यदि आप अपने किसी दोस्त, रिश्तेदार या परिवार के लोग को गुड आफ्टरनून मैसेज भेजना चाहते है तो आपके लिए यहाँ दिए यह Good afternoon wishes in hindi बड़े काम आने वाले है। दोपहर के समय आप इन शायरी मैसेज को भेजकर किसी के भी दिन को बेहतर बना सकते है।
कभी-कभी हम अपने दोस्तों या प्रियजनों को यह बताना चाहते हैं कि हम उनके लिए कैसा महसूस करते हैं, लेकिन हमारे पास इसको बयां करने के लिए शब्द नहीं होते है । ऐसे कई तरीके हैं जिनसे आपका किसी के प्रति इस स्नेह को इजहार किया जा सकता है और उनमें से एक है गुड मॉर्निंग के मैसेज भेजना।
Good afternoon wishes in hindi
सूरज की किरणे अपने आगोश में हैं, इससे प्रेरणा लें और आगे बढ़े। Good Afternoon
जीवन के हर एक मुकाम पर आपको सफलता मिले, ऐसी मेरी कामना है। गुड आफ्टरनून मेरे दोस्त।
दिन ढले या हो जाए शाम हर पहर हमें आपकी याद आती रहती है। Good Afternoon to you
कोई चांद हमसे रूठा हुआ है, लगता है ये दोपहर ढलने वाली नही। Good Afternoon my dear
हर वक्त ख्यालों की दुनिया में रहने से अच्छा है, अपनी जिंदगी खुलकर जिएं, जिंदगी खूबसूरत लगेगी। गुड आफ्टरनून।
ख्वाब हकीकत में बदल जाए कुछ ऐसा करो, जिंदगी खूबसूरत लगे कुछ ऐसा करो। Good Afternoon
हर वक्त एक सुकून के पल चाहिए, आप मुस्कुराते रहें यह सब मुमकिन होगा। गुड आफ्टरनून।
मुस्कुराने की वजह बनो, रुलाने के लिए तो लाखो लोग हैं। गुड आफ्टरनून।
सूरज की चमक के जैसा आपका आचरण हो और आप जीवन में महानता की ओर जाएं। Good Afternoon
दिल के हर राज को दफन कर दो, हौसलों से उड़ान भरने की चाह रख दो। गुड आफ्टरनून।
कहीं कोई राज बेनकाब न हो जाए, इसे सम्हाल के रखना। Good Afternoon
ऊंचाइयों से लड़ने की आपको ताकत मिले, हर पल को जीने का हौसला मिले ऐसी मेरी कामना है। गुड आफ्टरनून।
जीवन की हर लड़ाई को जीतने का हौसला रखो, कामयाबी आपको जरूर मिलेगी। Good Afternoon
Good afternoon shayari in hindi
हर समय एक फरियाद आती है,
हर हवा के झोको से बहकर तेरी याद आती है।
Good Afternoon
कुछ लम्हे दोपहर के चुरा लूं मैं,
जी करता है तुझे अपना लूं मैं।
Good Afternoon
हर वक्त एक ख्वाब सताता है,
तुम पास रहो ऐसा दिल चाहता है।
गुड आफ्टरनून।
हर पल एक नई रोशनी की सबब बनकर आती है,
तुम पास रहो तो हर शाम एक जश्न बनकर आती है।
इस भरी दोपहर का अलग मिजाज़ है,
सुकून, चैन और तपती गर्मी का राज़ है।
नही चाहिए ये हसीन वादियां, एक तुम्हारा होना ही काफी है।
ये सूरज की तपन मुझे बदहवास कर रही है,
धीरे-धीरे तेरी याद आ रही है।
गुड आफ्टरनून।
सूरज गगन में उगकर तपन धरती पर देता है,
मौसम कोई-सा भी हो ये काम भरपूर करता है।
नदियों की धाराओं में बहना सीखो,
मंजिल में आगे बढ़ना सीखो।
कोई मुकाम तुम्हारे लिए मुश्किल नहीं,
बस इरादा बुलंदियों पर जाने का कर लो।
Good Afternoon My Friend
सूरज की किरणों-सा ओज हो,
तुम्हारे जीवन में खुशियां हर रोज हों।
यह भी देखें- Good Morning Papa ji Images Message
बहारो के आने का बहाना ढूंढता है,
वह मुझसे मेरे घर का पता पूछता है।
Good After to you.
वो हर रोज मुझसे दूर जा रही है,
मुझे भारी दोपहरी उसकी याद आ रही है।
Good Afternoon
खुशियों की हर झलक मुबारक हो,
जीवन का हर एक पल मुबारक हो,
यूं ही खुशियों से बिताए हर पल
आपकी हर दोपहर मुबारक हो।
गुड आफ्टरनून मैसेज इन हिंदी
सूरज की किरणों-सी चमक के साथ आपको प्रणाम। गुड आफ्टरनून
यह धूप, यह गर्मी सब जायज है बस एक आपकी कमी है। Good Afternoon
आप किसी के साथ बुरा मत करो, अच्छा वक्त आपका साथ जरूर देगा।
व्यवहार ऐसा रखो की समाज में आपका नाम हो। Good Afternoon
कोई किसी के लिए खास नही होता,
कोई अपना बेगाना नही होता,
प्रेम पर विश्वास रखो,
हर काम आसान होगा।
गुड आफ्टरनून
सत्कर्म और सद्व्यवहार हमेशा आपके साथ देने के लिए तत्पर रहेंगे। Good Afternoon to you.
जीवन के हर एक पहलू को समझने के लिए यह समझना जरूरी है कि आप किस राह पर चल रहे हैं। गुड आफ्टरनून
आपका व्यवहार और आपके सत्कर्म ही आपको महान बनाते हैं। Good Afternoon
बंदगी उसकी करो जो महान हो, जो आपको महानता की ओर ले जाए।
रिश्ते हमेशा सोच समझकर करो। यह आपको नए विचार की ओर ले जायेंगे।
कोई ख्वाबों का समंदर हो तो उधर जाना मत क्योंकि ख्वाब आपको राह से भटका सकते हैं। Good Afternoon
अगर इरादा बुलंद हो तो दुनिया की हर चीज आप हासिल कर सकते हो। Good After My Friend
सुबह दोपहर शाम हर पल मुझे तुम्हारी याद सताती है, ऐसी गहरी दोस्ती हमारी है। इस भरी दोपहरी की मुबारक हो!!
ये दोपहर की धूप भी बड़ी प्यासी है, हर रोज मुझे बेचैन कर के जाती है। गुड आफ्टरनून