क्या आप इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं? यदि आपको फेसबुक, YouTube, इंस्टाग्राम, ट्विटर, Vimeo या अन्य प्रमुख साइट्स पर कोई वीडियो अच्छा लगा है और आप उस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस गाइड को हमने बताया है कि इन सोशल साइट्स से वीडियो डाउनलोड कैसे करें? वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका।
यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि आज के समय की सबसे लोकप्रिय साइट्स है और लोग इन पर विभिन्न प्रकार के वीडियोज को देखना पसंद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि आप इन वीडियोज को सीधे इन साइट्स पर ना देखकर अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं ताकि बाद में देख सकें।
स्मार्टफोन या कंप्यूटर में आपके द्वारा वीडियो को डाउनलोड करने के कई कारण हो सकते हैं जैसे
- आपको कोई वीडियो बहुत पसंद है और आप उस वीडियो को बार-बार देखने के लिए इंटरनेट डेटा का उपयोग नहीं करना चाहते हैं।
- आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं जहां नेट धीमे चलता है तो वीडियो को डाउनलोड करना सही रहता है
- व्हाट्सएप, फेसबुक पर स्टेट्स लगाने के लिए।
- किसी और कारण से।
चलिए जानते हैं इंटरनेट से वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं यानि वीडियोज को डाउनलोड करने के तरीक़े कौनसे है…
Contents
वीडियो को डाउनलोड कैसे करें, How to Download Videos in Hindi
जब आप ऑनलाइन वीडियो देखते हैं तो डाटा खर्च होता है और अगर उसी वीडियो को दोबारा देखा जाए तो डबल इंटरनेट डाटा खर्च होगा। इस स्थिति में आप वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और वीडियो को कई बार देखने पर भी कोई डाटा खर्च नहीं होगा।
आज हम आपको वीडियो डाउनलोड कैसे करें के बहुत ही सरल तरीके बताने जा रहे हैं.
यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
#पहला तरीका – 1st Method
यूट्यूब में वीडियो को ऑफलाइन करने का ऑप्शन होता है। इसकी सहायता से आप किसी वीडियो को ऑफलाइन कर बिना इंटरनेट के देख सकते हैं।
इसके लिए यूट्यूब में किसी वीडियो को ओपन करें और उसके नीचे दिए Download बटन पर क्लिक करें
अब आपकी यूट्यूब वीडियो सेव हो जायेगी और इसे बिना इंटरनेट कनेक्शन के देखा जा सकता है।
#दूसरा तरीका – 2nd Method
यूट्यूब से वीडियो को डाउनलोड करने का यह तरीका भी बहुत आसान है और इससे आप हर प्रकार के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने ब्राउज़र में savefrom.net वेबसाइट को ओपन करें। यहां स्क्रीनशॉट में दिखाए तरीक़े के अनुसार यूट्यूब वीडियो के यूआरएल को पेस्ट करें।
इसके बाद वो वीडियो आ जाएगा जिसका आपने लिंक पेस्ट किया था।
इसके नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें और वो यूट्यूब वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।
इस प्रकार आप किसी भी YouTube video को इस वेबसाइट से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।
Note: इस वेबसाइट के द्वारा यूट्यूब के अलावा अन्य कई साइट्स के वीडियोज को डाउनलोड किया जा सकता है जिसके बारे में आगे जानकारी दी गई है।
Facebook से वीडियो डाउनलोड कैसे करें
सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करें और जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
इसके बाद वीडियो के ऊपर दाएं तरफ दिख रहे 3 पॉइंट्स पर क्लिक कर वहां से वीडियो के लिंक को कॉपी कर लें।
अब ब्राउज़र में getfvid.com वेबसाइट पर जाएं और कॉपी किए हुए फेसबुक वीडियो के लिंक को स्क्रीन शॉट में दिखाएं बॉक्स के अनुसार पेस्ट कर दें और नीचे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
अब आपको वो वीडियो शो होगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते थे और उसके नीचे डाउनलोड बटन है, उस पर क्लिक करें और वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।
नोट: अगर आप चाहें तो इस वेबसाइट से फेसबुक वीडियो की Mp3 फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।
Instagram से Videos डाउनलोड करने का तरीका
सबसे पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करें और आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं, उस वीडियो को ओपन करें और वीडियो के ऊपर दाएं तरफ दिए गए 3 डॉट पर क्लिक कर वीडियो के लिंक को कॉपी कर लें।
इसके बाद w3toys.com वेबसाइट पर जाएं और Instagram URL की जगह वीडियो के लिंक को पेस्ट कर दें। अब नीचे की तरफ दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
यहां वो वीडियो ओपन हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड करना चाहते थे। वीडियो के नीचे दिए डाउनलोड बटन पर क्लिक करें जिससे इंस्टाग्राम का वीडियो डाउनलोड हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: 👉 फेसबुक पर पोल कैसे बनाएं
Twitter Videos को डाउनलोड कैसे करें
टि्वटर वीडियो को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले वीडियो की लिंक को कॉपी करें.
इसके बाद अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर के ब्राउजर में savetweetvid.com वेबसाइट को ओपन करें।
वेबसाइट के होम पेज पर दिये ऑप्शन Enter twitter url की जगह वीडियो के लिंक को पेस्ट कर डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दें।
अब अगले पेज पर वीडियो सोगा उस वीडियो यह नीचे दिए डाउनलोड बटन से वीडियो को मोबाइल में डाउनलोड कर लें।
Also Check: जानें Twitter पर पोल कैसे बनाते है
इंटरनेट की किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका
ऊपर बताये तरीकों में आपने जाना कि यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम से वीडियो डाउनलोड कैसे करते हैं? लेकिन अगर आपको इन साइट्स के अलावा भी कहीं ओर से videos को डाउनलोड करना है तो कैसे करेंगे?
इसके लिए इंटरनेट पर कई वेबसाइट है लेकिन उन सब में से savefrom.net बेहतर है।
इस साइट पर जायें और जिस किसी भी वीडियो को डाउनलोड करना है, उसका लिंक पेस्ट कर दें।
अगर उस साइट से वीडियो डाउनलोड करने का फीचर available है तो यह साइट आपके लिए वीडियो का डाउनलोडिंग लिंक जनरेट कर देगी जिससे आप वीडियो को डाउनलोड कर पायेंगे।
इस साइट से यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम के अलावा vimeo, sound cloud जैसी प्रमुख साइट्स के videos को download किये जा सकते है।
Apps Se Video Download Kare
वेबसाइट्स पर जाकर वीडियोस को डाउनलोड करने के अलावा एक और तरीका है जिससे video download किये जा सकते है और वो है एप्लीकेशन (Apps) से।
Snaptube और Vidmate ऐसी ऐप्स है जो हर किसी साइट से वीडियो डाउनलोड करने का ऑप्शन देती है। यह गूगल प्ले स्टोर पर नहीं है, इन्हें डाउनलोड करने के लिए आप गूगल में इनका नाम लिखकर सर्च करें। आपको इन ऐप की APK File मिल जाएगी उन्हें इंस्टॉल कर आप हर प्रकार की वीडियो को डाउनलोड कर सकते है।
इन ऐप्स से वीडियो कैसे करें:
- सबसे पहले वीडियो का लिंक कॉपी करें (फेसबुक, यूट्यूब या अन्य किसी साइट का)
- इस लिंक को snaptube या vidmate के सर्च बॉक्स में पेस्ट करें
- अब आपको ऑप्शन मिलेंगे कि आप वीडियो को किस फॉर्मेट में डाउनलोड करना चाहते है; जैसे 4K, फुल एचडी, एचडी इत्यादि। वीडियो टाइप को select कर डाउनलोड बटन से download कर लें।
इस प्रकार आप किसी वीडियो को डाउनलोड कर सकते है चाहे यूट्यूब का हो या फेसबुक का।
CONCLUSION
मोबाइल में वीडियो को डाउनलोड करना कई तरीकों से फायदेमंद हो सकता है और इन वीडियोस को आप बिना इंटरनेट के कभी भी कहीं भी देख सकते है।
अगर आप एक विद्यार्थी है और ऑनलाइन पढाई करते है या आपको म्यूजिक सुनने का शौक है तो इस लेख में बताये तरीकों के अनुसार आप वीडियोस को डाउनलोड कर देख सकते है / सुन सकते है।
I Hope आपको यह लेख पसंद आया होगा जिसमें हमने जाना कि वीडियो डाउनलोड कैसे करें यानि इंटरनेट पर किसी भी साइट्स के वीडियो डाउनलोड करने का तरीका आसान स्टेप्स में। इसी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग के अन्य आर्टिकल्स को पढ़ना न भूलें।