इंस्टाग्राम अकाउंट की प्राइवेसी कैसे बढ़ायें – Instagram Security Tips in Hindi

Instagram दोस्तों, परिवार, तथा दुनिया के साथ photos को share करने का एक शानदार तरीका है लेकिन इसके साथ-साथ हैकिंग या फ्रॉड से बचने के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट की प्राइवेसी को बढ़ाना जरूरी है। इस आर्टिकल में हमने Instagram Security Tips in Hindi को प्रोवाइड कराया है जिससे आप आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को सिक्योर रख सकते है।

इंस्टाग्राम facebook owned एक सोशल मीडिया फोटो शेयरिंग एप्लीकेशन है। इसे 2010 में रिलीज़ किया गया था. यह एंड्राइड तथा आईओएस के लिए सर्वाधिक यूज़ किये जाने वाले ऐप्स में से एक है।

यदि आप इस ऐप का उपयोग कर रहे हैं, तो आपकी प्राइवेसी को रखना तथा हैकिंग से बचना आवश्यक है। नहीं जानते, कैसे? हम आपको बता रहे है how to keep your Instagram account secure in hindi

इंस्टाग्राम अकाउंट को सिक्योर कैसे करें – Security Tips for Instagram in Hindi

How to Secure Your Instagram Account in Hindi 2022

1. TWO-FACTOR AUTHENTICATION (टू स्टेप वेरिफिकेशन)

टू स्टेप वेरिफिकेशन इंस्टाग्राम अकाउंट को सिक्योर करने में अहम कदम है।

यह फीचर ऑन करने पर जब भी आप इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग-इन करोगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा, उसे एंटर करने पर ही अकाउंट में Log in होगा।

Instagram में two-factor authentication enable करना:

  • Instagram App ओपन करें >> Settings में जायें >> “Security” में जायें
  • Two-Factor Authentication” पर क्लिक करें >> “Get Started” पर जायें
  • Choose “Text Message” >> Enter OTP >> Registered.

2. अकाउंट को PRIVATE बनायें

एक और बात जो आपको करनी चाहिए, वो यह है कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को private बना दें। इससे आपके फॉलोवर्स के अलावा कोई आपकी फ़ोटो और वीडियो नहीं देख पाएगा।

जब आपका खाता public होता है, तो कोई भी आपके पोस्ट देख सकता है और फॉलो कर सकता है। प्राइवेट अकाउंट होने पर आपकी मर्ज़ी के बिना कोई भी आपको फॉलो नहीं कर पायेगा।

इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट बनाना:

  • Open Instagram >> Settings पर जायें
  • Click on “Privacy” >> Go to “Account Privacy
  • Enable “Private Account

3. SPAMMY FOLLOWERS को ब्लॉक करें

अगर आपका कोई फॉलोवर स्पैम करता है या किसी तरह अव्यावहारिक है तो आप उसे ब्लॉक कर सकते है।

4. THIRD PARTY APPS को APP ACCESS न करने दें

ऐसे कई थर्ड-पार्टी ऐप्स हैं जो आपको अपने इंस्टाग्राम डेटा तक एक्सेस करने के लिए कहते हैं लेकिन ऐसा करना आपकी प्राइवेसी के लिए घातक साबित हो सकता है।

अपनी इंस्टाग्राम प्राइवेसी को बढ़ाने के लिए आप केवल उन्हीं ऐप्स को इंस्टाग्राम एक्सेस प्रदान करें जिनकी वास्तव में आवश्यकता है।

5. ACTIVITY STATUS को DISABLE करें

अगर आप नहीं चाहते है कि ‘आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव है या नहीं’ का पता किसी को चलें तो activity status को बंद कर दें। इसके बाद किसी को भी आपके एक्टिव होने का पता नहीं चलेगा।

Activity Status को Disable करना:

  • Open Instagram >> Go to “Settings
  • Click on “Privacy” >> “Activity Status” पर जायें >> इसे Disable कर दें।

6. REPORTS ACCOUNTS

अगर कोई यूजर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट को लेकर कोई unusual activity कर रहा है तो उसकी रिपोर्ट करें।

यह भी पढ़ें: Attitude Instagram Caption in Hindi

Instagram Security के लिए Basic Tips

  • Strong Password का उपयोग करें। एक से अधिक साइट्स पर एक ही पासवर्ड use न करें।
  • नियमित रूप से अपना पासवर्ड बदलते रहें।
  • कभी भी ऐसे व्यक्ति को अपना पासवर्ड न दें जिन्हें आप जानते नहीं हैं या जिन पर आपको भरोसा नहीं है.
  • जब आप किसी ऐसे कंप्यूटर या फ़ोन का उपयोग करते हैं जो अन्य लोगों द्वारा उपयोग किया जाता है, तो Instagram से लॉग आउट करें।
  • सुनिश्चित करें कि आपका ईमेल खाता सुरक्षित है. अगर किसी के पास आपके ईमेल का एक्सेस है तो संभव है कि वो आपके Instagram खाते को भी access कर सकें।

ऊपर दिए टिप्स को अपनाने से आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को safe और secure रखने में बहुत मदद मिलेगी। अगर आपका इंस्टाग्राम प्राइवेसी या सिक्योरिटी से जुड़ा कोई सवाल है तो कमेंट सेक्शन में बतायें।

Scroll to Top