Skip to content

Top 35+ Thank You Message for Brother in Hindi

अगर आपके कोई भाई है तो कभी न कभी ऐसा मौका जरूर आता है जब आप अपने भाई को धन्यवाद कहना चाहते हो। इसके लिए हमने इस आर्टिकल में thank you message for brother in hindi शेयर किये है जिनसे आप अपने प्यारे छोटे या बड़े भैया का धन्यवाद कर सकते है।

अपने brother या sister के मुंह से धन्यवाद भाई सुनते है तो दिल बड़ा गदगद हो जाता है और खुशियों के लड्डू फूटने लगते है। ऐसे में आप भाई साहब को Thank You Bhai In Hindi, Dhanyavad Bhai In Hindi के message shayari अवश्य भेजें।

जब हमारी कोई हेल्प करता है या सपोर्ट करता है तो उसका धन्यवाद जरूर करना चाहिए, चाहे वो आपका सगा भाई ही क्यों न हो। भाई का आभार करने के लिए ये thank you bhai message बड़े काम आएंगे।

Thank You Message for Brother in Hindi

तुम्हारी बहन होना मेरे लिए बड़े गर्व की बात है। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। Thank you my brother from bottom of my heart.

तुम मुझे कितना खुश रखते हो, इस बात को बयां करने के लिए मेरे पास पर्याप्त शब्द नहीं है। तुम वास्तव में दुनिया के सबसे अच्छे भाई हो। इतने अच्छे भाई बनने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

thank you message for brother in hindi

दुनिया चाहे कुछ भी कह दे
कितना भी ऊंचा हो जाए रुपैया,
तुम्हारा साथ मेरे लिए सबसे बड़ी बात है भैया।
Lots of love and thank you bhaiya! ❤️

उतार-चढ़ाव के अनगिनत रंगों से सजी है यह जीवन की राह,
परिवार और भाई के साथ होने से ही खुशियों की तरफ रहता है जीवन का प्रवाह।

बचपन की तरह नहीं हो पाती है बातें
कभी-कभी ही मिल पाते हैं,
फिर भी मैं यही चाहूंगा
किस्मत वाले होते हैं वो
जो तुम्हारे जैसा भाई पाते हैं।

कंधे पर आपका हाथ है तो किस बात की फिक्र है मेरे भाई,
जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद बड़े भाई।

थोड़ा शरारती है पर तेरी हर बात में सिर्फ सच्चाई है,
हर बार तेरे कामों में झलकती अच्छाई है,
भाई बहन का यह रिश्ता बड़ा प्यारा है
कभी-कभी तू मेरे सर दर्द की दवाई है।
Thank You Brother for Everything.

Thank You Message For Bhai

यूं ही करती रहूंगी मेहनत
एक दिन चढ़ जाऊंगी तरक्की की ऊंचाई,
इस सफर में साथ देने के लिए दिल से धन्यवाद मेरे प्यारे भाई।

जीवन के हर क्षेत्र में सहयोग करने तथा सही राह दिखाने के लिए हृदय की अनंत गहराइयों से भाई आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।

यह भी पढ़ेंThank You Shayari in Hindi

अपनी बहन का ख्याल रखने वाला भाई मेरे लिए भगवान का दिया सबसे अच्छा उपहार है। धन्यवाद भाई साहब!!!

भाई-भाई का जो रिश्ता होता है ना
अलग ही होता है उसका लेवल,
आज करेंगे लड़ाई तो साथ में खेलेंगे कल।
Thank you brother for being there!

जितना प्यार मैं अपने मम्मी पापा को करती हूं, उतना ही मेरे भाई से। इस जनम में मेरा भाई बनने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।

Thanks MSG for Brother in Hindi

खुशी से जी भर आता है
नाम सुनते ही भाई का,
हर काम में अव्वल है मेरा भाई
चाहे वो हो मेहमान नवाजी या पढ़ाई का।
thanks for being my brother!

धन्यवाद मेरे भाई

मेरी हर जिम्मेदारी को वो कर देता है पूरा,
सच कहूं तो भाई के बिना मेरा जीवन है अधूरा।

तेरे साथ होने से ही मेरे बचपन में लाख करोड़ों खुशियां आई,
बहुत खुशनसीब हूं मैं जो भगवान ने मुझे दिया तुम जैसा भाई।
thanks brother for being there!

सदा बना रहे प्यार,
कभी ना हो तकरार,
दुआ करता हूं भगवान से
भाई-भाई की इस जोड़ी का हजार जन्मों तक रहे करार।
धन्यवाद मेरे भाई!

यह भी पढ़ें- Thank you message for husband in hindi

मेरी हर परेशानी को कर देता है बिना बताए हल,
दुआ करता हूं भगवान से
वो बनाए तुम्हें हद से ज्यादा सफल।
भैया आपको धन्यवाद!!!

