New year wishes for papa in hindi: नया साल आया है तो आपके जीवन में हमेशा नया जोश भरने वाले आपके पिताजी को आप नववर्ष की बधाई अवश्य देना चाहेंगे। पिता के जोश रूपी शब्दों और विचारों से ही हम जीवन में बहुत कुछ सीखते है। आप नववर्ष के इस मौके पर इन happy new year wishes for father in hindi को काम में अवश्य लें।
एक पुत्र या पुत्री के लिए पिता हर कदम पर गुरु होता है। अपने जीवन के सबसे खास इंसानों में से एक पिता को नए साल के अवसर पर आप यहाँ दिए शायरी मैसेज से बधाई संदेश भेजें और नई खुशियों के इस अवसर पर नए अंदाज में मनाएं।
Happy New Year Wishes for Father in Hindi
बेमतलब की इस दुनिया में मेरे पिता ही शान है,
उनसे ही दुनिया में मेरी पहचान है।
Happy New Year My Father
आपने पूरी की है मेरी हर इच्छा ,
कोई नहीं हो सकता मेरे लिए आपसे अच्छा,
मेरी छोटी-सी ख़ुशी के लिए आप बहुत-कुछ सह जाते हैं पापा।
Happy New Year to You
आप मेरी जिंदगी की पहली पाठशाला हैं और आप ही हर वक्त मेरे सबसे करीब होते हैं। आपके विचार और व्यक्तित्व ही मुझे सबसे ज्यादा प्रभावित करते हैं। Happy New Year 2025
मुझे हार न मानने और हमेशा आगे बढ़ने की सीख देकर आप हमेशा मेरा हौसला बढ़ाते हैं। हैप्पी न्यू ईयर पिताजी
मैं पतंग हूँ तो पापा है मेरी डोर,
पढ़ा-लिखाकर बढ़ाया है मुझे आसमां की ओर।।
Happy New Year 2025 Father
पिता से अच्छा मार्गदर्शक कोई हो ही नहीं सकता। हमने आप से ही सारे गुण सीखे है कि जीवन में परिस्थितियों के अनुसार ढलकर काम कैसे करना है. happy new year dear father
यह भी पढ़ें: Happy New year wishes for sister
संघर्ष की आंधियों में मैंने देखि पिता रूपी हौसलों की दीवार,
चेहरे पर रख मुस्कान हर परेशानी से लड़ी है वो दो धारी तलवार,
जिनके हर शब्द से प्रेरित हो जाए आदमी
ऐसी लड़ी रखते है उनके विचार।
happy new year 2025 papa ji
New Year Wishes for Papa in Hindi 2025
बच्चों के लिए पापा से बड़ा बलिदान कोई नहीं दे सकता है। मेरे प्यारे पापाजी को नए साल 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके लिए यह साल अनंत खुशियां लेकर आएं।।
जब तक मेरे कंधे पर पापा का हाथ है, मुझे इस दुनिया की कोई ताकत नहीं हरा सकती। हैप्पी न्यू ईयर पापाजी
यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और अनंत आनंद भरे पल लेकर आएं. आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बनी रहे है. Happy New Year 2025 Papa
मुझे बिना मांगे सब कुछ देने वाले और सत्य का पाठ पढ़ाने वाले मेरे पापा को नव वर्ष २०२४ की ढेर सारी शुभकामनायें।
पापा के बारे में क्या लिखूँ, मैं खुद ही उनकी लिखावट हूँ। पापा का होना बच्चों के लिए सबसे बड़ी बात है। मैं बस इतना ही कहना चाहता हूँ। नए साल की बधाई हो पापा जी।
यह भी पढ़ें: Happy New year wishes for Brother
आपसे मिली हिम्मत मुझे जीवन के हर पड़ाव पर आगे बढ़ने का अवसर देती है। Happy New Year dear father sahab.
अपनी हर परेशानी को मुस्कान में छिपाकर हमें जीवन की हर ख़ुशी देते हो. मेरे लिए इससे बड़ी बात कोई हो ही नहीं सकती। नववर्ष की बधाई हो पिताजी।
See Also: Happy New Year Wishes for Mother in Hindi
यह आपसे मिली हिम्मत ही है जो मुझे परेशानी को झेलने और आगे बढ़ने का संकल्प देती है. आपकी दी हुई सीख और संस्कार संसार के किसी अन्य स्कूल में नहीं सिखाये जा सकते। Happy New Year Papa ji.
पापा के लिए न्यू ईयर शायरी
जिस इंसान ने मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया,
उसी की वजह से आज मैं जीवन में इस ऊंचाई पर पँहुच पाया।
Wish You a Very happy new year papa
आपका कंधा ही था मेरे बचपन का ठिकाना,
सबसे अच्छा निर्णय है ऊपरवाले का
आपको मेरा पापा बनाना।
नए साल की मुबारक हो पापा
अपनी मेहनत से मुश्किलों के पत्थरों को हटाकर हमारा जीवन आसान बनाया है,
क्या तारीफ करूँ पापा मैं आपकी
आपके कर्मों ने ही हमारी सफलता का मार्ग बनाया है।
Happy New year 2025 to you.
धरती के जैसा धैर्य है आपका
आसमन से भी ऊंची है ऊंचाई,
सदा खुशियां ही खुशियां रखी जीवन में
कभी न आने दी कोई तन्हाई।
Happy New year to you
happy new year shayari for papa
बच्चों को रख दिया छाँव में
चाहे खुद जलते रहे धूप में,
देखा है मैंने ऐसा एक फरिश्ता धरती पर
पिता के रूप में।
Happy New year 2025 to you!!!
मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में भी नहीं खोते है आपा,
धरती पर एक ही जाँबाज है ऐसा
वो है मेरे प्यारे पापा।
Happy New year 2025
नेवला बनकर रहना है जीवन में
चाहे कैसा भी आ जाएं सांप,
यही सीख दी है पापाजी आपने
त्याग और परिश्रम की परिभाषा है पापा आप।
हैप्पी न्यू ईयर पापा जी