Skip to content

30+ Welcome Status for New Born Baby Girl in Hindi

परिवार के नए सदस्य का स्वागत करना बड़े ही आनंद व सुकून भरा होता है। अगर आपके या आपके किसी रिश्तेदार/दोस्त के घर में baby girl का जन्म हुआ है तो आप इन welcome status for new born baby girl in hindi के द्वारा परिवार के सबसे नन्हें सदस्य का स्वागत कर सकते है।

विशेष रूप से नन्हीं बच्ची के प्रति आपके स्नेह को दर्शाने के लिए यह वेलकम स्टेटस फॉर न्यू बॉर्न बेबी गर्ल दिए है जो यह दर्शाते है कि आप वास्तव में परिवार में एक नया सदस्य जुडने पर बहुत खुश है और उसका दिल खोलकर स्वागत करना चाहते ह।

Welcome Status for New Born Baby Girl in Hindi

अपनी प्यारी सी मुस्कान से
हर गम को दूर कर देती है,
मेरी प्यारी बेटी पूरे घर को
खुशियों से भर देती है।

new born baby girl status in hindi

प्यारी बिटिया का इस दुनिया में स्वागत है। आज से तुम इस घर की छोटी राजकुमारी हो।

Pyaari bitiya ka is duniya mein svaagat hai. aaj se tum is ghar ki chhoti raajakumaari ho.

whatsapp status for new born baby girl in hindi

*****

भगवान के आशीर्वाद के रूप में भेजी गई बेटी आपके जीवन को और अधिक खुशनुमा बनाए। आपको बहुत-बहुत मुबारक हो।

Bhagavaan ke aashirvaad ke roop mein bheji gai beti aapake jeevan ko aur adhik khushanuma banae. aapako bahut-bahut mubaarak ho.

baby girl born status in hindi

*****

आपकी बेटी आपके लिए अनंत खुशियां लेकर आए। यह दुआओं के साथ आपको बेटी होने की बधाई देते हैं।

Aapaki beti aapake lie anant khushiyaan lekar aae. yah duaon ke saath aapako beti hone ki badhai dete hain.

new born baby girl welcome status in hindi

*****

नन्ही गुड़िया का स्वागत करते हैं। अब आपकी रात की नींदें अधूरी रहेगी। 😍

Nanhi gudiya ka svaagat karate hain. ab aapaki raat ki neenden adhoori rahegi.

welcome status for new born baby girl in hindi

हमें यह बताते हुए बड़ा आनंद हो रहा है कि हमारे परिवार में एक नया सदस्य जुड़ा है और वह एक नन्ही बच्ची है। We’re so happy, Welcoming Our Baby Girl.

Hamen yah bataate hue bada aanand ho raha hai ki hamaare parivaar mein ek naya sadasy juda hai aur vah ek nanhi bachchi hai.

welcome status for new born baby girl in hindi

*****

बिटिया की किलकारी गूंजने का अर्थ है कि घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो गया है। Finally our daughter has arrived, Welcome.

Bitiya ki kilakaari goonjane ka arth hai ki ghar mein maan lakshmi ka aagaman ho gaya hai.

वेलकम स्टेटस फॉर न्यू बॉर्न बेबी गर्ल

*****

हमारे प्यार और रिश्ते का पहला तोहफा आज आप सबके सामने है। हम माता पिता बन गए हैं। welcome to our baby girl.

Hamaare pyaar aur rishte ka pahala tohapha aaj aap sabake saamane hai. ham maata pita ban gae hain.

welcome baby girl in hindi

*****

मेरी बेटी की थोड़ी-सी किलकारी पूरे घर में खुशियों का धमाका करती है। Welcome, our Lovely Baby Girl! 🤘🎉

Meri beti ki thodi-si kilakaai poore ghar mein khushiyon ka dhamaaka karati hai. Welcome, our lovaily baby girl 🤘🎉

इसे भी पढ़ें- Birthday Wishes for Kids in Hindi

घर में नन्ही बेटी का आना सपनों के सच होने जैसा है। उसके छोटे-छोटे हाथ मुझे मेरे बचपन की याद दिला रहे हैं। I’m so grateful that God has given me a little daughter!

Ghar mein nanhi beti ka aana sapanon ke sach hone jaisa hai. usake chhote-chhote haath mujhe mere bachapan ki yaad dila rahe hain.

*****

घर में बेटी का जन्म होना दुनिया के सबसे अच्छे चमत्कारों में से एक होता है और आज यह चमत्कार हमारे घर में हुआ है। हम सभी बहुत खुश हैं।

Ghar mein beti ka janm hona duniya ke sabase achchhe sanskaaron mein se ek hota hai aur aaj yah chamatkaar hamaare ghar mein hua hai. ham sabhi bahut khush hain.

girl born status hindi

*****

प्यारी बिटिया की खूबसूरती के सामने दुनिया की हर खूबसूरती फीकी है। Welcome My baby girl.

Pyaari bitiya ki khoobasoorati ke saamane duniya ki har khoobasoorati phiki hai.

welcome status for my new born baby girl in hindi

*****

अब हम जीवन के एक नए अध्याय में प्रवेश कर रहे हैं क्योंकि हम पेरेंट्स बन गए हैं। परिवार में छोटी गुड़िया आई है।

Ab ham jeevan ke ek nae adhyaay mein pravesh kar rahe hain kyonki ham perents ban gae hain. parivaar mein chhoti gudiya aai hai.

Welcome Baby Girl Quotes in Hindi

घर में नन्हे बच्चे का आना एक उपहार है,
उसकी एक किलकारी से घर में आ जाता ढेर सारा प्यार है।

status for new born baby girl in hindi

सर्वगुण संपन्न संतान हो आपकी
ऐसी दुआएं हैं हमारी,
ना रखना परवरिश में कोई कमी
आपकी संतान होगी सबसे प्यारी।

लंबे वक्त के बाद परिवार में
खुशियां मनाने की बारी आई है,
देवी लक्ष्मी के रूप में प्यारी सी बच्ची आई है।

welcome quotes for new born baby girl in hindi

नवजात शिशु के स्पर्श का
अलग ही होता है एहसास,
हर पल को रोमांचक बनाता है
मेरे बेटी का नाम है विश्वास।

बहुत छोटी है वो
उसे कुछ नहीं रहेगा याद,
प्यारी गुड़िया को है
मेरी तरफ से आशीर्वाद।

new born baby girl status in hindi

स्वीट बेबी के जन्मदिन पर आप दोनों को हृदय से मुबारकबाद और शुभकामनाएं। 💐💐

घर में बिटिया रानी के जन्म से
स्वर्ग धरती पर लौट आया है,
घर का माहौल प्यारा बन गया है
हर चेहरे पर मुस्कान छा आया है।

welcome home baby girl quotes in hindi

छोटे बच्चे का होना जीवन में बहुत परिवर्तन ले आता है। पहले जहां देर तक सोए रहते थे, अब समय से पहले उठना पड़ता है।

New Born Baby Girl Status for Father in Hindi

घर में छोटे बच्चे के होने का अर्थ है, ‘संसार की सारी खुशियों का एक जरिया होना।’ Welcome to our baby girl.

अगर मैं सही कह रहा हूं तो एक छोटा बच्चा सबसे बड़ा उपहार है जिसे प्रकृति के द्वारा दिया जा सकता है। Hello and welcome cute baby girl.

जब घर में नन्हें बच्चे की खुशियां आती है तो चांद सितारों के साथ नाचता है और स्वर्ग की परियां तालियां बजाती है। Welcome to this world my cute girl.

बच्चा एक दिन बड़ा जरूर हो जाता है, लेकिन उसकी मां के दिल में हमेशा छोटा रहता। Welcome My Cute and Lovely Baby Girl.

जब से लिया है तुम्हें अपनी बाहों में,
नई ताजगी आ गई है मेरी सांसों में,
क्या तारीफ करूं तेरी बिटिया
तू बस गई है मेरी निगाहों में।

new born baby girl status for father in hindi

मुझे खुद पर कई चीजों के लिए गर्व है लेकिन सबसे बड़ा गर्व मां बनने का है।

छोटे बच्चे की आंखों में वो सब कुछ होता है जो एक आदर्श इंसान के पास होना चाहिए। Welcome My New born baby girl.

Share and Enjoy !