अप्रैल फूल के दिन मजाक-मस्ती का दौर चलता रहता है। सोशल मीडिया पर यार-दोस्तों को मैसेज व एसएमएस करने के लिए April Fool shayari in hindi का होना बनता है। ऐसे में आपको यहाँ दी गई मूर्ख दिवस पर शायरी बड़ी पसंद आने वाली है।
हर साल 01 अप्रैल को अप्रैल फूल डे यानि मूर्ख दिवस मनाया जाता है। इस दिन हम सभी किसी न किसी को अपना टारगेट बनाते हैं और उसे अप्रैल फूल बनाने की कोशिश करते हैं।
इस आर्टिकल में आपको Funny April Fool Day 2024 Shayari का कलेक्शन मिलेगा जिनकी मदद से आप अपने दोस्तों को अप्रैल फूल बना सकते हैं।
April Fool Shayari in Hindi – मूर्ख दिवस शायरी 2024
कृपया ध्यान दें इस पोस्ट में आपको ऐसी कोई शायरी नहीं मिलेगी जिससे आप अप्रैल फूल पर अपने दोस्तों को उल्लू बना सकें। कृपया एक बार और ध्यान दें अभी आपने जो ऊपर पढ़ा है, वो सरासर गलत है क्योंकि इस पोस्ट में अप्रैल फूल की एक से बढ़कर एक शानदार शायरियां मिलेगी जिन्हें पढ़कर आपके मासूम चेहरे पर मुस्कान जरूर आयेगी। (sorry but happy april fool day)
Funny Shayari For April Fool in Hindi
आपकी तारीफ क्या करूं, आप तो बर्फ जैसे कूल है।
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है।
अब ज्यादा नाराज मत होना क्योकि आज अप्रैल फूल है।।
कल आईपीएल में विराट कोहली ने लगाया चौका,
क्योंकि उसके पास था शॉट खेलने का मौका।
अब तू क्या ध्यान से पढ़ रहा है,
अप्रैल फूल का टोका।।
आप बागों के सबसे हसीन गुल है,
हम तो बस आपके कदमों की धुल है।
अब ज्यादा गुरूर मत करना
क्योंकि आज अप्रैल फूल है।।
मूर्ख ने बेवकूफ का गेंदों की माला के साथ wish किया
You are the most beautifool,
Colorfool & wonderfool
सबसे बड़ा april fool 😊
मूर्ख दिवस पर शायरी
इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है,
इनके पीछे इतना भागना फिजूल है।
जिस दिन किसी ने कह दिया I Love You
तो समझ लेना उसी दिन🌹April Fool🌹 है।।
बीत गया जो अप्रैल उसे भूल जाएंं,
इस नए अप्रैल को गले लगाएंं।
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका कर,
इस अप्रैल सभी आपको फूल बनाएंं।।
उदास लम्हों की कोई याद न रखना,
तूफान में भी हमें मन में रखना।
किसी का अप्रैल फूल हो तुम,
बस यही सोच सतर्कता बनाये रखना।।
👉 जानें अप्रैल फूल क्यों मनाया जाता है
मुबारक हो तुम्हें अप्रैल का नया महिना,
तुम्हारा चेहरा हंसी के ठहाकों से भर जायें।
बस ये दुआ हैं हमारे अंतरंगी मन की,
जो अप्रैल फूल हम तुम्हें बनाना चाहें,
वो तू बन जायें।।
April Fool Shayari in Hindi
इस तरह हम आपको चाहते हैं
कि दुनिया वाले देखकर जल जाते है।
यूंं तो हम सभी को उल्लू बनाते है,
लेकिन आप है कि थोड़ा जल्दी बन जाते है।।
कल बॉलीवुड से करण जौहर का कॉल आया,
फोन पर बोला, कहाँ है मेरे सुपरस्टार भाया।
मैं भी थोड़ा रूका, कान खुजाला और बोला
सर आपने रोंग नम्बर लगाया।।
👆अब इसमें यह मत बताना कि
अप्रैल फूल बनाने वाली कौनसी बात थी है,
थोड़ा विपरीत अर्थ होना भी जरूरी है।
हंसना तो हर दिन है लेकिन
इस दिन जोर से हंसो और हंसाओं।
यार-दोस्त, रिश्तेदारों को मूर्ख बनाकर
अप्रैल फूल मनाओ।।
मेरी यारी और तेरी भूखमरी का कोई ठिकाना है,
मेरा टिफिन तुझे खाने देना, मक्खन लगाना है।
छोड़ के दुनियादारी फूल तुझे अप्रैल का बनाना है।।
April Fool Day 2024 SMS Shayari in Hindi
एक हवा का झोंका आया,
तो लगा जैसे तुम आये हो।
दरवाजे पर आहट-सी हुई
तो लगा जैसे तुम आये हो।
अब तुम ही बताओ कि
क्या तुम किसी भूत जैसे होके आये हो।।
मूर्खता के इस पावन प्यारे पवित्र
त्यौहार पर मूर्खों के सरताज को
तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
🌹शुभ अप्रेल फूल🌹
हम आशा करते है कि आपको यह आर्टिकल अप्रैल फूल शायरी पसंद आया होगा। इन मूर्ख दिवस शायरी की सहायता से आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर थोड़ा जरूर खिलखिलाएं।