All Vegetables Name in Hindi and English

Vegetables Name in Hindi and English: भारत कृषि प्रधान देश है और यहां तरह-तरह की सब्जियाँँ उगाई और खायी जाती है। हर घर में लंच तथा डिनर में सब्जी जरूर होती है क्योंकि सब्जियां शरीर के लिए आवश्यक अलग-अलग पोषक तत्वों की जरूरत को पूरा करती है। इस आर्टिकल के माध्यम से आप सभी सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में जान पाएंगे।

All Vegetables Name in Hindi and English

सब्जियों कई प्रकार की होती है और इन्हें अलग-अलग श्रेणियों में बांटा जाता है जैसे पत्तेदार सब्जियां, बीजों वाली सब्जियां, फूल सब्जियां, पानी वाली सब्जियां इत्यादि।

सब्जियों के कई प्रकार के होने से हमें इन सभी का नाम नहीं पता होता है। सब्जियों को अंग्रेजी में क्या कहते हैं या हिंदी में क्या कहते हैं? इन सबकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है। सामान्य ज्ञान तथा सभी सब्जियों के नाम सिखने के लिए यह पोस्ट vegetables name in hindi and english काफी महत्वपूर्ण है।

All Vegetables Name in Hindi and English – सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Sr. No.Englishउच्चारणहिन्‍दी 
01.Tomatoटोमेटोटमाटर
02.Potatoपोटेटोआलू
03.Cauliflowerकॉलीफ्लॉवरफूलगोभी
04.cabbageकैबैजपत्तागोभी
05.broccoliब्रोकलीब्रोकली
06.kohlrabiकोह्लराबीगांठगोभी
07.Carrotकैरटगाजर
08.Chilliचिलीमिर्च
09.Gourdगोर्डलौकी
10.Cucumberकुकुम्‍बरखीरा
11.Cucumberकुकुम्‍बरककड़ी
12.Corianderकोरिअंडरधनिया
13.capsicumकैप्सीकमशिमला मिर्च
14.Ladyfingerले‍डीफिंगरभिंडी
15.Ridge Gourdरिज गोर्डतुरई
16.Tindaटिंडाटिंडा
17.Peaपीमटर
18.Turmericटर्मरिकहल्दी
19.Onionऑनियनप्याज
20.Radishरैडिशमूली
21.Beetrootबीटरूटचुकंदर
22.Brinjalब्रिंजलबैंगन
23.Guar beanग्वार बिनग्वारफली
24.Spinachस्‍पाइनैकपालक
25.Sweet Potatoस्वीट पोटेटोशकरकंद
26.Bitter Gourdबिटर गोर्डकरेला
27.Khejari podsखेजरी पोड्ससांगरी
28.Pumpkinपम्पकिनकद्दू
29.fenugreek leavesफेनुग्रीक लिव्समेथी
30.Curry leafकरी लीफकढी पता
31.Tamarindटाम्रिंडइमली
32.Beanबिनसेम
33.Turnipsटरनिप्सशलजम
34.Mushroomमशरूमकुकुरमुत्ता/खूंखी

Also Read: Fruits Name in Hindi and English

उम्मीद करते है आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Vegetables Name in Hindi and English से सब्जियों के नाम {अनसुने} जानने में सहायता मिली होगी। इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी सभी सब्जियों के नाम हिन्दी एवं अंग्रेजी में जान सकें।

Scroll to Top