Skip to content

भाई बहन के लिए राखी पर शायरी | Rakhi Shayari in Hindi 2023

Rakhi Par Shayari | Rakhi Shayari in Hindi | राखी की शायरी 2023

भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन भारत के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक है। इस सुअवसर पर हम आपके लिए लाये है राखी पर शायरी यानि Raksha Bandhan Shayari in Hindi जो हर भाई बहन को बहुत पसंद आएगी।

यह त्यौहार हर साल भारतवर्ष में सावन महीने (श्रावण मास) की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इसे राखी, कजरी जैसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है।

इस दिन के अवसर पर बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती है और भाई की लम्बी उम्र की कामना करती है। बदले में भाई बहन को उपहार देता है और उसकी रक्षा (सहायता) करने का वादा करता है इसलिए राखी को “रक्षासूत्र (रक्षा का धागा)” कहा जाता है।

चलिए पढ़ते है भाई और बहन के रिश्ते को मज़बूत बनाने वाले दिन रक्षाबंधन की शायरियाँ, Rakhi Shayari 2023, Bahan Bhai ke liye shayari, Rakhi Par Shayari, Rakhi Shayari Hindi Mein.

राखी पर शायरी इन हिंदी | Rakhi Shayari for Brother & Sister 2023

# इन राखी शायरियों को कॉपी करें तथा भाई बहनों के संग शेयर करें.

(1)

बहनों को भाइयों का साथ मुबारक हो,
भाइयों की कलाइयों को बहनों का प्यार मुबारक हो।
रहे यह सुख हमेशा आपकी लाइफ में,
आप सबको राखी का प्यारा त्यौहार मुबारक हो।।

(2)

Rakhi Shayari 2023

चली हवायें सावन की, आया दिन राखी का।
हाथ बढ़ाओ भैया, रक्षासूत्र आया सखी का।।

(3)

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी,
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी।
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी,
बहन के प्यार का पवित्र तोहफा हैं राखी।।

(4)

तोड़ने से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है।
इस बंधन को कहती सारी दुनिया रक्षा बंधन है।।

(5)

चंदन की लकड़ी फूलों का हार, अगस्त का महीना सावन की फुहार।
भाई की कलाई पर बहन का प्यार, मुबारक हो आपको राखी का त्यौहार।।

(6) RAKHI SHAYARI IN HINDI

ओ मेरे परम प्रिय भाई, सजाये रखना अपनी कलाई।
आ रही है तेरी बहना, तैयार रखना मिठाई और बधाई।।

(7)

कैसे भूल जाऊं मैं अपने भाई को,
बांधी राखी हर साल जिसकी कलाई को।

See Also: भाई को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

(8)

बहनें होती हैं प्यारी, करती है बातें निराली।
खुशियाँ देती है बहुत सारी, जब पास नहीं होती है तो दुनिया लगती है हमको बहुत भारी।।

(9)

भैया की कलाई को सजाना है, उपहारों का ठेला ले जाना है।
वादा है तेरी बहना का, यह रक्षाबंधन तेरे साथ मनाना है।।

(10)

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता, वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है, पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।।

(11) Rakhi Par Shayari

कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!

(12)

रिश्ता भाई बहन का है अटूट प्यार का।
माँ की भांति बहन भी हिस्सा होती है भाई के दुलार का।।

(13)

त्यौहार तो आते रहते है लेकिन कहाँ त्यौहार रक्षाबंधन का।
जहाँ तरसे भाई बहन को, बहन भाई को, त्यौहार है यह रिश्तों के बंधन का।।

(14) Raksha Bandhan Shayari in Hindi

वो प्यार ही किस काम का जिसमें
न हो भाई-बहन के बीच एक-दो-तीन।
होती है लड़ाई प्रतिदिन लेकिन
बंधती है राखी रक्षाबंधन के दिन।।

(15)

दुआ है मेरी इस रक्षाबंधन, पूरी हो आपकी हर कामना।
आपको मेरी तरफ से राखी की एडवांस शुभकामना।।

(16) Rakhi Shayari in hindi

आज का दिन बहुत ख़ास है,
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है।
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है।।

(17)

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ।
राखी के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,
अपनी प्यारी बहना से आकर राखी बंधाओ।।

(18)

साथ पले और साथ बढे हैं, खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आया है राखी का त्यौहार।।
रक्षा बंधन की शुभकामनायें 2023

(19)

सावन के महीने में राखी का त्यौहार आता है,
परिवार के लिए ढेरों खुशियाँ लाता है।
रक्षाबन्धन के पर्व की अलग ही बात है,
भाई बहन के लिए पावन प्रेम की सौगात है।।

(20)

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार।
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार।।

(21) Rakhi Par Shayari

मेरे भाई जैसा कोई नहीं इस जग में, प्यार भरा है उसकी रग-रग में।
सदा खुश रखे उसे रब, सारी खुशियां हो उसके कदम में।।

(22)

जब भी राखी का त्यौहार आता है, भाई और बहन का प्यार बढ़ाता है।
बांधती है बहना भइया को राखी, यह रिश्ता हर परिवार को सुहाता है।।

(23)

जब खुदा ने दुनिया को बनाया होगा,
एक बात से जरूर घबराया होगा।
कैसे रखूँगा ख्याल इतनी कुड़ियों का,
तब उसने सबके लिए एक भाई बनाया होगा।।

(24)

फूलों का तारों का सबका कहना हैं, एक हजारो में मेरी बहना हैं।
हर साल बांधना राखी, यह रिश्ता हज़ारों साल निभाना है।।

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023 Status in Hindi

(25)

रक्षाबंधन का त्यौहार हैं, हर तरफ ख़ुशियों की बौछार है।
बंधा एक धागे में, भाई बहन का प्यार है।
Happy Rakshabandhan 2023

Raksha Bandhan Shayari for Sister in Hindi

लड़ते हैं झगड़ते हैं
फिर भी करते हैं एक दूसरे से प्यार,
मुबारक हो मेरी बहना को रक्षाबंधन का त्यौहार।

raksha bandhan shayari for sister in hindi

मेरे हाथ पर हर साल
तेरी राखी सजती रहे,
खुशियों से भरा हो जीवन तुम्हारा
सदा सुख समृद्धि की तुमसे पटती रहे।
Happy Raksha Bandhan to My Younger Sister 💐💐

आज का दिन बहुत खास है,
बहन के लिए बहुत कुछ मेरे पास है,
ओ बहना तेरी खुशियों की खातिर
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की बधाई हो!!!

सूरज चांद सितारों और सबका कहना है,
एक हजारों में मेरी बहना है,
क्या तारीफ करूं तेरी
तू तो सबसे खूबसूरत कहना है।
Happy Raksha Bandhan My Elder Sister 💐💐

बड़ी बहन है तू मेरी
सदा खुश रहता हूं मैं तेरे संग,
रक्षाबंधन का त्यौहार आया है
लाये हम सबके लिए ढेर सारी उमंग।

तोड़ने से भी ना टूटे
ऐसा है भाई बहन के रिश्तों का बंधन,
आती है राखी तो चेहरे पर
लगता है तिलक चंदन,
बहने होती है बड़ी प्यारी
मैं करता हूं सब को दिल से वंदन,
मेरी तरफ से हर बहन को हैप्पी रक्षाबंधन।

जिस भाई के तुम जैसी बहन हो
उसके जीवन में लग जाते हैं खुशियों के ठेले,
बहुत खास है बंधन हमारा
नहीं रह सकते हम अकेले।
Happy Rakhi 2023

बड़ा प्यारा था बचपन
कभी खेलते थे तो कभी करते थे लड़ाई,
राखी का प्यारा पर्व आया है तो
मेरी तरफ से बड़ी बहन को बहुत-बहुत बधाई।

ALSO READ: Best Quotes on Raksha Bandhan in Hindi

सावन का सुहाना मौसम है
चल रही है बारिश की फुहार,
मेरी प्यारी बहन को मुबारक
हो यह राखी की त्यौहार।

सदा साथ रहे तू
मेरे लिए इतना ही काफी है,
हर पल तेरे लिए खड़ा हूं
मुबारक तुम्हें 2023 की राखी है।

Raksha Bandhan Shayari for Brother in Hindi

खुशियों का सूरज है मेरा भाई
जो कभी नहीं होता है अस्त,
रक्षाबंधन की बधाई देती हूं तुम्हें
आ गया है 3 अगस्त।
Happy Raksha Bandhan 2023

हर कठिनाई से लड़ लेता है मेरा भाई
बरसाता है हास्य की बौछार,
मैं देती हूं मेरे बड़े भाई को मुबारक
आ गया है राखी का त्यौहार।

रक्षाबंधन का त्यौहार
दर्शाता है भाई बहन का प्यार,
खूब होती है लड़ाइयां फिर भी
खुशियों की रहती है भरमार।

raksha bandhan shayari for brother in hindi

भाई की कलाई पर राखी बांधती है बहन,
खूब लड़ाई झगड़ा करता है तू मुझसे
फिर भी मैं करती हूं तुझे सहन।
Happy Raksha Bandhan 2023

बड़े भाई के लिए राखी शायरी

सुख समृद्धि से भरा हो जीवन तुम्हारा
कभी ना आए कोई कमियां,
राखी के अवसर पर तिलक लगाकर
मैं देती हूं तुम्हें मिठाईयां।
Happy Raksha Bandhan to My Big Brother 💐💐

बहना ने थाली सजा कर
तैयार कर ली है राखी,
मेरे प्यारे भाई तैयार रखो कलाई,
तिलक लगाकर मैं देती हूं
तुम्हें रक्षाबंधन की बधाई।

सारे संसार में सबसे खूबसूरत
है मेरा बड़ा भाई,
बहन होने के नाते मैं देती हूं उसे
राखी 2023 की बहुत-बहुत बधाई।

कच्चा धागा होता है राखी
पर नहीं लगा सकता
कोई इसकी मजबूती का अंदाजा,
मैं हूं राजकुमारी तो मेरा भाई है राजा।
HAPPY RAKHI 2023 TO ELDER BROTHER 💐💐

छोटे भाई के लिए राखी शायरी

छोटा भाई है तू मेरा
चाहता हूं मैं तुझे दिल से,
दुआ है मेरी भगवान से कि
कभी ना हो तेरा सामना किसी मुश्किल से।
हैप्पी रक्षा बंधन 2023

छोटे भाई की खिलखिलाहट
सदा लाती है मेरे चेहरे पर मुस्कुराहट,
कभी होती हूं निराश तो
तू खोलता है खुशियों के कपाट।
Happy Rakha Bandhan My Little Brother 💐💐

सूर्य की चमक से भी ज्यादा
प्रकाशमान हो तेरा चेहरा,
कभी ना आए किसी चीज की कमी
सदा खुशियों से खेलता रहे सवेरा।
HAPPY Rakhi to You My Cute Brother 💐💐

सावन का सुहाना महीना आया है,
ढेर सारी खुशियां लाया है,
भाई ने राखी बंधाने के लिए हाथ आगे बढ़ाया है,
बहन ने अच्छा गिफ्ट पाने का सपना सजाया है।
Wish You Happy Rakhi 2023

Raksha Bandhan Shayari Image Download – राखी शायरी फोटो

raksha bandhan image download hindi
raksha bandhan free hd image download
राखी शायरी फोटो
raksha bandhan photo download in hindi

आपको इस रक्षाबंधन 2023 के पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। अपने भाइयों और बहनों को प्रेम दें और जश्न मनायें इस पवित्र त्यौहार राखी का। इन राखी पर शायरी कलेक्शन को सोशल मीडिया के जरिये अपने भाई-बहनों को शेयर जरूर करें।

आशा है कि आपको यह राखी पर शायरी (Raksha Bandhan Shayari in Hindi) पसंद आयी होगी। इन्हें अपने सोशल मीडिया पर अवश्य शेयर करें।

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *