali my boss!
प्यार और मोहब्बत की बरसात रहे जीवन में
कभी न दूर जाएं आपके जीवन से खुशहाली,
आपके जीवन में खुशियों के नए रंग घोले यह दिवाली।
Wish you a happy diwali my boss!!!
धन धान्य का भंडार लगे जीवन में
ऐसी कृपा करें आप पर माँ लक्ष्मी,
संसार का हर सुख मिले आप को
कभी ना आये कोई कमी।
Happy Diwali to My Boss!
स्नेह और प्यार से भरा रहे जीवन
चेहरे से कभी गायब ना हो नूर,
दिवाली पर मुबारक देते है हम आपको भरपूर।
प्रगति के पथ पर ना आये कभी कोई अड़चन
श्री गणेश के साथ माँ लक्ष्मी भी आपके घर पधारे,
दीपावली पर दुआ है मेरी रब से
पूरे हो आपके सपने सारे।
सुख और धन सदा रहे आपके आसपास,
कभी ना टूटे कभी किसी का विश्वास,
देवी लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले आपको
यह दिवाली रहे आपके लिए बहुत खास।
Diwali Message to Boss in Hindi
आपके मार्गदर्शन और नेतृत्व के बिना सफलता आसान नहीं होती। आपको दिवाली की बहुत-बहुत मुबारकबाद!!! 💐💐
आप मेरे लिए डबल धमाका हो। बोस होने के साथ-साथ आप मेरे प्रेरणा स्रोत भी हो। हैप्पी दिवाली!!!
एक शानदार बॉस होने के लिए एक खास प्रकार के व्यक्ति की जरूरत होती है और आप यह सब काम इतनी अच्छी तरह से करते हैं। Wish You Great Diwali My Boss My Inspiration 💐💐
लोगों को manage करना एक कला है जिसे केवल आप जैसे लीडर ही पूरा कर सकते हैं। आप हमें अपने हर काम से प्रेरित करते हैं। हैप्पी दिवाली!
आपके शब्द हमें उतना ही प्रेरित करते हैं, जितना आपके कार्य। आप एक महान बॉस के आदर्श उदाहरण हैं जो अपने कर्मचारियों को प्रेरित करना जानते हैं। मेरी तरफ से आपको दिवाली की ढेर सारी बधाई।
आप अपने काम के प्रति समर्पण और ईमानदारी के लिए हम सभी के प्रशंसा के पात्र हैं। आपको रौशनी के पर्व दिवाली पर लाखों-करोड़ों शुभकामनाएं!!!
दुनिया के हर लीडर को आपसे लीड करने की कला सीखनी चाहिए। मेरी तरफ से आपको प्रकाश पर्व की बहुत-बहुत मुबारकबाद!!!
आपके अधीन काम करना अनगिनत गलतियाँ करने का एक सफर रहा है लेकिन हमने उनसे भी बहुत कुछ सीखा है क्योंकि आप एक ऐसे बॉस है जो हर किसी को लर्निंग के लिए महत्व देते है। हैप्पी दिवाली 2023
(कंपनी/ऑफिस का नाम) का पूरा दल आपको सही रास्ते की ओर मार्गदर्शन करने के लिए धन्यवाद देना चाहता है। आपके होने से हमने उम्मीद से ज्यादा ग्रोथ की है। हैप्पी दिवाली!!!
ऑफिस में आपकी उपस्थिति हमेशा हमारे लिए एक सकारात्मक और अनुकूल वातावरण बनाती है। हम भगवान से इससे बेहतर कुछ नहीं मांग सकते। Have a super duper to you our boss!!!
Best Diwali Quotes SMS Greetings for Boss in Hindi
आपके पास हमारी सभी समस्याओं का जवाब है। आप हमारे लिए एक तरह के और प्रेरणा के स्रोत हैं। आपको दिवाली पर सफलता की अनंत बधाई!
आपका सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा हमें हर कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के लिए प्रभावित करता है। हम पूरी टीम आपको दिवाली 2023 की हैप्पी विशेज भेजते है।
दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी आपके घर में विराजे और आपको ढेर सारी खुशियां दें। विश यू हैप्पी दिवाली!!!
आपके जीवन रुपी संसार में इस दिवाली पर ढेर सारे सुख-समृद्धि आये और आप हमेशा सफलता की ऊंचाइयों पर रहें। आपको दिवाली की लाखों शुभकामनायें!!!
दीपावली के दीपकों की तरह आपकी जिंदगी में भी खुशिया हमेशा जगमगाती रहें। आप इस दुनिया के सबसे अच्छे बॉस है। प्रिय बॉस, आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
आपके जीवन में कोई गम ना रहे। कंपनी आपके नेतृत्व में अनेक ऊंचाइयों को छुएं। हैप्पी दिवाली!
दिवाली के झिलमिलाते दीपों की आभा से आपके जीवन का हर हिस्सा प्रकाशित हो जाये और जिंदगी में खुशियों का चाँद खिल जाएँ। दिवाली मुबारक हो बॉस!!!
इस दिवाली पर आपके जीवन का मुश्किलों से भरा सारा अँधेरा खुशियों के बादलों में बदल जाए। आपको दिवाली के शुभ अवसर पर दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत बधाइयाँ।
वैसे तो आप सफलता ले शिखर पर है लेकिन दिवाली पर मेरी दुआ है कि आपके जीवन में और सफलता आये और आपको शिखर पर पहुंचाएं। Wish you a very Happy Diwali My Boss