कई बार हमारे लिए परिस्थितियाँ सही नहीं होती है तो दिवाली का जश्न फीका रहता है। ऐसे में diwali sad sms in hindi से आप खुद को सांत्वना दे सकते है और दिवाली पर अपने दिल को थोड़ा हल्का कर सकते है।
अगर आपका दिल टूटा है या आप किसी अपने यार दोस्त या परिवार जन को miss कर रहे है तो यह diwali sad shayari quotes for whatsapp कलेक्शन आपके लिए है। Girlfriend Boyfriend एक-दूसरे से जुदा हो जाते है या बिछड़ जाते है तो दिवाली के अकेलेपन में miss you diwali ki dard bhari shayari heart touching sms साझा कर सकते है।
Diwali Sad SMS in Hindi
जिद तो थी मेरी तुम्हारे साथ दिवाली मनाने की
लेकिन तुम्हारी फिक्र थी किसी और को पटाने की।
Wishing myself sad diwali 🙃

आंखों में आंसू और दिल में दर्द बड़ा है
पर इस दुनिया का सामना करने के लिए यह इंसान अकेला खड़ा है।
हम जिस राह को समझते थे अपना,
वो पूरा कर रही है आज किसी और का सपना।
happy diwali to me with sadness 👍
चाहत तो मेरी भी थी तुम्हारे साथ जिंदगी को रोशन करने की,
पर पता नहीं तुम्हें किस बात की जल्दी थी किसी और के साथ मरने की।
हम भी तुम्हारे साथ दिल लगाने को चले थे पर आशिकों की भीड़ में औंधे मुंह ठोकर खाकर दिवाली के पटाखे की तरह जले थे। wishing me very sad diwali
एक-दूसरे की बाहों में भर कर
हम खुशियों से भरना चाहते थे हर सवेरा,
पर अलगाववाद की आंधी ऐसी आई
अब देख नहीं पा रहे है रोता हुआ चेहरा।
लोग दिवाली पर पटाखे जलाते हैं लेकिन किसी ने मेरा दिल ही जला दिया पर कोई बात नहीं। कहते हैं, इंसान ठोकर खाकर ही संभलता है।
पटाखों की रोशनी से भी रात नहीं हो रही है मेरी उजाली,
तुम्हारे बिना बड़ी सूनी-सूनी लग रही है यह दिवाली।
तेरे जीवन में आकर बनना चाहते थे खुशियों की बौछार,
पर वक्त ने बदले हालात ऐसे कि ढंग से नहीं बना पा रहे हैं
दिवाली का त्यौहार। 🙂😗🤡
हम तुम्हें अपना समझ कर
दिवाली की खुशियों की तरह
भावी जिंदगी के सपने 😴 देखते थे,
पर मैं नहीं जानती थी कि तुम तो सिर्फ हवा में फेंकते थे।
Sad Diwali Quotes in Hindi
चीजें बदलती है और दोस्त छोड़ जाते हैं। किसी ने सच कहा है कि यह जीवन किसी के लिए नहीं रुकता है। Happy Sad Diwali to Me 😢
जिंदगी से खफा हूं
इस बात को आप जान लो,
पर हार नहीं मानूंगा मैं कभी
आप इस दृढ़ निश्चय को भी मान लो।
Have a Sad Diwali to Me Again 😐😮
मैं तो शरीफ बंदा था लेकिन तुमने खेल खेलकर खिलौना बना दिया। अब दिवाली मनाने का भी दिल नहीं कर रहा है।
मैं चाहता तो तुम्हारे दिल में भी दिवाली के पटाखे फोड़ सकता था लेकिन हमारी फितरत ऐसी नहीं कि दूसरों के साथ धोखा करें।
हम सब दिवाली का पर्व मनाते हैं लेकिन difference सिर्फ इतना है कि हम घी के दिए दिए जलाते हैं जबकि कुछ लोग दिल के दिए जलाते हैं।
हमने एक इंसान के लिए सारी दुनिया को छोड़ दिया था लेकिन आज उस इंसान ने दुनिया के लिए मुझे छोड़ दिया। 😢 कहने को यह दर्द बड़ा है लेकिन इसे सहन करना और भी कड़ा है। 😐🌠
हर जगह मनाई जा रही है दिवाली
