Skip to content

बच्चे के जन्म पर Status, न्यू बोर्न बेबी वेलकम स्टेटस

घर में छोटे बच्चे का आना बड़े आनंद और उत्साह का अवसर होता है। बच्चे के जन्म पर status लगाकर इस समय को आप परिवार और दोस्तों के साथ celebrate कर सकते है।

Parenthood की दुनिया में कदम रखना किसी भी couple के लिए जीवन के सबसे सुखद पलों में से एक होता है। इस मौके पर नन्हें बच्चे के आने की खुशी हर चेहरे पर देखी जा सकती है। न्यू बोर्न बेबी वेलकम स्टेटस के माध्यम से इस खुशी को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा सकता है।

बच्चे के जन्म पर status

घर में नन्हे मेहमान के आने का जश्न मना रहा हूं,
मैं उसकी कोमल मुस्कान का इंतजार कर रहा हूं।

आज का दिन इतना सुहावन लग रहा है मानो हर ओर उजाला छाया हो, मेरे घर में बच्चे का जन्म हुआ है।

बच्चे के जन्म पर status

बच्चे के आने से घर में खुशियां चहुंओर छाएंगी, घर आंगन में समृद्धि आएगी।

नन्हे बच्चे के जन्म से घर में खुशियां भरपूर आई हैं। नन्हे बच्चे का स्वागत।

आपकी खाली झोली भरने के लिए ईश्वर को मैं धन्यवाद देता हूं, और आशा करता हूं कि अब आप खुश रहेंगे।

नन्हे राजकुमार के जन्म से हर दुख दूर हो जायेंगे,
आपके हर काम आसानी से पूरे हो जाएंगे।

whatsapp status for new born baby in hindi

नन्हा बच्चा आपका नाम रोशन करेगा,
अपने संस्कार की महिमा से सबका दिल जीतेगा।

अच्छाई के रास्ते पर चलते हुए जग में नाम रोशन करेगा,
आपका लाडला महान इंसान बनेगा।

घर में नन्हा मेहमान आया है,
सबके खुशियों पर चार चांद लगाने आया है।

मानो पूरा आसमान इसकी स्वागत में खुशियों की बारिश कर रहा हो, हर ओर बच्चे के जन्म से बधाई की सौगात हो रही हो।

बेटी के रूप में मां लक्ष्मी का आगमन हुआ है,
घर में नए मेहमान का आगमन हुआ है।

भगवान से मांगी दुआ अब पूरी हो गई,
बच्चे के जन्म से जीवन में खुशहाली आ गई।

baby born status in hindi

संतान प्राप्ति से जीवन में उपकार हुआ है,
नन्हे मेहमान का इस धरती पर आगमन हुआ है।

बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं,
ये ईश्वर की इच्छा अनुरूप होते हैं।

Welcome Status for New Born Baby Boy in Hindi

सबके खुशियों का कारण बनकर आई है,
मेरी बेटी परी बनकर आई है।

दुनिया का हर एक शख्स तकलीफ में होकर भी मुस्कुरा देता है
जब उसके सामने एक बच्चे का चेहरा आता है।

हर खुशी ढूंढ लाए ऐसी चाहत है मेरी, मेरे बच्चे के जन्म पर उसे नजर न लग जाए।

न्यू बोर्न बेबी वेलकम स्टेटस

नए मेहमान का स्वागत है, आशा है कि तुम लोगो के लिए खुशियों का कारण बनोगे।

नन्हे मेहमान का इस युग में स्वागत है। आप एक महान इंसान बनो, ऐसी मेरी कामना है।

घर में मेहमान के आने की खुशी है, जीवन में नए सिरे से शुरुआत की खुशी है। 

वर्षों पुरानी मन्नत पूरी हुई है,
आपके खाली घर में आपके लाडले की एंट्री हुई है। 

न्यू बोर्न बेबी वेलकम स्टेटस

आपके आने से घर में खुशियों की सौगात आई है। नन्हे बच्चे का घर में स्वागत है।

आपके लाडले के जन्म से घर में उमंग और उल्लास का अवसर है। उसके स्वागत में कोई कमी मत रखना ।

एक बच्चे के आगमन से घर में उमंग-सा छा जाता है। एक बच्चा पूरे घर को रोशन कर देता है।

सबके लिए खुशियों का खजाना है, मेरा बेटा जग से निराला है।

मां लक्ष्मी का स्वरूप लेकर आई है,
मेरी बेटी जीवन में खुशियां भरपूर लाई है।

पिता बनने पर बधाई संदेश

घर में बेटियों के चरण पड़ते ही घर खुशियों से भर जाता है। इस घर में आपका स्वागत है।

एक नए मेहमान की आने की खुशी मना रहा हूं,
अपने हर हिस्से को बखूबी निभाने की कोशिश कर रहा हूं।

घर में एक नया मेहमान आया है,
दुनिया की सारी खुशियों का पैगाम लेकर आया है।

छोटे-छोटे कदमों से वो इस घर को महकाता है,
मुझसे दूर रहकर मुझे भूलने की कोशिश कर रहा है

एक नए तरह से जीवन जीने की शुरुआत हुई है,
घर में मेरे बच्चे के आने की बात हुई है।

New born baby welcome status in hindi

दुनिया के हर खुशियों का खजाना लेकर आया है, मेरे घर में एक प्यारा-सा बच्चा है।

खेलने और कूदने के फिर से दिन आयेंगे,
मेरे घर में बच्चे के झूमने के दिन आयेंगे।

New born baby welcome status in hindi

हम सबका आंख का तारा होगा,
मेरा बच्चा राज दुलारा होगा।

उसके मुस्कान की कायल सारी दुनिया होगी,
मेरे बच्चे के स्वागत में फूल बरसाने को पूरी दुनिया खड़ी होगी।

कोमल-सी काया लिए, हमारे घर का चिराग बनकर आने के लिए इस छोटे से बच्चे का धन्यवाद। आपका स्वागत है।

घर परिवार को महकाने और इस घर को रोशन करने, हमारे बच्चे का स्वागत है।

यह भी पढ़ें- लड़का होने पर बधाई संदेश

ईश्वर का धन्यवाद और लोगो का प्यार बरकरार रहे,
मेरे बच्चे के आने से इस घर में खुशियों का खजाना भरपूर रहे।

आपके आगमन के लिए हमने घर में आपके स्वागत की तैयारी करके रखी है। आपके बड़े होने पर ये सारी यादें ताजा करेंगे। बच्चे के जन्म पर स्टेटस जरूर लगाएं।

एक नन्हे और प्यारे से बच्चे का माता-पिता बनना हमारे लिए खुशी की बात है।

बच्चे दुनिया के सबसे कीमती वस्तु हैं। इनके आने भर से जीवन में खुशियों का पदार्पण होता है।

आपकी खुशियों का असली रस, आपके आंगन में खेल रहे आपके बच्चे के मुस्कान से है।

मेरे बच्चे के घर में आने से घर के चारों ओर खुशियां का खजाना खुल जायेगा।

मेरे साथ चमत्कार हुआ है, क्योंकि मेरे घर में स्वयं ईश्वर का जन्म दुआ है।

दिल के हर राज को खोलते जा रहा हूं। अपने बच्चे के लिए सारी दुनिया को खुशी पहुंचाना चाहता हूं। बच्चे के जन्म पर बधाई हो।

Share and Enjoy !