धन्यवाद एक ऐसा शब्द है जिसका उपयोग हर कोई जीवन में औपचारिक और अनौपचारिक रूप से अनेक बार करता है। इसे कहने से या प्राप्त करने से ख़ुशी महसूस होती है। यहाँ दिए Thank You Message in Hindi से आपको धन्यवाद मैसेज भेजने के लिए एक अच्छा संग्रह मिलेगा।
किसी के अच्छे काम का दिल से धन्यवाद करने के लिए best thank you quotes in hindi की जरूरत होती है। किसी की हेल्प करने पर या दयालुता दिखाने पर शिष्टाचार को दर्शाने के लिए आप इन धन्यवाद स्टेटस कोट्स का उपयोग कर सकते है।
हर बड़े से बड़े और छोटे से छोटे व्यक्ति द्वारा धन्यवाद (thank you) शब्द का उपयोग किया जाता है। हम उम्मीद करते है कि आपके लिए ये thanks message in hindi fonts बहुत काम आएंगे। (1k-10k both)
Thank You Message in Hindi
किस कदर धन्यवाद दूं भगवान को
जो दी है इतनी खूबसूरत जिंदगी,
यह भगवान है मेरे मां बाप
इनसे ही सीखी है मैंने दिल्लगी।
अपनी प्यार भरी शुभकामनाएं भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। आपकी शुभकामनाओं से मेरा दिन अच्छा बन गया। थैंक यू!!!
आपकी तारीफ करने के लिए मेरे पास अल्फाज कम है,
बड़े दयालु हो आप
अपनी सहायता से हर किसी के साथ हो जाते हम हैं।
आपके सहयोग से ही मिल पाया है
जीवन में आगे बढ़ने का हौसला
वरना नहीं जानता कि कब टूट जाता
यह उम्मीदों का घोंसला।
Thank You! 💞💓
हमारी खुशियों के अवसर में आकर आपने लगा दिए चार चांद,
दिल की गहराइयों से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
सारा संसार बदल गया पर
जारी रहा आपका सहयोग,
दुआ करता हूं भगवान से
सदा जीवन में रहे आपके साथ रहने का योग।
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद!!!
मुझे बड़ी खुशी है कि आप आए और अपनी उपस्थिति से हर चेहरे पर खुशियां लाए। मेरे बर्थडे की पार्टी में जाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद!
बड़ा खूबसूरत रहा तेरे साथ वक्त
तेरे खयालों से कभी न हो पाऊं आजाद,
सदा खुश रहे तू
तेरी यादों को दिल से धन्यवाद।
यह भी पढ़ें – Thank You for Birthday Wishes
आपके सहयोग और सुझावों के बिना मैं शायद जीवन में कहीं खो गया होता। जीवन के महत्वपूर्ण अवसर पर मेरे साथ देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
हर कोई मेरी तरह भाग्यशाली नहीं होता है जिन्हें जीवन के मुश्किल समय में आप जैसे लोगों का सहयोग मिल जाता है। हृदय की गहराइयों से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
मुझे विश्वास है कि आपका सहयोग होने से मैं जीवन की हर कठिन परिस्थिति का सामना कर सकता हूं। lots of love and thank you for you.
जब मुझे किसी के support की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी तो आप मेरे साथ थी। हजारों मैसेज लिख देने पर भी मैं आपको पर्याप्त थैंक यू नहीं कर पाऊंगा। धन्यवाद!!!
दिल से धन्यवाद
हर किसी से मिलजुल कर रहे
ना रखें किसी से विवाद
सबको अपना सहयोग दें
सब को तहे दिल से धन्यवाद।
आपके सहयोग व समर्थन के लिए हम अपने दिल की कोर से आपको धन्यवाद देते हैं।
चेहरे पर रहे सदा मुस्कान
जीवन रहे खुशियों से आबाद,
यूं ही आगे बढ़े आप
आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद।
यह भी पढ़ें- Congratulations wishes in hindi
दिल की गहराइयों से धन्यवाद है आपको
हमारे जीवन को आप बनाए खुशहाल,
आप पर सदा कृपा रखें महाकाल।
प्रभु को धन्यवाद देते हैं जो इतना खूबसूरत बनाया है यह संसार,
हर किसी से मीठा बोले
जहां भी जाएं बांटें अपना प्यार।
असफलता को हराने के लिए अपनानी है कई युक्तियों को,
दिल से धन्यवाद देता हूं अपने जीवन में आई चुनौतियों को।
बहुत कुछ सीखने को मिला है आपसे
आप है सारे संसार से न्यारे,
तहे दिल से धन्यवाद है आपको
सबको साथ लिए चले जा रहे हो प्रेम के सहारे।
यह भी पढ़ें – धन्यवाद शायरी हिंदी में
अबला मत समझना मुझे
भले ही मैं एक नारी हूं,
आपके स्नेह व सहयोग के लिए बहुत-बहुत आभारी हूं।
मेरी हर गलती को सुधार कर आपने आगे बढ़ाया है,
दिल से धन्यवाद है ईश्वर को जो आप जैसा गुरु पाया है।
सदा आगे बढ़ते रहो
कभी हार मत जाना मुश्किल की खाईयों से,
अग्रिम सफलता के लिए शुभेच्छा व धन्यवाद देता हूं दिल की गहराइयों से।
Best Thank You Quotes in Hindi
मैं आपके द्वारा की गई मदद के लिए आपका आभारी रहूंगा। थैंक यू!
मेरे दिल की गहराइयों से आपको थैंक्यू। मैं वास्तव में आपके द्वारा किए गए काम के लिए आपकी सराहना करता हूं।
मेरे हृदय में आपके प्रति असीम प्रेम और स्नेह है। आपको दिल से बहुत बहुत धन्यवाद।
आपने मेरे लिए जो किया है उसके लिए thank you कहना पर्याप्त नहीं होगा, फिर भी आपकी सहायता के लिए आपको थैंक्यू बोलता हूं।
जीवन की मुश्किल समय में आपका सपोर्ट बहुत काम आया। आपने मेरे लिए भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं हो। आपकी सहायता के लिए धन्यवाद।
आपकी गर्मजोशी से भरी मेहमान नवाजी मेरे दिल को छू गई। मेरे लिए इतना कृत्गन व दयालु होने के लिए धन्यवाद। मैं आपके इस शानदार अतिथि सत्कार को हमेशा याद रखूंगा। Thank You So Much!
हमारी सगाई के कार्यक्रम में आने और हमें अपना आशीर्वाद देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
मैं उन चीजों के लिए कभी भी आपको पूरा धन्यवाद नहीं दे सकता जो आप मेरे लिए करते हो। आप वास्तव में एक महान इंसान हो।
कुछ पुरानी यादों को याद किया तथा कुछ नई यादें बनाई। तुम्हारे साथ वक्त बिता कर बड़ा मजा आया मेरे दोस्त। thank you so much and lots of love to you! ❤️
हर बार जरूरत पड़ने पर सलाह देने तथा बिना शर्त के प्यार करने के लिए आपको बहुत-बहुत थैंक यू। अपना समर्थन यूं ही जारी रखें।
मैं भगवान का बहुत शुक्रगुजार हूं कि उसने मुश्किल समय में आपका सहयोग व साथ दिया। अगर आप ना होते तो शायद आज मैं ना होता। धन्यवाद!!!
धन्यवाद मैसेज इन हिंदी
अपनी पार्टी का हिस्सा बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। सभी दोस्तों से मिलकर बड़ा अच्छा लगा।
हमारी खुशी के अवसर पर शुभकामनाएं भेजने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया मेरे धन्यवाद को स्वीकार करें और हर परिस्थिति में अपना सहयोग जारी रखें। Thank You Again!
हमारे परिवार के प्रति आपकी दया के लिए आभार व्यक्त करने के लिए शब्द पर्याप्त नहीं है। आपने हमारे लिए जो कुछ किया है, हम उसके लिए दिल से आपका धन्यवाद अदा करते हैं।
आपके द्वारा किए गए कामों के लिए सिर्फ थैंक यू कहना पर्याप्त नहीं होगा। आप हर इंसान के प्रति दयालु हो तथा समाज सेवा में सदैव अग्रणी काम करते हो।
आपका समर्थन और प्रोत्साहन हमेशा मुझे जीवन में आगे बढ़ाने के लिए सहायक रहा है। मैं आपसे सदैव सहयोग की अपेक्षा रखता हूं। थैंक यू!
मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति के बारे में नहीं जानता जो आपकी तरह किसी को नया काम करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। आपके शब्द वास्तव में शानदार है जो मुर्दे में भी जान डाल सकते हैं। Thank You for everything!
आप मेरे लिए वो फूल हो जो मेरे जीवन में प्यार की खुशबू और खुशियों की ताजगी लेकर आए हो। thanks to you!!!
आपके द्वारा किए गए सहयोग व सहायता के लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा। Lots of thanks to you sir!
आपके विचारों को जानकर मुझे बड़ी प्रसन्नता मिली। मैं आपके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद अदा करता हूं।
‘धन्यवाद’ शब्द आपके लिए मेरे प्रेम को दर्शाने के लिए कभी पर्याप्त नहीं होगा। thank you for everything. I’m grateful for your help.
मैं नहीं जानता कि आपकी सहायता के लिए मुझे क्या कहना है, सिर्फ ‘धन्यवाद’ के अलावा। Thank You!!!
शिक्षा के प्रति आपका जोश और समर्पण वास्तव में हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। आप अपनी असीम शिक्षण कला से हर किसी को आनंद देते रहे। thank you sir!
मैं बहुत खुशकिस्मत हूं जो आप मेरे साथ है। हमेशा मेरे साथ खड़े रहने के लिए आपका धन्यवाद।*
Also Read: शादी की सालगिरह पर धन्यवाद संदेश
Thank You Status in Hindi
अब दूर हो रहे हैं हम आपसे
मन में आएगी आपकी बड़ी याद,
आपके प्यार भरे सत्कार के लिए दिल से बहुत धन्यवाद।
प्यार की महफिल में जिंदगी
हो जाती है खुशियों की रंगबाज,
इश्क किया करो खुद से
ना करना होगा किसी का धन्यवाद।
भरोसा तोड़ा है आपने मेरा
करता हूं आपका दिल से धन्यवाद,
सोच समझकर बढ़ना होगा आगे
क्या पता फिर से हो जाएं
आप जैसे लोगों से संवाद।
ना कोई बड़ा ना कोई छोटा
मेरे लिए सब समान है,
हर किसी को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं
आपके सहयोग से ही पूरे होते मेरे अरमान है।
थोड़ा-सा वक्त दे दे वक्त तू मुझे
मैं कर दूंगा खुद को साबित,
ना चाहिए किसी का धन्यवाद
खुद से बांधी है मैंने खुद की प्रीत।
सोच-सोच कर गुजर रहा है
जिंदगी का हर एक साल,
कल कुछ करूंगा
बस यही है बहाने बनाने का कमाल,
खुद से खफा होकर खुद को धन्यवाद देता हूं
पता नहीं जिंदगी कब बनेगी खुशहाल।
मुझे जन्मदिन की मुबारक देने वाले सभी दोस्तों व साथियों को धन्यवाद। आपका सहयोग और प्यार जीवन के हर क्षेत्र में मेरे लिए बहुत मायने रखता है।
मेरे जीवन में आए हर जन को अनगिनत बाहर दिल से धन्यवाद है,
ज्यादा बड़ी ना सही लेकिन आपकी छोटी से छोटी जरूर याद है।
खुश रहते थे एक दिन
आज जिंदगी लगने लगी है बेस्वाद,
ना जानते क्या कमी रह गई
खुद के जीवन सफल को ना दे पा रहे धन्यवाद।
सांसे चल रही है
आसमान दिख रहा है
दिल में है हर किसी की याद,
एक नई सुबह दिखाने के लिए
प्रभु का एक बार फिर से धन्यवाद।
Thanks Message SMS in Hindi Font
मेरी जीवन में आपके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। आप वास्तव में सबसे अच्छे व सबसे ज्यादा दयालु इंसान है। Thanks to You!
आपकी दयालुता पूरे समाज के लिए एक आशीर्वाद है। आपको दिल से थैंक्स।
आपकी दयालुता से हर कोई प्रभावित है। भगवान आप पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखें। धन्यवाद!
मैं आज तक आप जैसे निस्वार्थ व्यक्ति से कभी नहीं मिला। मैं आपकी कृपा और समर्थन के लिए अपना आभार व्यक्त नहीं कर पाऊंगा। थैंक्स!
अब हम दोनों मिलकर बहुत सारे मजे करेंगे। Thank you for coming bro!
तुम्हारे जैसे दिलदार दोस्त का मिलना मुश्किल होता है लेकिन मैं भाग्यशाली हूं जो तुम मुझे मिले हो। Lots of thanks to you!
डिनर पार्टी में आने के लिए आपका दिल से धन्यवाद। आपके आने से खाने का स्वाद दुगुना हो गया। Thanks a lot!
मेरी जिंदगी में आपकी उपस्थिति के महत्व को बताने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है। आप हकीकत में वो इंसान हैं जिनके साथ होने से मेरे चेहरे पर हर वक्त मुस्कान रहती है। Thanks for your unconditional love.
जिस प्रकार आप एक शानदार इंसान है, उसी तरह आपने मेरे लिए एक शानदार उपहार भेजा। thanks dear for your gift!
आपका साधारण व्यक्तित्व और हास्य कला मुझे हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती हैं। आपके सहयोग से मैं बहुत खुश हूं। thanks to you from bottom of my heart!
आप जैसे ईमानदार और सहयोग लोगों के साथ काम करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। मुझे आपसे एक बहुत कुछ सीखने को मिलता है। Thanks to Everyone.
जब भी कोई आपके लिए अच्छा काम करें या आपको कोई गिफ्ट दें तो उसे आप इनमें से कोई एक thank you message in hindi जरूर भेजें। इसके अलावा याद रखें कि हर बार आपको कोई धन्यवाद मैसेज भेजने के लिए किसी कारण के होने की जरूरत नहीं है। आप बिना कारण के भी अपने दोस्त या साथी को thanks message quotes hindi सेंड कर सकते है।