फूट रहे हैं फटाके
जल रही है फुलझड़ियां,
हमारे दिल में लगी है आग
आंखों में बह रही है पानी की नदियां,
कोई हमें भी दे दो यारो यारों
दिवाली की थोड़ी बधाइयां।
दर्द से तड़प उठी है जिंदगी
सीने में लगी है मरने की आग,
देकर कोई दिवाली की शुभकामना
हमारे लिए भी जलाएं थोड़ा खुशियों का चिराग।
हम बनना चाहते थे तेरे बाग का माली,
खुशियों से मनाना चाहते थे यह दिवाली,
दिल में भरना चाहते थे उजाली,
पर तूने साथ छोड़कर जिंदगी की हालत बना दी है कंगाली।
हजार बार प्यार किया पर किस्मत में छाया है अंधेरा,
हर बार मिलते हैं धोखे
ना जानूं कब होगा जिंदगी में खुशियों का सवेरा।
Diwali Sad Shayari
लोग वादे करते हैं पर साथ नहीं निभाते,
अकेले ही गुजरती है यह जिंदगी
यहां ज्यादा सपने नहीं सजाते।
Wishing Myself A Sad Diwali

इस दिवाली ना सही पर अगली
दिवाली मेरे चेहरे पर भी होगी मुस्कान,
आज अंधेरा है पर
एक दिन उजाला 💥 भी करेंगे भगवान।
हम तेरी चाहत में रोते हैं पर तुम्हें लगता है फिजूल,
क्या बताएं अब दिल दिल को हाल
शायद तुमसे मोहब्बत करना ही था मेरी भूल।
sad diwali 2024 😢😢
पत्थर जैसे दिल को तुमने प्रेम से पिघलाया,
पर अब छोड़कर मुझे तुमने बड़े गजब का रुलाया।
हम तुम्हें अपना बनाने में लगे थे पर तुम किसी और के साथ जिंदगी बनाने की जुगत में जुटे थे। very sad diwali to me 💐😔
दिवाली की दर्द भरी शायरी
दिल से दूर नहीं होती है तेरी याद
सदा आता है तेरा ख्वाब,
तुम्हारे साथ दीवाली मनाने की
इच्छा है मुझे बेहिसाब।
तेरी याद आना मुझे हर वक्त तड़पाता है,
तू पास नहीं है यह वक्त बड़ा रुलाता है,
दिवाली 💥 मनाने की इच्छा ना रही
मन हर वक्त निराशा के सपने सजाता है।
हम रखते थे तेरे सहारे
जीवन जीने की इच्छा,
तूने तो हमारा साथ छोड़कर
जीवन को बना दिया तिरछा। 😮
sad diwali love shayari
मेरी मोहब्बत को समझकर
जरा मुझसे कर लो प्यार,
आखिर कब तक सताओगी मुझे
बन जाओ ना यार।
Happy Diwali
तेरी याद आती है मुझे
चेहरे पर रहती है उदासी,
प्यार किया था तुमसे
पर लगता है मैं था तेरे लिए नाकाफी।
super sad diwali to myself
हर मुसीबत झेल लेता था
बंदा था मैं धांसू,
पर तेरे धोखे ने मेरी आंखों में
ला दिए आंसू।
heart broken shayari on diwali
तेरी याद में तड़प तड़प कर
टूट गया है यह दिल,
खुशियां गायब हो गई जिंदगी से
दिवाली भी नहीं मना पा रहे हैं
समय बन गया है मुश्किल।
दिल मर चुका है
जिंदा है सिर्फ शरीर,
दिवाली की रोशनी भी नहीं
कर पा रही उजाला
आंखों में बह रहे है दर्द के नीर।
कमजोर थे हम जो तेरे प्यार में
दिल को बना गये नादान,
झूठा था तेरा प्यार
अब कौन करें टूटे दिल का समाधान।
Diwali Sad Wishes in Hindi
दिल के दर्द ही इतने बड़े हो गये हैं कि जिंदगी को संभालना मुश्किल हो गया है। ऐसे में दिवाली का त्यौहार कैसे बनाएं कैसे बनाएं, बता ही नहीं सकते।
हमने भी सुना है कि वक्त गुजरने के साथ इंसान बदलते हैं लेकिन तेरी तरह बदलते हैं, यह नहीं जानते थे। very sad diwali to myself!!!
