फरवरी का महीना प्रेमी जोड़ों और कपल्स के लिए प्यार का मौसम होता है क्योंकि इसमें आता है वैलेंटाइन वीक और वेलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है होती है होती है रोज डे से। हम यहां आपके साथ रोज डे की शुभकामनाएं शेयर कर रहे हैं। you will love all rose day wishes in hindi.
हर साल 7 फरवरी को रोज डे मनाया जाता है और इसके बाद वेलेंटाइन वीक के अन्य दिन आते हैं। इस खास अवसर पर lovers & couples एक-दूसरे को rose day wishes messages के द्वारा बधाई देते हैं।
Happy Rose Day 2022 Wishes in Hindi, गुलाब दिवस की शुभकामनाएं
Beautiful Rose Day Wishes for Whatsapp, Download Best Rose Day Messages 2022, Best Rose Day Message for Facebook, cute wishes for rose day 2022, Rose Diwas Ki Shubhkamnayen Badhai Sandesh Hindi Me, 7 Feb Wishes Messages SMS 2022 in Hindi, 7 February 2022 Rose Day Special Message for gf, bf, wife, husband, lover, crush, friends in Hindi language.
Romantic Rose Day Wishes for Boyfriend in Hindi
मैं तुम्हें क्या तोहफा दूं, तुम तो मेरी जिंदगी का सबसे अनमोल तोहफा हो। Happy Rose Day My Love!
अक्सर लोग फूल लाने के लिए बगीचे लाने के लिए बगीचे में जाते हैं लेकिन मेरे पास दुनिया का सबसे अनमोल गुलाब का फूल है। Happy Rose Day My Baby!
मेरी लाइफ के सबसे खास इंसान को रोज डे के अवसर पर ढेर सारी शुभकामनाएं। हमारा प्यार गुलाब के फूल की तरह सदा महकता रहे। Happy Rose Day My Jaan
भगवान तुम्हारे रास्ते पर गुलाब के फूल बिछाएं, सभी कांटो को हटाएं और सफलता दिलाएं। मेरी यही शुभकामनाएं। हैप्पी रोज डे
तुम मेरी जिंदगी का गुलाब हो जिसे मैं हमेशा खिला हुआ देखना चाहता हूं। Wishing you an amazing Rose Day.
जिस प्रकार गुलाब का फूल कांटो के बीच खिलता है, उसी प्रकार तुम भी इस दुनिया के नकारात्मक लोगों के बीच अपनी पॉजिटिव एनर्जी के साथ हर सफलता के शिखर को छूएं। रोज डे मुबारक हो!
Rose Day Love Wishes for Girlfriend in Hindi
तुम मेरी जिंदगी के वो सबसे खूबसूरत फूल हो जिसे मैं हर पल निहारना चाहता हूं और अपना हर वक्त उसके साथ बिताना चाहता हूं। हैप्पी रोज डे माय जान
अक्सर लोग प्यार के चक्कर में अपनी जीवन रूपी गाड़ी को भटका देते हैं लेकिन मेरे लिए तुम वो खास इंसान हो जिसने प्यार बनाए रखा और जिंदगी को गाड़ी को सफलता के रास्ते पर भी पहुंचाया। Happy Rose Day My Love!
जब से तुम मेरी लाइफ में आई हो, मेरी लाइफ गुलाब के फूल की तरह खूबसूरत बन गई है। Happy Rose Day My Sweetheart!
यह दिन परफेक्ट है क्योंकि एक गुलाब का फूल यह व्यक्त कर सकता है कि मेरा दिल तुम्हारे लिए क्या महसूस करता है। wish you happy rose day!
लाल गुलाब का फूल और तुम्हारे गुलाबी-गुलाबी गाल रोज डे को बेहद ही खास बना रहे हैं। रोज डे यानि यानि गुलाब दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Rose Day Messages for Boyfriend in Hindi
रोज डे के अवसर पर मैंने यह जाना है कि तुम मेरी जिंदगी के वो एकमात्र इंसान हो जिसे मैं मैं गुलाब के फूल के साथ इस दिन की शुभकामनाएं देना चाहती हूं। Happy Rose Day My BF
तुम सिर्फ वो हो जिसे मेरा दिल चाहता है। I’m sure कि तुम्हारे दिल मैं भी मेरे लिए यही भावना है है। Happy Rose Day Message for Love
मेरी जिंदगी के प्यार, मेरी जिंदगी के राजकुमार और और मेरी जिंदगी के नायक को रोज डे मुबारक हो!
मेरा तुम्हारे प्रति प्यार को शब्दों में व्यक्त करना बहुत मुश्किल है इसलिए मैं यह गुलाब के फूल (roses) भेज रहा हूं। हैप्पी रोज डे
Rose Day Messages for Girlfriend in Hindi
तुम मेरी जिंदगी रूपी बगीचे के एकमात्र गुलाब का फूल हो जिसे मैं कभी भी खोना नहीं चाहूंगा और हमेशा अपनी भोली-भाली पलकों से फूल को देखना चाहूंगा। Happy Rose Day My Heartbeat
जिस प्रकार गुलाब के फूल के बिना एक बगीचा अधूरा होता है, उसी प्रकार तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी अधूरी है। Best Wishes for you on Rose Day!
चाहे कोई भी मौसम हो, कैसा भी मौसम हो, तुम मेरे गार्डन का वो फूल हो जो हमेशा खिलकर मेरी लाइफ को सुंदर बना रहा है। very happy wishes for rose day my gf
जैसे बिना पानी के गुलाब मुरझा जाता है, उसी प्रकार तुम्हारे बिना मेरा जीवन चक्र मुरझा जाता है। तुम हमेशा मेरे साथ रहना, यही रोज डे के अवसर पर मेरी भगवान से दुआ है।
गुलाब का फूल किसी खास इंसान के प्रति प्यार दर्शाने के लिए जाना जाता है और मैं उस गुलाब के फूलों का बगीचा हूँ। हैप्पी रोज डे!💐
तुम चाहो तो मैं तुम्हें एक गुलाब का फूल क्या, गुलाब का बगीचा ही गिफ्ट कर दूं। Happy Gulaab Day My loving Girlfriend!
Happy Rose Day Wishes for Husband in Hindi
आप हमेशा मेरी तुलना गुलाब से करते हैं और मैं इसे प्यार करती हूं क्योंकि आप वो व्यक्ति हैं जो इस गुलाब के साथ साथ कांटों और पत्तियों से भी प्यार करते है। हैप्पी रोज डे
तुम कहो तो मैं तुम्हें red rose के रूप अपना दिल दे दूँ क्योंकि तुम इतना खास खास हो। Have a beautiful rose day.
तुम्हें गुलाब के फूल के साथ कंपेयर करना तुम्हारा अपमान होगा क्योंकि तुम उससे कहीं बहुत ज्यादा बढ़कर हो। तुम्हें रोज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तुम गुलाब की खूबसूरती और तुम्हारे प्रति मेरे प्यार को माप नहीं सकते इसलिए मैं तुम्हें दोनों दे रही हूं। Happy Rose Day My Lifeline
तुम्हारा प्यार मेरी लाइफ को ठीक उसी प्रकार से प्यार से भरता है, जिस प्रकार एक गुलाब का फूल पूरे गार्डन को अपने खुशबू से महकाता है। Happy Rose Day Dear Husband
जिस प्रकार गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक है, उसी प्रकार तुम मेरी जिंदगी की खुशी के प्रतीक हो। मेरे पति को रोज डे की शुभकामनाएं
Rose Day Love Messages for Wife in Hindi
जब भी मेरे जीवन रूपी बगीचे में पतझड़ का मौसम आता है तो तुम इंद्रदेव के रूप में बरसकर गुलाब के फूल खिलाती हो। Happy Rose Day My Life My Wife.
आप मेरी जिंदगी के बगीचे का वो एकमात्र गुलाब का फूल हो जो अपनी खूबसूरती से इस बगीचे को महका रहा है। Happy Rose Day My Darling!
तुम गुलाब के फूल की वो खुशबू हो जिसे मैं सदा अपने दिल में रखना चाहता हूं। हैप्पी रोज डे मेरी जिंदगी!
लाइफ के हर कांटे को फूल में बदलने वाली मेरी प्यारी पत्नी को रोज दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाएं।
अधूरा है मेरा जीवन
जब तक तुम ना हो साथ,
आ जाओ रोज डे की शुभकामना
के साथ करते हैं कोई नई शुरुआत।
अरे रूको तो सही
कहाँ जा रही हो चली,
ओ मेरी गुलाबी फली
प्यारी सी नाजुक सी कली।
Happy Rose Day to My Wife
Happy Rose Day Greetings, SMS Hindi 2022
जैसे दिवाली को दीपक/दिए से जाना जाता है, उसी प्रकार मेरी ख़ुशी को आप सबके प्यार और मोहब्बत से जाना जाता है। Happy Greetings for you on Rose Day 2022
रोज डे पर आप अपनी लाइफ को यानि खुद को एक गुलाब का फूल गिफ्ट करें कि सदा आप इस जीवन को खुश रखेंगे और महकायेंगे।
नींद खुली मेरी तो देखा आज 7 फरवरी है और रोज डे भी, तो आपको Happy Rose Day Good Morning Wishes.
अपने जीवनसाथी के अलावा आज उन लोगों को इस दिन के महत्व के बारे में बताएं जो इस बारे में नहीं जानते और उनकी लाइफ में ख़ुशी के दो पल अहसास कराएं।
I wish happy rose day to all my friends, relatives, cousines and everyone who is part of my life.
You are important in my life as rose flower’s importance in garden. Wish you best rose day.
Rose Day Wishes for Friends in Hindi
प्यार व्यक्त करने के सभी तरीकों को छोड़कर मैंने तुम्हारे लिए गुलाब का फूल चुना क्योंकि तुम मेरी जिंदगी में वह अहमियत रखते हैं जो किसी बगीचे में गुलाब के फूल की होती है। Happy Rose Day My Friend
दोस्त किसी की भी जिंदगी का वो हिस्सा होते है जिन्हें ना तो भुलाया जा सकता है और ना ही किसी से compare किया जा सकता है। Happy Rose Day to all my friends!
दोस्त होते हैं जिन्हें तंग करने में भी बहुत मजा आता है और उनके साथ रहने का तो मजा ही अलग है। मेरे सभी दोस्तों के लिए रोज डे की बधाई।
जिस प्रकार गुलाब के बिना कोई बगीचा अधूरा लगता है, उसी प्रकार दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी है। Happy Rose Day My Loving Friends
कोई भी फूल गुलाब के जैसा खूबसूरत नहीं हो सकता, उसी प्रकार किसी का भी जीवन दोस्तों के बिना हसीन नहीं हो सकता। Best Rose Day Wishes for My Friends Circle.
तुम किसी भी गुलाब के फूल से बहुत ज्यादा खूबसूरत हो। तुम्हारे जैसे दोस्त का किसी की भी जिंदगी में होना किसी वरदान से कम नहीं होता है। happy rose day wishes for my best friend
Funny Rose Day Whatsapp & Facebook Wishes 2022, रोज डे की हार्दिक शुभकामनाएं
गुलाब दिवस के अवसर पर में भगवान से दुआ करता हूं कि तुम्हारी लाइफ के सभी कांटे खत्म हो जाए, तुम सदा गुलाब के फूलों से भरे पथ पर चलो और सफलता के नये आयाम पाओ।
दुनिया के सभी प्रेमी जोड़ों और कपल्स को मेरे दिल की गहराइयों से रोज डे की ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाइयां।
मेरे सभी फेसबुक मित्रों को तन मन और धन से खुशियों भरा गुलाबी दिवस यानि हैप्पी रोज डे 2022.
रोज डे के अवसर पर मेरी सभी लोगों से दुआ है कि आप विचारों से खूबसूरत बने और दुनिया में पॉजिटिविटी फैलाएं। हैप्पी रोज डे!
गुलाब का एक फूल पूरे भाग को अपनी महक से खुशबू का अहसास कराता है, ऐसे ही हम इंसान इस धरती को इको फ्रेंडली काम करके एक बहुत ही बेहतरीन व प्यारी जगह बना सकते हैं।
Happy Rose Day 2022