अगर आपके पिताजी सेवानिवृत्त हो रहे है तो आप best retirement wishes for father in hindi के माध्यम से उन्हें जरूर बधाई देना चाहेंगे। इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर भी papa retirement shayari message status जरूर पोस्ट करना चाहेंगे।
लंबे समय तक किसी भी काम को करने के बाद उस जॉब या प्रोफेशन से सेवानिवृत्ति का होना एक नए जीवन की शुरुआत करने जैसा होता है। ऐसे में अगर आपके पापा रिटायर हो रहे है तो इस अवसर पर पापा को रिटायरमेंट की शुभकामना बधाई अवश्य देंगे।
पापा परिवार का मुख्य हिस्सा होते है और उनके वजह से ही बच्चे अपने सपने पूरे कर पाते है। बच्चों के द्वारा पिता के रिटायरमेंट पर कविता भी अपने father saheb को भेजी जा सकती है।
Retirement Wishes for Father in Hindi
आपने हम बच्चों के लिए बहुत कुछ किया। अब हमारी बारी है कि हम आपके लिए कुछ करें और आपको अपने काम से गर्व महसूस कराएं। Happy retirement my father ji 💐💐
आपके द्वारा पुलिस विभाग में 30 वर्षों से भी अधिक की गई जनसेवा हम सब को बहुत गौरवान्वित महसूस कराती है। मैं आपको रिटायरमेंट के अवसर पर दिल की गहराइयों से हार्दिक बधाई देता हूं।
अपने सरल स्वभाव से
आपने हर व्यक्ति को खुशियां किया है,
मेरी तरफ से पापा को रिटायरमेंट की बहुत-बहुत बधाइयां।
आप सीनियर भल ही है लेकिन आप में
काम करने के जोश की नहीं है कमी,
आपकी सेवानिवृत्ति पर बहुत खुशी है पापा
आंखों में भी है थोड़ी-थोड़ी नमी।
हर दिल की धड़कन हो आप पापा
आपके जैसा इंसान नहीं संसार में,
काम से सेवानिवृत्ति मिल रही है आपको
कभी कमी नहीं रखी आपने हमारे प्यार में।
Happy Retirement Papa Ji 💐💐
हमारी हर परेशानी को समझा अपना,
पूरी शिद्दत के साथ पूरा कराया हर सपना,
रिटायरमेंट की बधाई हो पापा आपको
आपकी तरह ही मुझे भी
किसी काम में कभी ना थमना।
रिटायरमेंट विशेस फॉर फ़ादर इन हिंदी
सदैव ऊंचा रखा अपने काम को
अच्छे तरीके से निभाई हर जिम्मेदारी,
रिटायरमेंट की घड़ी आई है
पापा कर रहे हैं पोस्ट रिटायरमेंट लाइफ की तैयारी।
हर व्यक्ति का सम्मान किया
कभी ना की किसी से लड़ाई,
मेरे पिताजी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर ढेर सारी बधाई। 💐
सिखा हूं एक बात आपसे
मुश्किलों में भी कभी ना थमना,
मैं भी आपके जैसा बन पाऊं
बस यही है मेरे दिल की तमन्ना।
पापा को रिटायरमेंट की मुबारकबाद!
कई साल कर ली जॉब
अब हो रहे हैं अपने काम से आजाद,
बड़ी खुशी की घड़ी है परिवार के लिए
रिटायरमेंट की पापा को बहुत-बहुत मुबारकबाद।
Retirement Message for Father in Hindi
प्रिय पिताजी, मैं बहुत खुश हूं और मुझे आप पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। आप हमेशा बिजी रहते थे लेकिन अब परिवार के साथ मौज मस्ती के साथ समय बिता पाएंगे।
कई सालों की मेहनत करने के बाद आखिरकार अब आपके पास खुद के लिए समय होगा। मैं आशा करता हूं कि आप अपने जीवन का अधिक से अधिक आनंद लेंगे। Happy retirement dear father!
मुझे उम्मीद है कि आप अपने रिटायर होने के बाद के दिनों का बहुत आनंद लेंगे। मैं आपके लिए बहुत खुश हूं। Have a happy retirement! 💐💐
पिताजी, आखिरकार सारी परेशानियों को दूर कर आराम करने का समय आ गया है। खुश रहे और अपने पोते-पोतियों से मुलाकात करें। हैप्पी रिटायरमेंट!
मेरे पापा को सेवानिवृत्ति की बधाई हो। अब आप अपने पोते-पोतियो के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिता सकते हैं। Have a great life after retirement!
मैं आशा करता हूं कि सेवानिवृत्ति के बाद आपका हर दिन खुशियों से भरा रहेगा। आपके चेहरे से मुस्कान कभी गायब नहीं होगी। हैप्पी रिटायरमेंट प्रिय पिताजी!!!
papa retirement quotes in hindi
आपने खूब काम कर लिया। अब आपके पास हमारे साथ समय बिताने और जीवन का आनंद लेने के लिए पर्याप्त समय होगा। सेवानिवृत्ति की बहुत-बहुत बधाई हो पापा जी! 💐💐
एक टीचर के रूप में आपने हजारों बच्चों को पढ़ा कर उनका भविष्य संवारा है। यह न सिर्फ समाज के लिए बल्कि आपके लिए सबसे बड़ी बात है। मैं आपको हैप्पी रिटायरमेंट विश करता हूं।
आपने पूर्ण वफादारी के साथ अपने काम को किया। मुझे आप पर हमेशा से गर्व था और रहेगा। सेवानिवृत्ति के बाद आप हमेशा बहुत खुश रहे, यही मेरी भगवान से प्रार्थना है।
इतने काम करने के बाद आप रिटायर हो रहे है। आपकी यात्रा बहुत अच्छी रही। आपको उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना हो।
लगभग 30 साल काम करने के बाद आज आप सेवानिवृत्त होने जा रहे हैं। आपने अपने ऑफिस के काम के साथ-साथ पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी बहुत अच्छे तरीके से निभाया। आप वास्तव में दुनिया के सबसे अच्छे पापा है। हैप्पी रिटायरमेंट प्यारे पिताजी! 💐💐
पापा का रिटायरमेंट शायरी
जिंदगी में कभी हार जाऊं तो
मेरे पापा है मेरे लिए सबसे बड़े मोटिवेशन,
हर मुसीबत को हंस मुस्कुरा कर झेला
हमारी जिंदगी को बढ़ाया जश्न।
Happy Retirement Papaji 💐
जॉब के दौरान जो काम ना कर पाये
पूरी हो आपकी वो हर अभिलाषा,
आपके नक्शे कदम पर चल रहा हूं
यह है मेरी सबसे बड़ी इच्छा।
Happy Retirement to My Father!
अपने काम को सदैव प्राथमिकता दी
बेईमानी आपके लिए तुच्छ है,
कुछ नहीं था एक दिन
आज आपके पास सब कुछ है।
प्रिय पिताजी को बेटे की तरफ से रिटायरमेंट की बधाइयां!
हमारे सामने आने से पहले ही आपने मिटा दी
हमारे जीवन की मुश्किलों की खाईयां,
पापा को बेटे की तरफ से सेवानिवृत्ति की हार्दिक बधाइयां।
सदा सफलता के पथ पर आगे बढ़ते रहे
कभी ना देखा पीछे मुड़कर,
अपने हर सपने को पूरा किया
खुशियों से भरा रखा जीवन सफर।
हैप्पी रिटायरमेंट पापा जी!
रास्ते में ठोकरें अनेक थी
लेकिन मेरे पापा कभी ना घबराएं,
आज पापा जी की सेवानिवृत्ति का दिन है
मेरी तरफ से पापा जी को हार्दिक शुभकामनाएं।
हम बच्चों की हर इच्छा को पूरा किया
अकेले करते गए हर समस्या का सामना,
आज अपनी सेवा से निवृत्ति पा रहे हैं पापा
दिल से पापा को बहुत-बहुत शुभकामना।
यह भी पढ़ें: Birthday Wishes for Father in Hindi
बचपन में हम खूब बदमाश थे
पापा ने अपनी कठोरता से बना दिया लायक,
पापा की रिटायरमेंट पर एक ही बात कहना चाहूंगा
मेरे पापा है मेरी जिंदगी के नायक।
अपने उच्च विचारों से न सिर्फ परिवार को
बल्कि समाज को दी है ऊंचाई,
बड़ी खुशी का दिन आया है आज
पिताजी को सेवानिवृत्ति की बधाई।
चेहरे पर कभी चिंता की शिकन नहीं देखी
चाहे तेज धूप थी या घनी आंधियाँ,
हर वक्त मुस्कान को अपने चेहरे का आभूषण रखा
पिताजी को रिटायरमेंट की ढेर सारी बधाइयां।
Retirement Quotes SMS for Father in Hindi
मन में खुशियां भी बहुत है
लेकिन थोड़ी भावुकता की घड़ी है आई,
क्योंकि पापा जी की है आज अपने जॉब से विदाई।
प्रोफेशन का काम पूरा हुआ
पर अपने सफर को यहां न थामना है,
नई लाइफ की शुरुआत हो रही है
पापा जी को ढेर सारी शुभकामना है।
लड़े जीवन में मुश्किलों के कई रण
लेकिन कभी नहीं किया आत्मसमर्पण,
बस मेरे पापा के जैसा बनना चाहता हूं
मेरे पापा है मेरी खुशियों का कारण।
पापा को सेवानिवृत्ति के अवसर पर ढेर सारी मुबारकबाद!
मेरे पापा की क्या तारीफ करूं
उनमें है एक अलग ही बात,
जीवन का एक सफ़र पूरा हुआ
अब हो रही है नए जीवन की शुरुआत।
Happy Retirement Papaji 💐
अब ना रहेगी किसी बात की चिंता
खुशियों से कर पाएंगे अपना हर काम,
सेवानिवृत्ति की बधाई हो पापा आपको
आपकी जॉब का सफर रहा बहुत धूमधाम।
कोई भी चीज हमेशा नहीं रहती
एक दिन उसे जाना होता है,
किस बात की चिंता है
एक जाने के बाद दूसरे को आना होता है।
पिताजी की अपने प्रोफेशन से हो रही है विदाई,
नए जीवन की होगी शुरुआत
चारों तरफ से मिल रही है बधाई।
कभी ना की शिकायतें
हर कठिन काम को खुशी के साथ किया,
ऐ मेरे भगवान,
इतने अच्छे पिता देने के लिए तुम्हारा बहुत बहुत शुक्रिया।
हर किसी की सहायता की
ना देखा किसी का रंग रूप,
मेरे पिताजी है मेरे लिए भगवान का रूप।
पापा को रिटायरमेंट पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं! 💐💐
जॉब पूरी हो गई आपकी
अब पोते-पोतियो को खिलाएं,
पापा को रिटायरमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं।
Retirement Wishes in Hindi for Papa
आपने हमारे लिए बहुत कुछ किया
अब परिवार के साथ वक्त गुजारें,
क्या कहूं मैं आपके बारे में
आप तो पापा है बहुत प्यारे।
Happy Retirement to father from daughter!
बेटे बेटी में ना किया भेद
सदा रखा एक समान,
मेरी हंसी का कारण हो आप
पूरे परिवार की हो जान।
Happy retirement to papa from son! 💐
अब नहीं रहेगी काम की चिंता
जिंदगी को जीना होगा नए तरीके से,
जॉब से रिटायर हुए हैं पापा
अब जीवन को जिएंगे नए सलीके से।
हर इंसान है आपकी कलाओं पर फिदा,
आप हो मेरे लिए इंसान सबसे पसंदीदा,
मेरे पापा कह रहे हैं अपनी जॉब को अलविदा।
Happy Retirement to My Father!
हर जीत को हार में तब्दील कर दें
ऐसा है आपका हौसला,
अब रिटायरमेंट हो गई आपकी
तो हमें भी सिखा देना यह कला।
पिताजी को हैप्पी रिटायरमेंट!
सेवानिवृत्त हो गए हैं
अब अपने दोस्तों से गप्पे लड़ाना,
पुराने यारों को बुलाकर
बचपन को फिर से जीना।
रिटायरमेंट की बहुत-बहुत मुबारक हो!
अपनी सेवा पूरी कर ली
लेकिन चमक अब भी बरकरार है,
मेरे पापा को सेवानिवृत्ति के अवसर पर मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार है।
इतना हौसला और ताकत भरी है आपमें
हम नहीं लगा सकते आपके कद का अंदाजा,
सेवानिवृत्ति की बधाई हो आपको
हम शुरू हो रहा है जीवन एक ताजा।
जॉब से अलविदा हो रहे हो
अपनी चमक को यूं ही बनाए रखना बरकरार
मैं क्या दूं आपको उपहार
आप ही हो मेरे लिए सबसे बड़ा उपहार।
पापा को रिटायरमेंट की शुभकामनाएं!
हम सब आपके साथ हैं
जीवन में कभी कोई दुख की घड़ी ना आएं,
मेरे पिताजी को सेवानिवृत्ति के अवसर पर ह्रदय से हार्दिक शुभकामनाएं।
Retirement Poem for Dad in Hindi
पापा के रिटायरमेंट पर कविता
मेरे जीवन के रक्षक नहीं
बल्कि मेरे जीवन की जान हो,
अधूरा हूं मैं आपके बिना
आप मेरे जीवन का हर अरमान हो,
चाहे मैं कहीं रहूं लेकिन
आपका हमेशा मुझ पर ध्यान हो,
मैं तो नालायक हूं
आप मेरे जीवन का ज्ञान हो,
कभी हार जाऊं जीवन में तो
आप मेरी जीत का परवान हो,
पापा जी
आपको सेवानिवृत्ति की बधाई हो
बस एक ही प्रार्थना करता हूं
ऊपर वाले से
सेवानिवृत्ति के बाद
पूरा आपका हर अरमान हो।
हम उम्मीद करते है की आपको अपने पापा के लिए ये happy retirement wishes for father in hindi पसंद आई होगी। दुनिया का लगभग हर पिता अपने परिवार के लिए मेहनत करता रहता है लेकिन जॉब से सेवा निवृत होने के बाद उन्हें वास्तविक रूप से परिवार, बच्चों और पोते-पोतियों के साथ वक़्त बिताने का समय मिलता है।