(फ्री तरीके) इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए, घर बैठे लाखों कमाएं

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं? यह ऐसा प्रश्न है जो हर उस internet user के मन में आता है जिसने ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सुना है और घर बैठे इंटरनेट से पैसे कमाना चाहता है। इस आर्टिकल में हमने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके की पूरी जानकारी शेयर की है। इसे पढ़कर आप यह अच्छी तरह से जान जायेंगे कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमा सकते है।

वैसे तो लोग offline ही money making के तरीक़े ढूंढते है लेकिन आज इन्टरनेट के बढ़ते नेटवर्क ने लोगों को हज़ारों ऐसे अवसर प्रदान किये है जिनसे इंटरनेट पर काम करके ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है। कई लोगों को ऑनलाइन पैसा कमाना एक पहेली की तरह लग सकता है क्योंकि उन्होंने न तो इसके बारे में सुना होता है और न ही इसके बारे में कोई रिसर्च की होती है।

दुनिया में ऐसे लाखों लोग हैं जो ऑनलाइन इंटरनेट पर काम करके पैसा कमा रहे हैं। भारत में भी ऐसे कई लोग है जो अपने टैलेंट के दम पर इन्टरनेट से पैसे कमा रहे है। अपनी skills को पैशन (passion) का रूप देकर आप भी ऑनलाइन काम करके earning कर सकते हैं. इस ऑनलाइन पैसे कमाने के लेख के अंत में हमने कुछ ऐसे लोगों के उदाहरण दिए है जो न केवल इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमा रहे है बल्कि एक सामान्य जॉब की तुलना में उनका earning figure बहुत ज्यादा है.

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए

इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

अगर आप अपने स्मार्टफोन, टेबलेट और लैपटॉप का इस्तेमाल सिर्फ मनोरंजन के लिए करते है तो अब आप इनके उपयोग से ऑनलाइन पैसा कमा सकते है। ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए आपको सिर्फ इन चीजों की जरूरत है और यह आजकल लगभग सभी लोगों के पास available है।

  • एक स्मार्टफोन या लैपटॉप / कम्प्यूटर
  • Internet connectivity
  • कुछ करने की चाहत या जज्बा
  • Patience (धैर्य)

1. Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाएं

ब्लॉगिंग एक ऐसा सेक्टर है जिसमें काम करके आप काफी अच्छी earning कर सकते हैं। इंडिया में बहुत सारे ऐसे ब्लॉगर है जो ब्लॉगिंग की सहायता से प्रति महीने लाख रुपए से ज्यादा कमा रहे हैं।

ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपका किसी चीज या फील्ड में एक्सपर्ट तथा लिखने की कला यानि राइटिंग स्किल (writing skill) अच्छी होनी चाहिए। अगर आप किसी फील्ड जैसे कि technology, health, cooking etc. में expert है तो आपको ब्लॉग के लिए कंटेंट लिखने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी और रीडर्स के साथ अच्छे से कनेक्ट हो पाएंगे।

बहुत से लोग ब्लॉगिंग को पार्ट टाइम करते हैं तथा कई ब्लॉगर ऐसे भी है जो blogging को as a career के रूप में भी कर रहे हैं। Blogging में सफल होना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको smart work के साथ blogging terms को जानना होगा और आगे बढ़ना होगा।

अब आपके मन में यह सवाल आया होगा कि ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाया जा सकता है यानि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके कौनसे है?

Blogging से पैसे कमाने के तरीके

ब्लॉग एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें आपकी कमाई (earning) आपके ब्लॉग की ट्रैफिक यानि ब्लॉग पर विजिट करने वाले लोगों की संख्या पर निर्भर करती है। ब्लॉग पर जितनी ज्यादा ट्रैफिक होगी, उतनी ही ज्यादा कमाई होगी।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन मैं यहां सिर्फ मुख्य दो-तीन तरीकों के बारे में ही बता रहा हूं।

1. Google Adsense – एडसेंस गूगल से पैसे कमाने का सबसे फेमस तरीका है और यह लगभग प्रत्येक ब्लॉगर की कमाई का मुख्य स्रोत होता है।

गूगल ऐडसेंस एक एडवरटाइजिंग कंपनी है और इससे earning करने के लिए ब्लॉग पर ऐडसेंस के विज्ञापन लगाने होते हैं। ब्लॉग या वेबसाइट पर दिखाए गए ads पर जितने ज्यादा क्लिक होंगे, उतनी ज्यादा अर्निंग/कमाई होगी।

गूगल ऐडसेंस के अलावा और भी कई पॉपुलर कंपनियां है जो वेबसाइट या ब्लॉग पर एडवर्टाइजमेंट करती है जैसे कि Media.Net, PopAds etc. लेकिन गूगल ऐडसेंस इन सबसे बेहतर है और सबसे ज्यादा पैसे देती है।

2. Affiliate Marketing – इसमें किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट्स को आप अपनी वेबसाइट पर लिंक देकर बेचतेे हैं तो आपको उसका कमीशन दिया जाता है।

ई-कॉमर्स वेबसाइट जैसे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि के एफिलिएट प्रोग्राम्स काफी पॉपुलर होते हैं और आप उन्हें join कर अपने ब्लॉग से अच्छी अच्छी-खासी earning जनरेट कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आगे विस्तार से बताया गया है।

3. Sponsorships – बहुत सारी कंपनियां अपने products के review करने के लिए पैसे देती है। आपका ब्लॉग जिस कैटेगरी का है,  उससे संबंधित कंपनियां अपने प्रोडक्ट के रिव्यू के लिए आपसे संपर्क करती है।

Sponsorships से पैसा कमाने के लिए आपके ब्लॉग का पॉपुलर तथा ब्लॉग पर अधिक ट्रेफिक का होना जरूरी है।

2. YouTube पर वीडियो बनाकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

यूट्यूब दुनिया का सबसे बड़ा विडियो प्लेटफार्म है और आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर Youtube के बारे में जानता है।

जिस प्रकार ब्लॉगिंग में कंटेंट लिखकर पैसा कमाया जा सकता है, उसी प्रकार यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसा कमाया जा सकता है।

यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर एक चैनल बनाना होगा और उस पर निरंतर वीडियो अपलोड करने होंगे। यूट्यूब पर सफल होने तथा ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको चैनल पर क्वालिटी विडियो डालने होंगे जो लोगों के लिए हेल्पफुल हो।

वैसे भी आप जानते होंगे कि आजकल लोग चीजों को पढ़ने की बजाय देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसी वजह से यूट्यूब इतना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है तो अब आप समझ सकते हैं कि यूट्यूब आपके लिए एक कैरियर ऑप्शन भी हो सकता है, अगर आपके पास वो टैलेंट है कि आप अपने दम पर लोगों को आपके साथ रख सकें।

Youtube से पैसे कमाने के तरीक़े

जिस प्रकार ब्लॉगिंग से earning होती है, ठीक उसी प्रकार यूट्यूब से पैसे कमाते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि यह वीडियो फॉर्मेट में होता है।

1. गूगल एडसेंस – यूट्यूब से पैसे कमाने का google adsense प्रमुख जरिया है।

जब आपके यूट्यूब चैनल पर 1,000 सब्सक्राइबर तथा 4,000 घंटे का watchtime पूरा हो जाएँ तो अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर दें।

जब आपका गूगल ऐडसेंस अकाउंट यूट्यूब चैनल के लिए approved हो जाएगा तो आप अपने चैनल से पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

2. एफिलिएट मार्केटिंग – अगर आपका चैनल tech कैटेगरी तथा प्रोडक्ट रिव्यू करने का है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं।

यूट्यूब पर affiliate marketing के लिए आप अपने वीडियो के description में किसी प्रोडक्ट का link ले सकते हैं और अगर कोई यूजर आपके link से प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है।

👉 इसके अलावा यूट्यूब चैनल पर स्पॉन्सर्ड वीडियो, खुद की merchandise लॉन्च करके भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है।

3. Affiliate Marketing द्वारा इन्टरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का एक काफी पॉपुलर तरीका है।

जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस का अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल या सोशल मीडिया पर लिंक देते हैं और जब कोई भी व्यक्ति आपके दिए गए उस लिंक द्वारा उस प्रोडक्ट या सर्विस को खरीदता है तो कंपनी की तरफ से आपको कमीशन दिया जाता है और आपको पैसे मिलते हैं। यह affiliate marketing कहलाती है।

एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ब्लॉग/वेबसाइट या यूट्यूब चैनल होना चाहिए जिस पर काफी संख्या में विजिटर्स आते हो। इसके अतिरिक्त अगर आपकी सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है तो सोशल मीडिया से भी एफिलिएट से पैसे कमा सकते हैं।

E-commerce sites जैसे कि Amazon, Flipkart के affiliate program को ज्वाइन कर affiliate marketing की शुरुआत कर सकते है। अगर आपका कोई ब्लॉग है और उस पर अच्छा ट्रैफिक आता है तो hosting साइट्स के affiliate प्रोग्राम को जॉइन करें, इसस बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलता है।

4. E-Book लिखकर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

अगर आपकी राइटिंग स्किल्स अच्छी है और आप घटनाओं, भावनाओं तथा कल्पनाओं को शब्दों के जोड़ में पिरो सकते हैं तो आप E-book लिखकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।

Amazon Kindle जैसी service पर e-book पब्लिश करके इंटरनेट से पैसा कमाया जा सकता है।  

अगर आप की लेखन शैली में सचमुच वो जादू है जो लोगों के दिलों पर राज कर सकता है तो आप घर बैठे internet से पूरी दुनिया को अपना टैलेंट दिखा सकते हैं और इंटरनेट पर ई-बुक्स को बेचकर earning कर सकते है।

5. Online Products बेचकर इंटरनेट से पैसे कमायें

लोगों में ऑनलाइन शॉपिंग करने का क्रेज़ बहुत बढ़ रहा है जिसके चलते मार्किट में आज बहुत सारी कम्पनीज आ चुकी है जिनमें से अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट, Myntra, स्नैपडील इत्यादि प्रमुख online shopping store है।

यहां पर (इन sites पर) नए प्रोडक्ट्स के साथ-साथ सेकंड हैंड तथा हस्तनिर्मित सामान भी बहुत बेचा जाता है अत: आप भी इस प्रकार के stuffs को बेचकर बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कमा सकते है। इन साइट्स पर सामान बेचने के लिए आपको seller के रूप में अपना अकाउंट रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आप यहाँ अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन लिस्ट कर बेचना शुरू कर सकते है।

ज्यादा जानकारी तथा प्रोडक्ट्स की मार्केटिंग के बारे में जानने के लिए google पर जाएँ और अपने इच्छित प्रश्न या जिज्ञासा को सर्च करें जैसे कि अमेज़न पर सामान कैसे बेचें या फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमायें!

6. ऑनलाइन ट्यूशन के जरिये इंटरनेट से पैसे कमायें

जिस प्रकार सारे काम ऑनलाइन होते जा रहे है, उसी प्रकार पढ़ाई करना भी ऑनलाइन हो गया है और बहुत सारे लोग online tution या अपनी सर्विसेज students को प्रोवाइड कर पैसे कमा रहे है।

अगर हम इंटरनेट पर सर्च करें तो ऐसी बहुत मिल जाती है जहाँ पर प्रतियोगी परीक्षा, हॉबी कोर्स अथवा अन्य कई कोर्स होते है जो paid होते है। स्टूडेंट्स इनको खरीदकर पढ़ते है और इन्हें बेचने वाला इससे पैसे कमाता है।

इस प्रकार आप भी अपना कोई कोर्स तैयार कर उसकी प्राइस सेट करें और उसे ऑनलाइन बेचें। उदाहरण के लिए कुछ पॉपुलर यूट्यूब चैनल्स जो यूट्यूब पर फ्री में पढ़ाते है लेकिन उनके कई paid courses तथा books होती है जिनके लिए पैसे देने होते है।

7. Freelancing से ऑनलाइन पैसे कमायें

Freelancing ऑनलाइन पैसे कमाने का एक लोकप्रिय तरीका है। इंटरनेट पर अनेक वेबसाइट्स उपलब्ध है जो फ्रीलांस वर्क पेश करती हैं।

अगर आप नहीं जानते है कि फ्रीलांसिंग क्या है तो फ्रीलांसिंग वो होता है जिसमें आप किसी के लिए कोई काम करते है और वो आपको काम के बदले में भुगतान करता है। यह काम कुछ भी हो सकता है जैसे वेब डिजाइनिंग, कटेंट राइटिंग इत्यादि।

टॉप फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स की बात की जाये जिनसे ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है तो वे है; upwork.com, freelancer.com, fiverr.com.

Freelancing से आप प्रति प्रोजेक्ट $5 से लेकर $50 या इससे भी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: फ्रीलांसिंग क्या है, कैसे काम करती है एवं इससे पैसे कैसे कमाते है

8. Designing Skills से इंटरनेट पर पैसे कमाएं

अगर आप एक डिज़ाइनर है यानि डिजाइनिंग में रूचि रखते है तो आपके पास इंटरनेट से पैसे कमाने के कई अवसर है, वो भी घर बैठे।

अगर आप सोच रहे है कि designing skills से पैसे कैसे कमाते है तो मान लीजिए आप एक बहुत ग्राफ़िक डिज़ाइनर है तो आप किसी डिजिटल मार्केटिंग कंपनी या मार्केटिंग कंपनी में as a graphic designer जॉब पा सकते है और काम को ऑनलाइन घर बैठे कर सकते है।

इसके अलावा designing में फोटो एडिटर, लोगो मेकर, क्रिएटर जैसे कई और skills & work है जिनसे घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।

designing skills से पैसे कमाने के लिए क्या करें:

  • गूगल पर ग्राफ़िक डिज़ाइनर, लोगो क्रिएटर जॉब्स के बारे में देखते रहें। बहुत सारी कंपनियां इन कामों के लिए नोटिफिकेशन्स निकालती है।
  • इस काम को as a freelancer के रूप में करने के लिए फ्रीलांसिंग साइट्स पर अकाउंट बनाएं।
  • अपनी स्किल्स के बारे में खुद की वेबसाइट बनाकर लोगों को approach करें और पैसे कमाएं।

9. Paid Surveys से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं

ये ऑनलाइन पैसे कमाने का काफी पॉपुलर तरीका है। इसमें न तो कुछ खास करना होता है और न ही ज्यादा दिमाग लगाने की जरूरत होती है। इसमें survey companies आपको कुछ tasks देती है जिन्हें आपको पूरा करना होता है और इसके बदले में आपको पैसे मिलते है।

अब आपको लग सकता है कि कोई भी कम्पनी इतने आसान काम के लिए पैसे क्यों देगी? इसका कारण है कि बड़े बड़े ब्रांड्स और कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को रिव्यु करने, उसकी पहुँच बढ़ाने के लिए survey companies को पैसे देती है। ये survey companies के पास बहुत सारे यूज़र्स होते है जिनसे वो survey/tasks पूरा कराती है और कुछ पैसा अपने पास रखकर बाकी का पैसा tasks पूरा करने वालों को दे देती है।

online survey companies से पैसे कमाने के लिए एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि किसी भरोसेमंद कंपनी/वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर रजिस्टर करें क्योंकि आजकल बहुत सारी फ्रॉड कंपनियां भी है जो काम करवा लेती है लेकिन पैसे नहीं देती है।

किसी survey company को ज्वाइन करने से पहले उसकी शर्तों और कस्टमर reviews को जरूर पढ़ें। यह आपको कंपनी की विश्वनीयता के बारे में बताते है।

10. Captcha Solve करके ऑनलाइन पैसे कमायें

अगर आप ऑनलाइन साइट्स से कुछ डाउनलोड वगैरह करते है तो आपने कैप्चा (captcha) जरूर भरा होगा मगर क्या आप जानते है कि आप कैप्चा भरकर या सॉल्व कर इससे पैसे भी कमा सकते है।

Captcha द्वारा पैसा कमाने के लिए इंटरनेट पर कई साइट्स है लेकिन उनमें से सभी authentic है। captcha2cash या इसके जैसी कुछ कैप्चा वेबसाइट से पैसे कमाए जा सकते है।

इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

  • captcha2cash या किसी अन्य authentic captcha site पर अपना अकाउंट बनाएं
  • वेबसाइट पर दिए instructions के अनुसार captcha को सॉल्व करना शुरू करें
  • मिनिमम पेआउट सीमा पूरी होने पर यह साइट्स paypal या बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते है।

Captcha से पैसे कमाने के लिए एक बात ध्यान रखें कि शुरुआत में यह साइट्स कम पैसा देती है जैसे 1000 captcha सॉल्व करने पर $ 0.4 या $0.5 देती है लेकिन यूज़र का trust level बढ़ने पर 1000 captcha के दो से तीन डॉलर मिलना शुरू हो जाते है।

अंतिम शब्द (Conclusion)

अगर आपको इंटरनेट से earning के बारे में कोई शक है या आप जानना चाहते है कि इंटरनेट से कितनी earning कर सकते हैं तो यह रहे कुछ उदाहरण। इनका earning figure आपको मोटिवेट भी करेगा।

  1. Harsh Agarwal (Blogger) – $40055 (Visit to source)
  2. Jumedeen khan (Hindi Blogger) – ₹ 5 लाख+ (According to income report august 2018)

*हमने यहाँ ऑनलाइन पैसे कमाने के जो आँकड़े दिए है, ये प्रति महिने की कमाई के अनुसार है और इनमें हर महीने उतार-चढ़ाव हो सकता है।

इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के बाद एक बात तो आपके समझ आ गयी होगी कि ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके है।

हो सकता है कि इन सब कामों की शुरुआत में दिक्कत आये लेकिन कहा जाता है कि जो झेलता है, वो खेलता है। It means आप भी next millionaire और internet celebrity बन सकते है। बस जरूरत है तो काम को Passion बनाने की।

पैसे कमाने के ये सभी तरीके हर किसी के लिए नहीं है मतलब कि एक व्यक्ति के इन सब कामों को कर पैसे कमाना आसान नहीं है. इसके लिए आप वही तरीका चुनें जिसमें आपका इंट्रेस्ट हो और उसके बारे में जानकारी रखते हो। इससे आपको अपने फील्ड में भविष्य में आसानी होगी और आप सर्विसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा पायेंगे।

अत: अगर आपके अंदर भी कोई ऐसी प्रतिभा है जो आपको इंटरनेट पर पैसे कमाने में हेल्प कर सकती है तो आइए इंटरनेट के मंच पर और दिखाइए अपना जलवा।

आशा करते है आपको यह आर्टिकल ‘इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं‘ पसंद आई होगी। इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें क्योंकि आपका एक शेयर किसी को ऑनलाइन सेलिब्रिटी यानि अमीर बना सकता है।