गणेश चतुर्थी भारत में मनाया जाने वाला एक बड़ा त्यौहार है। इस दिन लोग एक-दूसरे को Ganesh Chaturthi Shayari विशेज भेजते है और जश्न मनाते है।
हमने यहाँ आपके लिए कुछ स्पेशल Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi शेयर की है जिनके द्वारा आप अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी 2023 पर शायरी मैसेज whatsapp facebook पर भेज सकते है।
Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi – गणेश चतुर्थी शायरी 2023
गणेश चतुर्थी पर शायरी
जीवन में कैसे भी मुसीबतें आ जाएं
आपके कदम कभी ना डगमगाएं,
सदा भगवान गणेश का आशीर्वाद रहे
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।।
पूरे भारत में श्रद्धा के साथ
मनाते हैं हम यह त्यौहार,
जय बोलो गणपति बप्पा मोरिया की
हो जाएगी खुशियों की बौछार।
ज्ञान समृद्धि और सौभाग्य के
प्रतीक है गणेश भगवान,
अगर सच्चे मन से ध्यान करो
तो पूरे कर देंगे आपके हर अरमान।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 2023
भाद्रपद की शुक्ल चौथ आई है,
अपने साथ बड़ी खबर लाई है,
गणेश चतुर्थी का दिन है
तो मेरी तरफ से आपको बधाई है।
जब-जब आता है गणेश चतुर्थी का त्यौहार,
हम सबके जीवन में लाता है खुशियों की बौछार।
आपको गणेश चतुर्थी मुबारक हो!
भगवान गणेश जी का जन्मदिन
आया है, सब हो जाओ तैयार,
खूब मिलेगी खुशियां
हर तरफ बंटेगा प्यार ही प्यार।
ganesh chaturthi best shayari in hindi
पूरे हो वो आपके सारे सपने
जो आपने कई दिनों से सजाए हैं,
भगवान गणेश जी आए हैं,
हर घर में सुख-समृद्धि लाए हैं।।
भगवान गणेश जी कृपा रखें आप पर
आप बढ़ाते रहे सदा सफलता की ओर कदम,
कोई भी काम निष्फल ना हो आपका
जीवन में ना आए कभी कोई गम।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
सुख समृद्धि की कभी कमी ना हो
दुख दर्द रहे सदा आपसे दूर,
खुशियां मिले आपको इतनी कि
सदा चमकता रहे आपके चेहरे का नूर।
आपको गणेश चतुर्थी की बधाई हो!
गणेश चतुर्थी का है उत्सव
हर चेहरे पर छाई है खुशियां,
नाच गा रहे हैं लोग
बांट रहे हैं मिठाइयां।
Happy Ganesh Chaturthi Shayari in Hindi
गणेश चतुर्थी की शुभ वेला आई है,
हर घर में अनंत खुशियां छाई है,
हमारे पूरे परिवार की तरफ से आपके
पूरे परिवार को गणेश चतुर्थी की बधाई है।
आपकी आंखों में सजे है जो सपने
उन सारे सपनों को भगवान गणेश पूरा कराये,
आपके जीवन में हर पल खुशियां छाये,
आप सफलता की हर ऊंचाई को पाये।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
श्री गणेश की कृपा से
आपके पग-पग पर फूल खिले,
चाहे आ जाये लाख मुश्किले
पर आपको हर काम में सफलता मिले।
Wish You Happy Ganesh Chaturthi!!!
दुआ है मेरी भगवान से आपकी
जिंदगी में सब कुछ अच्छा हो रिया है,
आई है गणेश चतुर्थी 2023 तो गणपति बप्पा मोरिया है।
बहुत आती है याद तुम्हारी,
भूल गया हूं यह दुनिया सारी,
अब आ जाओ प्रिय, करते हैं
गणेश चतुर्थी मनाने की तैयारी।
आ रहा है गणपति है गणपति बप्पा का दिन,
मैं नहीं मना पाऊंगा तुम्हारे बिन।
Happy Ganesh Chaturthi My Love
कृपा रखे भगवान गणेश आप पर ऐसी
कि हर काम कर लो
आपकी इच्छा हो जैसी।
Happy Ganesh Chaturthi 💐💐
भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की
चतुर्थी तिथि है आई,
अपनों को भेजें यह मैसेज
और दें गणेश चतुर्थी की बधाई।
सुख समृद्धि मिले आपको
ना सिर्फ इस जनम में बल्कि हर जन्म में,
खुशियों की कभी कमी ना हो
ना ही जीवन रहे आपका कभी गम में।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
जीवन में ना आएगी कभी कोई मुश्किल
अगर गणेश भगवान को रखोगे अपने दिल में।
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाइयां हो आपको!!! 💐💐
Ganesh Chaturthi Ki Shayari
प्यार, खुशी और सुख समृद्धि से
भरी रहे आपके जीवन की डायरी,
यही है मेरी आपके लिए
गणेश चतुर्थी की शायरी।
हर मुश्किलों से भिड़ जाना
ना रहना कभी कायर,
भगवान गणेश आपको आशीर्वाद देंगे
बस इतना ही काफी है मेरा
आपके लिए गणेश चतुर्थी पर बनना शायर। 😂😀
हंसी आपके चेहरे पर बनी रहे,
खुशियां आपके जीवन में जमी रहे,
सफलताओं के झंडे गाड़ दो आप
लाइफ में कभी किसी चीज की ना कोई कमी रहे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं हो!
