How to Reset / Change Amazon Password in Hindi
आज इंटरनेट की दुनिया में डाटा सबसे बड़ा हथियार है इसलिए किसी भी सर्विस के लिए सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करना बेहद जरूरी है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे Amazon ka password kaise change kare, How to change/reset amazon password
आपने इंटरनेट पर बड़ी-बड़ी कंपनियों के डाटा व पासवर्ड लीक की खबरों के बारे में जरूर सुना होगा। ऐसे में किसी भी साइट या app के लिए लंबे समय तक एक ही पासवर्ड का उपयोग करना safe नहीं है। साथ ही अधिकतर कंपनियां समय-समय पर अपने यूजर्स को ईमेल के द्वारा सूचित करती रहती है कि आप अपने पासवर्ड को बदलें।
अगर अमेजॉन के बारे में बात की जाए तो अमेजॉन का कहना है कि यूजर्स को अपने अकाउंट को सिक्योर रखने के लिए हर 3 महीनों के अंतराल पर amazon password बदलना चाहिए। अगर आपने भी अमेजॉन का पासवर्ड हाल में नहीं बदला है तो इस गाइड में बताए गए तरीके के अनुसार आज ही बदलें।
अमेजॉन अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें
Step 1: सबसे पहले अपने अमेजॉन ऐप को खोलें और बाएं तरफ ऊपर की ओर दी गई तीन लाइन पर क्लिक करें।
Step 2: इसके बाद यहां दिखाए गए ऑप्शन में से your account पर जाएं।
Step 3: अगले स्टेप में स्क्रीनशॉट में दिखाये अनुसार पर जायें।
Step 4: अब जो पेज खुलेगा, उसमें पासवर्ड का एक ऑप्शन है। पासवर्ड के दाएं तरफ दिए गए Edit ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 5: अब अगले पेज में password को change करना है।
यहाँ Current password की जगह पुराने पासवर्ड को लगायें और New password की जगह नया पासवर्ड लगायें जिसे अब आप सेट करना चाहते हैं। इसके बाद Save Changes पर क्लिक कर दें।
अब आपके अमेजॉन अकाउंट का चेंज हो चुका है। इसी प्रकार आपको हर तीन महीनों के अंतराल पर अपना अमेजॉन पासवर्ड बदलते रहना चाहिए।
अमेजॉन अकाउंट का पासवर्ड भूल जाने पर कैसे रिसेट करें – Reset Amazon Password
Step 1: अगर आपके मोबाइल में अमेजॉन ऐप इंस्टॉल किया हुआ है तो उसे इंस्टॉल कर दोबारा डाउनलोड करें और ओपन करें।
ओपन करने के बाद आपको लॉगइन करते समय Forget Password का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
Step 2: आप अगले पेज पर आपको अपने अमेजॉन अकाउंट्स का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस डालना है और continue पर क्लिक करना है।
Step 3: इसके बाद आपको Set a new password का ऑप्शन मिलेगा, उस पर जाएं।
अब आपको अपने मोबाइल नंबर ईमेल पर एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को एंटर करें।
इसके बाद आपको अपने अमेजॉन अकाउंट पर रजिस्टर्ड नाम डालना है और अगले स्टेप में आपको नया पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन मिलेगा, वहां से न्यू पासवर्ड सेट कर दें।
इस प्रकार आप अमेजॉन पासवर्ड भूल जाने पर रिसेट कर सकते हैं।
अगर आप नहीं चाहते कि अमेजॉन अकाउंट का पासवर्ड भूलने पर ऐप को uninstall करके पासवर्ड चेंज करें तो इसके लिए नीचे दिये लिंक पर जाएं। इससे आप सीधे अमेजॉन अकाउंट पासवर्ड को रीसेट या बदल सकते हैं।
यह भी देखें: अमेज़न अकाउंट में two step verification कैसे enable करें
उम्मीद करते है कि आपको यह आर्टिकल अमेजॉन पासवर्ड रीसेट और चेंज कैसे करते हैं पसंद आया होगा। अगर आपको अमेजॉन पासवर्ड change करने में कोई दिक्कत/समस्या आ रही है तो comment करके बताएं।