एक पति (husband) अपने लाइफ पार्टनर के लिए बहुत कुछ करता है। पत्नी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वो अपने पति को धन्यवाद कहकर उसके कामों एवं प्यार की सराहना करें। इसके लिए यह thank you message for husband in hindi काम आएंगे।
लगभग हर पति अपनी बीवी को जन्मदिन, anniversary या किसी स्पेशल दिन पर surprise जरूर करता है। उस खुशी में प्रत्येक wife को romantic thank you shayari quotes to husband भेजकर husband की उनकी great value का अहसास कराना चाहिए।
Thank You Message for Husband in Hindi
मैं दुनिया की सबसे भाग्यशाली पत्नी हूं जो मुझे आप जैसे पति मिले हैं। उन सभी चीजों के लिए धन्यवाद जो आप मुझे खुश रखने के लिए हमेशा करते हैं। Thank You My Husband!
मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं जो उन्होंने आपको मेरा जीवन साथी बनाया है। आपके साथ मेरा जीवन वास्तव में शानदार तरीके से गुजर रहा हैः मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। थैंक यू!
मुझे इतना प्यार करने तथा सदैव खुश रखने के लिए तुम्हारा बहुत-बहुत धन्यवाद। you are the best Husband. Thank You Baby!
मेरा दिल हर वक्त तुमसे बहुत प्यार करता है। तुम्हारे साथ आने से मेरे जीवन में खुशियों के चार चांद लग गये हैं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।
आप न सिर्फ मेरे पति हो बल्कि मेरी खुशी, मेरा प्यार, मेरी जिंदगी और मेरी दुनिया हो। आपके बिना मैं कुछ नहीं हूं। I Love You, Thank You for Everything!
आप वो इंसान हैं जिसे मैं हर जन्म में अपने पति के रूप में पाना चाहती हूं। मेरा जीवन साथी बनने के लिए आपका दिल से धन्यवाद।
यह भी पढ़ें- Thank You Message for Brother in Hindi
आप ना सिर्फ मेरे पति है बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हैं। मेरे जीवन में आने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
thank you quotes for husband in hindi
मेरे जीवन में आकर इसे खूबसूरत बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद पतिदेव। आप वास्तव में कमाल के इंसान है जिसे इस दुनिया की हर औरत अपना पति बनाना चाहती होगी। 😂😋
अगर आप मेरे साथ ना होते तो शायद मैं आज जहां पर हूं, वहां नहीं होती। आप हमेशा मुझे कुछ न कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते हैं। thank you my lovely husband! ❣️
जब भी मुझे किसी चीज या सहायता की जरूरत होती है तो आप हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं जो आप मेरी जिंदगी में आए। Thank You Dear Husband!
यह भी पढ़ें: Thanks Message for Birthday Wishes in Hindi
दुनिया के सबसे अच्छे पति की पत्नी होने के लिए मुझे खुद पर बहुत गर्व है। Thank You for your love and support my husband!
Thank You Shayari for Husband in Hindi
मन में है अनंत प्यार
दिल में है सिर्फ आपकी याद,
मेरे प्यारे पतिदेव को ढेर सारा स्नेह एवं धन्यवाद।
आपका साथ मिलने से जिंदगी को खुशियों से जी रही हूं,
मैं कोई शायर नहीं हूं लेकिन आपके प्यार में शायरी कह रही हूं।
आप बहुत प्यारे हैं
तभी भगवान ने बनाए हमारे हैं। 😍
I love you, Thank you for everything.
कारण हो तुम मेरे होठों की मुस्कान का
क्या कहूं तुम्हारे बारे में
सिर्फ तुम्हारे लिए दिल धड़कता है
तुम्हारी प्यारी पत्नी जान का।
कभी-कभी गुस्सा होने पर दो शब्द कह जाते हैं,
लड़ाई होने पर सबसे पहले मनाते हैं,
आप ही वह इंसान है जो मेरे जीवन में प्यार के सपने सजाते हैं।
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद पतिदेव!
हर दिन प्यार से भरा हो
कभी रुके ना आपकी प्रगति,
दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद दे रही हूं
मैं आपको मेरे प्यारे पति।
दिल में गुस्सा होने पर भी चेहरे पर रखते हैं हंसी,
बड़ी खुशनसीब हूं मैं जो आपके प्यार के जाल में फंसी।
Than You My Cute Husband!
मेरी जीत के लिए खुद हार जाते हैं,
बड़े प्यारे हैं मेरे पति जो खराब खाना बनाने पर भी प्रेम से डकार मार जाते हैं। 😂🤣
Thank You Message for Husband on Anniversary in Hindi
आपसे शादी करना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा निर्णय था। मुझे आप पर बहुत गर्व है। हर काम में सहायता करने तथा इतना प्यार करने के लिए आपको थैंक्यू। Happy Anniversary 💞💞
यह मेरे लिए भगवान की कृपा ही है जो मेरे पति में मुझे एक अच्छा दोस्त, एक प्रेमी और ख्याल रखने वाला इंसान मिल गया। I love you and happy marriage anniversary.
यह मेरा सौभाग्य है जो मैंने आपको अपने पति के रूप में पाया है। हर परिस्थिति में मेरा साथ निभाने के लिए आपका धन्यवाद। हम यूं ही हंसते मुस्कुराते रहें। आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो! 💐
जितना प्रेम आज हम एक-दूसरे से करते हैं, उतना ही हर दिन करते रहें। इन्हीं दुआओं के साथ आपको शादी की सालगिरह की बधाई हो।
आपको हस्बैंड के रूप में पाकर मुझे इतनी खुशी होती है कि भगवान का शुक्रिया करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। हैप्पी एनिवर्सरी!!!
मेरे हर वादे को पूरा करने तथा जीवन में ढेर सारी खुशियां लाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारे बीच प्यार कभी कम ना हो। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी!
मेरे लिए एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरता है जब मैं भगवान को आपको पति के रूप में देने के लिए शुक्रिया अदा नहीं करती हूं। आपके सपोर्ट व समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। Happy Anniversary My Husband 💐
Thank You Quotes SMS for Husband on Birthday in Hindi
आप हमेशा मुस्कुराएं,
हजार साल से ज्यादा उम्र पाएं,
सदा चेहरे पर मुस्कान रहें
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं।
आप मेरी जिंदगी में बहुत खास इंसान हो। आप मेरी हर इच्छा को पूरी करते हो। आपका इन सभी चीजों के लिए शुक्रिया। हैप्पी बर्थडे!
जब भी मैं तुम्हारी आंखों में कहती हूं तो मुझे सिर्फ प्यार नजर आता है। मैं बड़ी खुशनसीब हूं जो आपके साथ इतनी खूबसूरत जिंदगी मिली है। lots of love and happy birthday to you!
मेरे दिल की हर धड़कन तुम्हारे प्यार के नाम है। मेरी दुनिया में आने के लिए तुम्हारा धन्यवाद। कभी मुझसे दूर ना होना। जन्मदिन की मुबारक हो! 🎂
आप ना सिर्फ मेरे पतिदेव है बल्कि मेरे सच्चे दोस्त, प्रेरणा स्रोत और देखभाल करने वाले भी हैं। इतना सब कुछ करने के लिए तुम्हारा दिल से धन्यवाद।
जिंदगी का हर दिन तुम्हारे साथ बड़ी खूबसूरती से निकल रहा है। तुम साथ हो तो ऐसा लगता है जैसे सारी दुनिया ही मेरी है। जन्मदिन की बधाई हो!
यह भी देखें: Marriage Anniversary Wishes for Husband
आपका जन्मदिन ना सिर्फ आपके लिए खुशी का दिन है बल्कि मेरे लिए भी सेलिब्रेशन का दिन है क्योंकि यही वह दिन था जब आप इस दुनिया में पैदा हुए थे और मैं आपके wife बन पाई। Happy Birthday and thank you my Sweetheart!
जीवन बड़ा सुंदर है क्योंकि आप मेरे साथ हैं। हमारी जोड़ी सात जन्मों से भी ज्यादा चलें, भगवान से यही प्रार्थना है। आपको जन्मदिन की मुबारक हो।
आपका मेरे लाइफ पार्टनर के रूप में होना मेरे लिए भगवान के आशीर्वाद से कम नहीं है। हमारी जोड़ी सदैव बनी रहे। आपको जन्मदिन की बधाई हो।
आप जैसे हंसमुख और प्यार करने वाले पति को पाकर मैं बहुत खुश हूं। आपके जन्मदिन के स्पेशल दिन पर मेरे लिए खुशियों का स्तंभ बनने के लिए आपका धन्यवाद करती हूं।
Thank You Husband for Everything in Hindi
आपके जैसा प्यार करने वाला पति इस दुनिया में कहीं नहीं मिल सकता। मेरे गुस्से और नखरों को सहन करने के लिए आपका दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद। 😍
आप इतने अच्छे हैं कि मेरा कभी आप से लड़ाई करने का भी मन नहीं करता है। thank you for everything my dear husband! 💖💕
यह जिंदगी मुश्किल हो सकती थी लेकिन आपका साथ मिलने से आसान हो गई है। हर चीज के लिए आपको धन्यवाद। पति को धन्यवाद!!!
लोग कहते हैं कि रिश्तों में प्यार होने के लिए लड़ाई होना जरूरी है लेकिन आप तो वो भी नहीं करते। 😂 By the way, Thanks for everything. 😍💞
अगर आप ना होते तो मेरे लिए यह जिंदगी जीने का कोई अर्थ नहीं होता। आप हर पल मुझे स्पेशल फील कराते हो। आपकी तारीफ करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैं सिर्फ थैंक यू कहना चाहती हूं।
आपने मेरे लिए जितनी चीजें की है, उनकी सराहना करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है। इतने अच्छे इंसान के साथ साथ शानदार पति होने के लिए आपका धन्यवाद।
ना सिर्फ मैं आपको अपने पति के रूप में पाकर खुश हूं बल्कि हमारे बच्चे आपको अपने पिता के रूप में पाकर बहुत सौभाग्यशाली है।
मेरे पति मुझे ही मुझसे ज्यादा अच्छे तरीके से जानते हैं और हद से ज्यादा प्यार करते हैं। इन सब चीजों के लिए पति को धन्यवाद। thank you my dear husband.
मुझे प्यार करने के लिए मैं अपने पति को कैसे धन्यवाद दूं?
आप अपने पति को आपसे प्यार करने के लिए धन्यवाद कहने के लिए एक प्यारा-सा मैसेज भेज सकती है या कोई स्पेशल अवसर होने पर अपने पति को उनकी पसंद का कोई खास गिफ्ट भी दिया जा सकता है।
पति को धन्यवाद कैसे बोले?
आप इस आर्टिकल में दिए शायरी मैसेज कोट्स से अपने पति को बर्थडे, वर्षगांठ, या अन्य किसी भी अवसर पर धन्यवाद बोलने के लिए भेज सकती है।