Organic Traffic के लिए SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें

यह पोस्ट blog seo के बारे में है और इसमें हम seo friendly blog post kaise likhe के बारे में जानेंगे ताकि search engines में ब्लॉग या वेबसाइट को high rank मिल सकें।

किसी भी ब्लॉग के लिए ट्रैफिक उसकी जान होती है क्योंकि बिना ट्रैफिक के blog content सिर्फ आप तक सीमित है। search engines से ब्लॉग पर organic traffic बढ़ाने के लिए seo friendly blog post लिखना जरूरी है अन्यथा रैंकिंग मिलना मुश्किल है।

Quality Content के साथ Search Engine Optimization ही वो तरीका है जो एक ब्लॉग को सफल बना सकता है क्योंकि इससे ही search engines तथा लोगों को आपके ब्लॉग के बारे में पता चलता है।

Users तथा Search Engines दोनों की attention पाने के लिए seo friendly post लिखना begginner के लिए थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन धीरे-धीरे practice द्वारा यह improve होती जाती है। आइये जानते है “seo friendly blog post कैसे लिखें” जो आसानी से रैंक करें

SEO Friendly Blog Post कैसे लिखें – 10 टिप्स

seo friendly blog post कैसे लिखें

Blog posts का search engine optimization का अर्थ सर्च इंजन जैसे google, bing को इस बारे में बताना है कि आपका पोस्ट किस टॉपिक के बारे में है और कौनसे कीवर्ड पर पोस्ट को रैंक कराना है।

1. पोस्ट का सही Topic चुनें

जब आप ब्लॉग पोस्ट को लिखना शुरू करते हैं तो आपके दिमाग में पोस्ट का topic clear होना जरूरी है यानि आप जिस विषय या टॉपिक के बारे में पोस्ट को लिख रहे हो, उससे संबंधित आपको जानकारी हो।

अगर आपके दिमाग में पोस्ट का टॉपिक क्लियर नहीं है तो आप ब्लॉग पोस्ट को user friendly नहीं लिख पाएंगे।

आप जो भी ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हैं, अगर आपको उसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो गूगल पर इसके बारे में research करें और ब्लॉग पोस्ट को जितना हो सके, उतना सटीक व जानकारीपूर्ण बनायें।

एक बात हमेशा ध्यान रखें चाहे आप पोस्ट को जितना seo optimized कर लें लेकिन अगर कटेंट worthless है तो सर्च इंजन में higher rank नहीं मिलेगी।

2. Keyword Research करें

जब ब्लॉग पोस्ट को seo optimize कैसे करेंका प्रश्न आता है तो keywords पहली चीज होती है जो दिमाग में आती है और पोस्ट को seo friendly बनाने के लिए इन्हें सही से add करना जरुरी है।

किसी भी ब्लॉग पोस्ट को लिखने से पहले उस पोस्ट के लिए एक target keyword चुनें। target keyword को चुनते समय इन बातों को ध्यान में रखें:

  • पोस्ट के टॉपिक से सम्बंधित हो यानि उस कीवर्ड से पोस्ट की थीम समझ आ जायें।
  • ऐसे कीवर्ड का चयन करें जो गूगल में search किया जाता है।
  • Low competition keyword ताकि search engines में जल्द रैंक हो सकें।

Main keyword के साथ-साथ कुछ ऐसे कीवर्ड्स को भी पोस्ट में ऐड करें जो मुख्य कीवर्ड के पर्यायवाची हो। इन्हें LSI Keywords कहते है।

LSI keywords के लिए target keyword को google में type कर सर्च करें। अब जो related searches आये, उनमें से दो-तीन keywords को as a secondary keywords के रूप में प्रयोग करें। जैसे कि ‘blog kaise banaye’ कीवर्ड को सर्च करने पर related searches में LSI keywords ↓↓

LSI keywords, seo post in hindi

अतः हम कह सकते हैं कि पोस्ट को लिखने से पहले ही पोस्ट को seo optimize करने का काम शुरू हो जाता है और वो है keyword researching से।

3. Post को Format में लिखें

अगर आप किसी पोस्ट को non-structure way में लिखते हो तो इसे user के लिए समझना मुश्किल हो जाता है और वो एक boring content बन जाता है।

