अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव है तो आपने RIP शब्द को जरूर सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है rip ka matlab kya hota hai और rip full form in hindi क्या है? अगर नहीं तो इस लेख को पूरा पढ़ें जिससे आप जान जायेंगे रिप क्या है? What is the meaning of rip in hindi
इंटरनेट और सोशल मीडिया के जमाने में हम कई सारे शब्दों की शॉर्ट फॉर्म का प्रयोग करते है। इन शब्दों के बारे में कई लोगों को जानकारी होती है और कई यूँ ही लिख देते है। ऐसा ही एक शब्द है रिप, इसके बारे में काफी सारे लोगों को इतना ध्यान होता है कि इस शब्द को कैसे और कब इस्तेमाल करते है पर इसका पूरा अर्थ (RIP Meaning in Hindi) पता नहीं होता है।
आपने इस शब्द को विशेषकर उस समय सुना होगा या सोशल साइट ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट पर देखा होगा जब किसी व्यक्ति की मृत्यु (death) हो जाती है। चलिए इसके बारे में जानते है.
RIP क्या है – Rip Full Form in Hindi
RIP का Full Form होता है – “Rest In Peace”
यह शब्द मूल रूप से लैटिन भाषा के ‘Requiescat In Pace’ से उत्पन्न हुआ है। यह लगभग 18वीं शताब्दी से उपयोग में लाया जाता है। इसके द्वारा कोई व्यक्ति यह प्रार्थना करता है कि ईश्वर मृत व्यक्ति की आत्मा को शांति प्रदान करे।
RIP का मतलब क्या होता है – RIP Meaning in Hindi
इस शब्द का हिंदी में अर्थ होता है ‘शांति से आराम करों. अत: इसका आत्मा की शांति के लिए किया जाता है।
ईसाई और मुस्लिम धर्म में जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके बारे में शौक व्यक्त करने और श्रद्धांजलि देने के लिए इसका प्रयुक्त किया जाता है। कई जगहों पर डेथ बॉडी को दफनाने के बाद उस पर ‘रेस्ट इन पीस (RIP) लिखा जाता है।
ईसाई अथवा मुस्लिम धर्म के अलावा आजकल सभी धर्मों के लोग सोशल मीडिया पर इसका use करते पाए जाते है।
अधिकतर लोग किसी व्यक्ति की death हो जाने पर उसके प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया साइट्स पर #RIP को हैशटैग के रूप में उपयोग करते है।
इस बात की काफी संभावना है कि आप भी सोशल मीडिया पर किसी पोस्ट या comment सेक्शन में RIP Word को देखकर यहाँ इस लेख तक पहुंचे हो।
RIP के अन्य फुल फॉर्म
वैसे तो RIP Word का उपयोग अधिकांश किसी के प्रति शौक व्यक्त करने और आत्मा की शांति प्राप्ति के लिए किया जाता है लेकिन कुछ अन्य शब्द भी है जिनकी शॉर्ट फॉर्म RIP होती है लेकिन उनका फुल फॉर्म अलग है।
आइये RIP की कई अलग-अलग फुल फॉर्म को देख लेते है –
- Requiescat in Pace (Latin)
- Routing Information Protocol
- Raster Image Processor
- Regulation of Investigatory Powers
- Refractive Index Profile
अलग-अलग भाषाओं में RIP का अर्थ
rip meaning in gujarati
શાંતિ માં આરામ
rip meaning in tamil
சாந்தியடைய
rip meaning in marathi
शांततेत विश्रांती घ्या
rip meaning in kannada
ಶಾಂತಿಯಿಂದ ವಿಶ್ರಾಂತಿ
rip meaning in malayalam
റെസ്റ്റ് ഇൻ പീസ്
rip meaning in telugu
శాంతితో విశ్రాంతి
rip meaning in urdu
سکون میں آرام
rip meaning in punjabi
ਸ਼ਾਂਤੀ
रिप मीनिंग हिंदी
शांति से आराम करें अर्थात ईश्वर आत्मा को शांति प्रदान करें।
- घर बैठे इंटरनेट से कमाना चाहते है पैसे तो यह करें
- जीवन में सफल होने के लिए जरूरी है इन नियमों को अपनाना
यह थी जानकारी जिसमें हमने RIP क्या है और RIP Full Form के बारे में बताया। अगर आपका कोई कमेंट है तो अवश्य करें।