अगर आप किसी भाभी के देवर या ननद है तो आपकी भाभी को नए साल की शुभकामना देने के लिए हमने यहाँ best happy new year 2024 wishes for bhabhi in hindi शेयर की है।
किसी भी इंसान के लिए भाभी का एक बड़ी बात होती है। आप हर खुशी के पल को भाभी के साथ बांटते है। भाभी भी पूरे परिवार का अच्छे से ख्याल रखती है।
ऐसे में आप नव वर्ष 2024 की बधाई हेतु अपनी भाभी को ये new year shayari message quotes sms status जरूर भेजें। इससे आपके रिश्ते में स्नेह और प्रेम बढ़ेगा।
Happy New Year Wishes for Bhabhi in Hindi
आने वाला 2024 का नया साल आपके लिए बहुत ही शानदार रहे। आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजती रहे। जीवन से कभी हंसी गायब ना हो।
नये साल 2024 में आप पर भगवान की ऐसी मेहरबानी हो कि आप हर परेशानी को दूर कर अपने जीवन में सफलता को पा लो। हैप्पी न्यू ईयर 2024
नव वर्ष में आपके में आपके जीवन में इतनी खुशियां आए कि नए साल का हर पल निराशा के बिना रहे। इन्हीं दुआओं के साथ मैं मेरी भाभी को नए साल की शुभकामना देता हूं।
मेरी प्यारी भाभी जी को नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां। आपके लिए यह साल अनंत खुशियां लेकर आए, यही मेरी ईश्वर से प्रार्थना है।
ना सिर्फ भाई का बल्कि आप परिवार के सभी लोगों का बहुत ख्याल रखती हो। मैं इतनी प्यारी भाभी देने के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं। हैप्पी न्यू ईयर 2024 भाभी जी
जब घर में भाभी होती है तो तो मां की कमी नहीं आने देती। मेरी मां स्वरूप भाभी को नव वर्ष 2024 की दिल की गहराइयों से हार्दिक बधाई।
नव वर्ष में आप इतनी मेहनत करो कि आपका हर सपना सच हो जाए। आप की हर ख्वाहिश की हर ख्वाहिश पूरी हो जाए। हैप्पी न्यू ईयर 2024 मेरी प्यारी भाभी जी
भगवान आपको नए साल में खुशियां मनाने के नए तरीके प्रदान करें। आपके जीवन में उत्साह, उल्लास और मोहब्बत की कभी कोई कमी ना आए। नया साल मुबारक हो भाभी जी !!!
बीते हुए साल को भुलाकर
नए साल को अपने दिल में बसा लो,
जो पूरे करने हैं सपने
उनके लिए अपने कदम उठा लो।
Happy New year to you Bhabhiji 💐
खुशियों की कोई कमी ना रहे,
नया साल लेकर आए ढेर सारा प्यार,
हर इच्छा ख्वाहिश पूरी हो आपकी
इतनी खुशियां लेकर आए नववर्ष 2024 का त्यौहार।
See Also: Happy New Year 2024 Quotes in Hindi
New Year 2024 Shayari for Bhabhi
अगर पूरे करने हैं अपने सारे अरमान
तो मेहनत के पंखों से भरना सीखो उड़ान,
कोई मंजिल दूर नहीं होती,
कोशिश करने वाले ही पाते हैं
सफलता का मुकाम।
भाभी को नए साल की मुबारक हो!
कहीं घूम ना हो जाना जिंदगी के भंवर में
आप हो खुशियों के ताले की चाबी,
आया है नए वर्ष का उत्सव तो बहुत-बहुत
मुबारक देता हूं मैं आपको भाभी।
संघर्षों के मैदान से कभी पीछे नहीं हटना है,
हमें तो अपना इतिहास रचना है
ना कि दूसरों का इतिहास रटना है।
Have a Great Year Bhabhiji 💐
कहीं जंग लग जाए जिंदगी में
तो अपनी मुस्कान से भर देती हूं
खुशियों की चाबी,
एक दुआ करता हूं ईश्वर से
हर जन्म में मिले मुझे आप जैसी भाभी।
भाभी को नववर्ष की मुबारकबाद!!!
आपमें ऐसा हौसला और ताकत आए
कि दर्द नाम की चीज
आपके पास ना आ पाएं,
नए वर्ष के स्पेशल अवसर पर
भाभी जी आपको घणी-घणी शुभकामनाएं।
भैया का सिर्फ आपके लिए धड़कता दिल है क्योंकि आप जैसी भाभी का इस संसार में मिलना बहुत मुश्किल है। हैप्पी न्यू ईयर भाभी जी!
सारी बुरी बातें भूल जाओ,
अच्छी यादों को दिल में बसाओ,
आ रहा है नया साल
अनंत खुशियों के साथ इसे गले लगाओ।
नए साल पर आपकी जिंदगी में खुशियों के दीपक जगमगाते रहे,
2024 का नया साल ही नहीं बल्कि
आप हर नए साल को खुशियों के साथ मनाते रहे।
भैया से कहना
मुझे लेना है उनसे एक रुपैया,
नववर्ष की बहुत-बहुत बधाई हो भाभी और भैया।
जीवन में कभी ना आए अंधेरा,
हर वक्त हो खुशियों का सवेरा,
नए साल में गाड़ी खरीदो आप
वो हो फॉर्च्यूनर या टवेरा टवेरा।
Best New Year Message SMS Quotes to Bhabhi in Hindi
नव वर्ष के नए रंग में आप ऐसे रंगों कि जीवन की सारी मुश्किलों को भूल जाओ। हैप्पी न्यू ईयर!
नए वर्ष के शुभ अवसर पर मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन में सुख, शांति, खुशहाली और समृद्धि आए। हैप्पी न्यू ईयर
नए साल के आने पर जैसे पुराने साल का कैलेंडर बदल रहा है, उसी प्रकार खुद को बदलें और नई सोच के साथ आगे बढ़ना सीखें। भाभी जी, विश यू वेरी हैप्पी न्यू ईयर 2024
नए साल में नये सूरज की रोशनी की किरणें आपको ऐसे रोशन करें कि आपके जीवन से सारी परेशानियां, मुसीबतें और मुश्किलें जल जाएं। Wish You Super Duper Great New Year 2024 My Bhabhiji 💐
आपको नए साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं आशा करता हूं कि आपके लिए नया साल बड़ा खूबसूरत रहे। आपको हर सफलता मिले और आप खुशियों के समुंदर में नहाएं।
जैसे दिवाली पर दीयों से रोशनी 💥 फैलती है, ऐसे ही आप इस घर का दीपक हो जो हम सबको हम सबको जो हम सबको हम सबको अपने प्यार रूपी रोशनी ✨ से प्रज्ज्वलित करती हो। Happy New Year My Dear Bhabhi from bottom of Heart ❤️🎉
नई साल का महापर्व आपके लिए करोड़ों खुशियों का स्रोत बने बने खुशियों का स्रोत बने। ऊपरवाला आपकी हर मनोकामना को पूरी करें। आपकी कोई इच्छा अधूरी ना रहें। हैप्पी न्यू ईयर 2024
आपके जीवन में सदैव सुख, शांति, संपत्ति, समृद्धि, सादगी, खुशहाली और संस्कृति बनी रहे। आपको नए साल की धमाकेदार शुभकामनाएं भेजता हूं।
इस नववर्ष पर मेरी परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि वह आपके हर सपने को सच करें, आपकी हर मनोकामना में पूरा करें। आपको नए साल की ताबड़तोड़ शुभकामनाएं।
भगवान की कृपा से आपके घर में हमेशा खुशी, रौनक और उमंग बनी रहे। आप यूं ही मुस्कुराते रहो। आपको नए साल की जबरदस्त शुभकामनाएं और बधाई।
और ये भी पढ़ना ना भूलें: