Skip to content

सांता क्लॉज पर कविताएं – Santa Claus Poem 2023

प्रतिवर्ष 25 दिसंबर को ईसाई समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस मनाया जाता हैं। इसमें सांता क्लॉज का बहुत महत्व होता है। यहाँ हम सांता क्लॉज पर कविता शेयर कर रहे हैं। Santa Claus Poem in Hindi

हिंदू एवं इस्लाम धर्म में जो महत्व दिवाली और ईद का होता है, वही महत्व ईसाई धर्म में क्रिसमस पर्व का होता है. ऐसा माना जाता है कि यह वो दिन है जब यीशु मसीह का जन्म हुआ था.

सांता क्लॉज की रात में आकर बच्चों की christmas wishes पूरी करने के बारे में विभिन्न कहानियां प्रचलित है. सांता क्लॉज को क्रिसमस फादर भी कहा जाता है. सांता के बिना क्रिसमस अधूरा माना जाता। संत निकोलस को सांता का जनक माना जाता हैं.

ऊंच-नीच का भेदभाव मिटाने तथा समानता का संदेश देने वाले इस त्योहार में सांता क्लॉज बच्चों का बहुत प्रिय होता हैं. इस लेख में हम लाए हैं संता क्लोज की कविताएं जो आपको तथा छोटे बच्चों को बहुत पसंद आएगी. इन सांता क्लॉज से जुड़ी कविताओं को बच्चे अपने स्कूल या किसी कार्यक्रम में भी बोल सकते हैं, गा सकते हैं.

सांता क्लॉज की कविताएं – Poems on Santa Claus in Hindi 2023

Santa Clause Poem in Hindi

Santa Claus Poem in Hindi for Kids

सांता क्लॉज आएगा
बड़े-बड़े गिफ्ट लाएगा,
अपने संग क्रिसमस
का त्योहार मनाएगा।

चारों तरफ होगी खुशी,
सब झूम उठेंगे उल्लास से,
उपहार लाएगा संता क्लोज
बच्चे देखेंगे हर तरफ इस आस से।

आओ बच्चों प्यारे
दिल के दुलारे,
लगाओ हैप्पी क्रिसमस
हैप्पी क्रिसमस के नारे।

Santa Claus Poem for Children in Hindi

जब आता है क्रिसमस
लाता है सबके बीच प्यार,
बच्चे ढूंढने लग जाते हैं
सांता क्लॉज़ के उपहार।
हर चर्च में लगती है लाइनें,
खुशी बांटने की दुआ करते हैं भाई बहनें

ना बढ़ाओ रिश्तो में दूरियां
बन जाओ सच्चे इंसान,
बांटो खुशी हर जगह
ना मारो जीव जान,
बस कर लो यही काम,
जग में हो जाएगा तुम्हारा नाम,
यही है हमारा इस क्रिसमस का सबसे बड़ा अरमान।

सांता क्लॉज पर कविता

ओ परम प्यारे
सबके दुलारे सांता क्लॉज,
गिफ्ट देने आओ हमें हर रोज,
न बढ़ाओ बच्चों से दूरियां
जरा रहो हमसे Close,
आया क्रिसमस, बच्चे दे रहे
सांता के आने का Pose,

हर दिन है क्रिसमस
आप कर लो यह Suppose,
कहां आएगा सांता
बच्चे कर रहे इसकी खोज,
जरा जल्दी आओ
हमारे प्यारे सांता क्लॉज।

Santa Claus Poem in Hindi for Students

ठंडे-ठंडे मौसम में हर साल क्रिसमस आता है,
बच्चे हो या बड़े
सबको यह मन भाता है,
बड़ा सा थैला भरकर,
सांता क्लॉज सबके लिए उपहार लाता है।

करो घर की साफ सफाई
और सजाओ क्रिसमस ट्री,
बच्चे भी देंगे साथ, ऐसा करने पर
सांता देगा गिफ्ट फ्री।

चलते हैं प्यारे बच्चों
खरीदते हैं क्रिसमस ट्री,
करो थोड़ी जल्दी
अगर लेना है उपहार फ्री।

क्रिसमस डे सांता क्लॉज की कविता

क्रिसमस डे आता है
सर्दियों में सबका मन चंचलाता है,
चिल्लाते हैं बच्चे क्योंकि क्रिसमस का मौसम अलग ही रौनक लाता है।

सब लोग सोचते हैं
हर तरफ होती है खुशहाली,
मीठी और प्यारी लगती है
मैरी क्रिसमस की थाली।
बहती खुशियाँ बढ़ता उत्साह
बात है बड़ी निराली।

क्रिसमस के साथ नववर्ष भी मनाते हैं
इस दिन को और खास बनाते हैं,
बच्चों के सांता से अलग ही नाते हैं,
देख सांता को सबके चेहरे खुशियों से भर जाते हैं।

देख भाई सबकुछ सजाते हैं,
दुनिया में छा जाते हैं,
हम ऐसे क्रिसमस मनाते हैं।

हर बच्चे को देने उपहारों का डोज,
आज आ रहे है मिस्टर सांता क्लॉज।

Santa Claus Short Poems in Hindi

क्रिसमस आया पास में
बच्चे करे पुकार,
आ गए सांता
लाये ढेर सारे उपहार,
सबको आता बहुत मजा
क्रिसमस आये हर बार।


रखा उपहार झूले में
सिर पर है टोपी लाल,
गोलू मोलू चेहरा
लग रहे हैं बड़े कमाल,
बस दुआ करते हैं
कहीं ना बन जाए नटवरलाल।।


बंद करो बच्चों रोना-धोना,
सांता लाए आपके लिए खिलौना,
नाचो कूदो जोर से
सांता से मैरी क्रिसमस कहो ना।।


बच्चों संग सांता की यारी
सबको है प्यारी,
ना पड़ सकता इन पर कोई भारी
इनकी दोस्ती है सबसे दुलारी,
जानती है इस बारे में दुनिया सारी।

नववर्ष के आगमन से थोड़े दिन पहले शुरू होने वाला त्यौहार क्रिसमस लगभग 12 दिन तक चलता है जिसकी शुरुआत 25 दिसंबर से होती हैं। यह नये वर्ष के उत्साह को भी दुगना करता हैं।

यह थी संता क्लॉज की कविताएं। उम्मीद है आपको यह Poem on Santa Claus Hindi पसंद आयी होगी। इनको सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के संग शेयर जरूर करें और हाँ, अपने आस-पास के बच्चों को भी यह कविताएं अवश्य पढ़ाएं।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *