अगर आप राजस्थानी भाषा में जन्मदिन की बधाई ढूंढ़ रहे है तो आप सही जगह पर है। इस लेख में हमने राजस्थानी भाई लोगों के लिए happy birthday wishes in rajasthani language उपलब्ध कराई है जो आपको बहुत पसंद आने वाली है।
हम यहाँ पर आपके साथ rajasthani birthday wishes status sms message quotes shayari शेयर कर रहे है। इनमें से जो भी शायरी मैसेज आपको पसंद आता है, उसे अपने जन्मदिन वाले यार से अवश्य शेयर करें।
हर इंसान के लिए जन्मदिन एक स्पेशल अवसर होता है। जन्मदिन आने पर उसके सभी दोस्त यार और परिवार के लोग उसे जन्मदिन बधाई संदेश भेजते है। हमें पूरी उम्मीद है कि आपको birthday wishes in rajasthani style पसंद आएगी।
Happy birthday wishes in rajasthani language
भगवान तेरे पर इती मेहरबाणी करे कि सारी दुणिया की खुशी तने मिले और सदा चेहरे पर एक मुस्काण बनी रहे। Happy Birthday 🎂
म्हारे हिवड़े री हेत सू
धोरा ली रेत सू
मैं तने दे रियो हू जन्मदिन मुबारक
बाजरे की खेत सू।
दोस्त घणा ही देखिया
पण कोई नी है तेरे जेड़ो दिलदार 💕,
जन्मदिवस 🎂 की बधाई 💌 दूं
मेरे मन में घणो है तेरे प्रति प्यार।
थारे दिल में बस ज्यासां मोबाइल की तरह,
दिल में घंटी बजायेंगे रिंगटोन की तरह,
दोस्ती कम कोनी हुवे बैलेंस की तरह
सिर्फ थे बिजी मत रहियो नेटवर्क की तरह।
म्हारी तरफ सु थाने हैप्पी वाला बर्थडे!
फेमस घणो है मेरो भाई,
चारों तरफ आवे जन्मदिन री बधाई,
तो म्हे ही इके संग लेण लगाई।
Happy Birthday My Brother
इसे भी देखें – Birthday Wishes for Friend in Hindi
मिनख घणा ही देखिया
पण तेरे जेड़ो कुण ही नी है भाई,
आज तेरो जन्मदिन है भाईड़ा
तो तने जन्मदिन री घणी घणी बधाई।
रामजी थाने निरोगा राखे
कमाई दुनी चोगुणी बढ़ावे,
टाबरिया आपस्यूं भी ऊँचा चढ़े
घर आळी या घर आळा री मोकळी मेहरबानी रेवे।
हैप्पी बर्थडे।।
जीवन को सदा खुशियों से जीना
हर पल प्यार के घूंट पीना,
मेरी तरफ से आपको
अवतरण दिवस की घणी शुभकामना।
मुश्किलों से मत घबराना
हौसलों से करना इनका सामना,
मेरी तरफ सू थाने जन्मदिन की घणी-घणी शुभकामना।
राजस्थानी भाषा में जन्मदिन की बधाई
सांगरी की सब्जी और
बाजरे की रोटी खाता है,
भाई मेरा बड़ा दिलरूबा है
हर किसी को अपनी मुस्कान से हंसाता है।
Wish You Happy Birthday 🎂🎂
निवासी हैं उस धरा का
जहाँ पैदा हुए हैं लाखों वीर,
मजे से जी लेता है
भले ही कम है थोड़ा नीर।
Happy Birthday Rajasthani Boy
मैं तुम्हारे साथ हर बर्थडे मनाना चाहता हूं क्योंकि तुम हंसी का पटाखा हो जो हर वक्त फूटता रहता है। Happy Birthday Rajasthani Veera!!!
नहीं भूलता है तू अपने कल्चर अपने कल्चर को
आज भी बांधता है साफा,
जीवन में सदा खुशियां रहें
ऐसा आशीर्वाद दे परम विधाता।
Happy Birthday My Friend.
तू है बड़ा लाजवाब
दुनिया में तेरे जैसे हैं बहुत कम,
चेहरे पर कितनी भी शिकन हो
एक पल में तू मिटा देता है सब गम।
Happy Birthday My Dear Friend.
rajasthani birthday wishes in hindi
देश दुनिया में नाम है अपना,
लोग देखते हैं हमारे जैसे बनने का सपना,
राजस्थानी है हम पर
कभी हमको समझ लेना कम ना।।।
Have a Wonderful Day, Today!!!
बोलते कम है, काम ज्यादा करते
लोग समझते हैं हमको अनाड़ी,
पर लोग नहीं जानते कि हम वो हैं
जिन्हें कहते हैं मारवाड़ी।
Happy Birthday to You.
