Skip to content

Cancel Cheque क्या है कैसे बनाते है (Cancelled Cheque Meaning in Hindi)

अगर आपका किसी बैंक में अकाउंट है तो आपने चेक या चेक बुक के बारे में अवश्य सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैंसिल चेक क्या होता है? इस लेख में हमने इसी के बारे में बताया है और cancel cheque kya hai, What is cancel cheque in hindi & cancel cheque kaise banate hai के बारे में पूरी जानकारी दी है।

अधिकतर लोग अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड यानि एटीएम का उपयोग करते हैं लेकिन बैंक अकाउंट से एक साथ ज्यादा पैसे निकालने के लिए चेक बुक की आवश्यकता पड़ती है।

इस चेकबुक से चेक बनाकर अकाउंट से पैसे निकाले जाते हैं और इसी से कैंसिल चेक बनाया जाता है।

चलिए इस बारे में जानते हैं कि कैंसिल चेक क्या होता है, कैंसिल चेक कैसे बनाते हैं और कैंसिल चेक का क्या उपयोग किया जाता है…

Cancel Cheque क्या है – What is Cancel Cheque in Hindi

Cancel cheque क्या है, what is cancel cheque in hindi, Cancelled Cheque Meaning in Hindi
cancel cheque

जब किसी चेक पर दो तिरछी लाइन बनाकर बड़े शब्दों में ‘CANCELLED‘ लिख दिया जाता है तो उसे Cancel Cheque कहते हैं।

इससे आप समझ गए होंगे कि यह एक प्रकार का नॉर्मल चेक ही होता है लेकिन इस पर कैंसिल लिखा हुआ होता है। चेक में ‘CANCELLED’ इसलिए लिखा जाता है ताकि कोई दूसरा व्यक्ति आपके चेक का दुरुपयोग ना कर पाएं।

Cancel Cheque का उपयोग बैंकिंग डिटेल्स के बारे में जानने के लिए होता है। Cancel Cheque पर signature करने की जरूरत नहीं होती है। एक बार किसी Cheque को कैन्सल करने के बाद वो useless बन जाता है और उस Cheque का उपयोग बैंक में किसी भी प्रकार के transaction करने के लिए उपयोग नहीं किया जा सकता है।

सभी बैंको चाहे वो एसबीआई बैंक हो या बैंक ऑफ बड़ौदा, का कैंसल्ड चेक एक जैसा होता है और सभी बैंक इस सुविधा को उपलब्ध कराते है।

कैंसिल चेक का क्यों उपयोग किया जाता है, कैंसिल चेक की जरूरत क्यों पड़ी है

अगर आपके पास अपने बैंक अकाउंट की चेक बुक है तो आप देख सकते हैं कि चेक बुक में प्रत्येक चेक पर आपका बैंक अकाउंट नंबर, शाखा का आईएफएससी कोड और अन्य बैंकिंग डिटेल्स होती है।

इससे कोई भी व्यक्ति जिसे आप अपना कैंसल्ड चेक दे रहे हैं, वो आपकी बैंकिंग डीटेल्स को जान सकता है। कैंसल चेक को बैंक अकाउंट के सत्यापन दस्तावेज के तौर पर देखा जाता है।

इसमें निम्न जानकारी होती है:

  • आपका नाम
  • अकाउंट नंबर
  • बैंक शाखा का नाम
  • बैंक का आईएफएससी कोड

Cancelled Cheque के उपयोग

1. Bank Account Verification में

कई बार हमें बैंक अकाउंट को वेरीफाई कराने की जरूरत होती है। जैसे किसी परीक्षा की फीस रिफंड कराने के दौरान

2. बैंक खाता खोलने में

किसी दूसरी बैंक शाखा में अकाउंट खुलवाने के दौरान बैंक वाले सबूत के तौर पर कैंसिल चेक की मांग कर सकते हैं।

इसके अलावा बैंक अकाउंट को किसी दूसरी शाखा में ट्रांसफर के लिए cancel cheque को माँगा जा सकता है।

3. इंश्योरेंस पॉलिसी के लिए

किसी वाहन या अन्य के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी के दौरान कैंसिल चेक की जरूरत पड़ती है.

4. बैंक से लोन लेने के लिए

बैंक से लोन लेने के दौरान भी कैंसिल चेक की आवश्यकता पड़ती है।

5. इन्वेस्टमेंट यानि निवेश के दौरान

किसी कंपनी या अन्य कोई जगह निवेश करने के दौरान बैंक अकाउंट के सत्यापन के लिए कैंसिल चेक को वेरीफिकेशन आईडी के रूप में दिया जा सकता है।

इसके अलावा डीमैट खाता खुलवाने, ईपीएफ का पैसा निकालने और बैंक में केवाईसी के दौरान भी cancel cheque का use किया जाता है।

Cancel Cheque Kaise Banate Hai – कैंसिल चेक कैसे बनायें

निम्न स्टेप्स को फॉलो कर आप अपने किसी भी बैंक अकाउंट का कैन्सल चेक बना सकते है:

Step 1: अपने बैंक अकाउंट की चेक बुक लें और उसमें से एक चेक को निकाल लें।

Step 2: इस चेक पर नीचे दिखाए चित्र अनुसार 2 आड़ी यानि तिरछी लाइनें खींचें।

Step 3: इन लाइनों के बीच में अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में CANCELLED लिख दें। इस प्रकार आपका कैंसिल चेक तैयार हो चुका है।

Cancel cheque photo, sbi cancelled cheque photo image

अब इस Cancel Cheque को आप अपने बैंक अकाउंट वेरीफिकेशन के लिए किसी को दे सकते हैं या कहीं अपलोड कर सकते हैं.

जैसा कि आपने जान लिया कि कैंसिल चेक (Cancel Cheque) सामान्य चेक पर कैंसल्ड (Cancelled) लिखकर बनाया जाता है और इसका किन जगहों पर उपयोग किया जाता है लेकिन इसे बेकार का समझकर किसी को भी ना दें क्योंकि इसमें आपके बैंक अकाउंट की महत्वपूर्ण जानकारी होती है.

आशा करते है कि आपको Cancel Cheque के बारे में यह जानकारी पसंद आई होगी जिसमें हमने आपको cancel cheque kaise banaye, cancel cheque kaise bhare से रिलेटेड पूरी जानकारी दी है। अगर आपका अब भी इससे रिलेटेड कोई प्रश्न है तो कमेन्ट करके जरूर पूछें।

Frequently Asked Questions about Cancel Cheque

Cancelled Cheque Meaning in Hindi

कैंसिल चेक का अर्थ वो चेक होता है जिसमें दो समानांतर रेखाएं खींची जाती हैं। इन रेखाओं के बीच ‘CANCELLED’ शब्द लिखना भी आवश्यक होता है।

Cancel Cheque कैसे बनाते है

खाली Cheque पर पेन से दो आड़ी लाइनें खींचकर बीच में CANCELLED लिखकर Cancel Cheque बनाते है।

क्या Cancel Cheque पर Signature जरूरी होते है?

नहीं, Cancel Cheque पर Signature (हस्ताक्षर) करने की जरूरत नहीं है।

Cancel Cheque की जरूरत क्यों होती है

Cancel Cheque का उपयोग इस बात के प्रमाण के रूप में किया जाता है कि आप दिए गए बैंक में खाता रखते हैं। लोन लेने, mutual funds में invest करने, insurance policy कराने और इसके जैसे अन्य कामों के लिए Cancel Cheque की जरूरत पड़ती है।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *