अगर आपके आसपास किसी की नई-नई शादी हुई है तो आप उस कपल को उनके रिश्ते की सुंदरता और खूबसूरत भविष्य के लिए best wishes for newly married couple in hindi जरूर भेजना चाहेंगे।
शादी नए जीवन की शुरूआत होती है। शादी करने से ही एक लड़का और लड़की गृहस्थ जीवन में प्रवेश करते है। सदियों से चले आ रहे इस सामाजिक बंधन में बंधने पर कपल को आशीर्वाद (blessings) देने के लिए आप ये wishes message quotes sms status जरूर साझा करें।
Best Wishes for Newly Married Couple in Hindi
बैचलर जिंदगी जीने के बाद मैरिड लाइफ में प्रवेश करने पर आपको बहुत-बहुत बधाई हो। मुझे उम्मीद है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी बड़ी खूबसूरत रहेगी।
आपकी जोड़ी इस दुनिया की सबसे प्यारी और खूबसूरत जोड़ी है। आप सदैव एक-दूसरे के साथ खुश रहे, यही मेरी भगवान से दुआ है।
आप दोनों को एक-दूसरे के लिए सही साथी मिल गया है। शादी के बाद के जीवन का आनंद लें। मेरी तरफ से आपको बहुत-बहुत मुबारक हो!
दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए सदैव प्यार बना रहे। आपके जीवन में खुशियों की कोई कमी ना आएं। जीवन के नए सफर में प्रवेश करने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
दो दिलों में एक जान हो,
एक-दूसरे की पहचान हो,
क्या तारीफ करूं मैं आपकी
आप खुद खुशियों की दुकान हो।
सुबह हो या शाम,
सदा दिल धड़कता रहे एक-दूसरे के नाम,
प्रार्थना करता हूं ईश्वर से
आप पहुंचो सफलता के हर मुकाम।
आप एक perfect couple तो है ही पर मुझे पूरा विश्वास है कि आप अपने बच्चों के बहुत अच्छे माता-पिता भी होंगे। थोड़ी जल्दी हो गई क्या…? 😂 Congratulations for wedding! 💐💐💐
आप दोनों को शादी करने पर बहुत-बहुत मुबारक हो! आज से आपके लिए एक नया जीवन शुरू हो रहा है। मुझे ना सिर्फ विश्वास बल्कि पूर्ण यकीन है कि आपकी शादीशुदा जिंदगी बहुत जबरदस्त और बेहतरीन होगी।
वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने पर आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद। भगवान आपको हमेशा खुश रखें और आपकी पूरी जिंदगी हमेशा सुकून से गुजरे।
जिंदगी की सच्ची खुशियां केवल उन्हीं लोगों की बाहों में ढूंढी जा सकती है जो आपसे सच्चा प्यार करते हैं। भगवान आपके जीवन में सदैव खुशियां बनाए रखें। lots of love and fun to you our newly married couple.
Blessing for Couple in Hindi
सदा हंसते खेलते रहो एक-दूसरे के साथ
कभी ना हो कोई विवाद,
हर दिन आनंद लाए जीवन में
बस यही है मेरी
आपके लिए ऊपर वाले से फरियाद।
खुशियों से भरा रहे आपका रिश्ता
कभी ना आए कोई अड़चन,
जिंदगी बड़ी हसीन रहेगी
निभाते रहो एक-दूसरे के वचन।
सदा हो एक-दूसरे के हाथों में हाथ,
जवानी से बुढ़ापे तक रहे साथ,
दुआ करना ऊपर वाले से
कभी ना टूटे आपकी मुलाकात।
मोहब्बत की खुशबू से महकता रहे आपका जीवन
भगवान बनाए आपको हर क्षेत्र में सफल,
क्या बताऊं मैं आपके बारे में
आप हो इस दुनिया के बेस्ट कपल।
इस जन्म का नहीं
यह है सात जन्मों का करार,
दिल के दरिया में सदा बना रहे हैं एक-दूसरे के लिए प्यार।
happy marriage my favorite couple! 💐
कितना भी बदल जाए वक्त पर
कभी ना बदले आपका यह साथ,
सदा एक-दूसरे के संग रहो
बस यही है मेरी दरख्वास्त।
नई-नई शादी हुई है आपकी
प्यार मोहब्बत से हर दिन रात रहे तरबतर,
कभी ना पड़े किसी की बुरी नजर,
सदा खुशियों से भरा रहे आपका जीवन सफर।
खुशियों की दुनिया में जियो
सदा रहो प्यार मोहब्बत की धनी,
इस जन्म ही नहीं
हर जन्म में बनो आप पति-पत्नी।
हमेशा बना रहे एक-दूसरे पर विश्वास
कभी ना हो किसी बात को लेकर तकरार,
दुआ करता हूं रब से
आपके जीवन में कभी कम ना हो प्यार।
यह भी पढ़ें – शादी की शुभकामनाएं संदेश
जिंदगी का हर लम्हा
एक-दूसरे के साथ बिताएं,
कोई खुशियों का पल ना छूटे,
हमेशा मुस्कुराते रहो आप
आपकी जोड़ी कभी ना टूटे।
Best Wishes for Couple in Hindi
जब भी मैं आप दोनों को एक साथ देखता हूं तो ऐसा लगता है कि इस दुनिया में इतनी सुंदर शायद ही कोई जोड़ी होगी। lots of love and happiness for you.
नई-नई शादी हुई है तो जीवन में नई जिम्मेदारियां भी आएगी। अपनी जिम्मेदारियों को अच्छी तरीके से निभाएं और जीवन में खुशियों को बढ़ाएं।
कभी लड़ाई हो जाए तो कोई बात नहीं
हमेशा बना रहना खुशियों की वजह,
सदा एक-दूसरे के साथ रहो
मान लो टॉम एंड जेरी की तरह।
हजारों सालों से चली आ रही है
शादी ब्याव की परंपरा,
आप भी उतरें इस पर खरा।
हैप्पी मैरिज!!! 💐💐
गले में पहना कर मंगलसूत्र
दुल्हन को ले आए हो घर,
हर मौसम में निभाना प्यार
बस यही है शादीशुदा जिंदगी का सफर।
दो दिलों और दो परिवारों के मिलन से हुआ है विवाह,
सदा साथ निभाओ एक-दूसरे का
भगवान पूरी करे आपकी हर चाह।
जीवन के तनाव और जिम्मेदारियां कभी भी आपके रिश्ते और प्रेम को प्रभावित न करें। आप दोनों हमेशा खुशियों के साथ जिंदगी को मस्त तरीके से जीते रहें।
Best Message Shayari for Newly Wed Couple in Hindi
जिंदगी की परेशानियां हो जाएगी आधी
क्योंकि आप ने कर ली है शादी।
lots of love for Newly Wed Couple 💐🎈💞
बड़ा मजबूत है रिश्ता आपका
जैसे हो कोई दीवार पक्की,
दुआ है मेरी रब से
आपके जीवन में सदा होती रहे तरक्की।
आवारापन को कम करना होगा
कम हो जाएगी आजादी,
कुछ जिम्मेदारियां आएगी सर पर
क्योंकि हो गई है आपकी शादी।
जिंदगी के हर मोड़ में एक-दूसरे को प्यार करते रहें। आप दोनों का साथ कभी ना छूटे। Congratulations, Welcome to Marriage Life.
जैसे-जैसे आपकी शादी के वर्ष बीतें, मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि आपका प्यार बढ़ता जाए। Yours most welcome to married club.
इंद्रधनुष के रंगों की तरह आप दोनों की जोड़ी बड़ी चमक रही है। शादी करने और शादीशुदा क्लब में प्रवेश करने के लिए शुभकामना हो!
मैं आशा करता हू कि आपकी शादी में आप दोनों हर दिन खुश और आनंदित रहें, जितना अब है। आपको दिल से शादी की मुबारक हो!!!
शादी के बाद आपकी दोस्ती और ज्यादा मजबूत हो एवं आपका अनंत रूप से प्रेम बढ़ता जाएं, यही मेरी आपके लिए परम पिता परमेश्वर से दुआएं है।