Skip to content

{Best 2024} Happy Diwali Wishes for Students in Hindi

विद्यार्थी जीवन उत्साह और जोश से भरा होता है। दिवाली भी एक आकर्षक त्योहार है तो स्टूडेंट्स को दिवाली की शुभकामना देने के लिए आप इन diwali wishes for students in hindi को स्टूडेंट्स के साथ शेयर सकते है।

School, College और Teachers इन विशेज के द्वारा स्टूडेंट्स को दिवाली के मैसेज भेज सकते है। इससे हर विद्यार्थी और उनके पेरेंट्स को काफी अच्छा लगेगा।

Happy Diwali Wishes for Students in Hindi

happy diwali wishes for students in hindi

दीपावली के खास पर्व पर आपके
जीवन में लगे खुशियों का छक्का,
आप तो छोटे बच्चे है
दिवाली का पर्व बनाये आपको पक्का।
Happy diwali to all students 💐

सभी विद्यार्थियों को अपने जीवन में एक ही चीज पर फोकस करना चाहिए और वो है पढ़ाई। हैप्पी दिवाली 2024

दीपावली के खास अवसर पर देवी लक्ष्मी आपको धन देने की बजाय विद्या दें और आप हमेशा जीवन में आगे बढ़े। शुभ दीपावली 2024

diwali message for students in hindi

दीपावली के दियों की रोशनी आपके जीवन में अज्ञानता रूपी अंधेरे को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाये। सभी स्टूडेंट्स को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

स्टूडेंट्स होना अपने आप में बहुत बड़ी बात है। मैं भी पूरे जीवन भर स्टूडेंट बने रहना चाहता हूं। हैप्पी दीपावली 2024 टू ऑल स्टूडेंट्स!!!

दीपावली का यह पर्व आपके मन में सदैव अज्ञानता के अंधेरे को दूर करें और खुशियों और ज्ञान के पटाखे चलाएं। हैप्पी दीपावली!!!

दिपावली के विशेष पर्व पर आप सभी अपने घर में ढेर सारी खुशियां मनाएं, मिठाइयां खाए हैं और फुलझड़ियों को जलाएं। दीपों के इस त्यौहार की आपको ढेर सारी मुबारकबाद! 💐💥

दिवाली के दिनों की रोशनी आपके जीवन में फैलाए ज्ञान का प्रकाश,
पटाखों की आवाज से शिक्षा में बढ़े आपका विश्वास,
मिठाई से आप समझें अपनों का प्यार।
मेरे सभी स्टूडेंट्स को दीपावली की खास अवसर पर तहे दिल से हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां।

दीपावली 2024 के शुभ अवसर पर मेरी मां सरस्वती और देवी लक्ष्मी से दुआ है कि वो आपको हमेशा आगे बढ़ाएं। जीवन में ज्ञान को कभी कम ना होने दें। सदैव आपको सफलता के लिए प्रेरित करें। हैप्पी दिवाली 💐💥

स्टूडेंट्स के चेहरे से कभी दूर ना हो खुशियां,
दिवाली की बहुत-बहुत हार्दिक बधाइयां।

बच्चों विद्यार्थियों को दिपावली की बधाई शायरी

शिक्षा से कभी ना टूटे संबंध आपका
मां सरस्वती आपको ऐसा एहसास कराएं,
सभी बच्चों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

हम सभी का आशीर्वाद है आपके साथ
आप जीवन में आगे बढ़ते रहो,
आयेगी जीवन में मुश्किलें
आप संघर्ष करके उन्हें सहो।
Happy Diwali to Children 💐

जानवरों और पक्षियों में भी होती है जान,
उनके जीवन से मत हो जाना अनजान,
थोड़े कम फोड़ना पटाखे
पर्यावरण का भी रखना ध्यान।

जीवन रूपी दीपों की रोशनी कभी कम ना हो
सदा बना रहे अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली 2024 का यह शुभ त्यौहार।

दीपावली का यह पर्व आपके
जीवन में ज्ञान की नई आंधी लाएं,
बस इन्हीं बधाई और मुबारक के साथ
आपको दीपावली की शुभकामनाएं।

घर में हो मां लक्ष्मी का आगमन
जीवन में बना रहे ज्ञान रूपी उजाला,
शिक्षा के क्षेत्र में करते रहो प्रगति
आपका जीवन बना रहेगा मतवाला।
Happy Diwali 2024 to Childs 💐

कोई भी लक्ष्य नहीं होता बड़ा
आपको रहना होगा खरा,
दुआ करते हैं देवी लक्ष्मी से
आपका दिवाली का त्योहार
रहे खुशियों से भरा।

सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता
हौसलों से भी भरनी पड़ती है उड़ान,
दीपावली के अवसर पर
दरख्वास्त करता हूं रब से
पूरे कर दे वो आपके सारे अरमान।

अपने ज्ञान को कभी घमंड मत बनाना,
बड़े बुजुर्गों का सदा सम्मान करना,
दीपावली के शुभ अवसर पर सभी स्टूडेंट्स को हार्दिक शुभकामना।
Happy Diwali to All Students from College 💐💐

नाराज मत होना कभी देखकर अपने हाथों की लकीर,
मेहनत और हौसला रखोगे तो बदल जाएगी आपकी तकदीर।
Happy Diwali to All My Students & Children 💐🌠🎊

Diwali Message for Students from School

अपने पसीने की स्याही से आप जीवन के दीये में घी भरें और उसमें मेहनत रूपी लौ जलाएं। आप जीवन में कभी भी असफल नहीं होंगे। happy diwali to all students from school. 💐💥

चाहे कैसा भी कठिन समय आए, आपके ऊपर मां सरस्वती की कृपा हमेशा बनी रहे। हर विपत्ति को आप अवसर में बदल देंगे। हैप्पी दिवाली!

