हम यहाँ आपके साथ मारवाड़ी और राजस्थानी में राखी के त्यौहार रक्षाबंधन की शुभकामना और बधाई संदेश शेयर कर रहे है। इन Happy Raksha Bandhan Wishes, SMS, Shayari in Rajasthani & Marwadi के द्वारा आप अपने भाईयों और बहनों को राखी की शायरी और बधाई भेज सकते है।
इंटरनेट पर आपको हर भाषा में रक्षाबंधन स्टेटस, कोट्स मिल जायेंगे पर राजस्थानी में नहीं। इसलिए हमने यहाँ आपके लिए स्पेशल Raksha Bandhan 2023 Marwadi Rajasthani Status प्रोवाइड कराये है।
Raksha Bandhan Wishes in Rajasthani
सावण रो महीनो आयो है,
बहन भाई रो त्यौहार
रक्षाबंधन लायो है।
राखी बांधण री शुभ वेला आई है,
आप सब लोगों ने रक्षाबंधन री घणी-घणी बधाई है।
हिये रे हेत सूं सभी राजस्थान वासियों को राखड़ी के त्यौहार रक्षाबंधन री घणी-घणी बधाई और शुभकामनाएं। Happy Raksha Bandhan to All
सगले भाई बहनों ने म्हारी तरफ सूं रक्षाबंधन रे त्यौहार 2023 री घणी घणी शुभकामना और वधाई। 💐🎁🎀
भाई बहन के रिश्ते में कभी न आये कोई दरार,
जिंदगी में सदा बना रहे प्यार।
रक्षाबंधन की ढेर सारी बधाई!
प्यार, सुख और विश्वास री रेवे सदा थारी कमाई,
मेरी तरस सूं तने राखड़ी पूनम री बहुत-बहुत बधाई।
Rajasthani Raksha Bandhan SMS
भाई बहन रो रिश्तों अनोखो है
कभी रहवे प्रेम सूं तो कभी करे लड़ाई,
खुशियां मनालो अब सब बहन भाईड़ों
दिल सूं दूं हूं आप सबने राखी री बधाई।
प्रीत पुरानी है थारी म्हारी
सदा होवे तेरे जीवन में प्रेम री सवारी,
आई है रक्षाबंधन री वेला तो शुभकामणा देऊं थाने करारी।
एक रेशम की डोरी में बंधता भाई बहन का प्यार है,
मुबारक आप सबने रक्षाबंधन का त्यौहार है। 💐💐💐
सावण के लहरों की है ठंडी-ठंडी बहार,
आया है बहन भाईयों का राखी का त्यौहार,
हर घर हर गली में बरस रहा है प्यार,
सब तरफ राखी की बौछार है।
Happy Raksha Bandhan Wishes in Marwadi
बोंधण ने राखणी
हूं आऊं तणी तणी,
रक्षाबंधन री बधाई दूं
तने घणी घणी।
एक किलो मिठाई लाई हूं दुकान पर तोलकर ताखड़ी,
आ रही हूं भैया मेरे बांधण न तेरे राखड़ी।
Happy Raksha Bandhan 💐💐
बहन चाली सासरे से पीयर की ओर,
आओ है रक्षाबंधन रो त्यौहार,
बधाई हो सबने राखी री
बणो रहे सदा भाई बहन रो प्यार।
Happy Rakhi 2023 💐💐
मोटी हो रही है बेलें
जल्द लागी मतीरा और काकड़ी,
सब बहन भाया ने शुभकामना हो
आई है खुशियों भरी राखड़ी।
ओ रक्षाबंधन की शुभ घड़ी आई है,
म्हारे सभी मारवाड़ी भाई बहनों ने घणी बधाई है।
Marwadi raksha bandhan
राखड़ी के त्यौहार पर बहन
बांधती है भाई के हाथ पर प्यार,
मुबारक हो आप सबको राखी का त्यौहार।
मेरे सगळा बेली साथियों ने राखड़ी के त्यौहार 2023 गी धमाकेदार बधाई और शुभकामना। आप सगळा हँसता खेलता रहो, आ ही म्हारी दुआ है।
आज कई टिपुड़ा मने बाहर दिखे कोणी। लागे है बे आज कोई राखड़ी बांध देई, बीं डर हुँ बाहर ही कोणी आवे। हैप्पी रक्षाबंधन!
भाई बहन गो रिश्तों है बड़ो ख़ास। मेरे सगळा भाई बहन ने राखड़ी पूनम की शुभकामनाएं और बधाईयां।
भगोन राखे सबने खुश
काम करो थे भला,
राखी गी बधाई दूँ थाने
भाई बहन हो आप मेरे सगळा।
Rakhi Shayari SMS Status Quotes in Rajasthani
चंदन का टीका और रेशम का धागा,
सावण की सुगंध और मेह की फुहार,
भाई गी उम्मीद और बहन गो प्यार,
मुबारक हो 💐 रक्षाबंधन का त्यौहार।
मेरे सगळे साथियों और दोस्तों ने रक्षाबधन री बधाई, सिर्फ एक ने छोड़कर। आप समझ गए होंगें। 😎💐
जिण प्रकार मेरी सगली बहनों ने ऑनलाइन राखी की बधाई दी है। मैं भी उन सब ने ऑनलाइन उपहार दे देता हूँ।
अगर कोई लड़की मेरे बारे में अलग सोच राखे है तो पहला ही बताय देसी, नी तो आज हुं सब लड़कियां ने राखी बांधण लाग रियो हूँ।
एक विशेष हिदायत: जिण लड़कों ने जल्दी-जल्दी वैलेंटाइन डे विश किया था, ध्यान राखियों आज कित ही रक्षाबंधन विश कर दो ला। 😁😂🤣
राखी के बंधन में बंधा है बहन भाई का प्यार,
आपके जीवन में खुशियों की बौछार,
मुबारक हो आप सबको राखी का त्यौहार।
रक्षाबंधन का त्यौहार आया है,
सारे जहां की बहनों के चेहरे पर नूर लाया है,
शुक्रगुजार हूं मैं भगवान का जो फूलों-सी कई बहनों को पाया है।
हैप्पी रक्षाबंधन 2023
तेरे चेहरे की हर ख़ुशी हो जाये कई गुनी,
दुआ है मेरी कि तरक्की मिले
दिन दुगुनी रात चौगुनी।
रक्षाबंधन की मुबारक हो!
खून का रिश्ता है हमारा,
बहन भाई का रिश्ता है सारे जहां से है प्यारा।
वह सबसे न्यारी है,
वो सबसे प्यारी है,
जिसके साथ बिता हर पल
वो बहना मेरी बड़ी दुलारी है।
हैप्पी रक्षाबंधन 2023
यह भी पढ़ें:
👉 देश के फौजी भाईयों के लिए रक्षाबंधन विशेज
👉 बहन के लिए राखी की शुभकामनाएं
Raksha Bandhan Messages Shayari Quotes Status in Marwadi
राखड़ी पूनम आई है,
ढेर सारी खुशियां लाई है,
मेरे सगला भाई बहनों ने
इं दिन री जोरदार आली बधाई है।
सावण गी हुवे है रिमझिम फुहार,
आयो है रक्षाबंधन रो त्यौहार,
भाई बहन रो तकरार मिटावे है
खुशियों भरूड़ो ओ त्यौहार है।
बहन भाई रे प्रेम रे आगे आ सारी दुनिया फेल है। मेरे सगला भाई बहना ने राखड़ी रे पर्व री बोरिया भर न शुभकामना। 💐💐
Marwadi rakhi Wishes Message
इं संसार गे सगला भाई बहना ने राखड़ियों रे त्यौहार रक्षाबंधन गी ताबड़तोड़ फाटा फोड़ तपड़तोड़ हबीड़ बधाई और शुभकामनाएं। 💐💐
छेटी हुवे तो ही नजदीक होणे का अहसास है,
ओ भाई बहन गो रिश्तों बड़ो खास है।
रक्षाबंधन री बहुत-बहुत बधाईयां!
कच्चे धागे से बनी राखी हुवे है बड़ी मजबूत,
उतार देवे कईयों गो भूत। 😂😂
Happy Raksha Bandhan 2023
राखी का त्यौहार आया है,
अपने संग ढेर सारी खुशियां लाया है,
राखी बंधवाने के लिए बहन के
आगे भैया ने हाथ बढ़ाया है,
बहन ने भाई से अच्छा उपहार पाया है।
राखड़ी पूनम की बधाई हो!
उम्मीद है आप सबको राजस्थानी और मारवाड़ी में राखी की शुभकामनाएं वाला यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी मातृभाषा का मान बढ़ाएं।