तुमसे लड़ाई करने में भी बहुत मजा आता है,
क्या बताएं भाई तू ही है जो मुझ जैसे नटखट को झेल पाता है। 😍

मैं हर वक्त करती हूं तुम्हें परेशान
फिर भी तुम समझते हो मुझे अपनी जान,
दुआ करती हो ईश्वर से
पूरे हो तुम्हारे सारे अरमान।
thank you brother from sister!

मेरी हर बात को माना
मेरी हर ख्वाहिश को पूरा किया,
मेरी तरफ से प्यारे भाई को बहुत-बहुत शुक्रिया।

चाहे कितनी बार हो जाओ नाराज
चाहे कितनी बार कर लूं तुमसे लड़ाई,
बस एक ही बात कहना चाहूं
तुम से अच्छा नहीं हो सकता कोई भाई।
धन्यवाद मेरे प्यारे भाई!!!

साल में कई बार गिफ्ट देता है
कभी सूनी नहीं रहती है यह कलाई,
बहुत-बहुत धन्यवाद भैया आपको
दुआ है मेरी भगवान से
आप बने अच्छे घर के जमाई। 🤣😂

धन्यवाद भाई

हो सकता है कि मैं तुम्हारे लिए perfect sister नहीं हूं लेकिन तुम मेरे लिए perfect brother हो। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं। धन्यवाद भाई तुम्हें!!!

पिता की तरह प्यार करता है,
दिन में कई बार तकरार करता है,
यह मेरा बड़ा भाई है जो अपनी बहना को हद से ज्यादा प्यार करता है।
बड़े भाई को धन्यवाद!!!

मेरे हर गम को दूर कर चेहरे पर मुस्कुराहट लाता है,
गलती करने पर डांट खिलाकर कभी-कभी रुलाता है,
पिता की परछाई की भांति मेरा भाई मुझ पर जान लुटाता है।
छोटे भाई को धन्यवाद! ❤️

धन्यवाद भाई

मुझे जिताने के लिए मेरा भाई खुद हार जाता है जानबूझकर,
प्रार्थना करती हूं ईश्वर से
खुशियों से भरा रहे तेरा जीवन सफर।
भाई के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!

जिंदगी की धूप में मेरा भाई है मेरे लिए ठंडी छांव,
कभी थक जाती हो मैं तो मेरे लिए वो चला लेता है अपने पांव।
Thank You Big Brother!

यह भी देखें- Congratulations Quotes in hindi

कभी ना रूठता है मुझसे
चाहे कितनी भी हो जाए लड़ाई,
जिसके हृदय में मेरे लिए अपार स्नेह है
वह है मेरा प्यारा भाई।
Thank You for Bhai 💞

खुद से ज्यादा करता मेरी फिक्र है,
क्या बताऊं मेरे भाई के बारे में
हर दिन हजार बार होता उसका जिक्र है।
Thanks to bhai ❣️

मेरी हर जिम्मेदारी को अपना समझ कर सहयोग करने वाले मेरे भाई का मैं बहुत बहुत शुक्रिया करता हूं। तुम्हारा हर काम मेरे लिए सराहना करने वाला होता है।

Thanks Bhai Shayari SMS Quotes in Hindi

अगर तुम्हारा सहयोग ना होता तो मैं शायद हाल जीवन में इस मुकाम पर नहीं होता। Thank you so much brother!

तुम मेरे प्यारे भाई हो। मैं तुमसे उतना ही प्यार करता हूं, जितना मैं खुद से करती हूं। हमेशा मेरा साथ निभाना। थैंक्यू भैया!!!

मैं अपने मम्मी पापा से बहुत प्यार करता हूं क्योंकि उन्होंने भाई के रूप में मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है। 😍😍

तुम ना सिर्फ मेरे भाई हो बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो। तुम्हारे साथ होने से मैं हर काम को बेहतर तरीके से कर सकता हूं। थैंक यू सो मच!!!

जीवन की मुश्किल राहों में तुमने मुझे टूटने से बचाया,
जब होती हूं कभी परेशान तो अपनी हास्य कला से तुमने मुझे हंसाया,
बड़ी खुशनसीब हूं जो दुनिया का सबसे अच्छा भाई मैंने पाया,
तेरी बहन बनाने के लिए खुदा का बहुत-बहुत शुक्रिया।

मेरे जन्मदिन के अवसर पर तुमने भेजा एक खूबसूरत उपहार,
दुआ करता हूं रब से
तेरे जीवन में हो प्रेम की बौछार।
Thank You Brother in Hindi

जब भी कोई मुश्किल आई, तुमने तन-मन से सहयोग कर उसे सरल कराई। धन्यवाद भाई!!!

तुमने मेरी जिंदगी को खूबसूरत बनाया है, तेरे होने से ही मुझे लड़ाइयां करना आया है। thank you so much brother!


उम्मीद है कि धन्यवाद भाई कहने के लिए आपको ये thank you message for brother in hindi पसंद आए होंगे। इनसे अपने भैया का आभार या शुक्रिया जरूर करें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *