गणतंत्र दिवस पूरे देश के लिए गर्व का दिन होता है। ऐसे में आप अपनी गर्लफ्रेंड के लिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं (republic day 2023 wishes for girlfriend) भेजकर उसे और ज्यादा स्पेशल फील करवा सकते है।
यहाँ हम आपके साथ Republic Day Wishes Messages to Girlfriend को शेयर कर रहे है। इन्हें आप अपनी GF को 26 जनवरी के इस खास अवसर पर बधाइयाँ देने के लिए जरूर भेजें। Wishing के साथ-साथ अपनी दिलरुबा को देश के इतिहास और संविधान से रिलेटेड चीजें भी जरूर शेयर करें।
इस बार हम 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। यह समस्त भारतवासियों के लिए गौरवपूर्ण है कि हमारे संविधान को लागू हुए 74 वर्ष हो चुके है।
Republic Day 2023 Messages, Shayari, SMS, Quotes for Girlfriend in Hindi
मैं तेरा हिरो
तू मेरे दिल की शायरी,
आ जाओ गणतंत्र दिवस पर लिखते हैं
प्रेम की नई डायरी।
Happy Republic Day My Girlfriend
मर जाऊं पर तुम्हें न भूल पाऊं
इतना है तुमसे प्यार,
मुबारक हो तुम्हें २६ जनवरी का राष्ट्रीय त्यौहार।
Happy Republic Day 2023 My GF
नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन प्यारी मुस्कान के साथ,
मुबारक हो तुम्हें रिपब्लिक डे
खुशियों के ढेर सारे अरमान के साथ।
रिपब्लिक डे का पर्व
जीवन में लायेगा प्यार का बौछार,
नाचेंगे कूदेंगे गायेंगे हम
खूब बरसायेगा रब प्यार।
Happy Republic Day My Baby
तू कितनी अच्छी है सुहानी है
ओ मेरी सखी ओ मेरी जान,
इस २६ जनवरी पूरे करो
तुम अपने सारे अरमान।
Happy Republic Day 2023 My Love
सफलता और खुशियां मिले तुम्हें भरपूर,
परेशानियां रहे तुमसे लाखों कोस दूर,
टूट जाए लोगों का हुरूर
सफल होगी तुम जरूर।
Republic Day की शुभकामना
इस तिरंगे झंडे खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
दूरियां नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों।।
Happy Republic Day My Love
चांद को हो चांदनी मुबारक
आसमां को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से मेरी जान को
gantantra Diwas 2023 मुबारक।
अपनी आंखों का हमें ख्वाब बना लो,
दिल में हमारी जगह कुछ खास बना लो,
इस साल करके मोहब्बत की शुरुआत
हमारी मोहब्बत को जन्मों का साथ बना लो।
Happy Republic Day 2023 Cute GF
ओ मेरे प्यार के पंछी
क्या दूं तुम्हें नाम,
कभी ना भूल पाऊं तुम्हें
भले ही हो जाऊं गुमनाम।
Love you & Happy Republic day 2023
Republic Day Wishes for Girlfriend
कम लोगों को मिलता है
तेरे जैसा प्यार के साथ यार,
बधाई हो तुम्हें यह तिरंगा मेरे यार।
Happy Republic Day My Girlfriend
रिपब्लिक डे आए बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
यही दुआ करता हैं आपका यह चाहने वाला।
हम आपके दिल में रहते है
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दें आपको
इसलिए सबसे पहले हैप्पी रिपब्लिक डे कहते है।
तुम मेरे लिए प्यार की परिभाषा हो,
क्या कहूं तुम्हें तुम तो खुशी की अभिलाषा हो।
Happy Republic Day My Baby
है हम दो दिल एक जान
रब पूरे करें हमारे सारे अरमान,
खड़ा है तेरा आशिक लाइन में
सुना दे जान कोई रिपब्लिक डे का फरमान।
जब मैं तुमसे पहली बार था मिला
देख कर तुम्हें मेरा दिल हिला,
लव यू मेरी जान, बना रहे
आजीवन यह प्यार का सिलसिला।
Happy Republic Day My Heartbeat
कभी फीकी न पड़े तुम्हारे
आँखों की चमक और चेहरे की मुस्कान,
मुबारक हो तुम्हें 26 जनवरी का पर्व
मेरी दिलरूबा मेरी जान।
मेरी जान की पूरी होगी हर हसरतें,
काटे हम जिंदगी हंसते मुस्कुराते,
सफर लंबा है लेकिन
जिएं हम खुशियों के गीत गाते।
Wishing you Happy Republic Day My Darling
Republic Day Wishes for Ex-Girlfriend in Hindi
हम एक-दूसरे के लिए नहीं बने थे लेकिन आओ, इस गणतंत्र दिवस पर अपने संविधान को बदलकर नए सिरे से दोस्ती की शुरुआत करें।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो रिपब्लिक डे पर अपनी सखी के साथ अवश्य शेयर करें। आपको गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।