अगर T20 क्रिकेट की बात की जाए तो इसमें आईपीएल का नाम जरूर आता है क्योंकि आईपीएल T20 की सबसे लोकप्रिय लीग में से एक है। आज हम आईपीएल की एक टीम राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल इतिहास के बारे में जानेंगे कि इस टीम का IPL में अब तक सफर कैसा रहा है!
राजस्थान रॉयल्स इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों में से एक टीम है जो आईपीएल में पिंक सिटी जयपुर को रिप्रेजेंट करती है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल की शुरुआती टीम है यानि टीम 2008 से आईपीएल खेल रही है।
Rajasthan Royals को शॉर्ट में RR भी कहा जाता है। टीम का होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर है जिसकी दर्शक क्षमता लगभग 30,000 के आसपास है। टीम का सैकंडरी होम ग्राउंड सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद है।
राजस्थान रॉयल्स की ऑफिशियल वेबसाइट – www.rajasthanroyals.com
राजस्थान की टीम में शेन वॉर्न तथा राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी रह चुके हैं।
राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल इतिहास (Rajasthan Royals IPL History in Hindi)
चलिये जानते है Rajasthan Royals के आईपीएल सफर के बारे में…
आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
आईपीएल 2008 में राजस्थान को सबसे कमजोर टीम माना गया था। टीम आईपीएल के अपने पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 9 विकेट से मैच हार गई जो टीम की कमजोरी को बता रहा था लेकिन इसके बाद टीम ने टूर्नामेंट में वापसी की और आईपीएल के इस पहले सीजन के खिताब को अपने नाम किया।
इस साल राजस्थान रॉयल्स ने 14 लीग मैच खेले जिनमें से 11 मैच जीते और लीग स्टेज में टॉप पोजीशन के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। प्लेऑफ मैच में राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 105 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हुआ।
फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 रन बनाएं। राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट से मैच को जीत लिया। इस प्रकार राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के पहले सीजन का विजेता बन गया।
इस साल टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियन दिग्गज शेन वार्न के हाथों में थी। टीम के लिए टॉप रन स्कोरर शेन वाटसन रहे जिन्होंने 472 रन बनाएं तथा टॉप विकेट टेकर सोहेल तनवीर रहे जिन्होंने 22 विकेट लिए।
आईपीएल 2009 – आईपीएल 2015 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
IPL | रैंक | कप्तान | टॉप बल्लेबाज व टॉप बॉलर |
2009 | 6th | शेन वार्न | रविंद्र जडेजा (295 रन) & मुनाफ पटेल (16 विकेट) |
2010 | 7th | शेन वार्न | नमन ओझा (377 रन) & सिद्धार्थ त्रिवेदी (11 विकेट) |
2011 | 6th | शेन वार्न | राहुल द्रविड़ (343 रन) & शेन वार्न (13 विकेट) |
2012 | 7th | राहुल द्रविड़ | अंजिक्य रहाणे (560 रन) & सिद्धार्थ त्रिवेदी (13 विकेट) |
2013 | 3rd | राहुल द्रविड़ | शेन वाटसन (543 रन) & जेम्स फॉकनर (28 विकेट) |
2014 | 5th | शेन वाटसन | अंजिक्य रहाणे (339 रन) & प्रवीण ताम्बे (15 विकेट) |
2015 | 4th | शेन वाटसन | अंजिक्य रहाणे (540 रन) & क्रिस मॉरिस ( 13 विकेट) |
आईपीएल 2016 तथा 2017 में स्पॉट फिक्सिंग के चलते राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया था। इस मामले में राजस्थान रॉयल्स के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल थे जो आईपीएल में 2 साल के लिए नहीं खेल पाए थे।
आईपीएल 2018 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
आईपीएल 2018 में RR की कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथों में थी.
यह साल राजस्थान के लिए काफी अच्छा रहा और team टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही।
इस साल टीम के टॉप रन स्कोरर 548 रन बनाकर जोस बटलर थे और टॉप विकेट टेकर 15 विकेट लेकर जोफ्रा आर्चर थे।
आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन
राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2019 में कोच पैडी अप्टन तथा कप्तान अजिंक्य रहाणे है।
इस साल टीम ने 14 में से पांच मैच जीते और लीग में सातवें स्थान पर रही।
सबसे ज्यादा रन – अजिंक्य रहाणे (393 रन)
सबसे ज्यादा विकेट – श्रेयस गोपाल (20 विकेट्स)
IPL 2020 Rajasthan Royals Performance
राजस्थान रॉयल्स के आईपीएल 2020 में कोच पैडी अप्टन तथा कप्तान steve smith है।
इस साल टीम ने 14 में से 6 मैच जीते और लीग में 8th स्थान पर रही।
सबसे ज्यादा रन – Sanju Samson (375 रन)
सबसे ज्यादा विकेट – Jofra Archer (20 विकेट्स)
अब आपने राजस्थान रॉयल्स के इतिहास के बारे में जान लिया है। राजस्थान रॉयल्स आईपीएल का खिताब एक बार जीत चुकी है। इसके बाद रॉयल्स का प्रदर्शन काफी मिला-जुला रहा है लेकिन वे फिर से खिताब नहीं जीत पाए हैं।
I Hope आपको यह आर्टिकल Rajasthan Royals IPL History In Hindi पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों तथा क्रिकेट प्रेमियों के साथ जरूर शेयर करें।