एक नवजात शिशु के जन्म पर हर किसी को खुशी का एहसास होता है और ऐसे में अगर किसी के लिए नवजात शिशु एक नए रिश्ते के रूप में आएं तो उसके लिए यह और भी यादगार हो जाता है। यहाँ हम लेकर आए हैं भतीजे के पैदा होने पर स्टेटस जो आप सोशल मीडिया अकाउंट पर डालकर अपनी खुशियों को दुगुना कर सकते है।
कई बार ऐसे मौके पर हम अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम प्रकट करना तो चाहते हैं लेकिन सही और सटीक शब्दों के अभाव में हम कर नही पाते है। ऐसे में हमारे द्वारा दिया हुआ यह भतीजे के जन्म पर स्टेटस यानि Nephew Born Status Wishes आपको आपकी भावनाओं को व्यक्त करने में आपकी मदद करेगा।
भतीजे के पैदा होने पर स्टेटस
मेरे घर के आंगन की रोशनी लेकर आया है मेरा भतीजा, मुझे यकीन है कि इस रोशनी से मेरे घर को हमेशा यह रोशन करेगा।
यह समय एक बेहतरीन पल का है, आज मैं चाचा बना है। भतीजे के जन्म पर भगवान को धन्यवाद ।
मेरे घर पर एक नया मेहमान आया है, एक ऐसा मेहमान जो जल्दी ही इस घर पर अधिकार करेगा। भतीजे के जन्म पर बधाई हो।
भैया भाभी को धन्यवाद कि इस घर को एक नन्हे से मेहमान के रूप में तोहफा दिया।
हम सबके लिए बनेगा ये राज दुलार, जल्दी ही करेगा यह हम सबके दिल पर अधिकार। भतीजे के जन्म पर खुशियों के मारे फूले समा रहा हूँ।
आज का दिन हमारे परिवार के लिए बहुत शुभ है। आज हमारे घर में मेरे भतीजे का जन्म हुआ है। भतीजे के पैदा होने पर बधाई हो।
मेरे घर में बन गया अच्छा माहौल,
क्योंकि मेरे भतीजे के जन्म पर घर में बज रहा है ढोल ।
बड़ी-बड़ी आंखे हैं उसकी देखने में लगता है बेहद प्यारा,
मुझे यकीन है कि यह एक दिन हमारे परिवार का बनेगा सहारा।
भतीजे के जन्म पर मैं क्या लिखूं बस इतना कि आ गया मेरे घर में एक नया मेहमान।
हंसेगा, रोएगा इस घर को खुशियों से भर देगा।
खेलेगा, कूदेगा मेरा भतीजा मुझे चाचा कहकर बुलाएगा।
भतीजे के जन्म पर स्टेटस
मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है, आज मैं एक नए रिश्ते की ओर आगे बढ़ गया। आज मैं चाचा बन गया।
दुनिया की सारी खुशी एक तरफ, चाचा बनने की खुशी एक तरफ है। वाकई में मुझे बड़ा अच्छा लग रहा है।
मुझे पूरा विश्वास है कि मेरा भतीजा एक दिन बड़ा आदमी बनकर मेरे परिवार का नाम रोशन करेगा। भतीजे के जन्म पर बधाई हो।
भतीजे के जन्म पर भगवान को धन्यवाद करता हूं और इस नन्हे से मेहमान को आशीर्वाद देता हूँ।
भैया भाभी को खास धन्यवाद कि इस प्यारे मेहमान को हमारे घर में उपहार के रूप में लाया।
मेरे घर का सरताज बनेगा,
मेरा भतीजा एक दिन दुनिया पर राज करेगा।
यह भी पढ़ें- चाचा बनने पर बधाई संदेश
आंखे हैं प्यारी और चेहरा है गोल,
मेरा भतीजा है सबसे अनमोल ।
घर की खुशियों का कारण है ये,
सारे जग से न्यारा है ये।
इसकी हंसी अब घर में खुशहाली लाएगी,
अब घर में हर ओर हरियाली छाएगी।
मेरे भतीजे से मेरा पहला भेंट मुझे भावुक कर गया, मेरे घर में नन्हे मेहमान का स्वागत है। भतीजे के जन्म पर बधाई
Nephew Born Wishes in Hindi
आपके भतीजे के जन्म पर आपको ढेर सारी बधाई। ईश्वर आपके भतीजे को लंबी आयु प्रदान करें।
मुझे आशा है कि अब आपके घर में खुशियों का नया सवेरा होगा। भतीजे के जन्म पर शुभकामनाएं।
आपके घर में बच्चे की किलकारी गूंजेगी। अब आपका घर खुशियों से भरा रहेगा। भतीजे के जन्म पर बधाई।
कान्हा-सा आचरण होगा, राम-सा निश्चय होगा, आपका भतीजा लाखो में एक होगा। भतीजे के जन्म पर मुबारकवाद।
आपके घर की शान का आगमन हुआ है, आज आपके भतीजे का जन्म हुआ है। बहुत बहुत बधाई।
घर में नन्हे राजकुमार के आने पर बधाई, यह आपके घर को रोशन करेगा।
आपको भतीजे के जन्म पर बधाई, आप हमेशा खुश और संपन्न रहें और अपने नन्हे मेहमान के साथ समय बितायें।
मुझे पूरा विश्वास है कि आपका भतीजा आपके और आपके परिवार के जीवन को रोशनी से भर देगा।
प्यार भतीजा आपके घर की शान को बढ़ाएगा, यह आपके परिवार और आपके जीवन को उज्ज्वल करेगा।
खुश है यह समा यह देखकर कि मेरे घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हुआ है।
हमारे द्वारा दिया हुआ यह Nephew Born wishes का संग्रह आपको बेहद पसंद आयेगा, यह संग्रह भतीजे के जन्म पर आधारित है, इसकी मदद से आप अपने भतीजे के जन्म पर आप अपने खुशियों का इजहार कर सकते हैं।
इससे आपको अच्छा महसूस होगा, और आप अपने भावनाओं को आसानी से व्यक्त कर पाएंगे। भतीजे के जन्म की खुशी बेहद अनोखी होती है, इस खुशी का अगर इजहार किया जाए और वो भी लिखकर तो यह और भी खूबसूरत हो जाती है।
यहां हमने इस संग्रह में भतीजे के जन्म पर स्टेटस, और मेसेज का संग्रह तैयार किया है। इस संग्रह से प्रेरणा लें और अपने भतीजे के जन्म पर उत्पन्न हुई आपके अंदर की भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं।