Blogging & SEO सीखने के लिए बेस्ट हिंदी वेबसाइट्स

ब्लॉगिंग एक ऐसा काम जो आपको घर बैठे इंटरनेट के जरिए अपनी क्रिएटिविटी को दुनिया के सामने लाने का मौका देता है लेकिन As a new Blogger ब्लॉगिंग में सफल होना आसान काम नहीं है।

ब्लॉगिंग सीखने तथा ब्लॉगिंग रिलेटेड जानकारी प्रदान करने वाले कई ब्लॉग इंटरनेट पर मिल जाएंगे। इसी कड़ी में हम जानेंगे Top Hindi Blogs in Blogging Category जिन्हें हर न्यू ब्लॉगर को फॉलो करने चाहिए।

ब्लॉगिंग में success पाने के लिए आपको अपने कंटेंट को लोगों के लिए हेल्पफुल बनाने के साथ-साथ और भी कई चीजों को सीखना पड़ता है जो ब्लॉगिंग लाइफ में आगे बढ़ाने में सहायक होती है।

Best Blogs to Learn Blogging and SEO in Hindi

top hindi blogs to learn blogging

जब कोई भी व्यक्ति ब्लॉगिंग शुरू करता है यानि न्यू ब्लॉगर होता है तो उसे ब्लॉगिंग के basics सीखने के लिए इंटरनेट पर research करनी पड़ती है ताकि वो अपने ब्लॉग को नेक्स्ट लेवल तक ले जा सकें।

इंटरनेट पर कई ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट मौजूद हैं जिन पर ब्लॉगिंग कैटेगरी में बहुत सारा कंटेंट लिखा गया है लेकिन मैं इस पोस्ट में ऐसी हिंदी ब्लॉग लिस्ट शेयर कर रहा हूं जो हिंदी में ब्लॉगिंग कैटेगरी में टॉप पर मौजूद है यानि हिंदी में ब्लॉगिंग से रिलेटेड कुछ भी सर्च करने पर इन ब्लॉग्स की की गूगल के फर्स्ट पेज पर जरूर आता है।  

आइए जानते हैं…  

1. Support Me India

supportmeindia.com जुमेदीन खान जो कि अलवर, राजस्थान से है, के द्वारा बनाई गई एक हिंदी वेबसाइट/ब्लॉग है।   इस ब्लॉग पर पब्लिश होने वाला content ब्लॉगिंग से ही रिलेटेड होता है जिसमें blogging tips and tricks, seo, blogspot, wordpress, make money online etc. शामिल है।

एक न्यू ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग के बारे में सीखना तथा ब्लॉगिंग में सफल होना चाहता है, के लिए इससे बढ़िया कोई हिंदी ब्लॉग या वेबसाइट नहीं हो सकती।  

ब्लॉगिंग से संबंधित लगभग प्रत्येक जानकारी इस ब्लॉग पर मिल जाती है चाहे वो बेसिक लेवल की हो या एडवांस। इस ब्लॉग को आज ही अपने ब्राउज़र में बुकमार्क कर लें और ब्लॉगिंग के बारे में जानकारी पाते रहें।  

साथ ही मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि Support Me India एक ऐसा नाम है जिसके बारे में प्रत्येक हिंदी ब्लागर जानता है।  

Alexa rank (on 02/01/2020) ~

Global – 42,433 | India – 3,794

2. Hindi Me Help

hindimehelp.com Rohit Mewada द्वारा बनाया गया एक ब्लॉग है। इस ब्लॉग पर भी आपको ब्लॉगिंग तथा make money online के बारे में detailed article मिल जायेंगे।  

Newbie bloggers/Begginers के लिए blogging के बारे में जानने के लिए यह ब्लॉग एक बेहतरीन जगह है जहाँ से आप अपनी ब्लॉगिंग समस्याओं का समाधान पा सकते है। साथ ही इंटरनेट सम्बन्धित बहुत-सी जानकारी इस ब्लॉग पर मिलती है।  

Alexa rank (on 02/01/2020) ~

Global – 50,289 |  India – 3,680

3. Shout Me Hindi

shoutmehindi.com के founder हर्ष अग्रवाल है। SEO तथा blogging श्रेणी में यह ब्लॉग अव्वल स्थान रखता है।

Shoutmeloud जो कि एक English blog है, की सफलता से प्रेरित होकर Harsh ने ShoutMeHindi की शुरुआत की ताकि लोगों को हिन्दी में blogging के बारे में जानकारी प्रदान की जा सकें।

Alexa rank (on 02/01/2020) ~

Global – 51,111 | India – 4,021

4. Blogging Hindi

यह ब्लॉग blogginghindi.com अरशद नूर द्वारा बनाया गया है।

SEO और blogging इस ब्लॉग के मुख्य टॉपिक है।

Alexa rank (on 02/01/2020) ~

Global – 93,318 | India –  9,673


मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह लिस्ट enough नहीं है क्योंकि इसके अलावा और भी कई ऐसे हिंदी ब्लॉग है जो ब्लॉगिंग सेक्टर में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। फिर भी एक न्यू ब्लॉगर को इन वेबसाइटों के बारे में जरूर जानना चाहिए क्योंकि ये ब्लॉग हिंदी के ब्लॉगिंग सेक्टर में टॉप पॉजिशन पर है।

I Hope आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें Top hindi blogs for new bloggers/ Top blogs to learn blogging in hindi के बारे में जाना। अगर आपका कोई प्रश्न या सुझाव हैै तो comment box आपके लिए है…।

Scroll to Top