Romantic New Year Message For Wife | New Year Love SMS For Wife | Happy New Year 2023 to Wife in Hindi
क्या आप नए साल पर वाइफ के लिए मैसेज ढूंढ रहे है? इस वेबपेज पर आपको अपनी Wife को New Year 2023 पर भेजने के लिए ढेर सारे Messages, SMS & Quotes मिलेंगे।
इनमें से आपको जो भी पसंद आता है, उसे अपनी वाइफ/पत्नी के साथ शेयर करें, उस वाइफ (woman) के साथ जिसने आपकी जिंदगी को beautiful colours के साथ भरा है। ❤️😍
Contents
- 1 Happy New Year Messages for Wife in Hindi
- 1.0.1 नया साल पर शुभकामना मैसेज पत्नी के लिए
- 1.0.2 Romantic New Year Message for Wife 2023
- 1.0.3 New Year Love Shayari Message for Wife
- 1.0.4 Happy New Year 2023 for Wife
- 1.0.5 New Year Whatsapp Message for Wife
- 1.0.6 New Year Facebook Message for Wife
- 1.0.7 Beautiful Message for Wife on New Year
- 1.0.8 बीवी के लिए न्यू ईयर मैसेज
- 1.0.9 New Year Message to Wife from Husband
- 2 Happy New Year Love SMS for Wife in Hindi
- 3 New Year Quotes for Wife in Hindi
Happy New Year Messages for Wife in Hindi
नया साल पर शुभकामना मैसेज पत्नी के लिए
बड़ी सुनहरी यादें थी लेकिन पुराना साल हो रहा है हमसे दूर,
भूलकर अतीत की बुरी बातों को आओ नए साल को करें मंजूर।
Romantic New Year Message for Wife 2023
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी।।
New Year Love Shayari Message for Wife
चांद को हो चांदनी मुबारक
आसमां को हो सितारे मुबारक,
और हमारी तरफ से मेरी जान को
नया साल 2023 मुबारक
Happy New Year 2023 for Wife
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो,
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो,
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो।
Happy New Year My Lovely Wife
New Year Whatsapp Message for Wife
ना कहती कि मुझे हद से ज्यादा चाहो
कि मेरे लिए चाँद तारे तोड़ लाओ,
पर एक नजर प्रेम से उठाया करो
तो साथ में मुस्कान भी लाया करो।
Happy New Year 2023 My Beauty
Also Read: Happy New Year 2023 Quotes in Hindi
New Year Facebook Message for Wife
इस नए साल खुशियों की बरसातें हों
प्यार के दिन और मोहब्बत भरी रातें हों,
दूरियां नफरतें मिट जाएं सदा के लिए
सभी के दिलों में ऐसी चाहते हों।।
Happy New Year MSG My Wife
Beautiful Message for Wife on New Year
पास नहीं हो फिर भी तुम्हें प्यार करते है
देखकर तस्वीर तुम्हें याद करते हैं,
दिल में कैसी तड़प हैं तुमसे दूर रहने की
हर बार तुमसे मिलने की फ़रियाद करते है।
Happy New Year My Lugaai 😜
यह भी पढ़ें: वाइफ के लिए न्यू ईयर 2023 पर शायरी
बीवी के लिए न्यू ईयर मैसेज
जनवरी बीती फरवरी बीता
ऐसा करते बीत गया पूरा साल,
दुआ करते हैं रब से
यह साल रहे तुम्हारे लिए बेमिसाल।
Happy New Year My Wife
मेरी बीवी को नए साल २०२३ की जबरदस्त शुभकामनायें। उसके जीवन में बहुत हंसी ख़ुशी आये, बस यही भगवान से प्रार्थना करता हूँ।
New Year Message to Wife from Husband
यह रिश्ता कितना खूबसूरत है
बहुत अच्छा है हमारा संग,
२०२२ की तरह २०२३ भी
खुशियां दे और करे जगमग।
I Love You My Jaan
Happy New Year Love SMS for Wife in Hindi
New Year SMS for Life Partner in Hindi
आने वाला साल तुम्हारे लिए लाये
खुशियाँ और उत्साह,
रब पर रखो भरोसा
पूरी होगी तुम्हारी हर चाह।
Happy New year my partner
New Year sms in Hindi for Wife
है हम दो दिल एक जान
रब पूरे करें हमारे सारे अरमान,
खड़ा है तेरा पति लाइन में
सुना दे जान कोई नववर्ष का फरमान।
Patni Ke Liye New Year 2023 Ka SMS
नये वर्ष में नई पहल हो,
रोमांस की नई चहल हो,
बरसे खुशियां तुम पर
सजी ऐसी महफिल हो,
ऐसे चमको तुम कि फ़ैल हर दिल हो।
Happy New Year 2023
Also Check: नए साल पर कविता
New Year Message to My Lovely Wife
नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन प्यारी मुस्कान के साथ,
मुबारक हो तुम्हें नववर्ष की
खुशियों के ढेर सारे अरमान के साथ।
New Year Quotes for Wife in Hindi
Happy New Year Quotes for My Wife
नया साल है तो मेरे प्राणप्रिय को इसकी ढेर सारी बधाइयाँ और शुभकामनायें।
कहते है कि एक साथी हो तो
लाइफ आसान हो जाती है।
मेरे लिए वो साथी तुम हो।
तुम्हें इस नववर्ष की बहुत सारी बधाइयां।
In 2023, Let’s start making your dreams come true.
cheers to the new year and another chance for us to get it right. HAPPY NEW YEAR 2023
Quotes on New Year for Wife
नया वर्ष है तो पुराणी समस्याओं को
भूलकर नया सफर शुरू करें।
यह आपको मंजिल तक लेकर जायेगा।
इस नए वर्ष में आपको ढेर सारी मंगलकामनाएं।
इस लेख को सोशल मीडिया पर उन लोगों के साथ शेयर करें जो best new year message on wife के बारे में जानना चाह रहे है। Thank You!