एक समय था जब हर कोई रेडियो से कनेक्ट रहते था लेकिन आज टेलीविजन और स्मार्टफोन के आने के कारण रेडियो से दूरी बढ़ गई है। रेडियो की दुनिया में वापस जाने के लिए इस लेख में हम बता रहे है इंटरनेट से ऑनलाइन रेडियो कैसे सुनें, online radio kaise sune, how to listen radio stations online in hindi
एक वक्त का लोगों के मनोरंजन का सबसे प्रिय साधन रेडियो तकनीकी क्रांति के आने से लोगों के घरों से गायब होने लगा है या यूं कहूं कि लगभग गायब हो गया है। रेडियो के चलन के कम होने के पीछे मुख्य कारण टीवी व मोबाइल का आना है।
भले ही रेडियो घरों से दूर हो रहा है लेकिन रेडियो सुनने का अपना एक अलग ही swag है।
कहने को तो हमारे मोबाइल फोन में आज भी रेडियो ऐप मौजूद है लेकिन उसमें सारे स्टेशनों का उपलब्ध ना होना, कनेक्टिविटी प्रॉब्लम होना एक दिक्कत है। इन वजहों से हम उस पुराने रेडियो की तरह सारे स्टेशनों का आनंद नहीं उठा पाते है जहां हम news, sport तथा अन्य प्रोग्रामों का भरपूर आनंद उठाते थे।
सच कहूं तो मेरे लिए रेडियो सुनना आज भी एक शौक है। पापा व ताऊजी शुरू से रेडियो सुनते थे लेकिन आज टीवी व स्मार्टफोन की वजह से रेडियो सुनना थोड़ा कम हो गया है। फिर भी घर में अभी अलग-अलग कम्पनियों के चार-पाँच रेडियो पङे है जिनमें से एक-दो अभी भी काम कर रहे है।
Let’s know ऑनलाइन एफएम रेडियो कैसे सुनें?
अपने फोन पर रेडियो कैसे सुनें या चलाएं – Online Radio Kaise Sune
वैसे तो रेडियो को ऑनलाइन दो तरीकों से सुना जा सकता है। एक है मोबाइल ऐप के जरिये तथा दूसरा ऑनलाइन वेबसाइट्स के द्वारा।
यहां इस आर्टिकल में हमने वेबसाइट्स की सहायता से रेडियो कैसे सुनें, इसके बारे में बताया है।
हम यहां आपको तीन ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बता रहा हूं जो ऑनलाइन रेडियो सुनाती है। इन वेबसाइट पर जाकर पसंदीदा रेडियो कार्यक्रम तथा रेडियो स्टेशन को सुना जा सकता है।
1. www.onlineradios.in
इस वेबसाइट पर बहुत सारे रेडियो स्टेशन है जहां पर आप अपने पसंदीदा रेडियो कार्यक्रमों तथा प्रोग्रामों को सुन सकते है।
यहां पर भाषा के आधार पर भी रेडियो स्टेशनों को चुनने का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा आप यहां frequencies के आधार पर भी रेडियो स्टेशन सुन सकते है।
मैं इस वेबसाइट पर उपस्थित कुछ प्रमुख रेडियो स्टेशनों के नाम यहां दे रहा हूं। इन रेडियो स्टेशनों के अलावा और भी बहुत से रेडियो स्टेशन है जिन्हें आप इस वेबसाइट पर ट्यून कर सकते है।
- Radio Mirchi
- Red FM
- Radio city
- BBC Hindi
- Sunrise radio
- Radio Sharda
- Radio Madhuban
- YSR radio
यह कुछ प्रमुख रेडियो स्टेशन है जो इस वेबसाइट पर मौजूद है। इसके अलावा और भी बहुत से रेडियो स्टेशन इस वेबसाइट पर मौजूद है जिन्हें आप भाषा, फ्रिकवेंसी तथा मूड के आधार पर सलेक्ट कर सकते है।
2. www.india.fm
इस वेबसाइट पर आपको भारत के सारे रेडियो स्टेशन सुनने को मिलेंगे। यहां हिंदी, अंग्रेजी तथा रीजनल भाषाओं के भी रेडियो स्टेशन देखने को मिलेंगे।
यहाँ आपको रेडियो इंडिया, विविध भारती, sports flash, BBC इत्यादि सभी प्रमुख रेडियो स्टेशनों के अलावा रीजनल रेडियो स्टेशन मिलते है जिन्हें आसानी से ऑनलाइन सुन सकते है और एक रेडियो स्टेशन से दूसरे रेडियो स्टेशन पर ट्यून कर सकते है।
3. onlineradiofm.in
यह online radio listening website ऊपर mention की गई websites से बेहतर है क्योंकि यहां पर लगभग सारे रेडियो स्टेशन कई अलग-अलग ऑप्शंस के साथ सुनने को मिलते है।
यहां आप अपने पसंदीदा रेडियो स्टेशन को अपनी भाषा, mood, राज्य तथा अलग-अलग frequency के आधार पर select सकते है।
यहां आपको Best live radio stations के नाम से ऑप्शन मिलता है जहां से आप इंडिया के टॉप रेडियो स्टेशन ऑनलाइन सुन सकते है।
इसके अलावा यहां आपको भाषा की अलग अलग catagories जैसे कि hindi, english, tamil, telugu, malayalam देखने को मिलती है जहां से आप अपने पसंदीदा भाषा के रेडियो स्टेशन सुन सकते है।
यह भी पढ़ें: फोन का स्टोरेज कैसे खाली करें
इन websites पर जाकर आप रेडियो स्टेशन को ऑनलाइन ट्यून कर अपने मोबाइल फोन में कोई भी दूसरा काम कर सकते हो जैसे कि व्हाट्सएप चैटिंग, फेसबुक इत्यादि। ये रेडियो स्टेशन बैकग्राउंड में चलते रहते है, जब तक आप इनको मैनुअली बंद न कर देते हो।
We Hope आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें हमने जाना कि मोबाइल की मदद से ऑनलाइन रेडियो कैसे सुनें? अगर आपके मन में इंटरनेट की मदद से रेडियो सुनने से जुड़ा कोई प्रश्न है तो कमेंट बॉक्स में जरूर पूछें।