गणतंत्र दिवस २६ जनवरी को मनाया जाने वाला भारत का राष्ट्रीय पर्व है। इस अवसर पर हम आपके लिए Republic Day Whatsapp Status in Hindi का यह लेख लेकर आये है।
भारत में तीन राष्ट्रीय पर्व मनाये जाते है। इनमें से 26 जनवरी एक है। यह साल का पहला राष्ट्रीय पर्व होता है। इस अवसर पर राजपथ, न्यू दिल्ली में मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित होता है। इसके साथ-साथ देशभर में हर जगह गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है।
सोशल मीडिया साइट्स के द्वारा रिपब्लिक डे की शुभकामनायें देने की शुरुआत 25 जनवरी से ही हो जाती है। अधिकतर लोग whatsapp से ही मैसेज भेजते है। यहाँ हम आपके best whatsapp status on republic day 2022 प्रोवाइड कराये है जो आपको बेहद पसंद आएंगे।
Happy Republic Day Whatsapp Status in Hindi, गणतंत्र दिवस व्हाट्सअप्प स्टेट्स शायरी 2022

Republic Day Status for Whatsapp in Hindi
भारत के गणतंत्र का है सारे जग में मान,
दशकों से खिल रही है उसकी अनंत शान।
सर्वधर्मं को देकर मान रचा है इतिहास
हर देशवासी को है इसमें विश्वास।।
Happy Republic Day 2022
गणतंत्र दिवस की प्यारी घड़ी आई,
आप सबको ढेर सारी बधाई।
26 January Whatsapp Status in Hindi
आओ संविधान को याद करें
हर जन तक इसकी आवाज भरें,
26 जनवरी का मौका है
वीर शहीदों की शहादत पर नाज करें।
हर गम भूलकर देशहित में काम करें,
खुद के साथ देश का भी नाम करें।
गणतंत्र दिवस व्हाट्सएप स्टेटस
मेरा कर्म तू,
मेरा धर्म तू ये तिरंगा,
तेरा सब कुछ मैं,
मेरा सब कुछ तू ये रंगबिरंगा।
हैप्पी रिपब्लिक डे
Republic Day Best Whatsapp Status
न पूछो जमाने से कि
क्या हमारी कहानी है,
पहचान तो बस हमारी इतनी है
कि हम सब हिन्दुस्तानी है।।
Gantantra Diwas Ka Status
गणतंत्र दिवस का अवसर है
चारों तरफ खुशियों का बसर है,
बधाई हो आपको राष्ट्र पर्व की
यह पर्व लोकतान्त्रिक व्यवस्था
यानि संविधान पर है।
Happy Gantantra Day
Republic Day Special Whatsapp Status
जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो
जब आँख बंद हो तो यादें हिन्दुस्तान की हो,
हम मर भी जायें तो कोई गम नहीं
लेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो।।
#HappyRepublicDay2022
26 January Whatsapp Status 2022
इंसाफ की डगर पर
बच्चों चलकर दिखाना है,
ये देश है तुम्हारा बच्चों,
जनहितैषी नेता कल
का बनकर बताना है।
धरती खिल रही है
गूंज रहा है आसमान,
छाई है हर तरफ खुशियां
मेरा देश भारत महान।
Gantantra Diwas 2022 Whatsapp Status
आजादी का रास्ता,
लोकतंत्र का वास्ता
दुश्मन को चटायेंगे धूल,
न करने देंगे नाश्ता।।
Republic Day Shayari Whatsapp Status
राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं
भारत माँ के लिए मेरी हर सांस रहे।
गणतंत्र दिवस का स्टेट्स व्हॉटशॉप
सर्दी का है मौसम
और आया गणतंत्र,
देश मेरा रहे सबसे आगे
यही है देशप्रेम का मंत्र।
Republic Day Whatsapp Status in English
India is not only a country,
its an emotion for all of us.
We are proud to be INDIAN.
Happy Republic Day to AlL
I am wishing Happy Republic Day to all my whatsapp friends.
May be, We are not together for our aspects
but we are always together for our country.
2022 झंडे के लिए व्हाट्सअप्प स्टेटस डाउनलोड
आओ हर घर तिरंगा लहराएं,
हर घर जश्न मनाएं,,,
देश के वीर पुत्रों के नाम
सब मिलकर २६ जनवरी
का तिरंगा लहराएं।
मेरा देश है मुझे सबसे प्यारा,
दुनिया में नाम है इसका न्यारा,
शुभकामना हो आपको गणतंत्र दिवस की
झंडा ऊँचा रहे सदा हमारा।
२६ जनवरी पर
आपके पास हर ख़ुशी आये,
आपको मेरी तरफ से
२६ जनवरी की शुभकामनायें।
देशभक्ति व्हाट्सअप्प स्टेटस फॉर रिपब्लिक डे
हाथ में तिंरगा और
छीने में जोश है,
भारत के आगे
हर दुश्मन के उड़े होश है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामना
Republic Day Wishing Status
भारत माता तेरी गाथा
सबसे ऊंची तेरी शान,
तेरे आगे शीश झुकाएं
दे तुझको हम सब सम्मान।
Happy Republic Day 2022
गणतंत्र दिवस की स्टेटस
गणतंत्र दिवस के अवसर पर
मेरे सभी व्हाट्सअप्प मित्रों को
ढेर सारी बधाइयाँ।
जिस देश का झंडा
खुद कुदरत फहराये,,
मजाल है, दुश्मन भी
उस देश का कुछ बिगाड़ पाए।
तू क्या चीज है
सुधर जा पाकिस्तानी,
आकाश को भी पछाड़ दें
ऐसे है हम हिंदुस्तानी।
26 January Whatsapp Wishes Status
कुछ नशा तिरंगे की आन
कुछ नशा मातृभूमि की शान का,
हम लहरायेंगे हर जगह यह तिरंगा
नशा यह हिंदुस्तान की शान का।
Republic Day Social Media Status in Hindi Font
गणतंत्र दिवस का दिन है
बह रही है खुशियों की धारा,
हर जन बच्चा बच्चा बोल रहा है
देश मेरा भारत सबसे प्यारा।
Republic Day Instagram Story in Hindi
आकाश को भी पछाड़ दें
ऐसे है हम हिंदुस्तानी,
अगर ठान ली हमने तो
दुश्मन को याद आ जाएगी नानी।
हमें उम्मीद है कि आपको ये गणतंत्र दिवस के व्हाट्सअप्प स्टेटस अच्छे लगे होंगे। इन्हें अपने दोस्तों, परिवारजनों और रिश्तेदारों के साथ अवश्य शेयर करें। आपको हमारी वेबसाइट की टीम की तरफ से हैप्पी रिपब्लिक डे 2022