पोस्ट को एक लंबे लेख की तरह लिखने की बजाय इसे छोटे-छोटे भागों तथा points में बांटें जिससे विजिटर्स को इसे समझने में आसानी रहें।

आप ब्लॉग पोस्ट में टॉपिक से संबंधित जिस भी पहलू को लिखना चाहते हैं, उसका एक स्ट्रक्चर दिमाग में रखें ताकि आप user friendly पोस्ट लिख पाएं।

Post को शानदार format यानि structure में लिखने के लिए इन बातों का ध्यान रखें:

  • Headings का proper तथा सही क्रम से उपयोग करें।
  • पोस्ट में लम्बे paragraphs की बजाय छोटे-छोटे paragraph लिखें।
  • पोस्ट में आवश्यक तथ्य ही जोड़ें अन्यथा ब्लॉग पोस्ट boring हो जायेगी।
  • पोस्ट को intro > main parts > conclusion के format में लिखें तो user experience तथा readability बढ़ती है।

अतः सही स्ट्रक्चर यानि पोस्ट को इस प्रकार से लिखना कि वो यूजर तथा सर्च इंजन दोनों के लिए फ्रेंडली रहे।  

4. पोस्ट टाइटल आकर्षक रखें

ब्लॉग पोस्ट का टाइटल विजिटर्स तथा आपकी वेबसाइट के मध्य फर्स्ट कनेक्शन होता है। अगर ब्लॉग पोस्ट का टाइटल attractive व यूजर फ्रेंडली है तो इस बात की ज्यादा संभावना है कि लोग आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करें।

एक अच्छा व आकर्षक टाइटल होना एसईओ की नजर से बहुत जरूरी है। ब्लॉग पोस्ट के टाइटल को seo friendly बनाने के लिए इन बातों का ध्यान रखें :

  • Post title में target keyword जरूर use करें।
  • Title को up to 60 words या इससे छोटा रखें।
  • टाइटल ऐसा रखें कि इससे ब्लॉग पोस्ट किस बारे में है, आसानी से पता चल जाये।
  • टाइटल में हो सकें तो catchy words जैसे top 10, best, guide etc. जोड़ें।
  • over optimized न करें।

Search engines में users की attention पाने के लिए पोस्ट टाइटल अहम रोल play करता है। इसका जरूर ख्याल रखें।  

5. Post URL में Keyword Add करें

SEO Friendly post के लिए post का url बहुत महत्वपूर्ण होता है।

पोस्ट के URL में उस कीवर्ड (main keyword) का प्रयोग करें जिस कीवर्ड पर आप पोस्ट को रैंक करवाना चाहते है।

ब्लॉग पोस्ट या आर्टिकल के यूआरएल के 1st 3-5 words बहुत महत्वपूर्ण होते है, अतः target keyword को URL के आरम्भ में रखें।

साथ ही URL को छोटा रखने की कोशिश करें। यह भी seo के लिहाज से काफी मायने रखता है।  

6. Keywords का Naturally उपयोग करें

जिस किसी भी कीवर्ड को ध्यान में रखकर आप पोस्ट लिख रहे हो, उसे नेचुरल तरीके से पोस्ट के अंदर use करते रहें।

कंटेंट को इस प्रकार से लिखे कि कहीं भी इसमें keyword stuffing नजर नहीं आए और पोस्ट यूजर फ्रेंडली बनी रहें। ब्लॉग पोस्ट में एक ही कीवर्ड को बार-बार use करने की बजाय उसके synonyms यानि LSI कीवर्ड्स को use करें।

एक बात हमेशा ध्यान में रखें कि आप जो भी ब्लॉक पोस्ट लिखें, उसे एक reader के दृष्टिकोण से लिखें ताकि आप राइटिंग में अपना बेस्ट दे पायें और user experience बना रहें।

ब्लॉग पोस्ट में इन जगहों पर कीवर्ड जरूर add करें:

  • Post Title
  • Post URL
  • Meta Description में
  • 1st paragraph या पहले 200 शब्दों में।
  • H2 heading में
  • पोस्ट के अंत में।

7. Meta Description

जैसा कि हम seo optimized blog post लिखने की बात कर रहे है तो post के meta description को avoid न करें।

पोस्ट के meta description को अच्छे से लिखें। Post related keyword अवश्य जोड़ें।   Meta description सर्च इंजन में पोस्ट टाइटल के नीचे show होता है। इसकी length 150 words तक रखें।

पोस्ट के लिए better description होना ब्लॉग पोस्ट पर विजिटर्स को क्लिक करने के लिए attract करता है।  

8. Image जोड़ें

बिना इमेज के ब्लॉग पोस्ट का होना अच्छी बात नहीं है। पोस्ट में इमेज ऐड करने से ब्लॉग पर यूजर एक्सपीरियंस में वृद्धि होती है तथा seo benefits भी मिलते है।

Blog Post को seo friendly बनाने के लिए image add करते समय इन बातों का ध्यान रखें:  

  • Images का नाम post topic के according रखें।
  • Images में alt tag जोड़ें जिससे search engines images को पहचान पायें। Alt tag में post keyword जरूर जोड़ें। (Must)
  • Images size कम रखें ताकि वेबपेज जल्द लोड हो।
  • आकर्षक व पोस्ट टॉपिक के अनुसार images रखें। अगर content length ज्यादा है तो एक से अधिक फोटोज का इस्तेमाल करें।
  • Visual content के रूप में video भी add कर सकते है।

7. पोस्ट में Internal और External Link जोड़ें

जब भी कोई न्यू ब्लॉग पोस्ट लिखें तो उसमें इंटरनल तथा एक्सटर्नल लिंकिंग के बारे में जरूर सोचें। ना केवल सोचें बल्कि पोस्ट में इस प्रकार के लिंक को भी जोड़ें।

ब्लॉग पोस्ट में बहुत ज्यादा एक्सटर्नल तथा इंटरनल लिंकिंग से बचें लेकिन पोस्ट में आवश्यकता अनुसार लिंक को जरूर ऐड करें।

External links की बजाय internal links ज्यादा add करें। अगर content length ज्यादा है तो external link surely add करें।

आप ब्लॉग पोस्ट में जिस किसी भी साइट का एक्सटर्नल लिंक दे रहे हो तो इस बात का ध्यान रखें कि वो अथॉरिटी व हाई क्वालिटी साइट हो।  

8. High Quality Blog Post लिखें

जैसे कि ब्लॉगिंग में कहा जाता है कि content is king. यह बात एकदम सही है।   Seo friendly content होने के साथ-साथ content का user friendly यानि helpful होना जरूरी है अन्यथा गूगल के फर्स्ट पेज पर रैंक नहीं मिल पाएगी।

ब्लॉग पोस्ट को जितना हो सके उतना हाई क्वालिटी, यूजर्स के लिए उपयोगी तथा रिलेवेंट बनाएं। इसे ब्लॉगिंग का फार्मूला भी कहा जाता है क्योंकि अगर आपके पास कंटेंट ही नहीं होगा तो लोग आपके ब्लॉग पर क्यों विजिट करना चाहेंगे इसलिए ब्लॉग पोस्ट लिखते समय हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि यह पोस्ट लोगों के लिए प्रॉब्लम सॉल्विंग यानि हेल्पफुल होगा।

Conclusion

दोस्तों ब्लॉग या वेबसाइट के लिए सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन बेहद जरूरी होता है और इसमें भी On Page SEO का महत्वपूर्ण रोल होता है।

अगर आप ब्लॉग पोस्ट का सही से On Page Optimization करते हैं तथा क्वालिटी कंटेंट प्रदान करते हैं तो गूगल तथा अन्य सर्च इंजंस में आपके ब्लॉग पोस्ट्स जरूर रैंक करेगी।

एक बात हमेशा ध्यान रखें कि कोई भी ब्लॉग पोस्ट गूगल में एकदम से यानि जल्दी से रैंक नहीं करती है। इसमें टाइम लगता है। Keep Patience, you will definitely get results.

उम्मीद है दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें हमने seo friendly blog post kaise likhe के बारे में जाना। अगर आपका कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।

Scroll to Top