सच्चे मन से सेवा धर्म करो
मन में ना रखो कोई अनिच्छा,
गणपति बप्पा मोरिया
पूरी करेंगे आपकी हर इच्छा।
खुशियां मिले आपको छप्पर फाड़,
सारे गम चले जाएं कबाड़ चले जाएं कबाड़।
गणेश चतुर्थी की मुबारकबाद!
Ganesh Chaturthi Ke Liye Shayari
तड़पता रहता है यह दिल
हर वक्त रहती है तेरी याद,
आई है गणेश चतुर्थी तो
सोचा कह दूं मुबारकबाद।
एक दो तीन चार,
भगवान गणेश खुशियां बरसाए अपार,
पांच छह सात आठ,
जीवन में सुख समृद्धि के खुल जाएं कपाट।
Wishing You All Happy Ganesh Chaturthi
भगवान गणेश पूरी करेंगे
आपके मन में बसी हर ख्वाहिश,
गणेश चतुर्थी का शुभ दिन आया है
मैं करता हूं आपको बहुत-बहुत विश।
आपके जीवन में प्यार और
खुशियों का नहा रहे कोई अंत,
गणेश चतुर्थी की मैं आपको
शुभकामनाएं देता हूं अनंत।
दिन दुगनी रात चौगुनी बढ़े आपका व्यापार,
मुबारक हो आपको गणेश चतुर्थी का त्योहार।
Ganesh Chaturthi Images Shayari Hindi
Ganesh Chaturthi Special Shayari
तुम होती हो साथ
तो खुशियों से कटते हैं दिन और रात,
गणेश चतुर्थी की बेला आई है
अब करते हैं एक और मुलाकात।
भगवान श्री गणेश की महिमा है अपरंपार,
जिसके जीवन में आ जाते हैं
ले आते हैं आजीवन प्यार।
हर शुभ काम शुरू करने से पहले
पूजा करते हैं भगवान गणेश की,
तभी तो हम सबका जीवन चलता है ऐश की।
चूहों की करते हैं सवारी
मोदक लगते हैं बड़े प्यारे,
भगवान गणेश है सबसे न्यारे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी!
दाता है आप रिद्धि सिद्धि सिद्धि के,
हम गुण गाते हैं गणेश चतुर्थी के।
Wishing You Great Ganesh Chaturthi 2023
Shayari for Ganesh Chaturthi in Hindi Font
कोई भी काम करें
सबसे पहले लेते हैं आपका नाम,
आपके आशीर्वाद से पूर्ण हो जाता है हर काम,
आपके चरणों में ही है हमारा मुकाम।
Wishing You Lovely Happy Birthday 🎂🎂🎂
फेसबुक और व्हाट्सएप पर पोस्ट
हो रही है गणेश चतुर्थी की शायरियां,
लगे हाथ मैं भी दे देता हूं आपको
इस पर्व की दिल से बहुत-बहुत बधाइयां।
जिस घर में होती है
भगवान गणेश की मूर्ति,
उस घर में सदा
खुशियों की रहती है पूर्ति।
धन संपत्ति के भरे भंडार
कभी ना आए कोई विपत्ति,
दुआ है मेरी कि
ऐसा आशीर्वाद है आपको गणपति।
Happy Ganesh Chaturthi
भारत के हर नागरिक को
हो रहा है आज बहुत गर्व,
क्योंकि हर जगह छाया है
भगवान गणेश का पर्व।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं शायरी
दुख-दर्द के विघ्नहर्ता,
सुख समृद्धि के कर्ता,
भगवान गणेश के आने से ही
जीवन में खुशियों का संगम रचता।
छोटी सी यह जिंदगी है
कभी ना होना निराश,
मन में रखना गणेशजी का नाम
पूरी हो जाएगी आपकी हर आस।
हर नए काम की अच्छी कराते अच्छी कराते हैं शुरुआत,
भगवान गणेश जी है जो हमारे जीवन में
खुशियों से भरे रखते हैं हर दिन और रात।
मीठी और बड़े-बड़े मोदक खाते हैं,
मूषक पर चलते हैं,
भगवान गणेश है जो
जीवन में खुशियों के घड़े भरते हैं।
खुशनसीब हूं मैं बहुत जो जीवन में
मैंने आपकी संगत पाई,
हम देते हैं आपको एडवांस में
गणेश चतुर्थी की बधाई।
गणपती बाप्पा मोरया शायरी (Ganpati Bappa Shayari)
सबसे अच्छी, प्यारी और
पूजनीय है मिट्टी मेरे देश की,
इसी से बनती है मूर्ति भगवान गणेश की।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
आ जाओ यारों हम सब
गणपति बप्पा मोरिया के गीत गाते हैं,
बड़ी खुशी के साथ
गणेश चतुर्थी का त्योहार मनाते है।
गणपति बप्पा मोरिया के लग रहे नारे,
