Happy Diwali Wishes for Husband in Hindi 2023
Happy Diwali 2023 Wishes for Husband: दिवाली जैसे त्यौहार के मौके पर पति-पत्नी को एक-दूसरे को इस खास अवसर बधाई देना पसंद होता है। इस लेख में हम लेकर आए हैं दिवाली पर पति के लिए रोमांटिक मैसेज शायरी जिनसे आप अपने पतिदेव को दीपावली की बधाई दे सकते हैं या किसी ग्रीटिंग कार्ड/पत्र पर लिखकर भेज सकते हैं। diwali wishes for husband in hindi
दीपावली हिंदू धर्म का सबसे बड़ा त्यौहार है लेकिन इसे विभिन्न धर्मों के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों में मनाया जाता है। दीपावली को दिवाली और रोशनी के त्योहार के नाम से भी जाना जाता है।
इस दिन अधिकांश पत्नियां अपने पति को गिफ्ट या उपहार देती है। साथ ही यदि आप diwali love quotes message for husband सर्च कर रही है तो इस आर्टिकल में दी गई विशेज मैसेज आपके लिए बड़ी काम आ सकती है।
Contents
Happy Diwali Wishes for Husband in Hindi
मेरे प्यारे पति को दीपावली के शुभ अवसर पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान आपके जीवन से सभी बाधाओं को दूर करें और दीपावली के इस विशेष अवसर पर आपको खुशी और सफलता प्रदान करें। happy diwali 2023 dear husband
****
आप बनें दुनिया के सबसे प्यारे पतिदेव,
इस दिवाली है मेरी यह शुभकामना।
हंसते-खेलते कट जाए यह जिंदगी,
आसानी से हो जाए मुश्किलों का सामना।।
Happy Diwali My Husband
****
ओ मेरे प्यारे पतिदेव, मैं कामना करता हूं कि दीपावली का यह अवसर आपके लिए ढेर सारी खुशियां, प्रेम और सफलता, धन और समृद्धि लाएं। Wishing you a very happy diwali husband ji.
****
आप हैं तो हम हैं,
इस कदर प्यार अपना बना रहे।
हंसी-खुशियां भरी है जिंदगी में,
सारी खुशियां इसी तरह सजती रहे।।
Happy Diwali Dear Hubby
यह भी पढ़ें: दिवाली 2023 शुभ संदेश
जब मैं तुम्हें देखती हूं तो मेरे दिल में आग लगती है।
मेरे दिल की धड़कन क्या, मैं तो पूरी ही आपके लिए धड़कती हूं।
हैप्पी दिवाली पतिदेव जी.
****
बोलो हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली
हो अपनी जिंदगी निराली,
जीने का आए पूरा मजा
सारी जिंदगी बनी रहे खुशहाली।
Happy Diwali Husband Ji.
****
बोलकर हैप्पी दिवाली बना दूंगी तुम्हें विशेष,
समझ लो सैयां यह है हमारे
पतिदेव के लिए दिवाली विशेज।
Happy Diwali My Dear Half
****
तुम जैसे मिल जाये प्यारे पति,
तो जीवन में नहीं रहती है कोई विपत्ति।
Wish you happy diwali my husband 💐💐
Romantic Diwali Quotes SMS for Husband in Hindi
मैं कर रही हूं आपको दिवाली विश,
अब बता दो कब कर रहे हो मुझे किस।
Happy Diwali Husband
****
दिवाली फेस्टिवल को मैं मनाऊंगी
मेरे पति को भी मैं सजाऊंगी,
अगर साथ खड़े हैं मेरे पति तो सारी दुनिया की खुशी मैं ही पाऊंगी।
Happy Diwali Dear Husband
diwali quotes in hindi for husband
पूजा की थाली, रसोई में पकवान
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम।
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान
मुबारक हो आपको दिवाली मेरी जान।
मेरे जीवन को रोशन करते हो तुम
अपने प्यार से,
पति के साथ-साथ तुम कम नहीं हो
मेरे किसी यार से।
दिवाली की बहुत-बहुत मुबारक हो पतिदेव!!!
Best Diwali Wishes to Husband
देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे और आप अपनी जिंदगी में हमेशा नई ऊंचाइयों को प्राप्त करते रहें। यही मेरी दीपावली की शुभकामनाएं है।
****
आपके क़दमों में हो लक्ष्मी जी इतनी,
आप चाहो जितनी।
दिवाली का त्यौहार आपको खुशियां दे इतनी
कि आप भूल जब अपनी गिनती।।
Also Read: Diwali Wishes for Mummy Papa
हर किसी के पास लक्ष्मी जी आए ऐसा जरूरी नहीं लेकिन आप तो हमारे साक्षात विष्णु जी है तो लक्ष्मी जी सदा आपकी रहेगी। Happy Diwali my Dear
****
दिल मेरा धड़क रहा है,
अंग मेरा फड़क रहा है।
कब आ रहे हो मेरे सैयां, ना जाने कब से
यह शरीर आपके लिए तड़प रहा है।।
Happy diwali jaan
****
उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही, पर आस-पास हूँ।
पलकों को बंद कर जब भी दिल में
देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ।।
happy diwali 2023 my dear husband
****
तुम्हारे चेहरे की मुस्कान लाती है
मेरे जीवन में खुशियों की बौछार,
मेरी तरफ से बधाईयां हो तुम्हें
आया है दीपावली का पावन त्योहार।
Best Diwali 2023 Wishes Love SMS for Hubby
यदि आपकी शादी हो गई है या जल्द होने वाली है तो नीचे दिए इन दिवाली शुभकामना संदेश तो जरूर भेजें। ये आपके बीच प्यार को बढ़ाएंगे।
कबूल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
Love you & happy diwali husband
****
कुछ खास मिला है आप से,
मेरे दिल को साथ मिला है आप से।
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मुझे मिला है आप से।।
Happy Diwali to Husband
****
आजा मेरे पिया करेंगे,
आशिकी की रासलीला।
मनाएंगे खुशियां इतनी कि तू भूल जाएगा दिवाली की राम लीला।।
Happy Diwali My Love My Husband
****
तुम ही हो मेरी होली,
तुम ही हो मेरी दीवाली।
निभाऊंगी साथ सारी जिंदगी खुशहाली।।
****
देख के यूं मटरगश्ती,
शुरू हो जाती है मेरी मस्ती।
आप हो मेरे हमसफर तो समझ लो
जिंदगी ना होगी कभी सस्ती।।
Happy Deepawali Hubby Ji.
****
महालक्ष्मी का आशीर्वाद और मेरा प्यार आपकी जिंदगी में सदा यूं ही बना रहे। हैप्पी दीपावली माय जान
****
मस्तियों की आकाशगंगा में
अक्सर दिखते नहीं छोटे तारे।
है दुआ इस दिवाली मेरी
आपके पूरे हो अरमान सारे।।
Happy Diwali to Husband.
****
मैं तेरी ट्विटर,
तू मेरा फेसबुक।
आई है दिवाली,
जरा देख ले मेरा लुक।।
Happy Diwali Husband Ji
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप दिवाली पर मिट्टी के दीए जलाएं। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए कम से कम पटाखों का उपयोग करें। अगर आपको यह लेख diwali 2023 wishes quotes for husband पसंद आया है तो इसे शेयर अवश्य करें।