स्वामी विवेकानंद की कहीं एक बात को कभी ना भूलें। “उठो, जागो और तब तक मत रुको, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए।” Happy diwali 2024 to our school students 💐💐

विद्यार्थियों के लिए समय सबसे अनमोल होता है। इस बात को कभी ना भूलें और सदैव समय का सदुपयोग करते रहें। सभी स्टूडेंट्स को स्कूल की तरफ से दीपावली 2024 की ढेर सारी शुभकामनाएं!

अपने जीवन में एक लक्ष्य बनाओ और उस लक्ष्य को पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करो। Happy diwali to students from all teachers of your school.

किसी भी स्टूडेंट्स को अपने लाइफ में शिक्षा रूपी दिए को कभी बुझने नहीं देना चाहिए। दीपावली की बहुत-बहुत मुबारक हो! 💐🎊🌠💥

रोशनी का पर्व यानि दिवाली सभी स्टूडेंट्स के जीवन में परेशानियों को दूर कर खुशियों के दीए जलाएं। सभी स्टूडेंट्स को दिवाली के इस त्योहार की बहुत-बहुत मुबारकबाद।

सभी स्टूडेंट्स को स्कूल प्रिंसिपल और सभी अध्यापकों की तरफ से दीपावली 2024 की शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की हार्दिक बधाई एवं मुबारकबाद।

रोशनी का यह त्यौहार,
हर चेहरे पर लाएं खुशियों की बौछार,
दुआ करते हैं मां सरस्वती से
आपके जीवन में विद्या आये अपार।

फुलझड़ी, पटाखों और दीपकों की रोशनी से जगमगाएं आपका संसार,
स्कूल की तरफ से अपने विद्यार्थियों को ढेर सारा प्यार।

Best Diwali Quotes for Students in Hindi

स्टूडेंट लाइफ में सबसे बड़ा लक्ष्य होता है अपने जीवन में कुछ पाने के लिए मेहनत करना और खुली आंखों से सपने देखना। हैप्पी दिवाली टू ऑल स्टूडेंट्स!!!

हर विद्यार्थी को जीवन में प्रतिदिन कुछ न कुछ नया जरूर सीखना चाहिए। दिवाली के इस अवसर पर भी आप कुछ ऐसी चीजें सीखें जो जीवन के लिए काम की हो। हैप्पी दिवाली 2024

स्टूडेंट लाइफ में स्टूडेंट्स को ज्यादा तनाव ना लेकर खुद को सुनहरे भविष्य के लिए तैयार करना चाहिए। सभी स्टूडेंट्स को दीवाने 2024 की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

स्टूडेंट्स के लिए छोटी-छोटी आदतें उसके जीवन में बहुत बड़ा अंतर ला सकती है। Happy diwali to all students around the world.

स्टूडेंट का काम सिर्फ पढ़ाई करना होता है। इस उम्र में कोई भी स्टूडेंट अपने समय को बर्बाद ना करें। अगर आप ऐसा करोगे तो आप अपने भविष्य को अपने ही हाथों बर्बाद कर रहे हो। हैप्पी दिवाली!!!

स्टूडेंट्स को शिक्षा नर्सरी स्कूल से ग्रहण करनी चाहिए बल्कि आप जीवन के हर पहलू से कोई ना कोई अच्छी शिक्षा ले सकते हैं। सभी स्टूडेंट्स को दीपावली की अनंत शुभकामनाएं!!!

हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक विद्यार्थी बने रहना चाहिए ताकि वो जिंदगी भर हमेशा कुछ न कुछ नई चीजें सीखता रहें।

आदर्श विद्यार्थी बनना जरूरी नहीं है लेकिन आप जितनी आदर्श आदतों को अपनाएंगे, आपका जीवन उतना ही सफल होगा। happy deepawali to every students of our school

मुझे मेरी पढ़ाई के हर विद्यार्थी पर गर्व है और मैं बड़े फक्र से कह सकता हूं कि मेरा हर विद्यार्थी अपने जीवन में कुछ न कुछ अच्छा काम जरूर करेगा। Happy diwali to all my students

कहते हैं कि विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों पर गर्व होता है लेकिन मुझे अपने विद्यार्थियों पर गर्व है। सभी विद्यार्थियों को उनके प्यारे शिक्षक की ओर से दिवाली की लाखों करोड़ों शुभकामनाएं!!

सभी रीडर्स को दिवाली की मुबारकबाद। उम्मीद है आपको स्टूडेंट्स के लिए ये हैप्पी दिवाली विशेज मैसेज शायरी अच्छे लगे होंगे। इन्हें स्टूडेंट्स और बच्चों के साथ शेयर अवश्य करें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *