Best Republic Day Wishes for Teachers 2023

Republic Day Wishes for Teacher in Hindi: विद्यार्थी जीवन में टीचर्स का रोल बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, चाहे वो स्कूल, कॉलेज स्टूडेंट हो या अन्य किसी इंस्टीट्यूट से। टीचर्स अपने स्टूडेंट्स को बेहतर शिक्षा देने तथा भविष्य को बेहतर बनाने के लिए बहुत हार्ड वर्क करते हैं।

ऐसे में आपको गाइड करने वाले तथा सही रास्ता दिखाने वाले अध्यापकों को गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर शुभकामनाएं अवश्य भेजनी चाहिए। इससे teacher-student bond को और ज्यादा मजबूती मिलती है।

We have provided here Happy Republic Day 2023 Greetings, Quotes, Message, SMS, Wishes, Shayari for Teachers / Sir in Hindi Language.

Happy Republic Day Wishes for Teachers in Hindi

अक्षर-अक्षर हमें सिखाया
शब्द-शब्द का अर्थ बताया,
कभी प्यार से कभी डांट से
हमें जीवन जीना सिखाया।
Happy Republic Day Dear Teachers

Happy Republic Day Wishes for Teachers in Hindi

हमें सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयासों और हार्ड वर्क को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम धन्य हैं कि हमें आपके जैसे महान अध्यापक मिले। Happy Republic Day 2023


हमारे माता-पिता ने हमें जन्म दिया, बोलना व चलना सिखाया लेकिन आपने जीवन को इस धरती के सबसे अनमोल ज्ञान से भरा। Happy Republic Day My Teacher


इंसान का जीवन है अधूरा,
जब तक गुरु ना करें इसे पूरा,
बनकर सच्चा शिष्य आपका
हम बन गए ज्ञान के शूरवीरा,
फिर भी लगता है लगता है ऐसे
जैसे गुरु बिना ज्ञान अधूरा।
आपको गणतंत्र दिवस की शुभकामना


सिखाया आपने हमें कि हर मुश्किल का दृढ़ता से करो सामना,
मेरी तरफ से प्रिय अध्यापक आपको गणतंत्र दिवस की शुभकामना।

यह भी पढ़ें: Republic Day Poems in Hindi 2023


जो समझ गया समय का चक्र और घड़ी,
कोई नहीं मुश्किल उसके लिए बड़ी,
ना हारूंगा कभी किसी से क्योंकि
मेरे अंदर गुरु की ज्ञान रूपी शीला पड़ी।
Wishing you a very happy Republic Day My Favorite Teacher!


संसार के हर उस गुरु को मेरा सलाम जिसने अपने शिष्यों का जीवन सुधारने के लिए अपना जीवन अर्पण कर दिया। धन्य है वो सभी गुरु जिसके कारण आज मानव जीवन इस स्तर पर पहुंचा है। सभी गुरुओं को 26 जनवरी 2023 की हार्दिक बधाइयां.

26 January Wishes, Messages, SMS for Teachers in Hindi

Teachers किसी भी student की life का वो भाग होते हैं जो बबूल को आम का पेड़ बना दे। आपको गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं।


आपके द्वारा हमारे देश के बारे में सिखाई गई हर बात हमें हमेशा मोटिवेट करती है। हमारे अंदर देशभक्ति की भावना भरने के लिए आपका शुक्रिया। 26 जनवरी की आपको हार्दिक शुभकामना और बधाइयाँ।


प्रिय अध्यापक, मेरे जीवन में सीखने के बीजों (learning seeds) को बोने के लिए धन्यवाद। इन बीजों से उपजा सीखने का वृक्ष हमेशा बढ़ता रहेंगा। Very Happy Republic Day to You!


आप ना सिर्फ मेरे अध्यापक है बल्कि मेरी लाइफ की सिर्फ मेरे अध्यापक है बल्कि मेरी लाइफ की वो इंसान है जिसने मुझे हमेशा मोटिवेट किया, चाहे परिस्थिति कोई भी हो। आपके साथ देने तथा आशीर्वाद से ही मैं यहां तक पहुंचा हूं। Happy Republic Day to you my teacher from bottom of my heart!


जो बनाए हमें इंसान
दे सही और गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को
गणतंत्र दिवस पर शत-शत प्रणाम।


कर रहे हमें भविष्य के लिए तैयार
आप हैं ज्ञान का भंडार,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
आपको अपार।

Republic Day Messages for Teachers in Hindi

मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे मेरे जीवन में आप जैसे अध्यापक मिले। आपको तथा मेरे समस्त अध्यापकों को गणतंत्र दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।


आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया, आज जो भी हूं, आपकी वजह से हूँ। आपके प्रति मेरा मेरा स्नेह और प्यार ताउम्र बना रहेगा। Happy Republic Day to My Teacher


युवा देश का भविष्य होता है और टीचर्स और टीचर्स देश के भविष्य के निर्माण में अहम योगदान अदा करते हैं। ऐसे अध्यापक होने पर आपको राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस 2023 की Best Wishes.


हम सिर्फ भारत को जानते थे लेकिन आपने भारतीयता को सिखाया। रिपब्लिक डे के इस शुभ अवसर पर आपको बहुत सारी शुभकामनाएं।

यह भी पढ़ेंHappy Republic Day Wishes for Indian Army


आपके आशीर्वाद से ही मैं लाइफ में यहां तक पहुंचा तक पहुंचा यहां तक पहुंचा तक पहुंचा हूं। आशा करता हूं आपका आशीर्वाद भविष्य में भी मुझ पर नहीं। Wish you an Amazing Republic Day 2023


प्रिय अध्यापक, आपने हमेशा मुझे कुछ नया सीखने तथा अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया है। उम्मीद है आपकी यह प्रेरणा मेरे लिए भविष्य में भी बनी रहेगी। Happy Republic Day My lovely Teacher

अध्यापकों के लिए गणतंत्र दिवस 2023 की शुभकामनाएं

जीवन जीने की कला सिखाने तथा ज्ञान की कीमत बताने वाले सभी शिक्षकों को गणतंत्र दिवस रिपब्लिक डे 2023 की हैप्पी विशेज।


गणतंत्र दिवस के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का
बेस्ट टीचर बनाता है।
हैप्पी रिपब्लिक डे


जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना,
मुसीबतों का करना डट कर सामना, 
हो कुछ भी, सच्चाई के मार्ग पर चलना।
इन सच्चाईयों को आप हमें सिखाते हैं,
तभी आप शिक्षक कहलाते हैं।
Happy Republic Day to all Teachers around the world.


साक्षर हमें बनाते है,
जीवन क्या है समझाते है,
जब गिरते हैं हम हारकर
तो साहस वही बढाते है,
ऐसे महान व्यक्ति ही तो
शिक्षक गुरु कहलाते है,
गणतंत्र दिवस पर सभी
गुरुजनों को शुभकामनाएं।।

Republic Day Wish MSG for Retired Teacher

आपके द्वारा कही गई हर बात जीवन का सत्य थी, है और रहेगी। आपके द्वारा सिखाए गए जीवन जीने के पाठ आज भी मेरे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपको गणतंत्र दिवस के इस राष्ट्रीय पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं और भगवान से लंबी उम्र की मंगलकामनाएं।

26 January Republic Day Quotes for Teachers in Hindi 2023

जिस दिन शिष्य गुरु की हर बात को मानना शुरू कर देता है, समझो वो अपने भविष्य निर्माण के प्रति गंभीर हो गया है।


गुरु के द्वारा कही गई बात भले बात भले ही कठोर लगती है लेकिन वो जीवन का सत्य होती है।


जीवन में गुरु का साथ थोड़े समय के लिए होता है लेकिन उनकी छाप अमिट होती है।


विद्यार्थी काल में गुरु द्वारा सिखाई गई हर बात भविष्य में जीवन को सही मायनों में जीने और सार्थक अर्थ जानने का सही मापदंड होती हैं।


अध्यापक ही विद्यार्थियों को सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ा सकता है।


सीखना है जीवन जीना तो
गुरु की बात मान लो,
सच्चे अर्थों में जीवन का
अखंड सत्य जान लो।
My Learning, My Teacher!

Republic Day Wishes for Teachers in English

You are the person who made my life what I am today and being. Love you and have a very happy republic day.


Dear Teacher, you are the ocean of knowledge. You filled my life with the knowledge of this amazing world. You are great. Wishing you a superb republic day for you.


Without your guidance, I’m nothing. You kicked me to become a successful person. Best wishes for republic day.


In real aspects, teachers are those who make the future of any country. Happy 26 January Wishes My Dear Teachers!


Nobody can compare with a guru because a guru is always a guru. 😊 Happy Gantantra Diwas to you my Guru ji.


I found guidance, friendship, discipline and love, everything, in one person and that person is you. Happy Republic Day!!!

अगर आपको गणतंत्र दिवस की टीचर्स के लिए यह शुभकामनाएं (गुरूजी के लिए गणतंत्र दिवस की शुभकामना) पसंद आई है तो अपने प्रिय अध्यापकों के साथ अवश्य शेयर करें।

Scroll to Top