म्हारे राजस्थान गी धरती गो उड़तो पंछी यानि मेरे यार ने जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ।
थाके जन्मदिन पर म्हारी तरफ सूं हिवड़े गे पूरे कोड सू जन्मदिन री हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
Birthday Wishes in Rajasthani Style
आ दुआ है म्हारी कि
चाँद-सितारों से ज्यादा उम्र हो थारी।
Happy Birthday Mere Yaar 🎂🎉🎈❣️
लोग कहते हैं धरती धोरा री है म्हारी,
पर बड़े जिगर वाले हैं हम
जो रेत में ही करते खुशियाँ है संवारी।
Happy Birthday to You!!! 🍰
ऊम्र लिखूं थारी चाँद सितारों से
जणम दिन मनाऊं फूल बहारों से,
सफलता मिले थाने इती कि
जिंदगी सज जाये हसीं नजारों से।
Wishing You Happy Birthday 🎂
बहुत खास है हमारे लिए आज का दिन
नहीं बिता सकते हैं इसे आपके बिन,
मुबारक हो मेरी तरफ से
आपको यह प्यारा-सा जन्मदिन।
भाई मेरो है कमाल,
दुनिया देख रही है बिको धमाल,
जनमदिन गो अवसर आ गियो है
मैं खुशियाँ मनाऊं बेमिसाल।
हर वक्त तने याद करता हूं
चाहे दोपहर, शाम या हो भोर,
दुआ है मेरी भगवान से
कभी ना टूटे हमारी दोस्ती की डोर।
बर्थडे की घणी-घणी शुभकामना।।।
rajasthani birthday shayari
चांद जैसी चमक हो
सूर्य जैसी गर्मी हो,
जिंदगी आपकी ऐसी हो
जीवन में किसी चीज की ना कमी हो।
जन्मदिन की घणी घणी बधाई!!!
वक्त था एक
जब हमारी दोस्ती का था नाम,
पर तूने कर ली शादी
अब हो गया जोरू का गुलाम।
By the way, Happy Birthday
Happy birthday in rajasthani language
आज बो दिन है, जि दिन मेरो यार ने इं धरती माथे जणम लियो। थने 🎂 जणमदिन की घणी-घणी बधाई 💐 दूं यारा।
मां, तू तो वो रिश्ता है जिसे बणाकर ऊपर आले ने अपनी कद्र भी घटा ली। जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो माँ!!!
मेरे दोस्त गो स्वभाव भी अपणी धरती जेड़ो है। एक मिंट में ठंडो हो जिये, अगली मिंट में फिर गर्म हो ज्यासे। थारी बात अनोखी है भाईड़ा। Happy Birthday Bhaida 🎂🎂
भगवान तने इतो सफल बणावे कि हर जिगाह तेरो नाम हो, तू हर मुश्किल काम ने आसाणी से कर ले। जल्मदिन री घणी शुभकामना।
जिते मैटर बड़ा हुवो, बिते म्हारो ओ राजस्थानी भाई खड़ो हुवा करे। Happy Happy Birthday for u My Bhaida
rajasthani happy birthday status
नहीं डरते हम
भलां ही पगा में हो थाणो,
इतो जिगर है म्हारो
गांव है जोधाणो।
Happy Birthday to you
बोतल का नाम सुन डगमगा जाते हैं,
पर राजस्थानी है हम
हर परेशानी को ठिकाने लगा आते हैं।।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
भारत के सबसे बड़े राज्य आला लोग हा पर आ बात भी मत भूलजो कि सबसू बड़ो दिल भी म्हारो ही है। Happy Birthday Veere 🎂💐🎂
Rajasthani birthday wishes sms quotes
मत बनना इतना शरीफ
कि दुनिया तुम पर उंगली उठाए
और तुम कुछ नहीं कह पाए।
Happy Birthday to you
म्हाने इ बात हु कोनी फर्क पड़े कि सामने कुण है, बस आत्मसम्मान होणो जरूरी है। Happy Aala Birthday Bhai.
tumhare sare sapne sach ho aur tum life me naye kirtiman sthapit karo. HAPPY BIRTHDAY TO YOU MY DEAR
हर जगह है जाना-माना और पहचाना,
राजस्थान है म्हारा ठिकाना।
जन्मदिन मुबारक हो!!!
भूतकाल को भूल जाओ,
वर्तमान में जिओ
और भविष्य में आशा रखो।
हैप्पी बर्थडे म्हारा शेर!!!
तुम आगे बढ़ते रहना,
गलती करो तो फिर
मुझे कुछ मत कहना। 😜
हैप्पी बर्थडे!!!
very very happy birthday mhara rajasthan aala dost. tu khud ke pairo par khada ho aur aage badhta rah.
आज तेरी फेसबुक बर्थडे विशेज सु भरी हुई है और तू बाने ओळखे भी कोणी है। म्हारी तरफ सु भी तूने जन्मदिन की बधाई।
Happy Birthday Shayari in Rajasthani
साल में एक बार जन्मदिन आता है
पर ढेर सारी खुशियां लाता है,
जन्मदिन की पार्टी में दोस्तों के
बोतल पीने के सपने भी सजाता है है।
तुम बढ़ते रहो आगे
भाड़ में जाने दो दुनियादारी,
जन्मदिन के अवसर पर दुआ है मेरी
भगवान तुम्हें खुशियां दे सारी सारी।
Happy Birthday
आज भाई को जन्मदिन है और आज वो 1 साल बड़ा हो गया परंतु इब तू ऐसा मत जानिए कि अब तुम ज्यादा समझदार 😊 हो गियो है। Happy Birthday 🎂💐🎂
हर वक्त तेरे साथ खड़ा हूं
तू अच्छे से करते रहना पढ़ाई,
मेरी तरफ से तुम्हें
जन्मदिन की हार्दिक बधाई।
लोगो रे जन्मदिन जन्मदिन आता रे पण आज मेरे यार को जन्मदिन है तो बधाई देणो दिल सूं हक बणे है। Happy Birthday Yaar.
गोली मारो दुनिया को
बढ़ते रहो आगे,
जब पैसा होगा हाथ में तो
लोग खुद बांधने आएंगे रिश्तो के धागे।
Have a great birthday 🎂
अपने मां-बाप और गांव का
दुनिया में नाम करना मेरे भाई,
जन्म दिवस के अवसर पर
मेरी तरफ से तुम्हें बोरी भरकर बधाई।
तू मेरा सब कुछ है
तू ही है मेरी है मेरी जान,
आगे बढ़ाएं तुम्हें इतना भगवान
पूरे हो जाए तेरे सारे अरमान।
हैप्पी बर्थडे 🎂🎂
राजस्थानी में जन्मदिन की शुभकामनाएं
इता छोणा लगता है तू मुझे कि एक चुम्मा 💋 लेने का मन कर रहा है। 😜 BTW, Happy Birthday My JaAN.
दुध दही खाया
चेहरा सबसे हसीं पाया,
शुक्रगुजार हूं भगवान का
जो इतना cute भाई पाया है।
Happy Birthday Cutee 🎂
के birthday msg 💌 भेजूं बिनै जो मने सदा लड़ाई करता है, फेर भी ऊपरले मन ही जन्मदिन 🍰 री हार्दिक बधाई दू हूं।
थारो बर्थडे 365 दिन की journey का पहला दिन है। थारी आ journey खुशियों हु कटे और तू कित ही नी अटके। हैप्पी बर्थडे टू यू!!!
तू काळ हु आज बड़ो है पण आवणिये काळ हु छोटो है। हैप्पी बर्थडे!
तेरी मुस्कान म्हारो दिन बणा देवे यार। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामना हो!
मेरे हिवड़े गो हार है तू, हु तने कभी भी कोणी भूल सकू। जन्मदिन की घणी-घणी शुभकामना।
Shekhawati Birthday Status, Message, SMS, Quotes
सबसे ऊंचो है जिगर,
जिलो है म्हारो सीकर।
Happy Birthday 🎂
🎂🎂 हैप्पी बर्थडे 🎂🎂 बिने व्यक्ति ने जिको बर्थडे मैं बिना फेसबुक रिमाइंडर के भी याद है।
शेखावाटी वाले शेर ने मेरी तरफ सु जन्मदिन की हार्दिक बधाई और घणी-घणी शुभकामना।
थे आछो करो इतो काम,
जग में मिले थाने मुकाम,
ऊंचो करो शेखावटी रो नाम।
अंड संड ताबड़तोड़ उबड़ खाबड़ भींतो कूद भाटा ठोक लातों मार मुक्का धीब, 🎂🎂🎂🍰🍰🎂🎂🕯️🕯️🕯️अवतरण दिवस री बहुत-बहुत बधाई हो।
छोरों म्हारो शेर है
पण मेरे धके ढेर है,
बता दे अगर जन्मदिन री पार्टी
देवण में तेरे मन में कोई फेर है।
I wish you happy birthday 🎂 in tuti futi 😊 angrezi. you raho uncha always and get ijjat from pura minkho su.
दुआ है म्हारी था सूं
अपनी मायड़ भाषा ने सदा ऊंची राखियो,
अगर आवे किंगो ही जन्मदिन तो
बिने शेखावटी में ही बधाईय़ो।
उम्मीद करते है कि आपको ये राजस्थानी में जन्मदिन की बधाई देने वाले संदेश, शायरी, मैसेज पसंद आए होंगे। इन rajasthani birthday wishes को अपने दोस्त या यार को हैप्पी बर्थडे कहने के लिए जरूर भेजें।