Happy Rose Day Wishes for Friends in Hindi 2021
Here are the best rose day 2021 wishes message shayari and quotes to your greet your friends.
Happy Rose Day Wishes for Friends in Hindi

मेरे सभी दोस्तों को rose day 2021 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां।
जिनके जीवन में साथी है
उनको रोज डे 2021 की बधाई,
बाकी दोस्तों के बजरंग दल ज्वाइन करने की घड़ी आई।
जब दोस्तों के साथ होते हैं तो जीवन हो जाता है रंगीला,
सभी दोस्तों को रोज डे पर भेज रहा हूं गुलाब का फूल पीला।
जीवन में नहीं है गर्लफ्रेंड
तो खुद को बनाना थोड़ा सख्त,
याद रखना इस बात को
हर किसी का बदलता है वक्त।
Happy Rose Day My Friend!
अपनी महबूबा को गुलाब का फूल देना है,
स्वीकार ना करें तो बजरंग दल को ज्वाइन कर लेना है।
😂😅 हैप्पी रोज डे!!!
लाइफ में ना है कोई प्यार करने वाला साथी
तो किसी दोस्त का बनकर चले जाना बाराती। 🤣🤣
Happy Rose Day to all friends!
प्यार के पंछियों के लिए रोज डे का शुभ दिन आया है,
मेरी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है तो दोस्तों को ही गुलाब का फूल दिया है। 😋😍
कोई प्यार करने वाली नहीं है
चलो यह भगवान की नाइंसाफी है,
जिंदगी में दोस्त है
यही मेरे लिए काफी है।
हैप्पी रोज डे 2021
जिंदगी को खूबसूरत बना रहे हैं दोस्त, रोज डे का क्या है
बाबू सोना से जीवन का बन जाता है टोस्ट। 😂
हमारे जीवन में प्यार नहीं तो किसी और के जीवन में प्यार क्यों आएं,
By the way सभी जिगरी यारो को गुलाब दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
Rose Day Shayari for Best Friend in Hindi
गुलाब की भांति चमकता रहे आपका चेहरा
जीवन में आप कभी ना हो उदास,
हमारे जीवन में चाहे अंधेरा हो पर वो सदा रहे आपके पास।
हैप्पी रोज डे मेरे फ्रेंड!!!
कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जीवन में
दिल में बहुत दर्द है,
फिर भी सहन कर लेते हैं सब कुछ क्योंकि हम मर्द हैं।
Happy Rose Day My Dear Friend! 🌹
नाम मिले कोई फूल गुलाब का
तो सूंघ लेना स्वाद अपने जुलाब का। 🤣
हैप्पी रोज डे!!!
फूल चमेली का हो या गुलाब का
एक दिन मुरझा जाता है।
ज्यादा शायर नहीं हूं मैं
रोज डे की बधाइयां!!!
सदा बनी रहे हमारी दोस्ती
कभी ना आए दरार,
रोज डे के अवसर पर तेरे लिए गुलाब का फूल भेज रहा हूं मेरे यार।
गुलाब का फूल पसंद है तो कांटो से बच नहीं सकते,
यारों के साथ रहना है तो बेइज्जती से भाग नहीं सकते।
हैप्पी रोज डे टू फ्रेंड्स!!!
दिल में है खुशियां,
आंखों में है मस्तियां,
रोज डे पर मजे कर रही है
यारों की हस्तियां।
दिल में है अनंत प्यार का सैलाब,
किस-किस को बांटें
सारे दोस्त है नायाब।
हैप्पी रोज डे!!!
हम सभी के जीवन में मुश्किलें हैं
फिर भी हम मुस्कुराते हैं,
कांटों से घिरे रहते हैं
फिर भी गुलाब के फूल खिलखिलाते हैं।
Happy Rose Day 2021
चाहे दर्द कितने भी हो
हर वक्त मुस्कुराना है
दोस्त अनमोल होते हैं जिंदगी में
हर वक्त दोस्तों का साथ निभाना है।
सभी दोस्तों को गुलाब दिवस की शुभकामनाएं!!!
Rose Day 2021 Quotes for Friends in Hindi
गुलाब के फूल की तरह तुम्हारा जीवन भी खूबसूरती से महकता रहे। तुम्हें रोज डे की बहुत-बहुत बधाई हो मेरे यार।
कभी-कभी लड़ झगड़ लेते हैं
बाकी हम सभी हैं सुपर कूल,
कांटों से ऐतराज कैसा
सारे दोस्त हैं गुलाब के फूल।
गुलाब के फूल की तरह नहीं, फुटबॉल की गेंद की तरह मेरे दोस्त। कितने भी मारो कभी टूटते ही नहीं है। हैप्पी रोज डे 2021
वैलेंटाइन डे हो या रोज डे, हम दोस्तों के साथ ही मनाते हैं क्योंकि यह दिल के अजीब किस्से हैं जो सिर्फ दोस्तों को ही भाते हैं। हैप्पी रोज डे!!!
मैं जैसा हूं
मुझको अपना लिया है,
इतना अच्छा दोस्त देने के लिए भगवान का बहुत बहुत शुक्रिया है।
Happy Rose Day to My Best Friend 🥀🥀
चाहे आसमान हो जाए नाराज
चाहे दुनिया हमसे रूठ जाए आज,
यह दोस्त है गुलाब के जैसे जो कभी ना करेंगे मुझ पर एतराज।
कभी ना छोड़ना चाहूं इनका साथ
चाहे कैसे भी हो जाए हाल,
दोस्त होते हैं हंसी, खुशी और प्रेम की अनूठी मिसाल।
अपनी पार्टी बन नहीं रही है तो किसी की पार्टी को बिगाड़े नहीं,
अपनी जोड़ी बन नहीं रही है तो किसी की जोड़ी को ताड़ें नहीं।
हैप्पी रोज डे मेरे दोस्त!!!
दुनिया की फिक्र नहीं मुझे
मैं नहीं रखता दुनिया का हिसाब,
किस बात की करना चिंता
जब दोस्त हो दिल के पास।
आंखों से आंसू को चुरा लिया,
चेहरे से मायूसी को उठा लिया,
बहुत-बहुत शुक्रगुजार हूं भगवान का
जो इतना अच्छा दोस्त दिया।
Happy Rose Day 🌹 My Friend
Also Check – Rose Day 2021 Romantic Wishes for Wife
Related Posts

Happy Teacher’s Day 2021 Messages SMS in Hindi

Raksha Bandhan Messages, Quotes & Status for Sister in Hindi

भाभी को जन्मदिन की शुभकामनाएं – Bhabhi Birthday Wishes Hindi
