Skip to content

ऐसे दें जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद संदेश

आप भी कई बार सोचते होंगे कि जन्मदिन की शुभकामनाएं बधाई का धन्यवाद कैसे दें तो हमने यहां बर्थडे विशेज का जवाब देने के लिए बेस्ट thanks message for birthday wishes in hindi शेयर किए हैं।

जब भी कोई दोस्त परिवार के लोग या रिश्तेदार आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता है तो आपको इन Dhanyawad for birthday wishes in hindi में से जो भी मैसेज बर्थडे विश का रिप्लाई करने के लिए अच्छा लगता है, उसे जरूर भेजें।

Thanks for Birthday Wishes in Hindi

thanks for your birthday wishes in hindi

जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। आप लोगों ने सचमुच में मेरा दिन बना दिया। Thank you for birthday wishes.

हर किसी के लिए जिन्होंने मुझे कल जन्मदिन की शुभकामनाएं दी, को धन्यवाद। मेरा जन्मदिन बहुत प्यारा बीता और आप सभी से जन्मदिन की शुभकामनाएं पाना मेरे लिए सबसे अच्छे पलों में से एक था।

मुझे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जन्मदिन की बधाई देने वाले सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं। आशा करता हूं कि आप लोगों को मेरा जन्मदिन बिना फेसबुक के याद दिलाए याद था। 😂😋

birthday wishes reply in hindi

फेसबुक पर मुझे जन्मदिवस की शुभकामनाएं देने वाले मेरे सभी दोस्तों का शुक्रिया। बाकियों को मैं अभी अनफ्रेंड कर रहा हूं। 😋😃😄🤠

आज मेरे जन्मदिन के शुभ अवसर पर आप सभी साथियों द्वारा भेजे गये स्नेह और अपनत्व से भरे शुभकामना संदेश प्राप्त हुए। आप सभी भाइयों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद और शुक्रिया।

मेरे जन्मदिन पर बधाइयां और शुभकामनाएं देने वाले सभी लोगों का मैं हृदय से धन्यवाद करता हूं। आप और आपके परिवार पर भगवान की कृपा बनी रहे। Thank you everyone for the birthday wishes.

Birthday Wishes for Sister in Hindi

जन्मदिन पर आपके द्वारा भेजे गए खूबसूरत बधाई संदेशों को पाकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं इस दुनिया का कोई राजा या रानी हूं। आप सभी को इतना प्यार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद !!

birthday thanks message in hindi

गिनती नहीं है कि आप सबने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कितने मैसेज भेजे हैं। आप लोगों का प्यार ऐसे ही बना रहे। Thank You all for the birthday wishes.

Note: अगर आपको कोई जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ-साथ उपहार (gift) भी देता है तो आप रिप्लाई मैसेज में उपहार के बारे में भी जरूर लिखें।

Thanks Message for Birthday Wishes in Hindi

मुझे जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं आप सब का बहुत आभारी हूं।

thanks message for birthday wishes in hindi

जन्मदिन के बधाई संदेश भेजने के लिए आपका थैंक यू! आप लोगों ने वास्तव में मेरा दिन बना दिया।

मेरे परिवार और सभी दोस्तों को मेरे जन्मदिन पर मुझे शुभकामनाएं भेजने तथा उपहार देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। thanks everyone for your great wishes.

मेरे जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं और उपहार देने वाले सभी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ।

आप लोगों से जन्मदिन की शुभकामनाएं पाना मेरे लिए बहुत स्पेशल था। जन्मदिन को खूबसूरत बनाने के लिए आप सभी का शुक्रिया।

उन सभी दोस्तों को धन्यवाद जिन्होंने मेरे जन्मदिन पर फेसबुक पर पोस्ट कर शुभकामनाएं दी। आप लोगों ने मुझे इतना लोकप्रिय बना दिया, जितना मैं हूं ही नहीं। 😂😃😋

thank you sms for birthday wishes quotes in hindi

आप सभी के लिए ढेर सारा प्यार। Thanks for all the birthday wishes!

मेरे जन्मदिन का सबसे अच्छा उपहार यह है कि मेरे जीवन में आप जैसे शानदार और अद्भुत दोस्त हैं। आप सभी को मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ें: Motivational Birthday Wishes in Hindi

कल का दिन मेरे लिए बहुत स्पेशल था। आप लोगों की शुभकामनाएं ने इसे और ज्यादा स्पेशल बना लिया स्पेशल बना लिया। thanks everyone for your lovely wishes. Love you all. 💞💝

मैं धन्य हूं कि मुझे आप जैसे प्यार करने वाले वाले दोस्त मिले हैं। आप सभी का जन्मदिन 🎂 की बधाइयां भेजने के लिए शुक्रिया।

birthday thank you message in english

It was my birthday yesterday. thanks to everyone who sent me birthday wishes.

I don’t have enough words to show my love for your birthday wishes. love you all.

Thank you for wishing me Happy Birthday and making my day so special.

Your birthday wishes mean a lot to me. Thank you for all the warm birthday messages & gifts.

Thank You Images Shayari for Birthday in Hindi

कल था मेरा जन्मदिन 🎂🍰,
धन्य हो गया मैं पाकर आपका प्यार,
हजार बार शुक्रिया उस ऊपर वाले का
जिसने दिए मुझे आप जैसे अच्छे यार। 💓

birthday wishes ka reply shayari message dhanyawad image download

जिन्होंने दी मुझे जन्मदिन 🎂 की बधाइयां
उन सभी का लाख-लाख शुक्रिया,
कईयों ने नहीं दी तो बताओ मैंने
आप लोगों का क्या बिगाड़ दिया। 🤣😂

बर्थडे विशेज का रिप्लाई कैसे करें

******

birthday wishes ka javab reply thanks message in hindi

Birthday Thank You Message in Hindi

उन सभी को बहुत-बहुत शुक्रिया जिन्होंने अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा समय निकाल कर मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आप सबका प्यार मेरे लिए बहुत कुछ है और ऐसे दोस्त पाकर मैं बहुत धन्य हूं। आपका एक बार फिर से बहुत-बहुत धन्यवाद.

जन्मदिन एक दिन का अवसर था लेकिन आप सभी की दुआएं हमेशा मेरे साथ रहेगी। Thank you so much for your love and wishes on my birthday.

कल आप लोगों के हैप्पी बर्थडे मैसेज पाकर मेरे चेहरे पर खुशी आई थी, उसे कभी भी खरीदा नहीं जा सकता। आपने मुझे यह एहसास दिलाया कि जीवन में दोस्तों का होना कितना जरूरी है है। thank you for your beautiful birthday wishes.

यह फेसबुक पोस्ट उन सभी दोस्तों के लिए है जिन्होंने मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। आप लोगों का प्यार पाकर मैं बहुत अभिभूत हूं। आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद.

मेरे जन्मदिन की खुशियों को दुगुना करने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और शुक्रिया।

भले ही आप लोगों ने मुझे कोई बर्थडे गिफ्ट नहीं दिया लेकिन आपके बधाई संदेश ही मेरे लिए बहुत मायने रखते हैं। आप सब का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद!

प्यारे दोस्तों, आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे लिए बहुत मायने रखती है। आप लोगों का इतना प्यार और बधाइयां पाकर मैं बहुत खुश हूं। Thank You All.

मैं मेरी खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि आप लोगों द्वारा भेजी गई जन्मदिन की बधाइयां मेरे लिए इतनी स्पेशल है। thanks for all your great love and wishes on my birthday.

आप जैसे सच्चे और प्यारे दोस्तों को पाकर मैं बहुत खुश हूं। आपके Happy Birthday Messages ने मेरे जन्मदिन के जश्न को कई गुना बढ़ा दिया। Thank You for your love and support.

जन्मदिन 🎂 की शुभकामनाएं देने के लिए आप सभी को धन्यवाद। अगले वर्ष भी यही प्यार 💖 बनाए रखना।

Dhanyawad for Birthday Wishes in Hindi

कल मेरी जिंदगी का एक बहुत खास दिन था और आप लोगों के प्यार ने इस दिन को और ज्यादा खास बना दिया। thank you everyone for your amazing birthday wishes.

मेरे लिए उपहारों से बढ़कर आप लोगों द्वारा भेजी गई बर्थडे विशेज और शुभकामनाएं हैं। thank you so much all my friends for birthday messages.

आप सभी की जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं पाकर मुझे बहुत खुशी मिली। ऐसे लगा जैसे मैं इस दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हूं। आप सभी को हैप्पी बर्थडे मैसेज भेजने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं का धन्यवाद देने के लिए मेरे पास शब्द कम पड़ रहे हैं। आप लोगों का प्यार बहुत ज्यादा था। एक बार तो ऐसे लगा जैसे मेरी फेसबुक टाइम लाइन पर जन्मदिन की बधाइयों की कोई बाढ़-सी आ गई हो।

आप लोगों की जन्मदिन की बहुत ज्यादा तारीफ करने वाली कुछ लोगों की posts को देख कर मुझे ऐसा लगता है कि आप लोग राजनीति में एक अच्छा करियर बना सकते हैं। thank you for your birthday wishes.

क्या कोई दवाई-ववाई का इंतजाम कर सकता है क्योंकि मेरे लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं का ओवरडोज हो गया है। आप सभी को जन्मदिन की इतनी प्यारी और खूबसूरत शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद!

जन्मदिन पर मुझे आप लोगों के इतने मैसेज मिले कि मैं व्यक्तिगत रुप से आपको रिप्लाई नहीं कर सकता इसलिए आप सभी को सामूहिक रूप से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और शुक्रिया।

थैंक्स फॉर बर्थडे विशेस स्टेटस

मेरे जन्मदिन ने मुझे यह एहसास दिलाया कि मेरे जीवन में कितने प्यार करने वाले लोग हैं जो मेरे बारे में इतना सोचते हैं और care करते हैं। आप सभी दोस्तों को ढेर सारा प्यार और खुशनुमा भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

कल मेरा जन्मदिन था और आप सभी साथियों की तरफ से जन्मदिन मुबारक हो के हजारों बधाई संदेश मिले। आप सभी का दिल से आभार और धन्यवाद। अपना साथ यूं ही बनाए रखना।

यह जन्मदिन मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत जन्मदिनों में से एक था। आप लोगों ने मुझे इतनी शुभकामनाएं और मुबारकबाद भेजी कि आपके प्यार को देखकर मेरी आंखें नम हो गई। thanks everyone for your kind birthday wishes.

आप सभी के बर्थडे विशेज ने मेरे चेहरे की मुस्कान को और ज्यादा चमकदार बना दिया। I’m so lucky to find you in my life. Love you all.

जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद संदेश

इस बार मैं अपने जन्मदिन पर घर से दूर थी लेकिन आप लोगों के हैप्पी बर्थडे मैसेज पाकर मुझे ऐसे लगा जैसे मैं आप सभी लोगों के साथ बैठी हूं। thank you for your birthday messages.

कई बार सिर्फ धन्यवाद कहना ही काफी नहीं होता है क्योंकि आप लोगों का प्यार है जो मुझे हमेशा खुश रखता है।

आज जन्मदिन के अवसर पर कई सारे दोस्तों ने हैप्पी बर्थडे दोस्ती स्टेटस लगाए है और मुझे WhatsApp के माध्यम से जन्मदिन की मुबारक दी। आप सभी साथियों का तहे दिल से धन्यवाद एण्ड शुक्रिया।

आपके द्वारा भेजी गई जन्मदिन की शुभकामनाओं ने मेरे हृदय को ढेर सारी खुशी और प्यार से भर दिया। आप सभी का हृदय की गहराइयों से बहुत-बहुत आभार!

जन्मदिन पर धन्यवाद मैसेज

आप लोगों की जन्मदिन की शुभकामनाएं ने मेरे बर्थडे सेलिब्रेशन को बहुत ज्यादा शानदार और यादगार बना दिया। आप सभी का जन्मदिन की बधाइयां देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है।

मेरे सभी दोस्तों और प्रियजनों जिन्होंने मुझे जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी, को बहुत-बहुत धन्यवाद और शुक्रिया।

ह्रदय को छूने वाली बर्थडे विशेज भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आप मेरे लिए बहुत ही स्पेशल है।

आपने मुझे जन्मदिन पर जो शानदार गिफ्ट दिया, उसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अगर आप लोग मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं भेजते तो मेरे जन्मदिन का जश्न अधूरा रहता। thanks for your awesome birthday wishes.

आप लोगों से बर्थडे 🎂 की बधाइयां पाकर मेरा मन खुशियों से भर गया। वैसे अब मेरी जिम्मेदारी है कि मैं आपको एक बर्थडे पार्टी दूं लेकिन मेरी जेब मना कर रही है। 🤣

आपके बर्थडे गिफ्ट ने मेरे जन्मदिन के जश्न को बहुत ज्यादा ही स्पेशल बनाया। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।

इस लेख को पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल नहीं रहेगा कि अगर कोई हैप्पी बर्थडे बोले तो क्या बोलना चाहिए क्योंकि अब आप यह जानते हैं कि birthday wish का reply क्या करना है और कैसे करना है!

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह thanks message for birthday wishes in hindi का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इन मैसेज से जन्मदिन की बधाई का रिप्लाई जरूर दें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *