Skip to content

Romantic Happy New Year 2024 Wishes for Husband in Hindi

Romantic New Year Wishes for Husband in Hindi | 2024 New Year Love Messages for Husband in Hindi | Happy New Year MSG for Husband Whatsapp Facebook

नया वर्ष एक ऐसा अवसर होता है जब हम पुराने साल को यादों में बसाकर नए साल का सफर शुरू करते है। इस सफर की शुरुआत नए वर्ष पर एक-दूसरे को बधाइयाँ देने से शुरू होती है। यहाँ हम लाये है पति के लिए नए साल की शुभकामनाएं बधाइयां जिनसे आप अपने पति परमेश्वर को Happy New Year 2024 कह सकती है या मैसेज सन्देश भेज सकती है।

किसी भी वाइफ के लिए उसके ख़ुशी जीवन में पति का अहम रोल होता है और यह दोनों के बीच प्यार को बढ़ाता है। …तो ऐसे में देखें New Year wishes for husband 2024

Happy New Year 2024 Wishes Message Love SMS for Husband in Hindi

Happy New Year Wishes for Husband in Hindi

Happy New Year Wishes for Husband in Hindi

मेरे प्यारे पति को नए साल 2024 के इस खास अवसर पर मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं।

******

परछाई आपकी हमारे दिल में है
यादेँ आपकी हमारी आँखों में है,
कैसे भुलाए हम आपको
प्यार आपका हमारी साँसों में है।
नए साल की ढेर सारी बधाइयां


New Year Wishes to Husband from Wife

मंजिल भी तुम हो, तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो, आस भी तुम हो,
कैसे कहूं इश्क भी तुम हो, जूनून भी तुम ही हो
अब जब अहसास तुम हो तो जिंदगी भी तुम ही हो।
Happy New Year My Baby !!

******

तुम्हारे साथ होने पर जो ख़ुशी मैंने पाई है,
इस बदले में मेरे पति को आज नए साल की बधाई है।

यह भी पढ़ेंHappy New Year Shayari for Friends in Hindi

New Year Wishes for Future Husband

तुम ख्वाब हो मेरा
तुम मेरे हाथों की लकीर हो,
तुम जमीं आसमां हो मेरा
मेरा तुम ही पिया हो पीर हो।
Happy New Year My Sweetheart

******

होती है इश्क़ में जुदाई
कभी करते है हम बेवफाई,
महसूस होती है कभी तन्हाई
फिर भी तुम्हें नए साल की बधाई।


Romantic New Year Wishes for Husband Hindi

कबूल हो गई हर दुआ हमारी
मिल जो गई हमें चाहत तुम्हारी,
अब नही चाहत है दिल में हमारे कुछ
जब से मिल गई है मोहब्बत तुम्हारी।
नए साल की मुबारक हो

यह भी पढ़ें: Happy New Year Wishes for Husband in Hindi

आपका प्यार सदा रहे बरकरार,
खूब मिले खुशियां,
न टूटे यह सात जन्मों का करार।
हैप्पी न्यू ईयर 2024

Romantic New Year Message for Husband in Hindi

पति हो तो आपके जैसा
नहीं तो यह दुनिया है बेकार,
रब लम्बी उम्र बख्से आपको
बनाये रखे हमारा अटूट प्यार।
आपको नववर्ष की ढेर सारी शुभकामना

new year message to husband from wife

उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही, पर आस-पास हूँ।
पलकों को बंद कर जब भी दिल में
देखोगे, मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ।।
Wish You HAAPY NEW YEAR 2024

new year message for husband in hindi

******

भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में आने वाले कल को सजाएं,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल
आपको नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं


New Year Message for Husband Abroad

दिल मेरा धड़क रहा है
अंग मेरा फड़क रहा है,
कब आ रहे हो मेरे सैयां
ना जाने कब से यह शरीर
आपके लिए तड़प रहा है।
Happy New Year My Love

******

हर पत्नी के लिए
उसका पति होता है जान,
2024 में और ज्यादा बढ़े
आपकी शौकत और शान।
happy new year jaan!

यह भी देखें: Happy New Year 2024 Quotes in Hindi


New Year Love Message for Husband

मेरा आज मेरा कल आप हो,
मेरी हाथों की मेहँदी हाथों की लकीर आप हो।
हर पल आपका रहता है ख्याल हमें
इतना कि दिल के करीब आप हो।।
Happy New Year My Sweetheart

Happy New Year 2024 SMS for Husband in Hindi

कुछ खास मिला है आपसे
मेरे दिल को साथ मिला है आपसे,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है
वो प्यार मिला है मुझे आपसे।
Happy New Year My Love

*******

हमारा रिश्ता बना रहे ऐसा
कोई न पड़े झोल,
आप हो मेरे लिए सबसे अनमोल।
नववर्ष की शुभकामनाएं


New Year MSG for Husband In Hindi

खुश रहो सदा आप
लगे आपकी प्रसिद्धि के नारे,
आप है इतने प्यारे
इसलिए हुए हमारे।
नए साल की बधाई

New Year Love SMS to Husband

एक दूसरे पर खूब प्यार बरसाए,
आओ हम मिलकर नववर्ष मनाएं,
आपको मेरी तरफ से 2024 की एडवांस में शुभकामनाएं।

Happy New Year Wishes for Hubby 2024

तू मेरे हाथ को सदा थामे रखना
किसी मुश्किल से न हो सामना,
आपकी 2024 की हार्दिक शुभकामना।


If you like this, don’t forget to share the article on WhatsApp and Facebook. It helps us to make more useful content. Thank You, Cheers !!

Share and Enjoy !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *