खास अवसरों पर हम सभी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों जीवनसाथी या BF, GF को बेस्ट विशेज भेजते है। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है तो हम लेकर आये है आपके बॉयफ्रेंड के लिए गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, Republic Day Wishes for Boyfriend in Hindi.
26 जनवरी का दिन हमें हमारे संविधान लागू होने के दिन की याद दिलाता है। सन 1950 से हमारा देश हर साल २६ जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के रूप में मनाता आया है।
इस साल हम २६ जनवरी को 73वां गणतंत्र दिवस मना रहे है। हर गली मोहल्ले में खुशियों की लहर है और चारों तरफ तिरंगे को लेकर उत्साह छाया हुआ है। स्कूल, कॉलेजों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते है जिनमें संविधान और देशहित से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को बताया जाता है। आइये आप भी इस अवसर को स्पेशल बनाएं.
Best Republic Day 2023 Messages SMS, Quotes for Boyfriend
प्यार एक अहसास है
जब तू साथ है,
इंसान तेरे जैसा संग है
तो २६ जनवरी की अलग ही बात है।
न भूल पाऊं
तुम इतने खास हो,
तुम प्यार के साथ
खुशिओं का अहसास हो,
मैसेज भेजना अच्छा लगता है
जब गणतंत्र दिवस पास हो।
जन्मों जन्मों तक बना रहे हमारा प्यार,
मैं करती रहूं खुशियों भरा इजहार,
सदा स्वास्थ्य, धनबल से रहो संपन्न,
हैप्पी हैप्पी हो गणतंत्र त्यौहार।
क्या कहूं तू तो है मेरे दिल का राजा,
बोल रही हूं मैं तो २६ जनवरी पर मेरे पास आजा।
होती है इश्क़ में जुदाई
कभी करते है हम बेवफाई,
महसूस होती है कभी तन्हाई
फिर भी तुम्हें रिपब्लिक डे की बधाई।
बॉयफ्रेंड को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!
तू चाबी है मेरे दिल का,
तू प्यार है मेरे मन का,
क्या करूं तेरी तारीफ,
तू तो खूबसूरत है तन का।
गणतंत्र दिवस की शुभकामना हो बेबी तुम्हें!
यह भी पढ़ें – Republic Day 2023 Wishes for Girlfriend
देख तुम्हारी आँखों में
हर दुःख भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
हर दिन बिताने का मन करता है।
हैप्पी रिपब्लिक डे माय जान
भारत के गणतंत्र का है सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही है उसकी अनंत शान।
सर्वधर्मं को देकर मान रचा है इतिहास
हर देशवासी को है इसमें विश्वास।।
Happy Republic Day My Baby
Happy Republic Day Wishes for Boyfriend in Hindi
मेरा देश है मुझे सबसे प्यारा,
दुनिया में नाम है इसका न्यारा,
शुभकामना हो आपको गणतंत्र दिवस की
झंडा ऊँचा रहे सदा हमारा।
Love You My Sweetheart
गणतंत्र दिवस का अवसर है
चारों तरफ खुशियों का बसर है,
बधाई हो आपको राष्ट्र पर्व की
यह पर्व लोकतान्त्रिक व्यवस्था संविधान पर है।
Happy 26 January My Love!
इस तिरंगे झंडे खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
दूरियां नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहतें हों।।
Happy Republic Day My Darling!
आओ हर घर तिरंगा लहराएं,
हर घर जश्न मनाएं,,,
देश के वीर पुत्रों के नाम
सब मिलकर २६ जनवरी
का तिरंगा लहराएं।
Wishing you a very happy republic day My Jaan!
गणतंत्र दिवस के अवसर पर
मेरी लाइफ के सबसे खास इंसान को
ढेर सारी शुभकामना और बधाई।
कुछ नशा तिरंगे की आन
कुछ नशा मातृभूमि की शान का,
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा यह हिंदुस्तान की शान का।
Best Republic Day Wishes for My GF
गणतंत्र दिवस का दिन है
बह रही है खुशियों की धारा,
हर जन बच्चा बच्चा बोल रहा है
देश मेरा भारत सबसे प्यारा।
मेरी जान को भी मुबारक हो
गणतंत्र का त्यौहार प्यारा।
बॉयफ्रेंड को गणतंत्र दिवस की बधाई!
लोकतंत्र ने हम सबको एकजुट किया,
भुला के सब मनमुटाव एक धागे में पिरोया,
तभी जाकर मेरा भारत महान होया।
हम भी सदा ऐसे ही एक बनें रहें।
Love You Sweetheart!
अगर आपको अपने यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने hubby के साथ अवश्य शेयर करें।