तू मेरी जिंदगी का चांद थी
क्यों चली गई मुझसे दूर,
एक साथ दिवाली मनाते
और खुशियां होती भरपूर।
नींद नहीं आती है ठीक-ठाक
आंखें रहती है खुली की खुली,
तू तो दूर चली गई पगली
जिंदगी बन गई है जंगली।
चेहरे पर मुस्कान है पर दिल में है दर्द,
लोग कहते हैं रोते नहीं
क्योंकि यह है जो मर्द।
हम भी बोल सकते हैं
तुम्हें पटाखा या फूलझड़ी,
परिवार के संस्कार ऐसे नहीं
कि घटिया बातें करें बड़ी-बड़ी।
तेरे प्यार के मौसम ने ऐसा पलटा
मारा कि जिंदगी हो गई खाली,
वरना दियों की रोशनी से
रोशन हमारी भी होती है दिवाली।
सारे गिले शिकवे और दुख दर्द भूल कर तुम्हें गले लगाना है,
इस दीवाली के त्यौहार पर हंसते मुस्कुराते हुए दीप जलाना।
तुम भी थी मेरी फूल की कली,
पर दिवाली आई हो और
तू मुझसे दूर जा चली।
हम भी बनाते तुम्हें घर की लक्ष्मी
और कराते धन-संपत्ति की बौछार,
तू तो निकली रावण की बहन और
नाक कटवाकर कर दिया अत्याचार।
Miss You Diwali Messages in Hindi
दुनिया में हर चीज मिल सकती है
नहीं मिल सकता मुझे दोबारा तुम्हारा साथ,
क्यों छोड़ कर चला गया मुझे
मैं करना चाहता हूं तुमसे दिवाली पर मुलाकात।
जब तुम मेरी बाहों में नहीं होती हो तो मेरे लिए खड़ा होना भी मुश्किल होता है। miss you my jaan, happy diwali.
जिस प्रकार पंखों के बिना पक्षी और पंजे के बिना मिलने का कोई महत्व नहीं होता, उसी प्रकार तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी भी बहुत निराशा भरी और बोरिंग बन गई है। wishing me a very sad deepawali 2024
एक दिन हम सभी को जाना है लेकिन तू बहुत पहले चला गया। तुम्हारे बिना दिवाली कैसे मनाएं और पटाखे कैसे फोड़े, तू ही हमारी दिवाली था।
कोई पूरी नहीं कर सकता यह कमी,
हम सबकी आँखों में छाई है नमी।
miss u a lot 😥😥
सारी रात पटाखे फोड़ते
हम में से कोई नहीं सोता,
पार्टी होती जश्न मनाते
अगर तू साथ होता।
miss you bhai so much!
तुम्हें इस जन्म में बहुत मिस करेंगे यार,
तेरे बिना फीका रहेगा हमारे लिए हर त्यौहार।
missing you, sad diwali for us.
साथ छूट गया है तेरा
पीछे रह गई है सिर्फ तेरी बात,
तू साथ होता तो लाख गुना
दिवाली का जश्न होता आज की रात।
हम आशा करते है कि आपको ये sad diwali sms quotes shayari message hindi पसंद आये होंगे। इनके द्वारा आपकी दिवाली भी जरा स्पेशल बनी होगी।