Best Security Tips for Smartphones in Hindi 2022
यदि आप स्मार्टफोन का उपयोग करते है तो इसे सेफ और सुरक्षित रखना जरूरी है अन्यथा मोबाइल डाटा का दुरूपयोग किया जा सकता है। इस लेख में यह बताया गया है कि Mobile Ko Secure Kaise Kare यानि मोबाइल को सुरक्षित रखने की टॉप टिप्स कौनसी है! Phone Care Tips in Hindi, Mobile Security Tips in Hindi
मोबाइल डिवाइस में आपकी व्यक्तिगत जानकारी, मोबाइल नंबर्स, डॉक्यूमेंट्स की कॉपी, फोटोज etc. होते हैं तो इन्हें गलत हाथों में जाने से बचाने के लिए मोबाइल का सिक्योर होना जरूरी है।
सामान्य व्यक्ति जो मोबाइल फ़ोन यूज़ करता है, फ़ोन के सिक्योरिटी फीचर्स की और ध्यान नहीं देता है जो फ़ोन से साथ आते है। अगर वे security features को enable रखें तो अपने डेटा को प्रोटेक्ट करने में सक्षम होंगे।
यहाँ टॉप 10 स्मार्टफोन सिक्योरिटी टिप्स दी गयी है जो आपके फ़ोन को बिना एंटीवायरस के सुरक्षित रखने में मदद करेगें…
Contents
- 1 Mobile Ko Secure Kaise Rakhe (Top Smartphone Security Tips in Hindi)
- 1.0.1 1. Use Strong Password
- 1.0.2 2. Apps को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें
- 1.0.3 3. ऑफिसियल साइट से ही डाउनलोड करें
- 1.0.4 4. WiFi & HotSpot के लिए पासवर्ड का Use कैसे करें
- 1.0.5 5. Google Play Protect ऑन रखें
- 1.0.6 6. App Permissions चेक करें
- 1.0.7 7. Apps और OS को Updated रखें
- 1.0.8 8. संदिग्ध वेबसाइट्स और Links पर विजिट ना करें
- 1.0.9 9. VPN का प्रयोग करें
- 1.0.10 10. Activate DND
Mobile Ko Secure Kaise Rakhe (Top Smartphone Security Tips in Hindi)
1. Use Strong Password
यह किसी भी मोबाइल को सिक्योर रखने का फर्स्ट स्टेप है।
आप जितनी भी वेबसाइट या ऐप्स का उपयोग करते है, उनमें एक मज़बूत पासवर्ड रखें। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी साइट्स या ऐप्स पर एक ही पासवर्ड उपयोग न करें।
पासवर्ड को मज़बूत बनाने के लिए उसमें कैपिटल व स्मॉल लैटर का संयोजन, नंबर्स & विशेष अक्षरों का प्रयोग करें।
2. Apps को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें
जब भी आप कोई नई डाउनलोड करें तो उसे ऑफिसियल सोर्स जैसे गूगल प्ले स्टोर या ऐप्प स्टोर से ही करें।
इससे इस बात की आशंका काम हो जाती है कि कोई harmful apps डाउनलोड नहीं हुआ हैं जो प्राइवेसी के लिए dangrous हो।
3. ऑफिसियल साइट से ही डाउनलोड करें
जब भी आप इंटरनेट से पीडीएफ फाइल, कोई डॉक्यूमेंट etc. कुछ डाउनलोड करते है तो ध्यान रखें कि वो आधिकारिक साइट हो।
अगर आप किसी unsecured site से कुछ download करते है तो वो पाइरेटेड व खतरनाक हो सकता है।
4. WiFi & HotSpot के लिए पासवर्ड का Use कैसे करें
यह महत्वपूर्ण है कि आप वाईफाई और हॉटस्पॉट के लिए पासवर्ड का यूज़ करें। इससे कोई भी आपके डाटा को एक्सेस नहीं कर पायेगा।
5. Google Play Protect ऑन रखें
एंड्राइड यूज़र्स को गूगल द्वारा दिए गए इस फीचर को अपने में अवश्य यूज़ करना चाहिए। यह प्ले स्टोर के द्वारा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स को Scan करता है और चेक करता है कि ऐप्प सिक्योरिटी फीचर पर खरा है।
6. App Permissions चेक करें
यह किसी भी डिवाइस के लिए सबसे महत्वपूर्ण सिक्योरिटी इश्यूज में से एक है।
कई ऐसे ऐप्स मौजूद है जो बहुत सारी परमिशन मांगते है जबकि उन्हें वाकई में इनकी जरूरत नहीं होती है। जैसे कोई कैमरा ऐप्प है और वो contact permission मांगे तो समझ लें यह गलत है क्योंकि कैमरा ऐप्प को कांटेक्ट परमिशन की कहाँ जरूरत पड़ती है।
इसलिए अगर आपको कोई भी ऐप संदिग्ध लगे तो उसे अपने फोन में download और install करने से बचें या फिर उसे किसी भी तरह की परमिशन ना दें क्योंकि ऐसा करना प्राइवेसी के लिए सही नहीं है। ये ऐप्प डाटा को आपसे लेकर आगे बड़े दाम पर बेचते है।
7. Apps और OS को Updated रखें
समय-समय पर सभी कम्पनियां ऐप्स को अपडेट करती रहती है अत: अपडेट उपलब्ध होने पर ऐप्स को अपडेट कर लें।
इसके अलावा फोन के OS यानि Operating System का नया वर्ज़न available होने पर Update कर लें।
इन्हें अपडेट करना का फायदा यह है कि ये पहले से ज्यादा सिक्योर हो जाते है और इनमें bugs की कमी हो जाती है।
8. संदिग्ध वेबसाइट्स और Links पर विजिट ना करें
स्पैम साइट्स और लिंक को ओपन करने का अर्थ है कि खुद से खतरा मोल लेना क्योंकि इन पर क्लिक करने से ये सीधे ऐसी साइट्स में खुलते है जहाँ फाइल्स (Malware, Virus apps) आपकी मर्ज़ी के बिना automatically download हो जाते हैं।
Spam links आपको ईमेल या sms के जरिये मिल सकते है लेकिन इन पर विजिट करने से बचें।
- Most Useless Websites List (फनी साइट्स)
9. VPN का प्रयोग करें
अगर आपकी किसी साइट या ऐप्प पर विजिट करते समय अपनी आईपी एड्रेस को छिपाना चाहते है और नहीं चाहते है कि साइट को पता चले कि यूजर कहाँ से है तो VPN का उपयोग करें।
इससे इंटरनेट पर आपकी पहचान छुप जाती है। VPN के द्वारा किसी ब्लॉक्ड साइट को भी ओपन किया जा सकता है।
10. Activate DND
अगर आप नहीं चाहते है कि आपके मोबाइल नंबर पर किसी प्रकार के अनावश्यक मैसेज न आये तो DND यानि Do Not Disturb सर्विस चालू कर दें mobile number पर।
इसके बाद आपको कोई unnecessary sms नहीं आएगा और न ही unwanted call.
यह भी पढ़ें – मोबाइल नंबर पर DND को एक्टिवेट कैसे करें
User Data आज के दौर में नया ऑइल है और कम्पनियां इनके इस्तेमाल से बहुत कुछ कर सकती है। आपकी प्राइवेसी का लीक होना आपके लिए खतरा हो सकता है क्योंकि कोई इसका misuse कर सकता है।
अत: इन smartphone security tips को अपनायें और अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखें।