स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच कैसे हटाएं

हम सभी स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं और उन्हें सावधानी से रखते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि स्मार्टफोन स्क्रीन पर स्क्रैच लग जाते हैं। इस स्थिति में मोबाइल फ़ोन यूजर को यह जानना होता है कि स्मार्टफोन स्क्रीन से स्क्रैच कैसे हटाए? how to remove scratches from smartphone screen in hindi

स्मार्टफोन स्क्रीन पर स्क्रैच लगने के कई कारण हो सकते हैं जैसे कि पॉकेट में रखने से, नीचे गिरने से, car keys से या अन्य किसी कारण से। ऐसे में स्क्रैच लगने से मोबाइल स्क्रीन भद्दी या dull दिखने लगती है लेकिन कुछ tricks है जिनसे आप आसानी से स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगी स्क्रैच या खरोंच को मिटा सकते हैं।

स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच को हटाने के तरीके

स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच कैसे हटाएं, remove scratches from smartphone screen in hindi

1. टूथपेस्ट से

टूथपेस्ट किसी भी सरफेस पर लगे हल्के निशानों को मिटाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

अगर आपके मोबाइल की स्क्रीन गार्ड पर स्क्रैच लगे हैं तो उसे बदलने की जरूरत नहीं है। स्क्रेच पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं और रुई से साफ कर दें। इसे मोबाइल स्क्रीन पर लगे स्क्रेच गायब हो जाएंगे।

साथ ही अगर आपके मोबाइल पर स्क्रीन गार्ड नहीं है तो आप इसे सीधे स्मार्टफोन स्क्रीन पर भी apply कर सकते हैं।

2. बेकिंग सोडा

मोबाइल फोन की स्क्रीन पर लगे दागों को मिटाने के लिए बेकिंग सोडा भी एक अच्छा विकल्प है।

थोड़ा सा बेकिंग सोडा लें और उसमें पानी मिलाकर गाढा पेस्ट बनाएं। फिर इस पेस्ट को मोबाइल स्क्रीन पर लगाकर रूई या किसी कॉटन कपड़े से धीरे-धीरे को घुमायें और स्क्रीन को साफ कर लें।

अगर एक बार लगाने से स्क्रीन से स्क्रैच नहीं मिटते हैं तो इसी प्रक्रिया को दोहराएं।

यह भी जानें: जानें चश्मे पर लगे स्क्रैच कैसे हटाएं

3. Sratch Remover

अगर आप प्रोफेशनल तरीके से मोबाइल स्क्रीन की scratches को मिटाना चाहते हैं तो बाजार या ऑनलाइन से स्क्रैच रिमूवर खरीदकर इस्तेमाल किया जा सकता है.

रूई या कॉटन कपड़े को स्क्रैच रिमूवर से भिगोकर मोबाइल स्क्रीन पर लगाएं और पोंछ लें।

मोबाइल स्क्रीन से दागों को हटाने के लिए स्क्रैच रिमूवर (scratch remover) सबसे अच्छा तरीका है.

4. बेबी पाउडर

अगर घर में बेबी पाउडर है तो थोड़ा सा बेबी पाउडर लेकर उसे पानी में mix कर स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगाएं और थोड़ी देर घुमाकर साफ कर लें।

इससे भी स्मार्टफोन स्क्रीन पर लगे स्क्रैच हट जाते हैं।

यह ध्यान में रखें:

  • हमने यहां पर जितने भी तरीके बताए हैं, वो स्क्रीन पर लगे हल्के निशानों को हटाने के लिए है।
  • अगर स्मार्टफोन स्क्रीन पर बड़ा स्क्रैच है तो स्क्रीन गार्ड बदलना पड़ेगा। बड़ा स्क्रैच सीधे स्क्रीन पर होने की स्थिति में नया डिस्प्ले लगाना पड़ेगा।
  • स्क्रीन पर लगे स्क्रेच को मिटाने के लिए टूथपेस्ट या अन्य किसी भी चीज को बिल्कुल थोड़ी सी मात्रा में लें। ज्यादा मात्रा में लगाने पर उल्टा यह स्क्रीन को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

We Hope आपको यह मोबाइल फोन स्क्रीन से स्क्रैच हटाने का यह लेख पसंद आया होगा। इसे अपने साथियों के साथ जरूर शेयर करें। अगर आपके पास इसके अलावा कोई अन्य तकनीक है तो कमेंट करके जरूर बताएं।