हर तरफ हो रहा है नाच गाना
बज रहे हैं ढोल नगाड़े।
हैप्पी गणेश चतुर्थी 💐💐
मिट्टी की मूर्ति में ही नहीं
बल्कि हमारे दिल में बसे हैं मंगलकर्त्ता,
जय बोलो गणपति बप्पा मोरिया की
भगवान गणेश सब दुखों के विघ्नहर्ता।
शुभ कार्य में सदैव पूजे जाते हैं,
मूषक के सवार गजानंद कहलाते हैं,
रिद्धि सिद्धि के दाता विनायक को
हम सब मोदक का भोग लगाते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi to You
गणेश जी की शायरी इन हिंदी
मूषक है वाहन जिनका
वो है भगवान गणेश,
इनके सामने फीके पड़ जाते हैं
चाहे हो ब्रह्मा, विष्णु या महेश।
हर दिन में गणेश जी बसते हैं,
हम सबके लिए खुशियों का संचार रचते हैं,
गणेश चतुर्थी के अवसर पर मेरा
आप सभी लोगों को नमस्ते हैं।
जिंदगी के सारे दुख दर्द का करते हैं नाश,
भगवान गणेश हर दिल में करते हैं निवास।
Happy Ganesh Chaturthi 2023
रिद्धि सिद्धि के दाता भगवान गणेश
हम सबके है भाग्य विधाता,
हर इच्छा पूरी होती है उसकी
जो सच्चे मन से
गणेश जी के सेवाधर्मों को निभाता।
हर दिल में गूंज रहे हैं गणेश जी के भजन,
देवों के देव महादेव के पुत्र
भगवान श्रीगणेश को मेरा नमन।
गणेश वंदना शायरी
गणपति है वकर्तुंडंम, एकदंतम गणपति है,
कृष्णपिंगाक्षम गणपति, गणपति गजवक्त्रंमम,
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम।
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।
ॐ हरि ॐ
(source: deepak patel, amarujala.com)
गणपति लम्बोदरंम है, विकटमेव भी है गणपति
विघ्नराजेंद्रम गणपति, हो तुम्ही धूम्रवर्णमंम।
है एकदंत विनायकं तुम हो जगत के नायकम,
बुद्धि के दाता हो तुम माँ पार्वती के जायकं।।
ॐ हरि ॐ
(source: deepak patel, amar ujala)
Ganesh Chaturthi Shayari for Whatsapp
आ जाओ यारों
लड़ाते हैं इधर-उधर की दो गप्प,
गणेश चतुर्थी का अवसर है
लगाते हैं स्टेटस व्हाट्सएप।
आपका हर काम सफल होगा
सच्चे मन से करो सेवा,
बोलो जय गणेश देवा
जय गणेश देवा।
इच्छा पूरी करते हैं हमारी सारी,
सूरत है इनकी बड़ी प्यारी,
भगवान गणेश है कल्याणकारी।
गणेश चतुर्थी की ढेर सारी बधाई हो!
हम सबके हैं मार्गदर्शक,
हैं सारे दुख दर्दों के रक्षक।
Wishing You All Happy Ganesh Chaturthi on this Auspicious Day.
अंधेरे को दूर कर जीवन में
लाते हैं खुशियों का सवेरा,
श्री गणेश की भक्ति से भवसागर से
पार हो जाता है जीवन का डेरा।
Happy Ganesh Chaturthi 💐💐
Ganpati Shayari – गणपति शायरी हिंदी में
हर किसी से प्यार का बंधन बना रहे
कभी कम ना हो सुख सम्पति,
खुशियों का साथ कभी ना छूटे
ऐसेआशीर्वाद दे भगवान गणपति।
आपके जीवन की गाड़ी यूं ही चलती रहे
खुशियों से भरी सुबह से शाम होती रहे,
सदा चेहरा आपका खिलखिलाता रहे
मुश्किलें हमेशा के लिए सोती रहें।
आपको हैप्पी विनायक चतुर्थी!
जब तक रहे सूरज चांद
तब तक आपके जीवन में रहे खुशियों का अंबार,
गणेश चतुर्थी 2023 के अवसर पर
मेरी तरफ से आपके लिए ढेर सारा प्यार।
चांद सितारों से भी ज्यादा
चमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन।
गणपति चतुर्थी 2023 की ढेरों शुभकामनाएं!
मुस्कुराहट आपके चेहरे से कभी न दूर हो,
आपकी हर ख्वाइश गणपति को मंजूर हो।
Best wishes for you on Ganesh Chaturthi
हमें आशा है कि आपको यह गणेश चतुर्थी शायरी कलेक्शन पसंद आया होगा। अपने साथियों को इन ganesh chaturthi shayari से गणेशजी के इस पर्व की शुभकामनाएं भेजें और इस पर्व का आनंद लें।