नया साल चारों तरफ खुशियों की बहार लाता है। हर कोई न्यू ईयर की शुभकामनायें भेजता है। ऐसे में अगर आप अपने शिक्षक को नए साल की बधाई देना चाहते है तो यहाँ हम लाये है Happy New Year Wishes, Message, Quotes for Teacher in Hindi.
इनके द्वारा आप अपने टीचर के लिए नए साल की शायरी या बधाइयाँ भेज सकते है। यह आपके टीचर्स के साथ रिश्ते को मजबूत बनाता है और उनको भी Proud फील कराता है।
हर कोई सफल बनना चाहता है और टीचर्स उन चुनिंदा लोगों में एक होते है जो आपको तन, मन से सफल बनाने तथा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है। आइये teacher ke liye happy new year shayari से उन्हें new year teacher sms hindi भेजें और एक आज्ञाकारी शिष्य होने का परिचय दें।
Contents
- 1 Happy New Year Wishes for Teachers in Hindi
- 1.1 Happy New Year 2023 Wishes for Teacher
- 1.2 New Year Greetings for Teacher in Hindi
- 1.3 New Year Messages for Teacher in Hindi
- 1.4 नए साल पर टीचर के लिए शुभकामनाएं
- 1.5 सर के लिए नया साल शुभकामना
- 1.6 Happy New Year Wishes for Madam in Hindi
- 1.7 New Year Wishes for Professor in Hindi
- 1.8 New Year Messages for Professor Hindi
- 2 New Year Shayari for Teacher
Happy New Year Wishes for Teachers in Hindi
Happy New Year 2023 Wishes for Teacher
शांति का पढ़ाया पाठ
अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें
नफरत पर विजय हैं प्यार।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक से बड़ा कोई वरदान नहीं,
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
happy new year guru ji
New Year Greetings for Teacher in Hindi
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है।
Happy New Year 2023 Guruji
गुरु है तो सफल जीवन है,
गुरु को है मेरा वंदन,
उनके चरणों की धूल भी होती है चंदन।
Happy New Year My Guruji
यह भी पढ़ें: नए साल 2023 पर कविता
New Year Messages for Teacher in Hindi
जो बनाये हमें इंसान और
दे सही गलत की पहचान।
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं नववर्ष पर शत-शत प्रणाम।
गुरु करा दे पूरा हर अरमान,
महान ऐसे जानवर को बना दे इंसान,
सलाम गुरु की महिमा को
जो भर देते है मुर्दे में भी जान।
Happy new year to my favourite teacher
नए साल पर टीचर के लिए शुभकामनाएं
करे भविष्य के तैयार
दे ज्ञान का भंडार,
नववर्ष 2023 की बधाई सब गुरुओं को
उनका कृतज्ञ है अपार।
नए साल की बधाई हो आपको गुरुजी
आप हो सबसे महान,
दुआ करता हूँ ईश्वर से
वो पुरे कर दें आपके सारे अरमान।
happy new year my teacher
सर के लिए नया साल शुभकामना
स्कूल की वो बातें,
खट्टी मीठी सी शरारतें,
बहुत याद आते है वे दिन
नमन मेरा सब गुरुओं को
सदा अनुसरण करूं
जो आपने बताई बातें।
Happy New Year Sir ji
Happy New Year Wishes for Madam in Hindi
सूरज की तरह चमके आपकी जिंदगी
और सितारों की तरह आंगन झिलमिलाएं,
मुबारक हो आपको नए वर्ष की
आप ऐसे हजारों नववर्ष मनाएं।।
यह भी पढ़ें – नए साल 2023 के संकल्प
New Year Wishes for Professor in Hindi
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
ना हो सामना कभी तन्हाइयों से,
हर इच्छा पूरी करे भगवान आपकी
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
Happy New Year Professor ji
गुरू बिना ज्ञान कहाँ
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
नए वर्ष की मंगलकामनायें
New Year Messages for Professor Hindi
आने वाले साल का हर दिन आपके लिए खुशी और उत्साह लेकर आएं,
आपको 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं।
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
Have a Great New Year
New Year Shayari for Teacher
नए साल पर गुरु के लिए शायरी
जिस तरह माँ बिना परिवार अधूरा,
उसी तरह गुरु बिना ज्ञान अधूरा।
गुरु से ही होता है जीवन पूरा।
अध्यापक शायरी नया साल 2023
देश का नया सवेरा होने को आया है,
आज नववर्ष का दिन आया है।
बधाई हो नववर्ष की उनको जो बच्चों के जीवन में सवेरा लाया है।
शिक्षक शायरी नए साल 2023 पर
अगर अच्छे शिक्षक न हो लाइफ में
तो फीका रहता है जीवन का रंग,
शिक्षक ही भरता है जीवन में खुशियां और उमंग।
हैप्पी न्यू ईयर आपको
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर फनी शायरी इन हिंदी
Teacher Student New Year Shayari
दीया हो आप जीवन का,
सदा यूं ही जलते रहना,
खुश रहकर जिंदगी में,
सदा यूं ही संग चलते रहना।
हैप्पी न्यू ईयर गुरूजी
Happy New Year Teacher Quotes in Hindi
सत्य का पाठ जो पढ़ाएं
वही सच्चा गुरू कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को सफल बनाये
वही सच्चा गुरू कहलाये।
अक्षर-अक्षर पढ़ाकर ज्ञानार्जन कराते है,
जीवन के अँधेरे को रोशनी बनाते है
ऐसे ही वो गुरु नहीं कहलाते है।
New Year Wishes for Teacher in English
I hope the coming year brings you no shortage of joy, love and prosperity. Have a wonderful New Year 2023
Thanks for your lessons, you teach me to move forward. Wishing you a very happy new year.
इन नववर्ष शिक्षक विशेज को शेयर अवश्य करें। धन्यवाद और हाँ, आप सभी पाठकों को नए साल की ढेर शुभकामनाएं।